फ़ोटो से वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें. Top 5 Photo To Video Maker App

Top 5 Photo To Video Maker App list 2024 :– अगर आपके पास आपके फ़ोटो का कलेक्शन है और आप उन फ़ोटो को वीडियो में बदलना चाहते है, मतलब की अगर आप अपने फोटो के म्यूजिक लगाकर वीडियो बनाना चाहते है तो आपके लिए हमारा आज का यह आर्टिकल बहुत Useful होने वाला है। क्योकि आज हम आपके अपने इस आर्टिकल में फ़ोटो से वीडियो बनाने वाले एप लेकर आये है। जिन्हें आप हमारी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है और इनका इस्तेमाल करके आसानी से फ़ोटो की वीडियो बना सकते है।

सभी जानते है कि आज इंटरनेट काफ़ी आगे निकल चुका है आज इंटरनेट पर यूजर के अनुसार सारी सारी चीजें मिल जाती है, फिर चाहे वह फ़ोटो एडिट करने वाली एप हो, मूवी देखने वाली एप हो या फिर गेम खेलने वाले एप हो। आज सारा कुछ इंटरनेट पर उपलब्ध है। ऐसे ही काफ़ी ऐसे लोग है जो अपनी फोटो को इकट्ठा करके उनकी वीडियो बनाना चाहते है। इसलिए आज हम नींचे Photo Se Video Banane Wala App लेकर आये है। जिन्हें आप हमारी वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते है।

फ़ोटो से वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें. Top 5 Photo To Video Maker App

फ़ोटो से वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें. Top 5 Photo To Video Maker App

इंटरनेट पर आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है। सोशल मीडिया के बढ़ते युग मे फ़ोटो साफ करने एप, फ़ोटो एडिट करने बाले एप, फ़ोटो से वीडियो बनाने वाले एप की डिमांड ज्यादा बढ़ गयी है। क्योकि हर कोई अपने स्टेटस पर अपने अच्छे से अच्छे फ़ोटो एडिट करके लगाना पसन्द करता है। वही कुछ लोग अपने फोटो को इकट्ठा करके उन फ़ोटो की वीडियो बनाकर अपने स्टेटस पर लगाना पसन्द करते हैं।

या फिर दोस्त के बर्थडे, या फिर किसी रिलेशनशिप में शादी सालगिराह पर उसके फ़ोटो में शादी, बर्थडे के म्यूजिक को लगाकर वीडियो बनाकर उसे बधाई देना पसन्द करते है। लेकिन Photo Se Video Kaise Banaye या फिर Best photo To Maker Video App कौन से यह हर User के लिए असमंजस का विषय बन जाते हैं।

लेकिन आज हमने इस असमंजस को दूर करते हुए नींचे Top 5 Photo To Video Maker App In Hindi List शेयर की है साथ ही App Download Link भी दजिये है जिनकी मदद से आप Photo Se video Banane Wala App Download कर सकते हैं।

Top 5 Photo To Video Maker App

एंड्राइड मोबाइल यूजर के लिए किसी को शादी, जन्मदिन की बधाई देने का तरीका बहुत ही आसान हो चुका है। बस उसके फ़ोटो में जन्मदिन, या शादी से जुड़ा कोई म्यूजिक वीडियो बनाकर उसे स्टेटस पर सेट करके या डायरेक्ट वीडियो सेंट करके जन्मदिन, शादी की बधाई दे सकते है।

अगर आप भी अपनी फोटो या फिर किसी दूसरे की फ़ोटो की वीडियो बनाना चाहते है तो नींचे दिए गए एप को डाउनलोड कर सकते हैं। Friends बैसे आपको इंटरनेट पर कई ऐसी App मिल जाएंगे जिनकी हेल्प से आप अपने Photo Collection को Video में बदल सकते हैं। लेकिन अगर आप Best Video Maker App को डाउनलोड करना चाहते है तो नींचे बताये गए एप सबसे अच्छे एप है। आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

slideshow video maker

फ़ोटो से वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें. Top 5 Photo To Video Maker App

slideshow video maker app जिसे आप अपने एंड्रॉइड मोबाइल में डाउनलोड करके अपने फोटो कलेक्शन की वीडियो बना सकते हैं। इस App में आपको फ़ोटो से वीडियो बनाने के लिए कैसे फ़ीचर मिलते है जैसे कि आप फ़ोटो को स्लोप मोशन वीडियो में बदल सकते है।

