टॉप 5 Small Business Ideas जिस की मदद से आप अपनी किस्मत बदल सकते हो।

स्वागत किया गया है आप सभी का आज के हमारे इस ब्लॉग के आर्टिकल में जहां पर आज में आपके साथ शेयर करने वाला हू कुछ Small Business Ideas जो कि बहुत ही बढ़िया है पैसे कमाने के।

यह सभी Small Business Ideas है यानी कि आप इन्हें बहुत ही कम पैसे लगाकर शुरू कर सकते हैं या फिर आपको बिल्कुल भी पैसे लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

वैसे तो आज एक से बढ़िया एक Small Business Ideas आते हैं आदमी के दिमाग में लेकिन उन सभी में बहुत सारे पैसे लगते हैं और इसके साथ और भी बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

लेकिन आज आप बिल्कुल भी दिक्कत न ले क्योकि हम आज आपको कुछ अलग ही आइडिया देने वाले हैं और अगर आपने अपना मन बना लिया है कि आपको कुछ Business ही करना है तो यकीनन यह सभी Small Business Ideas आपके लिए फायदेमंद होने वाले है।

तो चलिए शुरू करते हैं और अब उन सभी Small Business Ideas के बारे में पूरे विस्तार से जान लेते हैं।

टॉप 5 Small Business Ideas

small-business-ideas-3025835
Small Business Ideas

इस लिस्ट में वैसे तो न जाने कितने Small Business Ideas आते हैं लेकिन मे आपको सिर्फ कुछ अच्छे Ideas के बारे में ही बताने वाला हू।

Freelancing

अगर मे इसे आज के समय का सबसे बढ़िया Digital तरीका से पैसे कमाने का तरीका है तो शायद में गलत न हो।

इस की मदद से पैसे कमाना बहुत ही ज़्यादा आसान है और आप कुछ ही समय में बहुत सारी अमाउंट कमा भी सकते हैं लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि आपके पास कोई ऐसा हुनर होना चाहिए जो कि दूसरे के पास न हो।

इसके लिए चाहिए आपको Website Design, Logo, SEO, Editing, Creativity आदि कुछ ही क्यों न आता हो।

आप में से बहुत से लोगों को शायद Freelancing के बारे में न पता हो तो मे आपको बता देता हू की यह क्या है।

Freelancer बन ने के लिए आपको सबसे पहले किन्ही Freelancing वेबसाइट के साथ जुड़ना होता है जैसे कि Freelancer.com, Fiverr, TrueLancer आदि।

जब आप इन सभी वेबसाइट के साथ जुड़ जाओ तो फिर आप इनके ऊपर अपना अकाउंट बना ले।

इसके बाद यहा पर customers आते हैं और फिर वह Freelancer को Hire करते हैं और Fiverr के अंदर आपको अपनी खुद की Gigs (Service) देनी होती है।

आप यह काम ज़रूरी नहीं कि किसी वेबसाइट के साथ करो बल्कि आप खुद की वेबसाइट भी बना कर अपनी सर्विस दे सकते हो या फिर सोशल मीडिया पर भी काम कर सकते हो।

यह एक बहुत ही बढ़िया Business होगा आपके लिए क्योकि इसमे आपको बिल्कुल भी पैसे खर्च करने की कोई ज़रूरत नहीं है बस आपके पास एक Laptop होना ज़रूरी है।

Blogging

आज कल यह भी बहुत ज़्यादा हो रहा है और हर दिन नए – नए ब्लॉगर्स इस काम को करना पसंद कर रहे हैं।

इस काम के अंदर आपको अपनी वेबसाइट बनाकर उसके अंदर कुछ भी करना होता है और आप हमारी तरह आर्टिकल भी लिख सकते हो।

लेकिन अगर आप सोचते हो कि इसकी मदद से आप बहुत ही जल्द बहुत सारे पैसे कमा सकते है तो आप बिल्कुल गलत हो क्योकि इसमे बहुत धीरज रखना होता है।

