|| ट्रांसलेट करने वाला ऐप डाउनलोड करें? | Transalate karne Wala App Download kare | Download a translating app? | ट्रांसलेशन के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है? | ऑफलाइन हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेशन के लिए बेस्ट ऐप कौन सा है? | क्या कोई भी ट्रांसलेशन app ऑफलाइन ट्रांसलेट करती है? ||
हमें किसी भी व्यक्ति के विचारों को जानने के लिए एक माध्यम (channel) की आवश्यकता होती है जिसे हम भाषा कहते हैं। जिसकी मदद से हम दूसरों के विचारों को जान सकते हैं साथ ही अपने विचारों को उसके साथ शेयर कर सकते हैं तो ऐसे में हम सब जानते हैं कि हमारे देश में कई प्रकार की भाषाएं बोली जाती हैं और यदि हम इसे अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर बात करें तो भाषाओ का विस्तार और भी ज्यादा बढ़ जाता है तो कई बार ऐसे ही स्थिति में हमें दूसरे राज्यों के लोगों या फिर दूसरे देशों के लोगों से बात करने में काफी कठिनाई होती है क्योंकि भाषा ही विचारों को आदान-प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
तो आज के समय में ऐसी स्थिति को दूर करने के लिए हम कई translation apps का उपयोग करते हैं जो कि हमें एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद प्रदान करते हैं और हमें एक abelity प्रदान करते हैं कि हम दूसरे की भाषा को समझ सके और साथ ही अपनी विचारों को दूसरे के लिए समझ सके।
भाषा ट्रांसलेट करने वाला ऐप डाउनलोड करें? | Transalate karne Wala App Download kare
आज किस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे ही कुछ best apps के बारे में बताएंगे जो कि आपको Hindi से English तथा इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन में काफी मदद करने वाले हैं साथ ही एप्लीकेशन और काफी भाषाओ में ट्रांसलेशन में मदद करते हैं यदि आपने पहले ऐसी कुछ apps का उपयोग किया है तो आप और भी बेहतर एप्लीकेशन तथा उनके फीचर्स के बारे में जानने को मिलेगा। इस आर्टिकल में बताई गई सारी apps बिल्कुल फ्री हैं इन्हें उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के सब्सक्रिप्शन या फिर प्रीमियम की आवश्यकता नहीं होती है तो चलिए ऐसे ही कुछ ट्रांसलेशन एप्लीकेशंस के बारे में जानते हैं-
Google translate App
आज के समय में इंग्लिश से हिंदी या फिर दूसरी भाषाओं का ट्रांसलेशन करने में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला app Google Translate है भारत में नही, बल्कि कई देशों में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला app है इस ऐप के अब तक 1 बिलीयन डाउनलोड हो चुके हैं साथ ही इसमें लगभग 8.77 मिलियन रिव्यूज से आप अनुमान लगा सकते हैं कि इस ऐप को कितनी ज्यादा लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है। इस app में आप हिंदी से इंग्लिश तथा इंग्लिश से हिंदी तथा कई अन्य भाषाओं का translation कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको voice recognation system भी मिलता है जिसका उपयोग करके आप अपनी भाषा को बोलकर भी translate कर सकते हैं और इसके ट्रांसलेशन का रिजल्ट भी आपको साउंड सिस्टम के माध्यम से ही मिलता है।
इस Translator द्वारा लगभग 108 भाषाओं को translate किया जाता है और यदि आप इसे ऑफलाइन मोड में उपयोग करना चाहते हैं तो लगभग 59 भाषाओं का ट्रांसलेशन आप ऑफलाइन मोड में भी कर सकते हैं। इसमें आपको Instant camera translation का फीचर भी मिलता है जिसका उपयोग करके आप किसी फोटो को क्लिक करके उसका ट्रांसलेट कर सकते हैं इसका उपयोग करके आप लगभग 94 भाषाओं का translation कर सकते हैं।
इस app में समय-समय पर काफी update आती रहती हैं जो हर बार अपने app को बेहतर बनाने में लगे रहते हैं इस ऐप में ट्रांसलेशन के लिए आप वॉइस रिकग्निशन, text writing तथा फोटो कैप्चर करके इन सारे माध्यम से ट्रांसलेशन कर सकते हैं इस ऐप के माध्यम से आपको एक शब्द के कई अर्थ मिल जाते हैं। वैसे भी हम सब जानते हैं की Google LCC कंपनी के app हमेशा पॉपुलर रहते हैं और यह एडवांस होते हैं इस app को आप play store से डाउनलोड कर सकते हैं साथी आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस ऐप को डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है।
Hi Translate : Chat Translator
यह ट्रांसलेटर एप्लीकेशन एक फ्री ट्रांसलेशन ऐप है जिसके माध्यम से आप कई भाषाओं का अनुवाद कर सकते हैं। इस app में इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन के कई माध्यम उपलब्ध है इसकी सहायता से आप इंग्लिश से हिंदी आसानी से Translate कर सकते हैं इस app में आपको quick reply का विकल्प मिल जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी language को instant translate करके उसका reply दे सकते हैं जैसे – यदि किसी सोशल मीडिया app पर आपका कोई मैसेज आया है और आपको वह हिंदी में ट्रांसलेट करना है तो आप उस message के ऊपर लेके जाते हैं तो मैं ऑटोमेटिक पूरी लाइन को translate कर देता है।
इस app में आप फोटो को कैप्चर करके उस language को ट्रांसलेट कर सकते है। साथ ही आप इस ऐप में voice recognition system मदद से किसी भी language को translate कर सकते हैं यह app आपको ऑफलाइन ट्रांसलेशन का भी फीचर उपलब्ध कराता है इसके लिए आपको जिस भी लैंग्वेज का offline translate करना होता है उनके पैकेज को पहले डाउनलोड करना होता है उसके पश्चात आप इस ऐप का ऑफलाइन मोड पर भी उपयोग कर सकते हैं साधारणता यह ऐप ऑनलाइन ऑफलाइन communication में सबसे ज्यादा मदद करता है यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप की रेटिंग 4.2 की है।
English To Hindi Translator
यह app एक special Purpose app है आप इस app के माध्यम इंग्लिश टू हिंदी ट्रांसलेट कर सकते हैं यह app आपको translation के लिए text to voice तथा voice to text दो प्रकार के विकल्प मिल जाते हैं। साथ ही इस app में ट्रांसलेट की गई history को भी देख सकते हैं इस आप के माध्यम से आप सिर्फ दो भाषा को translate कर सकते हैं इसमें English to Hindi तथा Hindi To English है यदि आप डिवाइस की सिक्योरिटी सिस्टम का ध्यान में रखते हुए इस app को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो परेशान ना होइये क्योंकि यह app किसी भी प्रकार का डाटा आपके डिवाइस से कलेक्ट नहीं करता है।
अत: यदि आप इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन तथा हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेशन के लिए एक बेहतर अप ढूंढ रहे हैं तो यह app आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है जो कि एक specail purpose application है यह app दूसरे translation app से थोड़ा कम popular है यदि आप इस app को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Hindi English Translator
यह Hindi English Translator एक फ्री translator है जो ट्रांसलेशन में हिंदी से इंग्लिश तथा इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन तेज गति से करता है यह उन लोगों को काफी मदद करता है जो लोग इंग्लिश से हिंदी नहीं समझ पाते हैं। जब भी आप अपने ऑफिस टाइम या फिर किसी और purpose से इंग्लिश भाषा को हिंदी में ट्रांसलेट करना चाहते हैं तो यह app आपको काफी मदद कर सकता है क्योंकि इस ऐप के फीचर्स आपको इंस्टेंट ट्रांसलेशन का अनुभव कराते है।
इस ऐप का Interface बहुत ही साधारण सा दिखने वाला है जिसे उपयोग करने में आपको किसी भी प्रकार की कठिनाई महसूस नहीं होगी वैसे इस app की खास बात यह है की इस ऐप के माध्यम से आप को भी information को ऑफलाइन ट्रांसलेट कर सकते हैं यदि आप फोन को कम उपयोग करते हैं साथ ही आप फोन की ज्यादा फीचर्स का उपयोग करना नहीं जानते हैं तो ऐसी स्थिति में यह हिंदी इंग्लिश ट्रांसलेटर आपके लिए बेस्ट एप्लीकेशन होगा क्योंकि इसमें आपको किसी भी प्रकार की Extra activity करने की जरूरत नहीं होती है यह साधारणत: कुछ स्टेप्स में आपके message को एक लैंग्वेज से दूसरे लैंग्वेज में ट्रांसलेट कर देता है। तो यदि यह आप आपको डाउनलोड करना है तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
A Translate : Language Translator
A Translate : Language Translator app के माध्यम से आप 100 से ज्यादा language ट्रांसलेट कर सकते हैं यह app आपके लिए ऑफलाइन मोड में ट्रांसलेशन का अनुभव कराता है इस ऐप के माध्यम से आप किसी भी गैजेट या फिर किसी वस्तु की फोटो क्लिक करके उसको written language में ट्रांसलेट कर सकते हैं साथ ही आपको इसमें कई अन्य फीचर्स भी मिलते हैं जो आपको इंग्लिश से हिंदी तथा हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेशन में बहुत मदद करने वाला है जो कि आपको ट्रांसलेशन के साथ-साथ कुछ और सर्विसेज भी प्रोवाइड कराते हैं इस ऐप में आपको एक dark mode मिलता है जो कि आपकी आंखों को ज्यादा रोशनी से बचता है कई बार आप ज्यादा समय तक इस एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं तो dark mode आपकी आंखों को काफी सहायक फीचर है।
इस ऐप को आप आपके स्मार्टफोन या फिर टैबलेट दोनों ही डिवाइसेज में इस्तेमाल कर सकते हैं इस app को आप ऑनलाइन ज्यादा ऑफलाइन दोनों मोड में उपयोग कर सकते हैं साथ ही यदि आप सिर्फ ऑफलाइन मोड में उपयोग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसमें कुछ पैकेज डाउनलोड करने पड़ते हैं कुछ स्पेशल language से संबंधित जैसे इंग्लिश से हिंदी तथा हिंदी से इंग्लिश! यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
Microsoft Translator
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन का एक काफी बड़ी IT कंपनी है जिसकी एप्लीकेशन हमेशा ही एडवांस लेवल की होती है तो यदि हम microsoft translator की बात करें, तो इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप लगभग 70 लैंग्वेज को ट्रांसलेट कर सकते हैं यदि आप हिंदी से इंग्लिश तथा इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन के नजरिया से देखें तो यह एप्लीकेशन आपके लिए काफी उपयोगी होगी क्योंकि इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं जो ऐसे ट्रांसलेशन को बड़ा ही simpal बनाते हैं इस एप्लीकेशन को आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों मोड में उपयोग कर सकते हैं।
Microsoft Translator आपको camera translation to text translation को विकल्प भी देता है जिसमें आप किसी भी फोटो पर क्लिक करके उसके टेक्स्ट को translate कर सकते हैं। साथ ही एप्लीकेशन वॉइस रिकग्निशन सिस्टम काफी अच्छा feature है जिसके माध्यम से आप बोलकर किसी भी भाषा को ट्रांसलेट कर सकते हैं जब भी आप किसी ऐसे शहर में ट्रैवल करते हैं.
जहां की लैंग्वेज आप समझ नहीं पाते हैं तो ऐसी स्थिति में यह आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है क्योंकि यह ऐप आपको ज्यादा से ज्यादा language है यह उसको बहतर ट्रांसलेट करने का अनुभव देता है पर यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक कर कर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं यह एप्लीकेशन पूरी तरह से नॉन प्रीमियम एप्लीकेशन है जिसमें आपको किसी भी प्रकार का चार्ज पे नहीं करना होता है।
Transalate karne Wala App Download kare FAQ
क्या कोई भी ट्रांसलेशन app ऑफलाइन ट्रांसलेट करती है?
जी हां! कई एप्स ऐसे हैं जो आपको ऑफलाइन मोड पर ट्रांसलेशन का सर्विस उपलब्ध कराते हैं लेकिन ऐसे एप्स का उपयोग करने के लिए आपको इन भाषा को ट्रांसलेट करने के लिए कुछ पैकेज डाउनलोड करने पड़ते हैं जो कि आपको एप्लीकेशन में ही उपलब्ध कराए जाते हैं।
ट्रांसलेशन के लिए सबसे बढ़िया ऐप कौन सा है?
किसी भी प्रकार के ट्रांसलेशन में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला apps Google Translate है जो कि आपकी कोई भी भाषा को किसी दूसरी भाषा में आसानी से अनुवाद कर देता है।
ऑफलाइन हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेशन के लिए बेस्ट ऐप कौन सा है?
ऑफलाइन हिंदी से ट्रांसलेशन के लिए सबसे बेस्ट app Hindi English translator है जिसका पैकेज डाउनलोड होने के बाद यह app आपको बेहतर ट्रांसलेशन अनुभव दिलाता है।
गूगल ट्रांसलेट कितने प्रतिशत सही जवाब देता है?
गूगल ट्रांसलेट (Google Translate) द्वारा किया गया अनुभव लगभग 60% तक सही होता है कई बार देखा होगा आपने की जवाब कोई भी बात इंग्लिश से हिंदी में ट्रांसलेट करते हैं तो उसका अनुवाद एक सही फॉर्म में नहीं होता है लेकिन स्पेलिंग का हिंदी ट्रांसलेशन बिल्कुल सही होता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार एक शब्द के कई – कई अर्थ होते हैं इस वजह से इस प्रकार के Error देखने को मिलता है।
निष्कर्ष
हेलो दोस्तों तो आज किस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको कुछ बेहतर हिंदी से इंग्लिश तथा इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन apps के बारे में बताया जो आपको एक भाषा से दूसरे भाषा के अनुवाद में काफी मदद करते हैं साथ ही हमने एप्स के कुछ बेहतर फीचर्स के बारे में भी बताया जो आपके इन ट्रांसलेशन apps में बहुत ही उपयोगी फीचर्स है कई बार इन एप्लीकेशंस के माध्यम से हम उन लोगों से भी आसानी से बात कर पाते हैं जिनकी भाषा को हम समझ नहीं सकते हैं ट्रांसलेशन एप काफी उपयोगी apps है। आशा करते हैं इस आर्टिकल में बताए गए जानकारी आपको पसंद आई होगी और यदि पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।