12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें? | Top 10 Courses After 12th

यह जरूरी नहीं है कि हमें 3 या 4 साल की डिग्री करने पर ही नौकरी लगेगी। हम ऐसे Short Term Courses कर सकते हैं जो केवल 2 महीने से लेकर 3 साल तक के होते हैं। आज हम इस लेख में आपको Top 10 Short Term Courses के बारे में जानकारी देंगे। हम इस लेख में यह भी बताएंगे कि ऐसे कौन से शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसे 12 वीं के बाद किया जा सकता है।

बहुत से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि 12वीं के बाद डिग्री कोर्स करें या Short Term Course करके नौकरी हासिल कर ले। यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक और महत्वपूर्ण साबित होगा। 12 वीं के बाद ज्यादातर विद्यार्थी किसी कॉलेज में Admission ले लेते हैं और वहां से डिग्री कोर्स करते हैं। जिसे करने में लगभग 3 से 4 साल लग जाते हैं या फिर कोई भी ध्यान पढ़ाई में बेहद कमजोर है तो उसे 5 साल भी लग जाते हैं परंतु ऐसी है शॉर्ट टर्म कोर्स करवाती है। जिसे आप ज्ञान प्राप्त करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

वर्तमान समय में Short Term Course को Online भी करवाया जाता है। जिससे बहुत ही कम फीस में आप यह कोर्स कर सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति संस्थान में जाकर कोर्स करना चाहता है तो उसे थोड़ी ज्यादा फीस देनी पड़ती है।

12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें? | Top 10 Courses After 12th

दोस्तों अगर आप 12th कर चुके है और 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें? यह जानना चाहते है तो निश्चित ही आप नींचे बताये गए कोर्स को चुन सकते है। बैसे तो 12वीं पास करने के बाद कैरीयर के कई विकल्प है। लेकिन ज्यादातर छात्रो को कोर्स से जुड़ी उचित जानकारी नही मिल पाती है। जिस वजह से वह सफल नही हो पाते है। इसलिए नींचे हमनें 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें? इससे जुड़ी सभी जानकारी शेयर की है। तो आइए आगे बढ़ते है –

12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें Top 10 Courses After 12th

डिप्लोमा इन अप्लाइड साइकोलॉजी  (Diploma in Applied Psychology)

हमारे जीवन में कई प्रकार के तनाव होते हैं। जिससे हम कई सारी बीमारियों से घर जाते हैं। इन सारी बीमारियों तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए साइकोलॉजि में डिप्लोमा कोर्स होता है, जो ऐसे रोगियों का इलाज करते हैं। जो मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है यह Course करने के लिए आप  12 वीं के बाद कर सकते हैं।

यह केवल 1 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है। इसमें आप 2 सेमेस्टर परीक्षा देते हैं। जो कि बड़े आसान विषय होते हैं। यदि किसी विद्यार्थी की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो वह इस तरह के कोर्स करके अपने भविष्य को उज्जवल बना सकता है। यदि आप भी यह डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो  लगभग 5000 से 20000 तक Fees में कर सकते हैं।

इस कोर्स के अंतर्गत निम्नलिखित विषय आते हैं, जो इस तरह से है:-

  • कम्युनिटी साइकोलॉजी
  • इंजीनियरिंग साइकोलॉजी
  • ह्यूमन फैक्टर्स
  • स्पोर्ट्स साइकोलॉजी
  • ऑक्यूपेशनल हेल्थ साइकोलॉजी
  • इंडस्ट्रियल एंड ऑर्गेनाइजेशन साइकोलॉजी
  • क्लिनिकल साइकोलॉजी
  • फोरेंसिक साइकोलॉजी
  • स्कूल साइकोलॉजी

हम अच्छे संस्थानों से तो हम कुछ कर लेते हैं परंतु सबसे बड़ी समस्या यह आती है, कि इस डिप्लोमा के माध्यम से हमें नौकरी कौन-कौन सी प्राप्त होगी। इस लेख में हम आपको इस डिप्लोमा के माध्यम से जो नौकरी प्राप्त होगी उसके बारे में भी बताएंगे। इस डिप्लोमा को प्राप्त करके आप निम्नलिखित नौकरी कर सकते हैं, जो इस प्रकार है:-