अगर आपको जल्दी से पैसे कमाने है तो आप इस फील्ड से दूर ही रहे क्योकि एक वेबसाइट को Established होने मे 6 महीने से 1 साल का समय लग जाता है।

वह भी तब जब आप लगातार इतने दिन तक मेहनत करो और आपके पास कुछ अलग तरीका हो।

Blogging की शुरुआत करने के लिए आप सबसे पहले Blogger.Com पर जाकर अपना एक छोटा सा ब्लॉग बना ले और उस पर काम करे तब तक की आप इसके बेसिक को न समझ पाए।

इसमे आपका जो खर्च आने वाला है वह शुरू में कुछ नहीं होगा बस आपके पास एक Laptop ज़रूर होना चाहिए।

YouTuber

आपने देखा होगा कि आज कल सभी आदमी यूट्यूब पर काम कर रहे हैं और वह सोचते हैं कि बहुत ही जल्द वह YouTube से लाखो रुपए कमा लेंगे।

अगर आप भी कुछ ऐसा ही expect करते हैं तो फिर आप बिल्कुल गलत है क्योकि इसमे भी आपको बहुत धीरज रखना होता है।

इसके बाद आपको यहा पर कोई Unique Channel बनाना होगा और उस पर काम करना होगा बिना पैसे के बारे में सोचे।

YouTube पर आप काम भी कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं और इसमे कुछ ज़्यादा खर्च भी नहीं आता है।

इसके लिए आपके पास एक Mic, Laptop और Camera होना चाहिए। आप Camera की जगह शुरू में मोबाइल कैमरा का भी इस्तेमाल कर सकते हो।

Unique Digital Start UP

अगर आप को Digital Marketing के बारे में पता है तो आप फिर खुद का कोई छोटा बिज़नस शुरु कर सकते हो।

इसके लिए आप कोई SEO एजेंसी खोल सकते हो, Hosting Provider Website बना सकते हो, Freelancer वेबसाइट बना सकते हो, E-Commerce वेबसाइट बना सकते हो।

इस काम को करने के लिए आप पहले उस तरीके के बारे में पूरे विस्तार से जान ले तभी आप यह काम कर पायेगे।

यह Startup बहुत ही बढ़िया रहते हैं और आगे चलकर आप इनसे अच्छी खासी कमाई कर सकते हो तो आज ही आप कोई ऐसा तरीका देखिए जो आपको पसंद हो और उसे पूरी मेहनत के साथ शुरू कर दे।

इस Startup को शुरू करने के लिए सभी मे खर्च भी अलग अलग आता है तो आप शुरु करने से पहले सभी कुछ देख ले तब जाकर इसे शुरू करे।

E-Commerce Seller

आज हमारे देश India के अंदर बहुत बड़ी – बड़ी e-commerce कंपनी है जैसे कि Amazon, Flipkart, Snapdeal, Paytm आदि और वह आपको उनके साथ Business करने की सुविधा देती है।

आप इन कंपनी के Seller बन कर इनके साथ काम किजिये और ऑर्डर आने पर बहुत सारे पैसे कमाई करना शुरू कर सकते हैं।

यह एक बहुत बड़ा काम है और इसके लिए आपको कुछ डॉक्युमेंट की भी ज़रूरत पड़ती है।

जैसे कि GST Number टैक्स देने के लिए, Pan Card, Current Account Number, Laptop आदि।

आप इनके साथ काम करके बहुत ही कम समय में बहुत ज़्यादा पैसे कमा सकते हो और प्रॉफिट भी इसमे आपको बहुत होगा।

उम्मीद है कि आप को हमारे यह Small Business Ideas बहुत पसंद आये होगे और हम भविष्य में इन सभी Business के बारे में पूरे विस्तार के साथ आपको बताने वाले हैं तो इसके लिए आप हमारे साथ अभी से जुड़ जाए जिससे कि वह आर्टिकल आपसे मिस न हो जाए।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल भी न भूले।

और देखे

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment