जैसे जैसे technology बढ़ती जा रही है वैसे वैसे बहुत से काम काफी आसान होते जा रहे है अभी कुछ समय पहले की बात है कि हमे अपने Mobile phone में HD Quality में वीडियो चलाने में काफी दिक्कत होती थी क्योंकि उस समय हमारा फोन केवल 3gp फॉर्मेट की वीडियो ही support करता था लेकिन आज के समय मे लगभग सभी लोग स्मार्टफोन का use कर रहे है जिसमे किसी भी वीडियो फ़ाइल को प्ले करना बेहद आसान है।
Android device में भी video play करने के लिए हमे Video player App की जरूरत पड़ती है। internet पर ऐसे बहुत से video player App मौजूद है। जिनका use करके आप किसी भी फॉर्मेंट जैसे- MP4, 240p, 360p, 480p, 720p ,1080p, 4k की वीडियो प्ले कर सकते हैं। जब App playstor पर वीडियो प्ले करने वाले एप सर्च करेंगे तो आपके लिए हजारों Video Player Android app की लिस्ट दिखाई देगी।
इसमें से बहुत सारे Apps फेक होते है जिन्हें अगर आप डाउनलोड करते है तो आपका डेटा बर्बाद होता है। लेकिन इनमें से सबसे बेस्ट वीडियो प्ले करने वाले एप कौन सा है यह सवाल आपके मन मे जरूर आता होगा। इसलिए हम आपके लिए आर्टिकल के द्वारा Top Video Player Android app के बारे में बतायेगे। तो चलिय जानते हैं –
टॉप वीडियो प्ले करने वाले एप डाउनलोड करें। Top Video Player Android app
जब भी हमारा समय पास नही होता है तो हम अपना समय व्यतीत करने और खुद का मनोरंजन करने के लिए अपने फ़ोन में Funny video, Video song, movie आदि देखना पसंद करते हैं। जिसके लिए हमे Video Player App की जरूरत होती है। वैसे तो सभी smartphone में Video player App दिया होता है। लेकिन इनका इंटरफ़ेस कुछ खास नही होता। जिस कारण इन Video Player को use करना बहुत कम लोग ही पसन्द करते हैं। इसलिए हमें एक अच्छे Video Player App की तलाश रहती है।
यदि आप भी ऐसे वीडियो प्ले करने वाले एप डाउनलोड करना चाहते हैं। जिन्हें use करना आसान हो और जिसका इंटरफ़ेस भी काफी सरल हो तो आप बिलकुल सही जगह आये है क्योंकि आज हम आप सभी को इस पोस्ट में Top Video Player Android app के बारे में सारी डिटेल देने वाले हैं इसलिए आप इस आर्टिकल को last तक जरूर पढ़ें।
KM Player
यह एक बहुत ही बेहतरीन और सबसे पॉपुलर Desktop Video player software है। जिससे अब Android Video Player App में चेंज कर दिया गया है। अगर बात करे इसके कमाल के फीचर्स की तो इसमे आपको Cloud storage का फ़ीचर मिलेगा यानि इसमे आप अपनी सभी वीडियो को Save कर सकते हैं और जब चाहे तब प्ले कर सकते हैं।
इसके अलावा इसमें KMP connection का भी फीचर्स मिलेगा जिसका use करके आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर या लैपटॉप में वीडियो को आसानी से चला सकते हैं। जो इसका बहुत ही शानदार फीचर है। अगर आप KM Player App के सभी फीचर्स का लुप्त उठाना चाहते हैं तो इससे आज ही अपने Android Device में Download करें। आप चाहे तो इससे यहाँ नीचे दिए गए Download के बटन पर क्लिक करके Download कर सकते हैं।
MX Player
जब भी Video Player App की बात आती है तो ज्यादा से ज्यादा लोगो के मन मे MX Player का नाम ही आता है। आप सभी ने भी MX player का नाम भी अवश्य सुना होगा। क्योंकि यह सबसे Popular App है। जिससे लाखो Android users अपने फोन में Video Play करने के लिए use करते हैं। MX Player का इंटरफेस बहुत ही अच्छा और सरल है जिससे आप आसानी से Use कर सकते हैं। इसमें आपको स्वाइप सपोर्ट कंट्रोल, किड्स लॉक, हार्डवेयर डिकोडर, मल्टीपल Subtitle Formet Compability और कई अन्य जैसे बेहतरीन features मिलेंगे।
इसमे आप Ultra HD 4k video के साथ साथ सभी तरह की video file को आसानी से Play कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि यह एक दम फ्री App है। जिसे आप प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यह सभी Device में supportabil है। यदि आप MX Player Video Player App को अपने Android Device में।डाउनलोड करना चाहते हैं। तो आप नीचे बताए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। और इसकी सर्विसेज का आनंद ले सकते हैं।
Archos Video Player
Archos Video Player आज के समय का सबसे Advanced Android video Player App में से एक है। हमारी राय में आपको एक बार इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में जरूर use करना चाहिए।Archos Video Player App सभी प्रकार की High Defination Video Quality को सपोर्ट करता है।
यानि आप इसमे किसी भी तरह की किसी भी क़्वालिटी की video play कर सकते हैं। इसमे आपको USB storage, Server Support, Website और IMDB जैसी कई सारी सुविधाएं एक दम फ्री में मिलेंगी। अगर आप इस Super Advanced Android video Player App को अपने फ़ोन में Install करने का सोच रहे हैं तो आप नीचे बताए गए link पर क्लिक करें।
यदि आप किसी बेहतरीन वीडियो प्ले करने वाले ऐप की तलाश कर रहे हैं तो Wondershare आपके लिए best Video player App है। इसमे वीडियो प्लेबैक के साथ ही कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। यह भी अन्य Video player की तरह ही सभी files को support करता है। इसके अलावा इस App में इंटरनेट से वीडियो सर्च करने और उससे प्ले करने की service भी दी गयी है। जो इस App को अन्य फीचर्स से अलग बनाता है।
इसमे आप ऑनलाइन अपनी पसन्द की movie, Video आसानी से देख सकते हैं। अगर आप सभी इस App का use करने के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्लेस्टोर से Download कर सकते हैं। या फिर नीचे उपलब्ध लिंक पर क्लिक करके इससे डारेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
VLC Player
VLC Player App सबसे पॉपुलर है। हो सकता है आप मे से कुछ लोग पहेली बार इस App का नाम सुन रहे हैं और आप मे से कुछ लोग इस Application का use अपने मोबाइल में कर चुके होंगे। या अभी भी कर रहे होंगे। शुरुआती समय मे VLC Video Player App का use Computer में किया जाता है। लेकिन अब इसको मोबाइल version भी लांच कर दिया गया है। इसका मतलब आप इसका use अब अपने स्मार्टफोन में कर सकते हैं।
इस App में आप किसी भी साइज low से लेकर high Quality की वीडियो फ़ाइल को आसानी से प्ले कर सकते हैं। इससे आप आसानी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं। VLC App Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
FX Player
अगर आप किसी अच्छे और पॉपुलर Video Player App को खोज रहे हैं तो FX player सबसे बेस्ट Video Player Android App है जो आज के समय मे सबसे ज्यादा Use किया जा रहा है। FX Player App को 25 मई 2017 को लांच किया गया था जिससे अभी तक 50 लाख लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
यह free और Paid दोनो में playstor से Available है। जिसमे में आप High Quality 4k Video को आसानी से प्ले कर सकते हैं। यह सभी तरह की वीडियो फॉर्मेट file को सुगमता से प्ले करता है। इसके साथ ही इसमे users के लिए POP-UP Video playback का फीचर भी दिया जाता है। जिसमे आप अपनी मोबाइल स्क्रीन पर आसानी से वीडियो प्ले कर सकते हैं।
Video Player All Format
यह एप्लीकेशन एक दम फ्री में Android users के लिए प्ले स्टोर पर available है यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसे प्ले स्टोर पर यूजर की पहेली choice माना जाता है इस एप्लीकेशन में लगभग सभी तरह की video file को चलाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त यह users के लिए प्राइवेट फोल्डर का भी Features प्रदान करता है। जिसके माध्यम से यूजर्स अपनी private video को सुरक्षित रख सकता है।
अगर आप इस App को अपने मोबाइल में Download कर लेते हैं तो आपको प्राइवेट फोल्डर के साथ-साथ कई बहुत सारे Amazing features भी मिलेंगे। जिनका use आप free में कर सकते हैं। अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके use करना चाहते हैं तो हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे link उपलब्ध कराया है जिस पर click करके आप आसानी से इसे अपने मोबाइल फोन में Download करके use कर सकते हैं।
AC3 Video Player
यह playstor पर काफी famous App है ये अलग बात है कि AC3 video player के Downloader कम है लेकिन फिर भी यह एक बहुत ही कमाल का Video प्ले करने वाला App है। जो users को Amazing Video Playback का आनंद प्रदान करता है। साथ ही वीडियो की ऑडियो में होने वाली कमी को भी Automatic ठीक करता है। यह एक ऐसे वीडियो प्लेयर है।
जो Video Playback Speed control, Subtitle आदि को सपोर्ट करता है। इतने अच्छे फीचर्स होने के बाद भी यह एकदम फ्री App है। अगर आप इस App को अपने मोबाइल में Install करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए link पर click करके डाउनलोड कर सकते हैं। और एक शानदार वीडियो Playback का मजा ले सकते हैं।
BS Player
यह काफी अच्छा Video प्ले करने वाला App है। जो Android Device के लिए Available है। इस App की सबसे खास बात यह है कि अन्य वीडियो player की तुलना में बहुत ही कम battery की खपत करता है। इस App में users के मनोरंजन के लिए बहुत सारे Audio Channel, child lock, Background playback जैसे कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।
जिनका use आप इस App को अपने फ़ोन में डाउनलोड व install करने के बाद कर सकते हैं। App डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे और इस App में दिए गए सभी फीचर्स का आनंद उठाये।
Player Xtreme Media Player
वैसे तो आपको इंटरनेट पर कई सारे Video player App free में मिल जायेंगे लेकिन अगर आप Beautiful Attractive Poster View Video Player को खोज रहे हैं तो Player Xtreme Media Player आपके लिए ही है। इसमे आपको बहुत सारे thems मिल जायेंगे जिन्हें use करके आप अपने वीडियो प्लेयर को तरह तरह के लुक दे सकते हैं।
यह App का use करके आप इंटरनेट की किसी भी वेबसाइट पर जा कर लाइव Audio streaming तथा Video Streaming कर सकते हैं। इसलिए यह आज के समय मे ऑडियो स्ट्रीमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए भी users की पसंद पहेली पसन्द बन चुका है। इससे एप्प को आप free Download कर सकते हैं। और use कर सकते हैं।
निष्कर्ष
जब भी हमें किसी अच्छे वीडियो प्ले करने वाले ऐप की तलाश रहती है तो हम सोच में पड़ जाते हैं कि कौन सा वीडियो प्लेयर करने वाला ऐप सबसे बेहतरीन है आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए हमने आज आपको ऊपर Top Video Player Android app की जानकारी प्रदान की है. अगर आप इस आर्टिकल में बताएगी जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी टॉप वीडियो प्ले करने वाले ऐप डाउनलोड करें।