फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप डाउनलोड करें :- आज हर किसी को फ़ोटो खिंचने का बहुत शौक है फिर चाहे वह party में हो या अपनी Family के साथ बाहर कर कोई अपनी फोटो Social media पर उपलोड करता है। आपने अक्सर Whatsapp Status, Facebook Story या Instagram Story पर ऐसे बहुत से फ़ोटो देखे होंगे जिन पर म्यूजिक सुनाई पड़ता है। जिसके बाद आपका भी मन अपने या अपने परिवार के सदस्यों के फोटो पर गाना सेट करने का करता है। और आप इंटरनेट पर फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप्स सर्च करने लगते हैं।
लेकिन आज इंटरनेट पर बहुत सारे जिनकी मदद से आप फ़ोटो पर गाना लगा सकते हैं। अगर आप भी किसी ऐसे ही Best photo song set Android App को search कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही useful होने वाला है। आज आप इस आर्टिकल में प्लेस्टोर पर उपलब्ध Top 5 Photo par Gana lagane vale App के बारे में जानेंगे। जिन्हें आप एक दम फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
टॉप 5 फ़ोटो पर गाना लगाने वाले एप Top 5 photo song set Android App
हम सभी अपने मोबाइल में बर्थडे, शादी, स्पेशल पार्टी, वेकेशन आदि की फ़ोटो लेते हैं। लेकिन अगर किसी यादगार फ़ोटो पर हमारा मनपसंद Song लगा हो तो वह यादगार पल और भी यादगार हो जाता है। लेकिन कई लोगो को यह जानकारी नही होती कि वह फ़ोटो पर गाना कैसे लगा सकते हैं? आज के समय मे mobile से हर काम करना आसान हो गया है प्रत्येक कार्य के करने के लिए आपको एप मिल जायेंगे। अगर आपको अपने Photo पर म्यूजिक सेट करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर से ले जाकर किसी भी अच्छे Photo Par Music set karne wala App को डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे गाना लगाने वाले ऐप मिल जाएंगे।
इसलिए आपकी सुविधा के लिए आज हम सबसे टॉप 5 फोटो पर गाना लगाने वाले ऐप की लिस्ट लेकर आए हैं इन ऐप की मदद से आप अपने फोटो पर गाना सेट करके selide Show Video बना सकते हैं। और अपने दोस्तों या फैमिली के साथ shear कर सकते हैं। हम आपके लिए यहाँ जिन Music set करने वाले एप के बारे में बताएंगे उन्हें आप 100% फ्री में Download करके use कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं-
Photo Slideshow with Music
अगर आपको भी किसी ऐसे एप की तलाश है जिसके द्वारा आप अपने Photo पर सांग लगाकर HD Quality में Slide show Video बनाना चाहते हैं तो Photo Slideshow with Music आपके लिए सबसे बेस्ट Music Set करने वाले एप में से एक है। जिससे आप फ्री में Play store से Download करके अपने Photo की Slide Show Video बना कर उसके Background में Song लगा सकते हैं। इस एप की मदद से आप किसी भी प्रकार की वीडियो जैसे- बर्थडे, शादी, स्पेशल पार्टी, वेकेशन आदि की फ़ोटो वीडियो बनाकर उस पर song लगा सकते हैं।
यदि इसके Popularity की बात करे तो अभी तक इस एप को Google Play Store से 5 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया है। और इसकी बेतरीन Performers के कारण लोगो ने प्लेस्टोर पर इससे अच्छी रेटिंग भी दी है। यदि आप इस एप को Download करके Try करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस एप को अपने डिवाइस में Download कर सकते हैं.
Slideshow Photo Video Maker & Slidemaker
वैसे तो आपको बहुत सारे फोटो पर गाना सेट करने के लिए Photo Video Maker and Song Add करने वाले ऐप का मिल जायेंगे जिसका use करके आप फ़ोटो पर गाना लगा सकते हैं। लेकिन उन सभी एप में आपको Slideshow Photo Video Maker & Slidemaker जैसे फीचर्स नही मिलेंगे। यह बहुत ही Amazing photo song set Android App है। अगर आप इससे अपने फ़ोन में Download कर लेते है और अपने फोटो की slide show video बनाते हैं तो आप वीडियो में एक नही बल्कि एक साथ कई Song को Video में Add कर सकते हैं।
इसके अलावा आप फ़ोटो पर अलग अलग effect भी लगा सकते हैं। इन्हीं फीचर्स के कारण इससे 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग ने डाउनलोड किया है और प्लेस्टोर पर इससे 4.4 star Rating मिली हुई है इससे आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि यह कितना शानदार एप है। तो जाइये और अभी प्लेस्टोर से इससे Download कीजिये।
Music Video Maker
Music Video Maker भी प्लेस्टोर पर उपलब्ध टॉप गाना सेट करने वाला ऐप में से एक है। अगर आप अपने फोटो की एक शानदार Slide show video बनाकर उस पर गाना सेट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा एप हो सकता है। इससे Google Palystore से अभी तक 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और use कर रहे हैं।
इस एप में आपको बहुत सारे फीचर्स जैसे- video clip Timer and Text Add करने के साथ ही इस App में आपको कई सारे फीचर मिलेंगे जिनका उपयोग करके आप अपनी फ़ोटो या अन्य किसी भी फ़ोटो पर Music लगाकर Video बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन को आप आसानी से बिना एक रुपये खर्च किये Google Play Store से Download कर सकते हैं। या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप इससे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
Photo slideshow with music
यह भी फ़ोटो पर गाना लगाने वाला काफी बेतरीन एप है एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी फोटो के Background में आसानी से गाना सेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस ऐप का उपयोग करके Phone Gallery से फोटो सेलेक्ट करके Slide show video बनाकर गाना भी लगा सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको के सारे filter भी मिलेंगे जिनसे आप अपने फोटो को और भी Attractive बना सकते हैं।
इस ऐप की मदद से आप video बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी Shear कर सकते हैं जितने खास इस एप्लीकेशन के फीचर है उतना ही आसान इसे इस्तेमाल करना है। यह एप्लीकेशन आपको Free में प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। यदि हम बात करें इसकी पॉपुलर टीकी तो इसे अभी तक लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा लोग Download कर चुके हैं और इसे अच्छी खासी Rating प्रदान की गई है अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमने आपके लिए नीचे link दिया है जिस पर क्लिक करके आप इसे अपने Android phone में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
Slideshow with photos and music
यह प्ले स्टोर पर सबसे फेमस फोटो पर गाना लगाने वाली ऐप में से सबसAmazing Features दिए गए हैं। यदि आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में Download कर लेते हैं तो आप अपने फोन के किसी भी फोटो पर Song सेट कर सकते हैं इसके साथ ही आप सिलाई वीडियो बनाकर कई तरह के Effect भी use कर सकते हैं।
और किसी भी यादगार फोटो पर अपने अनुसार theam भी सेट कर सकते हैं। यह अभी तक का सबसे Popular फोटो पर गाने लगाने वाले ऐप में से सबसे अच्छा Music set करने वाला ऐप है। यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो playstore पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं यह आपको प्ले स्टोर पर एकदम फ्री में मिल जाएगा।
निष्कर्ष
आज हमने आपके लिए इस आर्टिकल में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद टॉप सबसे अच्छा फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप के बारे में जानकारी प्रदान की है जिसका use करके आप किसी भी फोटो पर कोई भी सॉन्ग लगाकर स्लाइड शो वीडियो बना सकते हैं और अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर को शेयर कर सकते हैं। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा जरूर शेयर करें।
आप बहुत अच्छी जानकारी दिए हैं