  • Rehabilitation center
  • Research establishment
  • Welfare organization health care and medical center
  • Jail
  • Corrective program
  • Community mental health center

डिप्लोमा इन अप्लाइड साइकोलॉजी कोर्स (Diploma in Applied Psychology) करने के लिए Top College

निम्नलिखित है:-

  • महावीर  महाविद्यालय कोल्हापुर
  • गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर

डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग (Diploma in Digital Marketing)

देश-दुनिया में जैसे-जैसे तकनीकी ज्ञान पढ़ते जा रहा है। वैसे वैसे हमें नौकरियों के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। आज हम महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए Digital Marketing Course बनाया गया है। जो एक तरह का बिजनेस कोर्स है। इसके माध्यम से आप बढ़ते हुए डिजिटल युग में बिजनेस से संबंधित ज्ञान अर्जित कर सकते हैं और बहुत ही कम समय में नौकरी भी पा सकते हैं।

यह डिप्लोमा कोर्स केवल 6 महीने का होता है। यह भारत के सभी राज्यों में उपलब्ध है। इस कोर्स को करने के लिए आपको लगभग 25000 से 30000 तक फीस देनी होगी। इसके अंतर्गत सबके डिग्री में बनाई गई है जो आपको अपनी रूचि के अनुसार Sub Category में आवेदन कर सकते हैं। इनके डिग्रियों के नाम निम्नलिखित है:-

  • Social Media Marketing
  • Web Analytics
  • Content Marketing
  • Google Analytics
  • Mobile Marketing
  • Conversion Optimization
  • Pay Per Click (Ppc)
  • Search Engine Optimization
  • Google Aids
  • Email Marketing

यदि आप उपरोक्त में से किसी भी विषय में डिप्लोमा कर लेते हैं तो आप इनके एक्सपर्ट बन जाएंगे। यदि आपने यह कोर्स कर लिया है, तो निम्नलिखित पद पा सकते हैं, जो इस प्रकार है:-

  • Content Marketer
  • SEO Manager
  • Social Media Marketing Manager
  • Digital Marketing Executive
  • Digital Sales Executive
  • Mobile Marketing Expert
  • Email Marketing Specialist
  • Web Analytics Executive
  • SEM Specialist

भारत में यह कोर्स की चलन बढ़ते जा रही है इसलिए बहुत से संस्थान तथा कॉलेज इन को करवा रहे हैं परंतु यह ज्यादातर को Online माध्यम से ही प्राप्त होता है। सबसे जाना माना गूगल की तरफ से यह कोर्स चलाया जा रहा है। जिसका नाम फंडामेंटल आफ डिजिटल मार्केटिंग (Fundamentals of Digital Marketing) है, जो आप Free में भी कर सकते हैं और इसके बाद आप सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर (Diploma in Agriculture)

हमारा देश कृषि प्रधान देश है। यहां की ज्यादातर आबादी कृषि पर निर्भर है। किसानों को तकनीकी तथा अनुसंधान Knowledge देने के लिए कई संस्थान बनाए गए हैं। जिनके माध्यम से किसान अपने आमदनी को  दुगनी करने में लगे रहते हैं तथा उच्च शिक्षा के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार ने चलाते हैं। इन संस्थानों से विद्यार्थी ज्ञान अर्जित कर के किसानों को नई तकनीक से रूबरू करवाते हैं।

इन संस्थानों में डिग्री कोर्स के साथ-साथ Short Term Course भी चलाए जाते हैं। जो केवल 3 महीने या 2 साल के होते हैं। यदि आप भी एग्रीकल्चर से संबंधित शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं तो इस लेख के माध्यम से आपको जानकारी प्राप्त हो जाएंगे। यदि आप 2 साल का शॉर्ट टर्म कोर्स करना चाहते हैं तो इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं। जिसकी भी लगभग 5000 से 250000 तक होती है। यह फीस संस्थान पर निर्भर करती है।

यह संस्थान सरकारी तथा प्राइवेट होते हैं। Short Term Course करके आप बड़े आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स के माध्यम से आपको निम्नलिखित क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त हो जाएंगी जो इस प्रकार है:-

  • Natural Resources
  • Soil Fertility
  • Agri – Business Management
  • Animal Husbandry
  • Cropping Machinery
  • Harvesting Techniques
  • Soil Condition
  • Other Agricultural Sectors

