Short Hindi stories with moral values-अपने लक्ष्य के लिए विचार लाइए।

Short hindi stories with moral values

Short hindi stories with moral values-अपने लक्ष्य के लिए विचार लाइए।

पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता,लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है तो मोती की तरह चमकती है,आपको भी जीवन में ऐसा मुकाम हासिल करना है जहाँ मोती की तरह चमको क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है

  • यदि आप एक short hindi stories with moral values की खोज मे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है, इस कहानी को पूरा पढ़े

Short hindi stories with moral values-का शीर्षक:अपने लक्ष्य के लिए विचार लाइए।

pexels-photo-1684605-1508704
आज की हमारी कहानी एक ऐसे लड़के की है जो अपने गुरु की तरह बहुत ही सफल बनना चाहता था।

लड़के ने अपने गुरु से कहा कि बिल्कुल आपके तरह ही बहुत सफल बनना चाहता हूँ और इसके लिए मै क्या कर सकता हूँ?
गुरु ने कहा कि ठीक है हम दोनों कल समुद्र के किनारे मिलते हैं।



दोनों समुद्र के किनारे अगले दिन मिलते हैं और गुरु ने उस लड़के को कहा कि जाओ उस समुद्र के अंदर और मै जबतक ना कहूँ पीछे मुड़कर ना देखना।

Life changing stories in hindi-संघर्ष का नाम जिन्दगी।
लड़का धीरे धीरे आगे बढ़ना लगा, धीरे धीरे पानी उसके घुटने तक पहुँच गया, वह और आगे बढ़ा अब पानी उसके कमर तक आ गया, वह थोड़ा और आगे बढ़ा अब पानी उसके छाती तक पहुंच गया था, वह थोड़ा रुका लेकिन उसे गुरु की बात याद आई और फिर वह आगे बढ़ा अब पानी उसके मुँह तक आ गया।

लड़का घबरा गया और पानी से निकलने की कोशिश करने लगा, जैसे ही वह पीछे हुआ गुरु ने पीछे से आके उसके मुँह को पकड़ा और पानी के अंदर डाल दिया।

अब लड़का जो है वह बहुत ज्यादा तड़पने लगा और चिल्लाने लगा मगर गुरु उसे पानी से बाहर नहीं निकाल रहे थे, जब वह मरने की स्थिति मे आ गया तब गुरु ने उसे पानी से निकाला।

Life changing stories in hindi-संघर्ष का नाम जिन्दगी।
तब गुरु ने उससे पूछा कि जब तुम पानी के अंदर थे तो क्या चल रहा था? ऐसा कौन सा विचार था जो तुम्हारे मन मे चल रहा था।

उस लड़के ने कहा मेरे अंदर कोई विचार नहीं चल रहा था, मेरे अंदर बस एक ही बात चल रहा था कि मुझे साँस लेना है।

गुरुजी ने समझाते हुए कहा कि जिस दिन तुम्हें लक्ष्य के प्रति भी इसी तरह एक विचार आने लगे कि तुम्हें बस साँस लेना है तब जाके उस दिन तुम सफल हो जाओगे।

आप कभी भी किसी के भगवान बन सकते हैं।



Short hindi stories with moral values से सीख:-

  • दोस्तों हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही होता है हम भी अपने जीवन मे सफल होना चाहते हैं आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन हमारे पास बहुत सारे विकल्प होते हैं, बहुत सारी सोच होती है।
  • हमारे पास भी यदि उस लड़के की तरह बस एक लक्ष्य रखना है तभी हम अपने जीवन मे आगे बढ़ पाएंगे, अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।

आपको यह short hindi stories with moral values कैसी लगी हमें कमेंट करके बताए और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।


tags:-short hindi story with moral values,hindi stories with moral values
राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (2)

Leave a Comment