आज इस सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन में शायरी का क्रेज़ काफी बढ़ता जा रहा है। हम भी कहे सकते है कि शायरी हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। क्योंकि खुद को मोटीवेट करने के लिए या फिर किसी इम्प्रेस करने के शायरी का उपयोग करते है। लेकिन कई बार होता है कि शायरी की तलास करने के लिए इंटरनेट पर काफी समय बर्बाद करना पड़ता है।
लेकिन दोस्तो अब अगर आप भी शायरी के शौकीन है और इंटरनेट पर बिना समय बर्बाद किए Shayari Collection 2024 को अपने मोबाइल में पाना चाहते है तो हमारा आर्टिकल काफ़ी useful होने वाला है। क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में शायरी वाले ऐप 2024 को लेकर आये है जिसे आप सीधे हमारे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। तो आइए जानते है –
शायरी वाला ऐप | Shayari Wala App
सोशल मीडिया जैसे Facebook पर कोई फ़ोटो शेयर करना हो या फिर WhatsApp पर Status लगाना हो सभी के लिए शायरी की आवश्यकता होती है। सोशल मीडिया के साथ – साथ अगर आप किसी को किसी की खुसी में बधाई देना चाहते है तो दुःखी होने पर दुःख प्रकट करना चाहते है तो शायरी आज आज सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है।
हर जगह शायरी की जरूरत को देखते हुए ही आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में Shayari Wala App को लेकर आये है। जहां से आप डायरेक्ट पसंद के अनुसार शायरी को कॉपी करके इस्तेमाल कर सकते है। आपको बता दे कि हम जो ऐप शेयर करने जा रहे है उनसे आप Birthday Shayari, Teacher Day Shayari, WhatsApp Status Shayari, Motivate Shayari जैसी सभी शायरी प्राप्त कर सकते है। तो आइए अब जानते है। शायरी वाले ऐप –
New Hindi Shayari App
पुरानी शायरी का प्रचलन काफ़ी पहले से रहा है। आज भी लोग पुरानी शायरी की खोज में लगे रहते है। अगर आप भी पुरानी शायरी के शौकीन है तो यकीनन New Hindi Shayari App आपके सबसे अच्छा विकल्प है। क्योंकि यहाँ पर आपको पुरानी शायरी का बहेतरीन कलेक्शन मिल जाता है।
आप पुरानी शायरी के साथ – साथ यहाँ पर Latest Birthday shayari 2024, Love Shayari, Romantic Shayari भी मिल जाती है। जिन्हें आप अपने अनुसार कॉपी करके इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप चाहे तो शायरी किसी के साथ WhatsApp, Facebook पर सीधे शेयर भी कर सकते है।
वही अगर इस ऐप की लोकप्रियता की बात करे तो Google Play store 12 मार्च 2016 को लांच किया गया था और अब तक इसे 5 मिलिएन से भी ज्यादा मोबाइल यूजर के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। अगर आप भी इसे डाउनलोड करना चाहते है तो सीधे नींचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
Hindi Attitude Status Shayari
Hindi Attitude Status Shayari भी शायरी ऐप की टॉप लिस्ट में शामिल है। इस ऐप को बात करे तो इसका उपयोग सबसे ज्यादा Attitude Shayari 2024 के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है। क्योंकि इस ऐप में Attitude Best Shayari Collection 2024 उपलब्ध है। So अगर आप Facebook, Instagram पर अपने Attitute Shayari लगाकर फ़ोटो शेयर करना चाहते है तो यह ऐप आपके लिए ऑप्शन है।
अगर हम इस ऐप की सबसे अच्छे फीचर की बात करे तो इसमें आप खुद की शायरी लिखकर पब्लिश कर सकते है और अपनी शायरी को जब चाहे तो Edit करके उसमे कुछ भी इम्प्रूव कर सकते है। वही अगर इस ऐप के use की बात करे तो यह बहुत ही सिंपल है बस आपको इसे नींचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करना है और अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है। लॉगिन करके आप यहाँ से किसी भी शायरी को कॉपी करके उसका उपयोग अपने अनुसार कर सकते है।
Shayari App
Shayari App love, romantic, dard, sad, attitude, funny Shayaris आदि के लिए काफी प्रचलित ऐप है जिसे अब तक प्ले स्टोर से 25 जून 2016 को लांच किया गया था और अभी 1 मिलियन यूजर के द्वारा किया जा चुका है। वास्तव में यह काफी प्रचलित ऐप है जिसे आप play स्टोर से या फिर हमारे वेबसाइट के नींचे लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
Shayari App के फीचर की बात करे तो इस ऐप में आपको WhatsApp Status डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया गया है जहां से आप Status डाउनलोड करके whatspApp या फेसबुक पर लगा सकते है। अगर आप चाहे तो यहां से किसी शायरी कॉपी कर सकते है और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।
All Hindi Shayari App
All Hindi Shayari App के नाम से ही आप समझ चुके होंगे कि यहां पर आपको हर तरह की शायरी मिलने वाली है। जी हाँ, आप बिल्कुल सही पढ़ रहे है। क्योंकि यहाँ पर जन्मदिन की शुभकामाएं, सफलता पर बधाई शायरी, बेस्ट रोमांटिक शायरी, ट्रू लव शायरी का भारी कलेक्शन उपलब्ध है।
All Hindi Shayari की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको शायरी के साथ – साथ शायरी इमेज भी मिल जाती है। जिन्हें आप अपने अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर करके या अन्य किसी जगह इस्तेमाल कर सकते है।
इस ऐप के उपयोगकर्ताओं के लिए शायरी खोजने के लिए किसी दूसरी जगह जाना न पड़े इसलिए ऐप निर्माताओं के द्वारा समय – समय नई – नई शायरी को जोड़कर उपडेट किया जाता रहता है। तो अब अगर आप भी इस ऐप को अपने मोबाइल के डाउनलोड करना चाहते है तो नींचे लिंक पर क्लिक करें।
Hindi Status Shayari App
आज WhatsApp, Facebook पर ज्यादातर लोग शायरी वाली डीपी लगाना पसंद करते है। अगर आप भी उन्ही में से एक है तो Hindi Status Shayari App आपके लिए काफी उपयोगी है। क्योंकि यहां पर आपको शायरी के साथ बेस्ट डीपी कलेक्शन मिल जाता है। So Friends अगर आप अपनी Facebook, या WhatsApp पर Image wali Shayari लगाकर लोगों को इम्प्रेस करना चाहते है तो Hindi Status Shayari App को अपने मोबाइल के नींचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
WhatsApp, Facebook Shayari DP के साथ – साथ इस ऐप में लव शायरी, ब्रेकअप शायरी, वेलेंटाइन शायरी, भगवान पर शायरी आदि भी मिल जाती है जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार डाउनलोड कर सकते है।
निष्कर्ष
सोशल मीडिया के इस बढ़ते युग मे शायरी की डिमांड ज्यादा बढ़ती जा रही है इसलिए आज हमने अपने इस आर्टिकल में शायरी वाले ऐप डाउनलोड करें? | Shayari Wala App 2024 को आपके साथ शेयर किया है। I Hope की दिए गए app आपके लिए useful रहे होंगें।