इसके साथ ही आप अपने मनपसंद का कोई भी म्यूजिक लगा सकते हैं। वास्तव में फ़ोटो से प्रोफेशनल वीडियो बनाने के लिए  यह काफ़ी अच्छा एप है। जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। आप चाहे तो बिना गूगल प्ले स्टोर पर जाए हमारी वेबसाइट के नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Video Maker App

फ़ोटो से वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें. Top 5 Photo To Video Maker App

Photo se Video Banane Wale App की लिस्ट में Video Maker App टॉप लिस्ट में शामिल है। इस एप में Slow Motion, Emoji, Efect, Text जैसे कई फीचर मौजूद है जिनका Use करके आप बेहतरीन फ़ोटो बना सकते हैं।

अगर इस एप के फीचर की बात करेँ तो Video Maker App को 6 मार्च 2018 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया था और आज इस एप को प्ले स्टोर से 100+ मोबाइल यूजर डाउनलोड कर चुके हैं। जो कि काफ़ी बड़ी संख्या हैं। अगर वास्तव में आप Photo से Video बनाने के लिए Best फीचर के साथ Android app की तलाश कर रहे है तो आप नीचे दिए गए लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।यह आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हैं।

Pixgram App

फ़ोटो से वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें. Top 5 Photo To Video Maker App

अगर आप अपने फोटो की कलरफुल इफ़ेक्ट के साथ वीडियो बनाना चाहते है तो आपके लिएPixgram- Video Photo Slideshow App काफ़ी अच्छा एप है जिसे आप हमारे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप में आपको Background Music, Effect, Slow Motion, filter जैसे फ़ीचर मिल जाते है जिनका करके आप फ़ोटो से प्रोफेशनल वीडियो बना सकते हैं।

FilmoraGo  App

फ़ोटो से वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें. Top 5 Photo To Video Maker App

फ़ोटो से वीडियो बनाने के लिए FilmoraGo App काफी Popular App है जिसका Use करके आप Photo से Best म्यूजिक के साथ वीडियो बना सकते हैं। इस एप की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे फर्स्ट टाइम से ही कोई भी आसानी से इसका use कर सकता है।

इस एप को नार्मल आपको डाउनलोड करना होता है और गैलरी में जाकर जिन फ़ोटो की वीडियो बनाना चाहते है उन्हें सेलेक्ट करना है और इसके बाद आप वीडियो में जो म्यूजिक, इमोजी, टेक्स्ट लगाना चाहते है उसे सेलेक्ट करके वीडियो बना सकते हैं।

Music Video Maker App

फ़ोटो से वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें. Top 5 Photo To Video Maker App

Music Video Maker App एक Video Edit App है जिसका Use करके आप अपने फ़ोटो की वीडियो बना सकते है या फिर अगर आप पहलर से मौजूद किसी वीडियो को एडिट करके उसमे कुछ चेंज करना चाहते है तो आप Music Video Maker App को डाउनलोड कर सकते हैं।

यह फ़ोटो से वीडियो बनाने और वीडियो को एडिट करने के लिए काफ़ी अच्छा एप है इस एप को अब तक प्ले स्टोर से 50 मिलियन यूजर  अपने डिवाइस के डाउनलोड कर चुके है जो इस एप की लोकप्रियता को दर्शाता हैं।

निष्कर्ष

आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल में फ़ोटो से वीडियो बनाने वाले एप डाउनलोड करें. Top 5 Photo To Video Maker App को साझा किया हैं। अगर आप फ़ोटो से वीडियो बनाने के लिये एप की खोंजे में है तो आप ऊपर किसी एप को।डाउनलोड कर सकते हैं।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment