आज की आधुनिक दुनिया में Speed post का चलन बहुत कम हो गया है। परंतु फिर भी लोग विश्वास के तौर पर अपने आवश्यक दस्तावेजों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजते हैं। साथ ही साथ में technology का उपयोग करके स्पीड पोस्ट को track भी कर लेते हैं। परंतु स्पीड पोस्ट ट्रैक करने की सुविधा का लाभ बहुत कम लोग उठा पाते है। क्योंकि उन्हें इसके बारे में जानकारी बहुत कम होती है। आज हमारे द्वारा इस लेख में How to track Speed post through Smart phone? इसके बारे में बताया गया है। यदि आप भी अपने जरूरी दस्तावेजों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से के स्थान से दूसरे स्थान पर भेजते हैं। तो हमारा यह लेख आपके लिए बहुत अधिक फायदेमंद है।
दोस्तों यदि आप अपने जरूरी Documents को Speed post के माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति तक पहुचाते हैं। परंतु वह दस्तावेज समय पर उसके पास नहीं पहुंचते है। तो आपको अपने Documents की चिंता होने लगती है। परंतु अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आप अपने मोबाइल के माध्यम से अपना स्पीड पोस्ट track कर सकते हैं। और यह पता लगा सकते हैं। कि वह कहां है? यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है। तो हमारे द्वारा इस लेख में मोबाइल के माध्यम से स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करें? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है। यदि आप यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
स्पीड पोस्ट क्या होता है? (What is a Speed post?)
स्पीड पोस्ट को मोबाइल के माध्यम से कैसे ट्रैक करें? इसको जानने से पहले आपको What is speed post? इसके बारे में जानकारी होना आवश्यक है। आज के समय में भारतीय डाक सेवा पहले की अपेक्षा बहुत अधिक विकसित हो चुका है। यह तो हम सब जानते हैं। कि आजकल की सभी सुविधाएं Online माध्यम से प्रदान की जाती हैं। यही कारण है कि technology के बढ़ते स्तर को देखते हुए भारतीय डाक सेवा के द्वारा भी बहुत सुविधाओं को Online माध्यम से प्रदान किया जाने लगा है। डाक सेवा देश-विदेश रजिस्टर्ड पोस्ट, Speed post, पार्सल जैसी सुविधाएं ग्राहकों को प्रदान करती है। भारत में अधिकतर स्थानों पर डाक सेवा की सुविधा उपलब्ध है।
आज के दौर में हमारे द्वारा घर पर बैठे-बैठे भी आसानी से भारतीय डाक सेवक की सुविधाओं का आनंद उठाया जा सकता है। तथा भारतीय डाक सेवा की सुविधा के साथ हम अपना सामान भारत के किसी भी कोने तक आसानी से भेज सकते हैं। भारतीय डाक सेवा के द्वारा Speed post को Smartphone के माध्यम से track करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। जिससे आप online माध्यम से घर पर आसानी से बैठे हुए अपने parcel को प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं। तथा यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कि आपका स्पीड Speed post parcel कहां तक पहुंचा है? या फिर कितने समय में यह पार्सल आपके बताए हुए स्थान तक पहुंच जाएगा।
स्पीड पोस्ट का लोकेशन कैसे पता करें? (How to find out the location of a speed post?)
यदि आपके द्वारा Speed post के माध्यम से कोई भी जरूरी दस्तावेज भेजा गया है। तथा आप उसकी location पता करना चाहते हैं। कि वह कहां पर पहुंचा है? तो आप बहुत ही आसानी से यह कार्य कर सकते हैं। हम आपको बता दें कि Speed post location का पता 2 प्रकार से लगाया जा सकता हैं। पहला – website के माध्यम से तथा दूसरा – mobile app के माध्यम से। यदि आपको इन दोनों तरीकों के बारे मे जानकारी नहीं है। तो हमारे द्वारा How to find out the location of a Speed post? इसके बारे में नीचे बताया गया है। जिसके माध्यम से आपको Speed post location का पता करने में आसानी होगी। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
भारतीय डाक सेवा वेबसाइट द्वारा स्पीड पोस्ट का लोकेशन कैसे चेक करें? (How to check speed post location through indian post service?)
भारतीय डाक सेवा की Official website के माध्यम से आप अपने Speed post की location को track कर सकते हैं। यदि आपको नहीं पता कि आप किस प्रकार भारतीय डाक सेवा वेबसाइट द्वारा स्पीड पोस्ट लोकेशन को track कर सकते है । तो हमारे द्वारा नीचे How to check speed post location through indian post service के बारे में point के माध्यम से बताया गया है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
- Speed post tracking देखने हेतु ग्राहक को सर्वप्रथम भारतीय डाक सेवा की official website को visit करना होता है।
- जैसे ही आप भारतीय डाक सेवा की अधिकारी वेबसाइट को open करते हैं। आपके सामने home page ओपन हो जाता है।
- इस पेज पर आपको Speed post number / Consignment number/ tracking id/ parcel tracking number को दिए गए निर्धारित स्थान पर fill करना होगा।
- ऊपर दिए गए सभी नंबर को निर्धारित स्थान पर fill करने के पश्चात आपको नीचे दिए गए Captcha code को fill करके track now पर click करना होगा।
- जैसे ही आप track now के option पर click करेंगे। आपकी screen पर आप स्पीड पोस्ट संबंधित सभी जानकारी प्रदर्शित होने लगेगी।
- आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया को follow करके भारतीय डाक सेवा की Official website के माध्यम से अपनी speed post को track कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप के माध्यम से अपना स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें? (How to track our speed post via mobile app)
यदि आप अपने Speed post को वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त नहीं करना चाहते है। तथा आप Mobile app के माध्यम से अपने स्पीड पोस्ट track करना चाहते हैं। तो भारतीय डाक सेवा के द्वारा mobile app की सुविधा भी ग्राहकों को प्रदान की गई है। यदि आपको नहीं पता कि मोबाइल ऐप के माध्यम से आप अपनी स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक कर सकते हैं? तो हमारे द्वारा नीचे point के माध्यम से How to track our Speed post through mobile app? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी को बताया गया है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
- मोबाइल फोन के माध्यम से अपनी स्पीड पोस्ट को track करने हेतु आपको सर्वप्रथम अपने phone के Google play store पर जाना होगा। जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर को open करेंगे। आपके सामने home page ओपन हो जाएगा। जिसमें आपको Search box दिखाई देगा।
- इस search box पर आपको Speed post tracking लिखकर search करना होगा।
- अब आपके सामने एक लिस्ट open हो जाएगी। जिसमें से आपको सबसे पहला Speed post tracking app पर click करना होगा।
- अब आपके सामने install का एक option आएगा। आपको इस app को install करने हेतु इस विकल्प पर click करना होगा।
- Install करने के बाद जब आप इस app को open करेंगे। तो आपके सामने एक page ओपन होगा। इस पेज पर आपको निर्धारित स्थान पर अपने speed post का tracking number (consignment number) फिल करना होगा। तथा नीचे दिए गए track button पर click करना होगा।
- जैसे ही आप track button पर click करेंगे। आपके फोन की स्क्रीन पर आपकी Speed post से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदर्शित होने लगेगी। साथ ही साथ उसके location भी दिखने लगेगी।
- इस प्रकार आप ऊपर धीरे प्रक्रिया के अनुसार mobile app के माध्यम से अपनी Speed post को प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं।
S.m.s. के माध्यम से स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें? (How to track speed posts through SMS?)
यदि आप इस SMS के माध्यम से अपनी Speed post को चेक करना चाहते हैं। अथवा यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। कि आप स्पीड पोस्ट कहां है? तो भारतीय डाक सेवा के द्वारा आपको s.m.s. के माध्यम से Speed post tracking करने की सुविधा प्रदान की गई है। s.m.s. के माध्यम से स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें? यदि आप इस सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं।
तो आपको सर्वप्रथम अपने फोन के massage box को को open करना होगा। और उस पर इस प्रकार से Speed post tracking < space > Speed post कि msg को typeकरना होगा। तथा इस मैसेज को 55352 नंबर पर send करना होगा। जैसे ही आप msg भेजेंगे। उसके ठीक 5 मिनट बाद आपको अपनी speed post से संबंधित संपूर्ण जानकारी से अवगत करा दिया जाएगा। इस प्रकार आप SMS के माध्यम से स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग का पता लगा सकते हैं।
स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग के अंतर्गत किन वस्तुओं को ट्रैक किया जाता है? (What items are tracked under speed post tracking?)