जिस विद्यार्थी ने इस कोर्स को पूरा कर लिया है। वह निम्नलिखित पदों पर कार्य करते हैं जो इस प्रकार है:-

  • Agricultural Officer
  • Agricultural Analyst
  • Agricultural scientist

भारत के ऐसे ही Top College जहां पर कृषि विषय में Short Term Course करवाया जाता है जो निम्नलिखित है:-

  • जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश
  • केरला एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी केरल
  • अन्नामलाई यूनिवर्सिटी तमिलनाडु
  • उड़ीसा यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर

डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग (Diploma in Graphic Designing)

जो विद्यार्थी रचनात्मक विषयों में कार्य करना पसंद करता है। उसके लिए यह एक बेहतर विकल्प है। कोई विद्यार्थी Graphic Designing में शॉर्ट टर्म कोर्स करता है तो उसको बहुत ही आसानी से नौकरी प्राप्त हो जाती है क्योंकि वर्तमान समय में Graphic Designing एक बढ़ती हुई डिमांड है। जिसको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जा सकता है।

ऐसे विद्यार्थी अपनी Creativity दिखाकर कुछ नया कर सकते हैं। इस कोर्स कर करने की अवधि 1 वर्ष की होती है जो बहुत कम है तथा इसकी फीस भी 20,000 से 90000 तक होती है। यह फीस संस्थानों पर निर्भर करती है कि आप किस संस्थान में पढ़ रहे हैं। उसकी फीस कितनी है क्या कोर्स करने के बाद आपको क्षेत्रों में जॉब मिल जाती है जो इस प्रकार है:-

  • मल्टी – मीडिया कंपनी
  • पब्लिशिंग हाउस
  • डिजाइन स्टूडियो
  • कमर्शियल पैकेजिंग
  • कॉरपोरेट बिजनेस
  • वेब डिजाइनिंग
  • एड एजेंसी

इसको करने के बाद आप निम्नलिखित पद पा सकते हैं जो इस प्रकार है:-

  • Flash Animator
  • Layout Designer
  • Graphic Designer
  • Advertising Art Director
  • Editorial Designer
  • Multimedia Programmer
  • Packaging Designer

Graphic Designing टॉप कॉलेज के नाम:-

  • यूनाइटेड वर्ल्ड इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, गांधीनगर
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT), नवी मुंबई
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
  • इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर, मुंबई
  • सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, पुणे

 डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन (Diploma in Journalism and Mass Communication)

पत्रकारिता अपने आप में एक ताकतवर हथियार है। ज्यादातर पत्रकार लोगों की सच्ची बातों को अपने अखबारों तथा चैनलों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं। पत्रकारिता एक ऐसा हथियार है, जो किसी भी कमजोर व्यक्ति को ताकतवर बना देता है। यदि आप भी पत्रकारिता के क्षेत्र में डिप्लोमा करना चाहते हैं तो केवल 1 साल के अंदर में आप कर सकते हैं। इसकी फीस 14000 से 80000 तक होती है।

इसको करने के बाद आप निम्नलिखित पद ग्रहण कर सकते हैं:-

  • NGO Worker
  • Translator
  • News Reader
  • Journalist
  • Content Writer

भारत के प्रमुख कॉलेज के नाम:-

  • इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन, चेन्नई
  • इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, उत्तर प्रदेश
  • टाइम्स बिजनेस स्कूल, गुजरात
  • जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन, मुंबई
  • महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, मेघालय
  • स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, उत्तराखंड

एडवांस एक्सल (Advance Excel)

इसके माध्यम से माइक्रोसॉफ्ट एक्सल के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है जो विद्यार्थियों के लिए अति लाभकारी है क्योंकि भविष्य में ज्यादातर कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ही किया जाएगा। इसके लिए आपको Basic MS Excel के बारे में जानकारी होना चाहिए।

इसमें आपको फॉर्मूला, फंक्शन आदि के बारे में सिखाया जाएगा। इस में Admission लेने के लिए आपको केवल 5000 से ₹20000 तक की फीस देनी होगी। यह एक या 2 महीने का होता है। स्कूल से कम करने के बाद आप निम्नलिखित क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं, जो इस प्रकार है:-

  • Corporate Development
  • Financial Planning and Analysis
  • Private Equity
  • Investment Banking

डिप्लोमा इन फिजियोथैरेपी (Diploma in Physiotherapy)

यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है जो स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है। यह केवल 2 वर्ष का डिप्लोमा प्रोग्राम है। इसकी लगभग 10,000 से ₹500000 तक हो सकती है। यदि जो भी विद्यार्थी इस डिप्लोमा कोर्स को कर लेता है तो उन्हें कई सारे जॉब में प्राथमिकता दी जाएंगी। इस कोर्स के करने के बाद निम्नलिखित जॉब में आप Apply कर सकते हैं जो इस प्रकार है:-

  • Health Institution
  • Pharma Industry
  • Orthopedic Departments
  • Rehabilitation Center
  • Defense Medical Organization

फिजियोथेरेपी से संबंधित Top College के नाम:-

  • श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई

डिप्लोमा इन टैक्सटाइल डिजाइन  (Diploma in Textile Design)

भारत में यदि सबसे ज्यादा रोजगार की संभावना है तो वह Textile कंपनी में है क्योंकि भारत Textile के क्षेत्र में अव्वल नंबर पर आता है। सरकार तथा प्राइवेट संस्थान आपको शॉर्ट टर्म कोर्स करवाने के लिए  प्रयासरत है। यह 1 साल का कोर्स होता है। यह एक डिप्लोमा प्रोग्राम है। इसकी फीस लगभग 40000 से ₹100000 तक होती है। यदि आप यह कोर्स कर लेते हैं तो इन सब पदों पर आप जा सकते हैं जो इस प्रकार है:-

  • Color and trend forecaster
  • Innovative design consultant
  • Print and pattern designer
  • Color and style specialist
  • Textile and surface developer
  • Textile illustrator
  • Color and design consultant

 Textile Design के प्रमुख कॉलेज के नाम:-

  • यूनाइटेड वर्ल्ड इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन गांधीनगर
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी  नई दिल्ली
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी  हैदराबाद

डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स (Data Entry Operator Course)

यह कंप्यूटर से संबंधित कोर्स है। इसमें आपको Data Entry के बारे में सिखाया जाता है यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है।  जिसे आप बड़े आसानी से कर सकते हैं। इसमें कंप्यूटर टाइपिंग तथा Data Entry के बारे में  आधारभूत चीजों का ज्ञान दिया जाता है।  इस कोर्स की अवधि  छह महा होती है। यह केवल 1000 से 10000 तक फीस में आप कर सकते हैं। आप गूगल के माध्यम से यह कोर्स कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (Diploma in Tourism and Travel Management)

टूरिज्म की दृष्टि से देखा जाए तो भारत में ऐसे कई चीजें दुनिया भर में विख्यात है। जिसे हम उस स्थान के बारे में जानकारी देकर टूरिज्म को बढ़ाया जा सकता है। यदि आपको घूमना फिरना अच्छा लगता है तो आप Travel Management का कोर्स कर सकते हैं यह एक शॉर्ट टर्म कोर्स है इसकी अवधि केवल 1 साल की होती है।  इस में एडमिशन लेने के लिए केवल आपको 15000 से 200000 तक की फीस देनी होगी।

टूरिज्म ट्रैवल मैनेजमेंट के प्रमुख कॉलेज:

  • अकबर एकेडमी
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई
  • IIFLY एविएशन ट्रेनिंग सेंटर
  • इंस्टीट्यूट ऑफ लॉजिस्टिक एंड एविएशन मैनेजमेंट
  • ब्लू व्हेल एकेडमी

निष्कर्ष

आशा करती हूं  की मेरे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य Top 10 Courses After 12th के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देना है ताकि जो भी विद्यार्थी इन विषयों के माध्यम से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर लेता है तो उन्हें बेरोजगारी से छुटकारा मिल जाएगा और अपने सपनों को वह साकार कर सकते हैं। इसके साथ ही प्राइवेट तथा सरकारी संस्थानों के माध्यम से वह कम पैसों में भी यह कोर्स कर सकते हैं।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Comment (1)

  1. सर हमे आप एक ऐसा कोर्स बताय जिसको करने से मेरा जिंदगी गुजर जाय और यह कोर्स एक साल के आसपास हो और वह काम official work के रूप में हो
    धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment