जब कभी हम गाड़ी में सफर करते हैं और हमारे मोबाइल नंबर पर किसी भी व्यक्ति का बहुत ही जरूरी कॉल आता है लेकिन Drive करने के दौरान हम उस कॉल को रिसीव नही कर पाते है। जिस कारण कभी कभी हमे भारी नुकसान उठाना पड़ता है। क्योंकि गाड़ी चलते समय ज्यादातर लोग कॉल receive नही करते हैं। क्योंकि Driving करने के दौरान call पर बात करने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
ऐसे में हम सोचते है काश हमारे फ़ोन पर आने वाले कॉल का नाम हम पहले ही पता चल जाता और हम उस urgent call को receive करके बात कर पाते। लेकिन स्मार्टफोन में अभी तक ऐसा फीचर नही आया है जो कॉल आने पर caller का नाम बोले। लेकिन यह नामुकिन भी नही है क्योंकि अब इस टेक्नोलॉजी की दुनिया मे यह कार्य भी मुमकिन हो चुका है।
इंटरनेट पर कई ऐसे कॉल आने पर नाम बताने वाले एप Devlop किये जा चुके है जो आपके नंबर आने वाली call के user का नाम बोलेंगे। अगर आप भी किसी ऐसी App को डाउनलोड करके use करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में Top Caller Announce App के बारे में जानकारी देने वाले हैं। इसलिए आप इस आर्टिकल में last तक बने रहे।
कॉल आने पर नाम बताने वाले एप डाउनलोड करें. Top Caller Announce App Download
अगर आप किसी caller name Announce App की खोज कर रहे है तो आपको अब परेशान होने की आवश्यकता नही क्योंकि कई दिनों की मेहनत के बाद हमने Google Play store पर आपके लिए Top Top Caller Announce App लेकर आये है जो कॉल आने पर आपके मोबाइल में save number के caller का नाम बोलेगा जिससे आप यह जान पाएंगे कि आपके number कर किसका कॉल आ रहा है।
अगर आप कॉल आने पर नाम बताने वाले एप डाउनलोड करना चाहते हैं तो इन Apps के बारे में हमने आपको नीचे विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई है जो कुछ इस प्रकार है जैसे
Talking Caller ID
यह एक बहुत भी Amazing फीचर वाला App है जो आपके फ़ोन में आने वाली Call के Caller का नाम खुद ही बताएगा। इस App का use करने के लिए आपके Device में Text to Speech Engine होना बहुत जरूरी है। वैसे तो Text to Speech Engine सभी Android phone में available होता है लेकिन यह आपके फ़ोन में नही है तो आपको इससे Download कर लेना चाहिए।
इसके बाद अब बिना किसी समस्या के अपने फ़ोन में Talking Caller ID App का use कर पाएंगे। यह एकदम फ्री एप्लीकेशन है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से अपने mobile phone में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप इसे अपने phone में diract डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखित किए गए link पर क्लिक करके इसे अपने फोन में Download और install कर सकते हैं।
Caller Name Announcer Hands-Free Pro
Caller Name Announce सबसे Best Number track App में से एक है। इस एप्लीकेशन की काबिलियत कब पता आप ऐसे लगा सकते हैं कि इसे प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार की रेटिंग मिली हुई है। और अभी तक इसे 5000000 से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं तो आप इसमें दिए गए फीचर्स जैसे Read Incoming SMS Messages, Hear the Name of the Person Calling You और Read Messages From WhatsApp आदि सभी का आनंद ले पाएंगे।
यह App Android OS के लिए devlap किया गया है। इसमें कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं जो आप के फोन के डाटा को भी सुरक्षा प्रदान करते हैं। अगर आप इससे अपने Android Device में Download करने के इछुक है तो नीचे हमने लिंक दिया है वहाँ से आप इससे आसानी से Download करके use कर सकते हैं।
Hands-free calling app
नंबर ट्रैक करने वाले एप की लिस्ट में आने वाला यह App भी बहुत कमाल का Number Tracker App है। यह भी एक free Number Tracker App है जिससे 28 अगस्त 2017 को लांच किया गया था और इससे 10 लाख बार से भी अधिक बार download किया गया है। अगर आप इस App का use करते हैं तो आप आसानी से किसी का भी Number Track कर सकते हैं।
जब आप इसे अपने मोबाइल फोन में install कर लेंगे और जब भी कोई व्यक्ति आपके मोबाइल नंबर पर call करेगा तो यह एप आपके नंबर पर आने वाली call के call user का नाम बोलेगा। इसकी इसी कमाल के फीचर्स के कारण यूजर्स ने प्ले स्टोर पर इसे 4.0 Star rating प्रदान की है। यदि आप इसे use करने के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे उपलब्ध Download बटन पर click करके Download कर सकते हैं।
निष्कर्ष
वैसे तो इंटरनेट पर आपको आसानी से बहुत सारे कॉल आने पर नाम बताने वाले एप्लीकेशन फ्री में मिल जाएंगे लेकिन हमने आपके लिए इंटरनेट पर मौजूद Top Caller Announce App के बारे में जानकारी प्रदान की है।
यदि आपको इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले और यदि आपके मन में इन एप से Related कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हमें आपकी सहायता करने में बेहद खुशी होगी।
Amle