शौर्य नाम का अर्थ, मतलब, राशिफल और मिलते जुलते नाम

जब किसी परिवार में कोई बच्चा जन्म लेता है तो उस घर में खुशियों का आलम छा जाता है साथ ही साथ नए जन्मे बच्चे को लेकर उसके माता पिता पर कई जिम्मेदारियां भी आ जाती है। हर माता पिता का यह सपना होता है कि उसके बच्चे को समाज में एक ऐसी पहचान मिले, फिर चाहे वह कितने भी लोगो के बीच क्यों न हो सबकी नजर सिर्फ उनके बच्चे पर ही हो।

जिसके लिए वह अपने नए जन्मे बच्चे को एक अनूठा और सबसे प्यारा नाम देने की कोशिश करते है। वैसे तो आज बच्चो के लिए एक से एक बेहतरीन और अनूठे नाम मौजूद है जिनमे शौर्य है। जो सबसे अनूठा होने के साथ ही बहुत प्यारा भी है। यदि आप चाहते है कि आने वाले समय में आपका पुत्र निडर रहे और सभी लोग उसकी ओर आकर्षित हो, तो आप अपने बेटे को शौर्य नाम देना आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प रहेगा।

लगभग सभी माता पिता अपने बच्चे को कोई भी नाम देने से पहले उसके अर्थ, राशिफल, व्यक्तित्व आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद ही अपने पुत्र को एक अच्छा नाम देते है। अगर आप अपने पुत्र को शौर्य नाम देना चाहते है लेकिन आपको शौर्य नाम का अर्थ, मतलब और राशिफल के बारे जानकारी नहीं है तो आप इस लेख के माध्यम से शौर्य नाम से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करेंगे।

शौर्य नाम का अर्थ क्या है? What is the meaning of the name Shaurya?

हर माता-पिता अपने घर में नए जन्म में पुत्र या पुत्री के लिए एक विशेष और अर्थ पूर्ण नाम की तलाश करते हैं ताकि भविष्य में उस नाम से उनके बच्चे को एक अलग पहचान मिल सके। ऐसे में कुछ माता-पिता अपने बच्चे के लिए कुंभ राशि के अनुसार शौर्य नाम का चुनाव कर लेते हैं लेकिन उन्हें इसके अर्थ के बारे में जानकारी नहीं होती।

शौर्य नाम का अर्थ, मतलब, राशिफल और मिलते जुलते नाम

यदि आपके घर में किसी पुत्र ने जन्म लिया है और आपने उसके लिए शौर्य नाम का चुनाव किया है तो निसंदेह आप इस नाम का अर्थ जानना चाहते होंगे तो हम आपको बता दें शौर्य का मतलब बहादुर, निर्भय और वीरता से जुड़ा हुआ है। यानी कि भविष्य में इस नाम का व्यक्ति प्रत्येक कार्य को बहुत ही बहादुरी और निर्भय होकर करता है।

यह किसी भी परिस्थिति में वीरता के साथ खड़े रहते है और हमेशा जीतने का प्रयास करते रहते है। इतना ही नहीं जिन लड़कों का नाम शौर्य नाम से जुड़ा होता है, वह किसी भी परिस्थिति में अपने आप को समहलना जानते है। जिसकी वजह से वह हर क्षेत्र में सफल होते है।

शौर्य नाम का राशिफल Shaurya Name Horoscope

जैसा कि आप सभी जानते है कि शौर्य नाम हिंदी वर्णमाला के श अक्षर से शुरु होता है इसलिए इसकी राशि कुंभ राशि होती है। यही कारण है की यह दिल के सच्चे और ईमानदार होते हैं। इनके अंदर दूसरों को परखने की कमाल की क्षमता होती है और अपने इसी काबिलियत के कारण यह हमेशा गलत लोगो से दूर रहते है। और खुद को गलत संगत में पड़ने से बचाते है। इतना ही नही शौर्य नाम के लोग किसी भी परिस्थिति में  अपने आप को उसके ढाल लेते है।

नाम शौर्य
अर्थ बहादुरी, निर्भयता, वीरता और बिजली 
जेंडर लड़का 
धर्म हिन्दू
अंक ज्योतिष   8
राशि कुंभ 
नक्षत्र हस्ता (पु,पू, शा, था)
शुभ रंगबैंगनी और हल्का नीला 
शुभ दिन शनिवार 
शुभ रत्न नीलम 

शौर्य नाम के लड़कों का स्वभाव

अगर बात करे शौर्य नाम के लड़कों के स्वभाव के बारे में तो यह बहुत ही दयालु और दूसरो की मदद करने वाले होते है और जल्दी ही लोगो को अपनी ओर आकर्षित भी कर लेते है। इस नाम के लड़के अपने आप को किसी भी परिस्थिति में डालने में सक्षम होते हैं और आने वाली सभी समस्याओं का डटकर सामना करते हैं। जिन लड़कों का नाम शौर्य रखा जाता है।

