नंबर ट्रैक करने वाले एप डाउनलोड करें?. Top Mobile Number Tracker Android App

Top Mobile Number Tracker Android App:- जब भी हमारे नंबर पर कोई Call आती है तो हमारे द्वारा set की हुई Ringtone बजती है। वैसे ही अब आप कॉल आने पर call करने वाले व्यक्ति का भी number track कर सकते हैं। इंटरनेट की दुनिया मे ऐसे कई सारे ऐप डाउनलोड किए जा चुके हैं। जिनका आप अपने फोन में Download करके use कर सकते हैं। इन Application में काफी Amazing features दिए हुए होते हैं। जिनकी मदद से आपके Number पर आने वाले नंबर के user का नाम आसानी से track कर सकते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी Unknown Number से कॉल आती है लेकिन हमें उस नंबर के बारे में जानकारी ना होने के कारण हम उसे pickup कर लेते हैं। और न चाहते हुए भी हमे अपना समय उस व्यक्ति को देना पड़ता है। लेकिन अब आप किसी भी नंबर कोई use करने वाले ही user का नाम जान सकते हैं। अगर आप नंबर ट्रैक करने वाले एप डाउनलोड के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें इस आर्टिकल के माध्यम से आज मैं आपके लिए Top Mobile Number Tracker Android App के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका use करके आप Call उठाने से पहले Call करने वाले व्यक्ति का नाम जान सकते हैं।

नंबर ट्रैक करने वाले एप डाउनलोड करे.Top Mobile Number Tracker Android App

नंबर ट्रैक करने वाले एप डाउनलोड करें Top Mobile Number Tracker Android App

अगर आप इंटरनेट पर नंबर ट्रैक करने वाले ऐप डाउनलोड करें Search करेंगे तो आपके सामने कई सारे Number Tracker करने वाले एप्लीकेशन आ जाएंगे जिनमें से कुछ एप्लीकेशन ही सही से work करते हैं बाकी App fake होते हैं। यही कारण है कि किसी अच्छे नंबर ट्रैक करने वाले ऐप को खोजना काफी मुश्किल हो जाता है।

अगर आप किसी नंबर ट्रैक करने वाले android.app को ढूंढ रहे हैं तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमने आपकी सुविधा और समय बचाने के लिए काफी सर्च करने के बाद हमने आपके लिए Top mobile Number Tracker App को ढूढ़ा है। आज आप यहां टॉप नंबर ट्रैक एंड्राइड ऐप के बारे में जानने वाले हैं जिन्हें आप फ्री में डाउनलोड करके यूज कर सकते हैं।

TrueCaller

यदि आप सबसे बेहतरीन और पॉपुलर Number Tracker App तलाश कर रहे हैं तो आज आपकी यह खोज यही पर खत्म होती है। क्योंकि TrueCaller App आज के समय मे सबसे अधिक लोकप्रिय और विश्वसनीयता नंबर ट्रैक करने वाले एप है। इसमे कई सारे फीचर दिए है जैसे Caller Id, SMS read, Sprm Call protaction आदि। इसके अलावा आप TrueCaller App का use करके एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसो का भी लेन देन कर सकते हैं। क्योंकि यह UPI को support करता है। अच्छी बात यह है कि इतने कमाल के फीचर्स होने के बाद भी यह एक free Number Tracker App है। इससे App बना किसी परेशानी के Free में Download कर सकते हैं।

Google Play stor पर भी इससे अच्छी Rating मिली हुई है और इससे लाखो नही बल्कि 50 करोड़ लोग Download कर चुके है अब आप समझ ही गए होंगे कि यह कितने कमाल का App है। अगर आप किसी भी number की Id track करने के लिए इस App का use करना चाहते हैं तो आप इससे नीचे download link पर click करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Mobile Number tracker

मोबाइल नंबर ट्रैकर बहुत ही अच्छा Mobile Number track करने वाला एप्लीकेशन है। असल में यह एक Software है जो मोबाइल नंबर लोकेशन अथवा फोन नंबर एड्रेस को गूगल मैप पर track करके दिखाता है आप मोबाइल नंबर ट्रैकर एप की office site पर जाकर या Moblie App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके किसी भी नंबर का Address आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

अगर आप किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रैक करके उसका Address प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको एक बार इस App को डाउनलोड करके रखना अवश्य Try करना चाहिए अगर आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में Download करके उपयोग करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए link पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल फोन में Download करके किसी भी नंबर का Address आसानी से निकाल सकते हैं।

Mobile Number Locator

यह एप्लीकेशन android users के लिए सबसे best Mobile Number Tracking करने वाले सबसे Best App में से एक है। आप इसे Playstore पर जाकर भी Download कर सकते हैं। यह एक App है, जिसकी मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर की location आसानी से ढूंढ सकते हैं। यह आपको मोबाइल नंबर की सही लोकेशन ही नहीं बल्कि State और Telicom कंपनी के बारे में भी जानकारी देता है। इस App की सबसे खास बात यह है कि आप इसे without intrnet use कर सकते हैं।

इस App का use करके आप किसी भी देश के Mobile Number track करके आसानी से उस नंबर की location प्राप्त कर सकते है। इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमने आपके लिए नीचे Link उपलब्ध कराया है इस लिंक के माध्यम से आप Mobile Number locater को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Foursquare-Best City Guide

अगर आप किसी से सबसे बेहतरीन फीचर्स वाले मोबाइल नंबर ट्रैक करने वाले ऐप की तलाश में है तो जो है आपके लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है जिसमें आप किसी भी व्यक्ति के नंबर की लोकेशन को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं इसके अलावा आपको इसमें कई अन्य फीचर्स जैसे- Your favorite Place, Drink Shop, Best place to Eat, Five Star Hotel या कोई भी वो Nearby place को आसानी से Search करके पता कर सकते हैं।

इसके अलावा आप Foursquare App में जरिये आप अपने दोस्तों या अन्य Number की live लोकेशन को भी ट्रैक कर सकते हैं। मेरे ख्याल में आपको एक बार फिर एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इस एप्लीकेशन को आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड कर सकते हैं

Prey Anti Theft

जब कभी हमारा फ़ोन खो जाता है तो हमे उससे track करने के लिए बहुत परेशनी होती है और हमे हमारा mobile phone नही मिल पाता है लेकिन अब आप अपने या अपने दोस्त के किसी भी चोरी या गम हुए फ़ोन को भी ट्रैक कर सकते हैं। Playstore पर आपको Mobile location Track करने वाले बहुत सारे App आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन यदि बात करें Prey App तो यह मोबाइल नंबर Location Track करने वाले App में से एक बहुत ही खास फीचर्स वाला एप्लीकेशन है।

जो एकदम Free है यानी इस App को Download करने के लिए आपको किसी भी तरह का पेमेंट भुगतान नहीं करना होगा। इस App को आप सभी तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे- iOS, Windows, Symbian और भी कई तरह के डिवाइस के लिए Available है। अगर अब आप इस एप को अपने डिवाइस में use करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने Download अभी करे।

India trace

India Trace App भी एक mobile number track करने वाला App है इस App में आप न केवल mobile Number Trace कर सकते हैं साथ ही आप इसकी मदद से मोबाइल नंबर, आईपी एड्रेस, लैंडलाइन, पिन कोड, एरिया कोड, के अलावा कई अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। इस App को आज लाखो लोग use कर रहे हैं और प्लेस्टोर पर ही इससे अच्छी रेटिंग भी मिली हुई है।

इस Android App में प्रतिदिन लगभग 10 हजार से भी ज्यादा mobile नंबर की Location trace की जाती है। इस App का उपयोग करके आप भारत के किसी भी राज्य के mobile Number को track कर सकते हैं। तो अगर आप भी किसी unkown Number को ट्रैक करना चाहते हैं तो आज ही इस App को अपने मोबाइल में Download करके use करे।

Mobile Locate

किसी भी टेलीकॉम कंपनी के नंबर number location ट्रैक करने के लिए Mobile Locate App सबसे बेहतरीन App है। जो 100℅ फ्री है जो आपको किसी भी number को track करने में Proper काम करता है। अगर आप इससे अपने mobile phone में download करते है। तो केवल अपने मोबाइल के द्वारा ही एक साथ कई सारे फ़ोन को आसानी से trace कर सकते हैं। इसी कमाल के फीचर के कारण यह बहुत ही पॉपुलर App है। इस App को आप आसानी से प्लेस्टोर या फिर चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करके use कर सकते हैं। और किसी भी नंबर को track कर सकते हैं।

Shaplus

यदि आपके लिए किसी भी किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल देखनी है या लोकेशन trace करनी है तो आपको एक बार Shaplus Mobile Number Track करने वाले App का use कर सकते हैं। यह एक ऐसे App है जो users को Mobile number की  एक दम सटीक लोकेशन प्रदान करता है। इसके अलावा यह App users को दूसरे नंबर की कॉल history देखने मे भी मदद करता है। यानि इस App का use करने आप किसी भी नंबर की कॉक डिटेल भी देख सकते हैं। जिससे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने Android App को Download कर सकते हैं। और मोबाइल नंबर की लोकेशन और कॉल डिटेल निकल सकते हैं।

Bmobile Location Tacker

Bmobile Location tracker App भी Mobile नंबर ट्रेस करने वाला काफी अच्छा एप है जो आपको आसानी से प्लेस्टोर पर मिल जाएगा। आज के समय मे करोड़ो लोग mobile नंबर track करने के लिए इस App का ही use करते हैं और प्लेस्टोर पर भी इससे काफी अच्छी रेटिंग मिली हुई है अगर बात करे इसके फीचर्स की तो आप इस App के use से किसी भी टेलीकॉम कंपनी जैसे Vodaphone Idea, Cellone, Airtel, Tata Indicom, BSNL, Reliance, Uninor, किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रेस करता है। इस App का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा लोग  Mobile phone or Tablet को ट्रैकिंग करने के लिए किया जाता है।

Mobile Number & Phone Location

अगर आपके पास Mobile Internet cannaction नहीं है और आप फिर भी किसी भी मोबाइल की Location trace करना चाहते हैं तो आप मोबाइल नंबर एंड फोन लोकेशन यह Mobile number track  करने वाले App में से एक है। जिसे आप बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आप किसी भी देश स्टेट यस सिटी में यूज की जाने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस करके एड्रेस पता कर सकते हैं।

इसमें आपको कई और अन्य बेहतरीन फीचर भी मिलेंगे दिल के बारे में आप इसे इस्तेमाल करने के बाद जान जाएंगे। अगर आप इस एप्लीकेशन को Download करके use करना चाहते हैं तो Palystore पर जाकर इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं या आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष

अगर आप भी मोबाइल नंबर ट्रैक करने के लिए किसी आप किसी अच्छे App को खोज रहे हैं तो हमने आपके लिए इस पोस्ट के द्वारा Top Mobile Number Tracker Android App के बारे में जानकारी प्रदान की है उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा Top 10 Mobile Number Tracker Android App के बारे में दी गयी जानकारी पसन्द आई होगी। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इससे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Comments (3)

    • बिल्कुल सही तरीके से आप कभी भी पता नहीं कर सकते हैं क्योंकि जिसने चोरी किया होगा उसने आपका फोन रिसेट कर दिया होगा । लेकिन फिर भी यदि आप अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करके डिवाइस की लोकेशन देखेंगे तो आखरी बार याद जब भी उस मोबाइल में नेट रहा होगा वहां की लोकेशन दिखाएगा ।

      Reply

Leave a Comment