Speakers Computer से Connect करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है आज हम स्पीकर को aux और bluetooth से कंप्यूटर में कनेक्ट कैसे करते है इसके बारे में जानने वाले है। अगर आपके पास pc है तो अब आप उसके साथ कोई भी spekaer connect कर सकते है।
आज कल मार्किट में अलग – अलग तरह के स्पीकर्स अवेलेबल है जिनको अगर आप अपने pc के साथ कनेक्ट करना चाहते है तो उसके लिए आपको सही जानकारी होना जरुरी है। जैसे अगर आप 5.1 Home Theatre को कंप्यूटर से कनेक्ट करना चाहते है तो उसके लिए अलग तरीका है और इसी तरह aux, bluetooth और wired वाले स्पीकर्स के लिए अलग तरीके है।
आज हम इन सभी तरीको के बारे में इस पोस्ट में अच्छी तरह जानेगे। अगर आपके पास भी कोई पुराने speakers पड़े हुए है तो अब आप उन सबको अपने computer से connect कर सकते है।
Speakers को Computer से Connect कैसे करे
नीचे मैंने आपको चार तरह के स्पीकर्स के बारे में बताया है जिनको आप different तरीको से अपने pc के साथ कनेक्ट कर सकते है।
Home Theatre – अगर आप किसी होम थिएटर को pc से कनेक्ट करना चाहते है तो उसके लिए आपको 5.1 Decorder लेना होगा। इसकी एक तरफ आपको होम थिएटर की तरफ से आने वाली लीड्स FR,FL,SR,SL,CEN और SW को लगाना होगा और दूसरी तरफ आपको बहुत सारे ports जैसे 3.5mm jack, optical और coaxial मिलेंगे जिनकी मदद से आप उसको pc से कनेक्ट कर सकते है।
Aux Speakers – अगर आपके Speakers AUX वाले है तो आपको अपने pc के back side तीन 3.5 audio jack मिलेंगे, आपको center वाले green मैं उस aux cable को लगा देना है।
Bluetooth Speakers – इसके लिए आपको bluetooth speakers को चालू करके अपने pc में नीचे बताई हुयी जगह जाना है, और ये तरीका windows 10 के लिए है।
नोट – इसके लिए आप pc में bluetooth connectivity होना जरुरी है। अगर आपके pc में ब्लूटूथ नहीं है तो आपको Bluetooth Adapter लेना होगा।
All Settings – Devices -Bluetooth
ऊपर बताई हुयी सेटिंग्स में जाने के बाद आपको ब्लूटूथ को चालू करना होगा और नीचे लिस्ट में speakers का नाम आ जायेगा उसको सेलेक्ट करके “click on connect” पर क्लिक कर देना है।
तार वाले स्पीकर्स – अगर आपके पास पुराने तार वाले स्पीकर्स है तो उसके लिए आपको amplifier ले कर उसके साथ तार वाले स्पीकर जोड़ने है और aux की मदद से amplifier को कंप्यूटर से कनेक्ट कर लेना है।
तो दोस्तों ये थे कुछ तरीके जिनकी मदद से आप स्पीकर्स को अपने कंप्यूटर के साथ कनेक्ट कर सकते है। अगर आपको भी ऐसे किसी तरीके के बारे में पता हो तो आप नीचे कमेंट में बता सकते है।
Speakers Computer से Connect कैसे करे पोस्ट आपको कैसी लगी आप नीचे जरूर बताना और इस पोस्ट के अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना।