Short inspirational stories in Hindi for success with moral-हार गए तो क्या होगा

Short inspiration stories in hindi for success with moral.

Short inspiration stories in hindi for success with moral हार गए तो क्या होगा
1542619841-picsay-2943142
har gaye to kya hoga 

जिन्दगी मे किसी भी काम को शुरू करने से पहले हम ये सोचते है कि हार गए तो क्या होगा.?सोचना भी चाहिए लेकिन हम हर बार ये सोचते है कि हार गया तो क्या होगा।

inspirational  stories का शीर्षक – हार गया तो क्या होगा?

एक छोटी सी कहानी आपके लिए,
pexels-photo-11201622b252812529-1461993



एक कमाल का हास्य कलाकार बहुत कमाल की कॉमेडी करता था, मतलब जिसका कोई तोड़ नहीं था उसके चुटकुलों का,लोग उसको बहुत पसंद करते थे, बहुत प्यार देते थे।धीरे धीरे जो है उसकी popularity बढ़ने लगी।


एक बार एक news वाले उसके पास आए और बोला कि सर हम आपका इंटरव्यू लेना चाहते हैं,


इंटरव्यू शुरू हुआ बहुत सारे सवाल जवाब हुआ,आखिरी में news वालों ने पूछा कि आप ऐसा कोई रिकॉर्ड है जो तोड़ना चाहते है?
आप ऐसा कोई रिकॉर्ड बताइए जिसे आप तोड़ना चाहते हैं।


pexels-photo-9359772b252812529-3981272


अब इस हास्य कलाकार के दिमाग मे ऐसा कुछ था ही नहीं।


क्युकी इसने आज तक कभी कुछ सोचा नहीं था इसने बोला कि ऐसा तो कुछ भी नहीं है जिसे मै तोड़ना चाहता हूँ। 

News reporter ने बोला सर कुछ तो बताइए। हमे लिखना है इसके बारे मे कुछ,कुछ अच्छा सा बोल दीजिए।

तो इस हास्य कलाकार ने बोला कि मै एक मिनट में सबसे ज्यादा वर्डस बोलने का रिकॉर्ड तोड़ना चाहता हूं।

अगले दिन अखबार में ये खबर छप गयी, कि ये जो हमारे शहर के सबसे बड़े हास्य कलाकार है वो अब एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं।

ये बात news channel वालों ने भी पढ़ी उन्होने तुरंत कॉल लगाया और बोला कि सर हम आपको आज ही invite करते है, आज ही शाम 8 बजे आप live show मे आपको हम मौका देंगे एक मिनट में सबसे ज्यादा वर्डस बोलने का, हम चाहते हैं कि आप ये रिकॉर्ड तोड़ दे।


never judge the people




अब इस हास्य कलाकार को डर लगने लगा कि क्या हो गया मेरे साथ मैंने क्यू बोल दिया ये।
ना कुछ सोचा था ना कुछ तैयारी थी, समझ कुछ आ नहीं रहा था कि ये होगा कैसे?
कॉल आया तो इन्होने हाँ बोल दिया शाम में इनको pick करने के लिए news channel वालों की गाड़ी भी आ गयी।आखिरकार ये news channel वालों के ऑफिस पहुंचे।


watch-tv-camera-interview-tv-577152b252812529-8126370


जैसे जैसे ये स्टूडियो पहुँच रहे थे इनकी साँसें बढ़ रही थी इस बन्दे के दिमाग मे कई तरह के सवाल आये की हार गया तो क्या होगा?

लेकिन फिर इसने सोचा कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा यही हो सकता है कि नहीं कर पाऊँगा, लोग मेरे बारे मे सोचने लगेंगे कि होता है नहीं बस बोलने आ जाते हैं।

ye kahani aapke life ko badal degi


इसके बाद इस बंदे ने ये सोचा जो हर बन्दे को सोचना चाहिए,यदि जीत गया तो क्या होगा?

बहुत सारा प्यार मिलेगा, बहुत सारी popularity मिलेगी।

Camera on हुआ live television पर इस बंदे ने एक मिनट में 500 से ज्यादा word बोल दिया, रिकॉर्ड बना दिया।


इस inspirational stories का निष्कर्ष:-

  • इस दुनिया में हम बस यही सोचते रह जाते हैं कि हार गया तो क्या होगा।
  • जिस दिन हमने ये सोचना शुरू कर दिया कि जित गया तो क्या होगा? उस दिन कमाल हो जायगा।


ये inspirational stories in hindi कहानी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताए और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करे।





राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment