आज के समय में हर किसी के पास अपना एंड्राइड फोन है। बेशक अगर आपके पास भी एंड्राइड मोबाइल है तो उसमें इंटरनेट का इस्तेमाल करते होंगे। जब आप अपने एंड्राइड मोबाइल में इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपको जरूर वायरस, या मोबाइल स्लो चलने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता होगा। यह समस्या लगभग आज हर मोबाइल यूज़र को होती है। क्योकि जब हम अपने मोबाइल में इंटरनेट चलाते हैं या किसी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है तो इस दौरान जंग फ़ाइल मोबाइल जगह ले लेती है जो की गति को स्लो कर देती हैं। बाद में यही जंक फ़ाइल मोबाइल में वायरस का रूप ले लेती है जिस कारण मोबाइल में डेटा नष्ट हो जाता है।
लेकिन अब अगर आप अपने मोबाइल को वायरस से बचाना चाहते है तो आपको समय – समय पर अपने मोबाइल में आने वाली जंक फ़ाइल को क्लियर करना होगा। जिसके लिए आपको मोबाइल जंक फ़ाइल क्लियर करने वाले एप की जरूरत होती है इसलिए आज हम अपने इस आर्टिकल म आपके साथ Top 10 Android Phone Cleaner App को Share करने जा रहे है। आप इन 10 एप्प में से किसी Mobile Cleaner App को डाउनलोड करके मोबाइल से जंक फ़ाइल को क्लियर कर सकते हैं।
मोबाइल जंक फ़ाइल क्लियर करने वाले एप डाउनलोड करें. Top 10 Android Phone Cleaner App
अगर आपके मोबाइल की गति स्लो है या फिर बीच – बीच मोबाइल हैंग कर रहा है तो आपके मोबाइल में जकं फ़ाइल या फिर वायरस हो सकते है। जिन्हें नष्ट करने के लिए आपको Phone Cleaner App की जरूरत होती हैं। लेकिन अक्सर Best Mobile cleaner App कौन से यह अक्सर मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए समस्या को सबब बन जाता हैं। इसलिए आज हमने अपने इस आर्टिकल में मोबाइल जंक फ़ाइल क्लियर करने वाले एप डाउनलोड करें. Top 10 Android Phone Cleaner App List 2024 को शेयर किया हैं। नीचे दिए गए ऐप में से आप किसी और को डाउनलोड करके अपने मोबाइल के गेम फ़ाइल को नष्ट कर सकते हैं। मोबाइल परफॉर्मेंस को बेहतर कर सकता है। तो चलिय जानते हैं –
Master Cleaner App
मोबाइल की स्पीड को बढ़ाने और मोबाइल से वायरस को से बचाने के लिए clean Master काफ़ी अच्छा Application हैं। इसका Use करके आप आसानी से मोबाइल में मौजूद जंक फ़ाइल को क्लियर कर सकते हैं। इस Cleanr App की बात करें तो 22 फरवरी 2019 में इसे Google Play Store पर लांच किया गया था जिसे अब तक 1 मिलियन मोबाइल यूजर के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका हैं। और प्ले स्टोर पर 4.3 रेटिंग के साथ मौजूद हैं।
अगर आप मोबाइल में जकं फ़ाइल की बजह से मोबाइल स्लो गति या बट्री कम रुकने जैसी समस्या को फेस कर रहे है तो आपके लिये Master Cleanr App काफ़ी अच्छा जंक क्लीनर App है जिसे आप Play स्टोर या फिर डायरेक्ट हमारे वेबसाइट के नींचे दिए गए Link से क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
CCleaner app
अक्सर इंटरनेट ब्राउज़िंग, या किसी एप्प, सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करते समय में मोबाइल में काफी जंक फ़ाइल आ जाती है। जिस कारण मोबाइल हैंग होने लगता है। साथ बैट्री भी ऑटोमैटिकली डाउन होने लगती है। इस तरह की समस्याओं को ध्यान के रखते हुए 14 जून 2014 में CCleaner App को बनाया गया था। जो कि मोबाइल में मौजूद मेमोरी फोल्डर, ब्राउज़िंग हिस्ट्री और अन्य कई तरह की जंक फ़ाइल को क्लियर कर सकते हैं। C Cleaner App को आप Mobile, Mac और PC दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Nox Cleaner app
Nox Cleaner एक Junk, Cache Cleaner App है। जिसे 19 जनवरी 2018 को लांच किया गया था। इसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से जंक फ़ाइल, Chache को क्लियर करके आसानी से अपने मोबाइल की speed performance को बड़ा सकते है।
बता दे कि Nox Cleaner App पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिय आज यह Play store पर 3.7 रेटिंग के साथ मौजूद है और 50 मिलियन User से ज्यादा लोग इसे Download कर चुके हैं। जो कि अपने आप मे काफ़ी बड़ी संख्या हैं। अगर आप अपने मोबाइल से जंक क्लीनर फाइल को क्लियर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से क्लिक करके इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
One Booster App
One Booster App भी मोबाइल से Junk File और Ram की performance को Improve करने के लिए काफी अच्छा और लोकप्रिय App है। वर्तमान समय मे इस एप को 50 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल यूजर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
यकीनन अगर आपका मोबाइल स्लो चल रहा है या ram Performance अच्छा नही है तो आप One Booster App का इस्तेमाल करके मोबाइल जंक फ़ाइल को क्लियर करके मोबाइल की परफॉरमेंस को बेहतर कर सकते हैं। नीचे इसका डाउनलोड लिंक मौजूद है जहां से क्लिक करके आप आसानी से मोबाइल डाउनलोड कर सकते हैं।
SD Maid App
SD Maid एक Android Junk Cleaner App है जिसे 2014 मे बनाया गया था। इस एप्प का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल में Memory download Folder में मौजूद सभी फ़ाइल को चेक करके वहा मौजूद जंक फ़ाइल को नष्ट करता हैं और mobile की गति को बूस्ट करता हैं। अगर आप भी इस एप को डाउनलोड करना चाहते है तो नींचे इसका डाउनलोड लिंक मौजूद है, जहां से क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Ace Cleaner App
Ace Cleaner App Mobile Jung File को clear करने के लिए काफी अच्छा ऍप्लिकेशन है। Ace Cleaner App जंक फ़ाइल को रिमूव करने के साथ – साथ App Boost, Silent Notfication, Battry Server, जैसे फ़ीचर मौजूद है जो आपके मोबाइल परफॉरमेंस को बेहतर करने के लिए काफ़ी अच्छे फ़ीचर हैं।
अपने बेहतरीन फ़ीचर के कारण आज यह app Play store पर 4.6 की रेटिंग के साथ मौजूद है और अब तक इसे 10 मिलियन मोबाइल user के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका हैं। जो कि अपने आप मे काफी बड़ी संख्या हैं। अगर आप भी इसे Download करना चाहते तो नींचे दिए गए लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Phone Cleaner App
Phone Cleaner App भी एक अच्छा master Claner App है। जिसे 2 दिसंबर 2017 को डेवलप किया गया था। जिसे अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल user के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका हैं। इसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल की जंक फ़ाइल को क्लियर करके मेमोरी स्टोरेज को बड़ा सकते हैं। अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो प्ले स्टोर से या फिर नींचे दिए गए डाउनलोड लिंक से डायरेक्ट इसे Download कर सकते हैं।
All – In – Toolbox App
All – In – Toolbox भारत के साथ कई अन्य देशों के मोबाइल उपयोगकर्ताओं के द्वारा मोबाइल से जंक फ़ाइल को क्लियर करने के लिए उपयोग किया जा रहा हैं। अन्य देशों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है इससे पता चलता है कि यह कितना पॉपुलर एप्प हैं।
अगर इस एप की बात करें तो 4.4 रेटिंग के साथ प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसे अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल यूजर डाउनलोड कर चुके हैं। वास्तव में यह मोबाइल की गति को तेज करने और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए काफी अच्छा एप है। जिसे आप हमारे वेबसाइट के नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
Avast Cleaner App
Avast Cleaner भी एक Free Android Cleaner App हैं। जो काफी पॉपुलर हैं। यह काफी सालों से मोबाइल उपयोगकर्ताओं के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पता चलता है कि यह काफी सुरक्षित App है। इस एप को भी 50 मिलियन मोबाइल यूजर के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका हैं।
अगर आप भी अपने मोबाइल में चलने वाली बैकग्राउंड की जंक फ़ाइल को क्लियर करके मोबाइल की performance को बढ़ाना चाहते है तो नीचे दिए गए Download Link से Avast Cleaner App को Download कर सकते हैं।
Powerful Cleaner App
Powerful Cleaner App के नाम से ही आप समझ सकते है कि यह काफ़ी Powerful मोबाइल Cleaner App हैं। जिसका उपयोग करके आप मोबाइल Jung file, Cache और mobile Speed Boost कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस एप में काफी ऐसे फीचर है जो इस app को अन्य क्लीनर एप से अलग करते हैं।
Powerful Cleaner के बारे में बात करे तो इसे 2017 में लांच किया गया था और अब तक इसे प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी ज्यादा mobile User इसे अपने मोबाइल में download कर चुके हैं। अगर आप चाहे तो इसे नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
अक्सर जब हमारे मोबाइल में जब हम कोई एप्लीकेशन चलाते है या फिर इंटरनेट ब्राउजिंग करते हैं तो पीछे कुछ जंक फाइल आ जाती है। जो हमारे मोबाइल की परफॉर्मेंस को स्लो कर देती है। लेकिन अगर हम अपने मोबाइल में समय पर Phone Cleaner App का इस्तेमाल करके इन जंक फ़ाइल को हटा दे तो हमारे मोबाइल की गति और परफॉर्मेंस दोनों बढ़िया रहेंगी।
इसलिय आज हमने अपने इस आर्टिकल में आपके साथ मोबाइल जंक फ़ाइल क्लियर करने वाले एप डाउनलोड करें. Top 10 Android Phone Cleaner App को साझा किया हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप हमारे इस आर्टिकल से किसी