भारतीय डाक सेवा द्वारा ऑनलाइन माध्यम से स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग की सुविधा ग्राहकों को booking के दौरान tracking जानकारी तक पहुंचने तथा उस वस्तु की delivery को सत्यापित करने हेतु अनुमति प्रदान करता है। जब आप अपने किसी जरूरी document को speed post के माध्यम से transfer करने हेतु भारतीय डाक सेवा ऑफिस में जाते हैं। तब आपको counter पर बुकिंग रसीद दी जाती है। इस बुकिंग रसीद के ऊपर एक tracking number लिखा होता है। जिसके माध्यम से आप अपनी वस्तु को समय समय पर track कर सकते हैं। साथ ही यदि आपको नहीं पता कि स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग के अंतर्गत किन वस्तुओं को track किया जाता है। तो नीचे उसके बारे में बताया गया है-
- स्पीड पोस्ट (Speed post)
- रजिस्टर्ड लेटर (Registered letter)
- इंसुरेड लेटर (insured letter)
- वैल्यू पे एबल लेटर (Value pay able letter)
- इंसुरेड वैल्यू पे एबल लेटर (insured value pay able letter)
- बिजनेस पार्सल (Bussiness parcel)
- बिजनेस पार्सल सीओडी (Bussiness parcel COD)
- रजिस्टर्ड पैकेट (Registered packets)
- रजिस्टर्ड पार्सल (Registered parcel)
- एक्सप्रेस पार्सल (Express parcel)
- एक्सप्रेस पार्सल सीओडी (Express parcel COD)
- इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर (electronic money order- e-MO)
- इंटरनेशनल ईएमएस (international EMS)
- इलेक्ट्रॉनिक वैल्यू पे एबल पार्सल ( Electronic value pay able parcel)
अगर आपको Speed post से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। या फिर आप स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करना चाहते हैं। तथा स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करने के लिए आपको कितने पैसा देना होता है? तो इसकी जानकारी प्राप्त करने हेतु भारतीय डाक सेवा के द्वारा Helpline number जारी किया गया है। जिस पर call करके customer care की मदद से आप अपनी सभी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं। परंतु इसके लिए आपके पास Customer care helpline number होना आवश्यक है। हमारे द्वारा यहां कस्टमर केयर का हेल्पलाइन नंबर बताया गया है। जो कि निम्न प्रकार है-
- 1800-2666-868
स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करने का फायदा? (Benefits to do tracking of speed posts?)
Speed post tracking करना क्यों जरूरी है? अथवा हम कह सकते हैं, कि स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करने का क्या फायदा है। यदि आपको इसके फायदे के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है। तो नीचे दिए गए point को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
- स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करने से आपको अपने द्वारा भेजा स्पीड पोस्ट कब पहुंचेगा, कहां पहुंचा है? से संबंधित जानकारी का पता चलता रहेगा। साथ ही आपको अपनी स्पीड पोस्ट को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं रहेगी।
- स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग के माध्यम से डाक पार्सल के विषय में आसानी से पता लगाया जा सकता है। कि आपका पार्सल अभी कहां पहुंचा है।
- यह सब प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संपन्न होती है। जिस कारण आपको डाकखाने में अधिक से अधिक चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं।
- इन सुविधा को अपनाने से आपके समय की बचत होती है। साथ ही साथ आपको अपने पार्सल से संबंधित किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- यही कारण है, कि यदि आप स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग सुविधा का उपयोग करते हैं। तो आपको यह सभी फायदे प्राप्त होते हैं।
स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें? इससे संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs)
Q:-1. स्पीड पोस्ट क्या होता है?
Ans:-1. जब आप डाकखाने में जाकर अपने किसी दस्तावेज को ऑनलाइन माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने का कार्य करते हैं। तो यह स्पीड पोस्ट कहलाता है।
Q:-2. स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे करें?
Ans:-2. यदि आप स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करना चाहते हैं। तो स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग आप website के माध्यम से मोबाइल एप्स के माध्यम से तथा s.m.s. के माध्यम से कर सकते हैं।
Q:-3. स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग से संबंधित समस्या के लिए किस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना चाहिए?
Ans:-3. यदि आपको अपनी स्पीड पोस्ट से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है। तो आप इस हेल्पलाइन नंबर 1800-2666-868 से प्राप्त कर सकते हैं।
Q:-4. स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग के क्या फायदे हैं?
Ans:-4. स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग सुविधा का उपयोग करने से आप अपने स्पीड पोस्ट की जानकारी तथा लोकेशन का पता लगा सकते हैं। जिससे आपको अपने स्पीड पोस्ट की चिंता नहीं होगी।
Q:-5. ट्रेकिंग नंबर कहां से मिलता है?
Ans:-5. जब आप अपने पार्सल को डाकखाने में पोस्ट करने के लिए जाते हैं। तब काउंटर पर आपको बुकिंग रसीद दी जाती है। जिस पर ट्रैकिंग नंबर mention होता है।
Q:-6. स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग किन वस्तुओं की की जा सकती है?
Ans:-6. हमारे द्वारा ऊपर इस लेख में बताया गया है। कि आप किन वस्तुओं की स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग करने में सक्षम होते हैं।
निष्कर्ष (Conclusion):- हमारे द्वारा इस लेख में How to track Speed post through Smart Phone? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा की गई है। यदि आप भी Speed post के माध्यम से अपने जरूरी दस्तावेजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाते हैं। तो आप अपनी Speed post को फोन के माध्यम से घर बैठे track कर सकते हैं। और यह पता लगा सकते हैं। कि आप का parcel कहां तक पहुंचा है। हमें उम्मीद है, कि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। साथ ही हमारी यह जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित होगी। यदि आप हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइए। तथा इस लेख को अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले।