एंड्राइड फोन के लिए जरूरी ऐप डाउनलोड करें?. Top 10 Useful Android App

हम सभी Android phone use करते है और आप भी जानते हैं कि हमारे फ़ोन में अलग-अलग कार्यो के लिए अलग – अलग App दिए होते है। जिसका उपयोग करके हम अपना कार्य आसानी से कर सकते है। लेकिन हमारे Smartphone में कई ऐसे एप भी दिए होते हैं जिनका कोई use नही है। लेकिन कुछ एप ऐसे भी होते है जो हमारे लिए बहुत ही Usefull होते हैं। लेकिन कुछ Apps ऐसे भी होते है जिसकी जरूरत हर एंड्राइड यूज़र को पड़ती है।

यदि आप अपनी आवश्यकता के अनुसार प्लेस्टोर पर App search करेंगे तो आपको एक ही Category के बहुत सारे App मिल जायेंगे जिस कारण users परेशान हो जाते हैं कि एंड्रॉयड फोन के लिए जरूरी ऐप कौन है। अगर आप जानना चाहते हैं कि एंड्रॉयड फोन के लिए कौन जरूरी ऐप डाउनलोड करें तो इस Article में हम आप सभी के साथ Top Important App for Android Phone के बारे में जानकारी साझा करने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने फोन में अवश्य डाउनलोड करके use करना चाहिए।

एंड्राइड फोन के लिए जरूरी ऐप डाउनलोड करें. Top 10 useful App for Android Phone

एंड्राइड फोन के लिए जरूरी ऐप डाउनलोड करें?. Top 10 Useful Android App

आज हम सभी एंड्राइड फ़ोन का use करते हैं इसका प्रमुख कारण यह है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम बन चुका है आज हमे कोई भी काम करना हो हम घर बैठे अपने स्मार्टफोन की help से कर सकते हैं। ऐसे में हर Android User के फ़ोन में कुछ जरूरी Apps का होना जरूरी होते हैं। अब आपके मन मे सवाल आता होगा कि कौन से एप एंड्राइड फ़ोन के लिए जरूरी होते हैं। तो चलिए जानते हैं एंड्रॉयड फोन के लिए जरूरी ऐप के बारे में

AVG Antivirus

एंड्राइड फोन के लिए जरूरी ऐप डाउनलोड करें?. Top 10 Useful Android App

हमारे मोबाइल में कई Important Data होता है। जैसे- पर्सनल फाइल्स, फोटोज, वीडियो, डॉक्यूमेंट) आदि इसलिए हमें अपने Android phone को secure करना जरूरी होता है। इसके लिए आप किसी अच्छे एंटीवायरस एप का use कर सकते हैं।

Play store पर आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी Best Antivirus App का use कर सकते हैं। लेकिन आपको यह समझ नही आ रहा बेस्ट एंटीवायरस ऐप कौन सा है तो यदि आप चाहे तो AVG Antivirus का use कर सकते हैं जो बहुत ही Download कर ऐप है जिसका इस्तेमाल लाखों लोग कर रहे हैं।

Offline Dictionary App

एंड्राइड फोन के लिए जरूरी ऐप डाउनलोड करें?. Top 10 Useful Android App

कई बार ऐसा होता है कि हम किसी शब्द का अर्थ नही पता होता जिसके लिए हम इंटरनेट पर उस word की meaning पता करते हैं लेकिन जब हमारे फ़ोन Internet नही होता तो हमे बहुत समस्या होती है इसलिए हमारे फोन में एक Offline Dictionary App जरूर होना चाहिए। ताकि हम जब चाहे तब किसी भी शब्द का अर्थ बिना इंटरनेट के पता कर सकें।

MX Player

एंड्राइड फोन के लिए जरूरी ऐप डाउनलोड करें?. Top 10 Useful Android App

अगर आप एचडी क्वालिटी में अपने एंड्रॉयड डिवाइस में वीडियो देखना पसंद करते हैं लेकिन आपके मोबाइल में मौजूद video player में एचडी क्वालिटी वीडियो को Support नहीं करता है तो आप MX player App डाउनलोड कर सकते है।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप किसी भी format की video को आराम से चला सकते हैं। यह Android users के द्वारा पसन्द किया जाने वाला world famous video player है। इसमें आप online video भी देख सकते है।

True Caller

एंड्राइड फोन के लिए जरूरी ऐप डाउनलोड करें?. Top 10 Useful Android App

कभी-कभी हमारे Mobile number पर कई Unkown से call आती है जिस कारण हमें काफी problem होती है। ऐसे में हम उस अननोन नंबर के बारे में जानना चाहते हैं अगर आप भी अपने Android phone पर आने वाले unknown की details प्राप्त करना चाहते हैं तो आप True Caller App अपने एंड्रॉयड डिवाइस में install करके उपयोग कर सकते हैं।

Truecaller एप इंस्टॉल करने के बाद आपके नंबर पर किसी भी unknown से कॉल आएगी तो आप उसका नाम जान पाएंगे। ऐप अननोन नंबर की जानकारी प्राप्त करने वाला सबसे Amazing App है जिसे आज अधिकतर Android users use कर रहे हैं।

Paytm

एंड्राइड फोन के लिए जरूरी ऐप डाउनलोड करें?. Top 10 Useful Android App

जब कभी हमारे Mobile SIM का रिचार्ज खत्म हो जाता है तो हमें अपने नजदीकी रीलेटर के पास जाकर Recharge करवाना पड़ता है और जब कभी Reletr के पास रिचार्ज नहीं होता तो हमें काफी problem उठानी पड़ती है अगर आपके साथ भी यह प्रॉब्लम होती है।

तो आप अपने फोन में पेटीएम ऐप को Download कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप अपने Phone रिचार्ज करने के साथ-साथ बैंक से लेनदेन भी कर सकते हैं साथ ही अन्य सभी तरह के Bills pay भी कर सकते हैं। यही कारण है कि एंड्रॉयड फोन में पेटीएम एप का होना बहुत जरूरी है।

Google Map

एंड्राइड फोन के लिए जरूरी ऐप डाउनलोड करें?. Top 10 Useful Android App

लगभग सभी एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल मैप एप होता है जिसका उपयोग करके आप कहीं भी जाने का रास्ता पता कर सकते हैं। और अगर आपके एंड्रॉयड डिवाइस में गूगल मैप एप मौजूद है और आपने अभी तक इसे अपडेट नहीं किया है तो आप अभी इसे अपडेट कर ले।

यह इतना कमाल का एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप अगर कहीं जा रहे हैं और रास्ता भूल गए हैं तो यह आपको आपकी मंजिल पहुंचाने के लिए गाइड करेगा। यदि आपने अभी तक इसे इंस्टॉल नहीं किया है तो आप इसे प्ले स्टोर पर जाकर फ्री में इंस्टॉल कर सकते हैं।

All Social media App

एंड्राइड फोन के लिए जरूरी ऐप डाउनलोड करें?. Top 10 Useful Android App

आज के समय में लगभग हर Android users सोशल मीडिया एप्लीकेशन जैसे- व्हाट्सएप फेसबुक टि्वटर मैसेंजर एप का use करता है। जिससे आप अपना Entertainment करने के साथ-साथ दुनिया में होने वाली घटनाओं के बारे में information प्राप्त कर सकते हैं इसलिए आपके फोन में सोशल मीडिया ऐप का होना बहुत जरूरी है जिसके जरिए आप पूरी दुनिया से जुड़ सकते हैं।

Automatic Call Recorder

एंड्राइड फोन के लिए जरूरी ऐप डाउनलोड करें?. Top 10 Useful Android App

जो भी व्यक्ति Smartphone का उपयोग करते हैं उनके मोबाइल फोन में ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डर होना आवश्यक होना चाहिए क्योंकि आपके Mobile Number पर कभी भी कोई भी गलत कॉल आ सकता है जो आपको गलत भाषा में बात करके या धमका कर तंग कर सकता है।

ऐसे अगर आप उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट करना चाहते हैं तो आप call Record को सबूत के तौर पर उपयोग कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर आपको कई सारे Automatic Call Recorder App मिल जाएंगे जो कॉल आने पर स्वयं कॉल रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा।

App Lock

एंड्राइड फोन के लिए जरूरी ऐप डाउनलोड करें?. Top 10 Useful Android App

हमारा Android phone हमारी तिजोरी की तरह होता है जिस प्रकार हम तिजोरी में अपना कीमती पैसा जेवरात अभी रखते हैं उसी प्रकार हमारे अपने Phone में भी सभी जरूरी चीजें होती हैं। जिसे हर व्यक्ति Secret रखना चाहता है। ताकि फोन में मौजूद सभी जरूरी चीजें Secure रहें। अगर आप अपने फोन में मौजूद सभी जरूरी चीजों को सुरक्षित रखना चाहते है।

तो आपको ऐप लॉक का use करना चाहिए। जिसकी मदद से आप अपने Android Device में मौजूद सभी Application, Important Document, Photos, videos आदि पर Lock लगा सकते हैं जिससे कोई व्यक्ति आपके personal data से छेड़खानी नहीं कर पाएगा।

Cleaner & Speed Booster App

एंड्राइड फोन के लिए जरूरी ऐप डाउनलोड करें?. Top 10 Useful Android App

बहुत सारे ऐसे एंड्रॉयड यूजर्स भेजो आवश्यकता से अधिक अपना फोन use करते हैं जिस कारण हमारे एंड्रॉयड फोन में बहुत सारी junk and Cache files आ जाती है जिस कारण हमारे फोन की परफॉर्मेंस बहुत कम हो जाती है अपने फोन की Performance को बढ़ाने के लिए आपको अपने फोन में एक Cleaner App जरूर बताना चाहिए।

जो आपके Phone को बूस्ट करके फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। जो Android users अपने फ़ोन की performance बढ़ाने के लिए Cleaner App Download करना चाहते हैं वह Clean Master App का use अवश्य करे। यह आपके Phone की Junk Files को हटाने में और फ़ोन को खराब होने से protect करता है।

निष्कर्ष

अगर आप एक Smartphone user है तो आपके smartphone में ये 10 जरूरी एप जरूर होने चाहिए। जिससे आप सारे काम के साथ-साथ अपना मनोरंजन और अपने फोन को सिक्योरिटी भी प्रदान कर पाएंगे।

हमें उम्मीद है कि आपको आपका हमारा यह आर्टिकल Important App for Android Phone अच्छा लगा होगा अगर आपको लगता है कि हमें अपने लिस्ट में किसी अन्य मोबाइल के लिए जरूरी ऐप को include करना चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment