|| फोटो सुंदर बनाने वाला फ्री ऐप डाउनलोड कैसे करे? | Sundar Photo Banane Wala App | Photoshop Express Photo Editor – Sundar Photo Banane Wala App | Snapseed – Sundar Photo Banane Wala App | YOUCAM perfect – Sundar Photo Banane Wala App ||
आज हर कोई अपने स्मार्टफोन से Selfie लेना पसंद करता है, जब भी लो किसी Wedding, program, trip पर कहीं घूमने जाते हैं तो वह फोटो खींच कर उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर uplode करते है। लेकिन स्मार्ट फोन का कैमरा इतना अच्छा नहीं होता है जिसकी वजह से हमारे Smartphone का कमरा चेहरे पर आने वाले दाग-धब्बों को छुपा सके। इस स्थिति में लोग अपने फोटो को सुंदर बनाने के लिए फोटो को सुंदर बनाने वाले एप्स का use करते है।
यदि आप भी अपने दोस्तों के साथ कही घूमने गए हैं और अपने अच्छी location पर अपनी फोटो खींची है और आप उन्हें beautiful and Attractive बनने के लिए फ़ोटो को सुंदर बनाने वाला एप खोज रहे है लेकिन आपको Sundar Photo Banane Wala App नहीं मिल पा रहा है तो आपको परेशान होने की जरूर नहीं है क्योंकि आप सभी के लिए आज हमने इस लेख में टॉप फ़ोटो को सुंदर बनाने वाले एप्स (Top photo editing apps) के बारे में विस्तारपूर्वक बताने जा रहे है.
जिन्हे आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में Free में Download करके अपनी फोटो को सुंदर बना सकेंगे, अगर आप भी जानना चाहते है कि फोटो को सुंदर बनाने वाले एप्स कौन से है (What are the apps that make photos beautiful) तो Last तक इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।
फ़ोटो सुंदर बनाने वाला एप (Sundar Photo Banane Wala Apps)
वैसे तो आपके लिए Play Store पर बहुत सारे फोटो को सुंदर बनाने वाले ऐप (Sundar Photo Banane Wala Apps) मिल जाएंगे लेकिन इनमें ज्यादातर एप बेकार ही होते हैं इसलिए लोगों को एक Best फोटो को सुंदर बनाने वाला ऐप खोजने में काफी परेशानी होती है लेकिन अगर आप हमारा यह Article पढ़ रहे हैं तो आज आप प्ले स्टोर पर मौजूद सबसे अच्छे और बेस्ट फोटो को सुंदर बनाने वाले ऐप (Sundar Photo Banane Wala App) के बारे में जानेंगे जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो को एडिट करके उसे एक Professional look प्रदान कर सकेंगे तो आइए फोटो को सुंदर बनाने वाले ऐप के बारे में जानते हैं जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताए गए है-
Photoshop Express Photo Editor – Sundar Photo Banane Wala App
यह फोटो सुंदर बनाने वाले ऐप में से एक है जिसे आप फ्री में Play Store से डाउनलोड कर सकते हो और प्ले स्टोर से इसे लगभग 10 करोड से भी ज्यादा लोग Download कर चुके हैं तथा इसमें ऐसे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिसकी वजह से यूजर्स ने इसे 4.3 स्टार की रेटिंग भी दी है। Photoshop Express Photo Editor के माध्यम से आप स्मार्टफोन से लिए गए फोटो को edit करके प्रोफेशनल फोटो बना सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में फोटो को एडिट करने के लिए बहुत सारे Features दिए गए है. जिनके उपयोग से आप Photo collage, filters, grid making, Graphic designing, Logo and YouTube thumbnail भी बना सकते हो। अच्छी बात यह है कि इस एप्लीकेशन का use करना बहुत ही आसान है कोई भी व्यक्ति आसानी से इसे इस्तेमाल करके फोटो को सुंदर बना सकता है।
Canva – Sundar Photo Banane Wala App
Canva App एक बहुत ही पॉपुलर और जबरदस्त फीचर्स वाला फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप है। जिसे फोन में डाउनलोड करने के पश्चात आप प्रोफेशनल तरीके से अच्छी अच्छी फोटो बना सकते हो। इस एप्लीकेशन में आपको वह सभी जरूरी फीचर्स मिलेंगे जिसके माध्यम से आप एक साधारण फोटो को सुंदर बना सकते हो।
कैनवा एप के द्वारा आप फोटो एडिट करने के साथ ही logo, video editing, Photo collage भी आसानी से बना सकेंगे। इसके अलावा आप अपनी फोटो में मौजूद unwanted elements and objects को भी हटा सकते हैं और उसके स्थान पर एक नया बैकग्राउंड लगा सकते हो। यदि आप इस Sundar Photo Banane Wala App को डाउनलोड करना चाहते है तो प्ले स्टोर से इसे बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हो।
Snapseed – Sundar Photo Banane Wala App
फोटो सुंदर बनाने के लिए ऐप की लिस्ट में Snapseed App एक बहुत ही बेहतरीन सुंदर फोटो बनाने वाला ऐप है जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए फ्री में उपलब्ध है। Snapseed का उपयोग करके आप किसी भी साधारण फोटो को बेहतरीन तरीके से edit करके सुंदर बना सकते हो। यहां आपको 29 से भी अधिक Photo editing tools, filters, text, Frame मिलेंगे।
जिनका उपयोग करके आप अनलिमिटेड फोटो को एडिट करके सुंदर बना सकेंगे। यही कारण है कि आज इसे 10 करोड़ से भी अधिक लोग प्ले स्टोर से Download कर चुके हैं और इसमें मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स और टूल्स की वजह से इसे 4.3 स्टार की हाई रेटिंग दी है। आप भी इसे हंड्रेड परसेंट फ्री में Play Store or App Store से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हो।
B612 – Sundar Photo Banane Wala App
जब भी सबसे अच्छे Sundar Photo Banane Wala App का जिक्र किया जाता है तो उसमें B612 का नाम जरूर शामिल किया जाता है क्योंकि आपको फोटो को सुंदर बनाने के लिए बहुत सारे अलग-अलग Filters, effects, speakers, etc फोटो को सुंदर बनाने के लिए Features मिल जाएंगे, इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल करके video को भी एडिट कर सकते हो।
500 million से भी ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके सुंदर फोटो बना रहे हैं। और गूगल प्ले स्टोर पर इसे users के द्वारा 4.2 स्टार की रेटिंग भी मिली हुई है इससे आप इस एप्लीकेशन की Papularity का अंदाजा लगा सकते हो। अगर आप भी किसी बेहतरीन Photo Sundar Banane Wala App की तलाश कर रहे हैं तो इस एप्लीकेशन को एक बार जरूर ट्राई करें जिसे आप बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे।
Candy Camera – Sundar Photo Banane Wala App
यह भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद फोटो सुंदर बनाने वाले ऐप में से एक है, इसमें आपको camera filter, whitening, lipstick, blush, Eyeliner जैसे बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जायेगे, जिसका उपयोग करके आप अपनी फोटो को Beautiful and attractive बना सकते हैं।
अच्छी बात यह है कि यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री में Android device and iOS device के लिए अवेलेबल है। प्ले स्टोर पर इसे 100 मिलियन से भी लोग Download कर चुके हैं और इसे 4.3 की रेटिंग भी मिली हुई है। इससे आपको यह पता चल गया होगा कि Candy Camera App फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप कितना Popular and photo editing करने वाला एप्लीकेशन है।
Photo director – Sundar Photo Banane Wala App
कई बार ऐसा होता है हम अपने स्मार्टफोन से सेल्फी लेते हैं लेकिन उसमें चेहरे के Stained-spots साफ दिखाई देते हैं लेकिन Photo director App की मदद से उन सभी दाग धब्बों को हटाकर फोटो को सुंदर बनाया जा सकता है। फोटो डायरेक्टर एप्लीकेशन में आपको अन्य सभी फोटो सुंदर बनाने वाले एप्लीकेशन से ज्यादा और बेहतरीन फीचर्स जैसे- magic brush, light rays, background changing, effects, filters आदि मिलेंगे।
जिनके इस्तेमाल से आप अपने फोटो को एडिट करके उसे Social media platforms पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे। यदि आप भी इस Photo Sundar Banane Wala App को डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर पर यह आपको फ्री में मिल जाएगा, 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग पहले से ही इसे डाउनलोड कर चुके है।
YOUCAM perfect – Sundar Photo Banane Wala App
वैसे तो प्ले स्टोर पर बहुत सारे फोटो को सुंदर बनाने वाले ऐप मौजूद हैं लेकिन अगर आप किसी ऐसे Application की तलाश कर रहे हैं जिसमें आप बिना वाटर मार्क के फोटो को एडिट कर सके तो आपको एक बार YouCam Perfect App को जरूर डाउनलोड करना चाहिए।
क्योंकि 1000+ exclusive effects, comma frames, filters, tools तथा अन्य कई प्रकार के बेहतरीन फीचर्स आदि सब आपको बिल्कुल फ्री में मिलेगा। आप इसे Play Store पर जाकर फ्री में डाउनलोड कर सकते हो प्ले स्टोर से कम से कम 100 करोड़ smartphone users के द्वारा इसे डाउनलोड किया जा चुका है और इसकी बेहतरीन Performance and features के कारण इसे 4.3 स्टार की अच्छी रेटिंग भी मिली है।
Photo Editor & Collage Maker – Sundar Photo Banane Wala App
यदि आप अपने फोटो को सुंदर बना कर सोशल मीडिया जैसे- Facebook, WhatsApp, Instagram पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं जिसके लिए आप सबसे Best photo editing app की तलाश कर रहे हो तो आप Photo Editor & Collage Maker का इस्तेमाल करके अपनी फोटो को ज्यादा सुंदर और अमेजिंग बना सकते हो। जो बिल्कुल फ्री में प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसे 5 में से 4.5 Star rating भी मिली है।
इस एप्लीकेशन में आपको फोटो को एडिट करने और सुंदर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के Filters, stylish text, Festival Frames जैसे अनगिनत फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यह है कि आप इसका use करके एक साथ 20 फोटो को जोड़कर एक photo बना सकते हैं और उन्हें अपने अनुसार edit भी कर सकते हो।
Collage maker – Sundar Photo Banane Wala App
आप ने आए दिन Social media पर ऐसे फोटो जरूर देखे होंगे जिनमें लोगों ने दो फोटो को जोड़कर एक फोटो बनाया है और वह बहुत ही Beautiful होता है अगर आप भी वैसे ही फोटो एडिट करना चाहते हैं तो आप Collage maker को Download करे। इसमें भी आपको बहुत सारे फोटो एडिटिंग फीचर्स जैसे- layouts, Stylish frames or grids, background, sticker, Stylish fonts देखने को मिल जाएंगे।
इस शानदार Photo beautifying apps को गूगल प्ले स्टोर पर 5 में से 4.8 की रेटिंग मिली हुई है और 10 करोड़ से भी अधिक लोग इसे डाउनलोड कर चुके हैं। आप भी Google Play Store पर जाकर इसे बिल्कुल मुफ्त में अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके फोटो को Beautiful and attractive बना सकते हो।
PicsArt Photo and Video Editor – Sundar Photo Banane Wala App
यह अब तक का सबसे Best Sundar Photo Banane Wala Apps है जिसके माध्यम से आप अपनी इमेज को जैसे चाहे वैसे डिजाइन कर सकते हो क्योंकि इस एप्लीकेशन में बहुत सारे Amazing features and functions मौजूद हैं जिनका उपयोग करके आप अपने फोटो के background को बदलने के साथ अपने चेहरे को भी सुंदर बना सकते हो।
इतना ही नहीं PicsArt Photo and Video Editor के माध्यम से आप प्रोफेशनल तरीके से वीडियो को भी Create and edit कर सकते हैं। इस शानदार सुंदर फोटो बनाने वाले ऐप को अभी तक 500 मिलियन से भी अधिक लोग Download कर चुके हैं इसे आप इसकी पापुलैरिटी और इसमें मिलने वाले शानदार फीचर्स का अंदाजा तो लगा ही सकते हैं पुलिस टॉप एप्लीकेशन आपको Absolutely Free में गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा तो जाइए और अभी इस एप्लीकेशन को अपने Smartphone में डाउनलोड करके फोटो एडिट कीजिए।
Sundar Photo Banane Wala App Related FAQs
सबसे बेस्ट सुंदर फोटो बनाने वाला ऐप कौन सा है?
वैसे तो हम ने जितने भी एप्लीकेशन के बारे में बताया है वह सभी सबसे बेस्ट सुंदर फोटो बनाने वाले ऐप में से हैं लेकिन इन सभी में Canva एकमात्र ऐसा एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप फोटो को एडिट करने के साथ अपनी फोटो को 3D में भी बना सकते हो।
क्या सभी एप्लीकेशन को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं?
जी हां, उपरोक्त बताए गए सभी एप्लीकेशन को आप बिल्कुल मुफ्त में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हो।
YOUCAM perfect App क्या है?
यह एक फोटो सुंदर बनाने वाला ऐप है जिसके माध्यम से आप किसी भी तरह के फोटो को अपने अनुसार एडिट करके सुंदर और आकर्षक बना सकते हो।
निष्कर्ष
आज हमने आप सभी के लिए अपने इस पोस्ट के माध्यम से सुंदर फोटो बनाने वाले ऐप के बारे में बताया है जिन डाउनलोड करके अब आप भी अपनी फोटो को एडिट करके सुंदर बना पाएंगे और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकेंगे। आशा करते हैं कि आपको इस लेख में बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें इसलिए के संबंध में अपने विचार जरूर बताएं।