वह कला और संगीत के क्षेत्र में काफी रुचि रखते हैं और इन्हें दूसरों के साथ घुलना मिलना बहुत अधिक पसंद होता है जिसकी वजह से यह है अच्छे दोस्त बनाने में हमेशा सफल रहते हैं। हालांकि इस नाम के लड़कों को अधिक गुस्सा नहीं आता लेकिन इनका गुस्सा असहनीय होता है। जिसकी वजह से यह खुद को और सामने वाले को अनजाने में कई बार नुकसान पहुंचा देते हैं।

शौर्य नाम का नक्षत्र क्या है?

अभी तक हमने आपको शौर्य नाम का मतलब और इस नाम के लड़कों के स्वभाव के बारे में बताया है चलिए अब हम इसके नक्षत्र के बारे में जानते है। यदि आप जानना चाहते हैं कि शौर्य नाम का नक्षत्र क्या होता है तो हम आपको बता दें कि शौर्या नाम का नक्षत्र ‘हस्ता’ है। जिसे दो धारी तलवार से चिन्हित किया जाता है।

शौर्य नाम से मिलते जुलते नाम की लिस्ट

वैसे तो शौर्य नाम आपके बेटे के लिए एक अच्छा नाम हो सकता है लेकिन अगर आप चाहे तो नीचे बताई गई लिस्ट में से अपने लाडले बेटे को शौर्य नाम से मिलते जुलते नाम को भी नाम प्रदान कर सकते है जिनका राशिफल और स्वभाव एक समान होता है।जिन की पूरी लिस्ट कुछ इस प्रकार से नीचे बताई गई है जैसे-

नाम अर्थ
पाराशौर्य (Prashaurya)शौर्यन (Shauryan)
शौर्यार्थ (Shauryarth)शौरव (Sourav)
शौर (Shaur)शौर्यवान (Shauryavan)
शौर्यजा (Shauryaja)शौर्यवीर (Shauryaveer)
शौर्ययुग (Shauryayug)शौर्यजीत (Shauryajeet)

श नाम से शुरू होने वाले लड़कों के नाम

जो भी माता पिता अपने बच्चे को श से एक अच्छा न खोज रहे है उनके लिए हमने नीचे श नाम से शुरू होने वाले बेस्ट नाम की लिस्ट प्रदान की है जिनमे से आप अपने बेटे को कोई भी अच्छा नाम दे सकते हो। जो कुछ इस प्रकार से है-

नाम नाम का अर्थ
शुबंकर (Shubankar)धार्मिक
शुधीर (Sudhir)बहादुर, तेज
शुभ्रांशु (Shubhranshu)बारिश का पहली बूंद
शशांत (Shashant)भगवान विष्णु का नाम
शौविक (Shouvik)जादूगर
शनित (Shanit)ग्रहण
शार्लीन (Sharleen)कोमल, नाजुक
शरवीन (Sharveen)विजय
शर्दूल (Shardul)शेर की तरह बहादुर 
शिविन (Shivin)जो संतुलन बनाए रखता है
शौर्यबहादुरी, निर्भयता, वीरता और बिजली 

FAQs

कुंभ राशि के लड़कों के लिए सबसे अच्छे नाम क्या है?

यदि आपके घर में एक नन्हे बालक ने जन्म लिया है और आप कुंभ राशि से शुरू होने वाले उसके लिए बेस्ट नाम की तलाश कर रहे हैं तो इसकी लिस्ट ऊपर दी गई है।

शौर्य नाम का मतलब क्या होता है?

शौर्य का मतलब बहादुर, निर्भय और वीरता से जुड़ा हुआ है। ऐसे नाम के लड़के भविष्य में बहादुरी के साथ हर परिस्थिति का सामना करते हैं।

शौर्य नाम से मिलता जुलता सबसे अच्छा नाम कौन सा है?

वैसे तो शौर्य नाम से मिलते-जुलते कई अच्छे नाम है लेकिन इनमें से सबसे अच्छा शौर्यार्थ है।

निष्कर्ष आज हमने आप सभी को अपने आर्टिकल के माध्यम से शौर्य नाम का अर्थ मतलब और राशिफल के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्रदान की है हम आशा करते हैं कि आपको हमारे इस लेख के माध्यम से बताई गई जानकारी समझ आई होगी अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आपसे अनुरोध है कि आप इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वह भी अपने घर में जन्मे नए मेहमान के लिए कुंभ राशि

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment