[Online] उत्तराखंड रोजगार दाता योजना क्या है? | आवेदन प्रक्रिया

UK Rojgaar Data Yojana 2024 :- उत्तरखण्ड एक पहाड़ी राज्य है, जिस कारण यहां औद्योगिक संस्थानों का अभाव है क्योंकि आद्योगिक संस्थानों की स्थापना के लिए बहुत सी समतल भूमि की आवश्यकता होती है जो कि आमतौर पर यहां उपलब्ध नहीं होती है, जिस कारण यहां के लोगों के लिए बेरोजगारी भी अहम समस्या बनी हुई है।

और यहां निवास करने वाले नागरिकों को अपनी जीवन याचिका हेतु रोजगार करने के लिए अन्य प्रदेशों में पलायन करना होता है। लेकिन इस समस्या से कुछ हद तक राहत देने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा UK Rojgaar Data Yojana 2024 को लाया गया। जिसके तहत निश्चित आयु अवधि के नागरिकों को अपने स्वरोजगार को शुरू करने के लिए लोन उपलब्ध कराया जायेगा। क्योंकि उत्तराखंड पहाड़ी राज्य होने के कारण भारी संख्या में पर्यटक अपने मानसिक तनाव को दूर करने और प्राकृति के सुंदरता और सौंदर्य का आनंद लेने आते रहते है।

जिससे यहां किसी भी सामान्य रोजगार को सफ़लतापूर्वक चलाने के आसानी होती है। इसलिए आप भी इस योजना से लोन प्राप्त करके स्वरोजगार शुरू करने के लिए इच्छुक है तो लेख में अंत तक हमारे साथ बने रहे। क्योंकि हम इस आर्टिकल में उत्तराखंड रोजगारदाता योजना 2024 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारीयों को साझा करेंगे।

उत्तराखंड रोजगार दाता योजना क्या है? | What Is UK Rojgaar Data Yojana 

Uttrakhand Rojgaar Data Yojana उत्तराखंड प्रदेश सरकार द्वारा बेरोजगारी नागरिकों को स्वरोजगार को करने के लिए प्रेरित करने के लिये शुरू की महत्वकांक्षी योजना है।

जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से संबंध रखने वाले परिवारों के इच्छुक बेरोजगार नागरिकों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए वित्तीय ऋण उपलब्ध कराया जायेगा । तथा इसके लिए जिला स्तर पर एक समिति का चयन किया जायेगा तथा उस समिति के द्वारा ही लाभार्थियों का चयन किया जायेगा।

इसके अलावा आपको बता दें कि विभाग द्वारा दी जाने वाली ऋण राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में स्थांतरित की जाती है। इसलिये लाभार्थी का किसी भी बैंक में खाता होना भी आवश्यक है।

उत्तराखंड रोजगार दाता योजना संबंधित मुख्य तथ्य

कोई भी बेरोजगार नागरिक इस योजना के बारे में पढ़ रहा है तो उसे योजना से। जुड़े कुछ मुख्य बिंदुओं के बारे में भी जानकारी का होना आवश्यक है। जो कि निम्न है –

  • इस योजना के शुरू होने से प्रदेश में बेरोजगारी दर में कमी आयेगी।
  • उत्तराखंड के बहुत से नागरिक रोजगार ना होने के लिए कारण अन्य प्रदेशों में पलायन करते है। उन्हें भी अन्य प्रदेशों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इस योजना के अंतर्गत एक परिवार से केवल ही व्यक्ति ऋण के लिए भागी बन सकता है।
  • यूके रोजगार दाता योजनान 2024 का लाभ विभाग द्वारा ‘पहले आओ पहले पाओ’ पद्दति के आधार पर प्रदान किया जायेगा।
  • इस योजना के लिए आवेदक की शैक्षिक योग्यता को बाध्य नहीं रखा गया है।

उत्तराखंड रोजगारदाता योजना जिला लिस्ट | Uttarakhand Employment Donor Plan District List

आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत A, B, C, D चार Catagory में जिलों को शामिल किया गया है और कौन सी कैटगरी में कौन से जिले को शामिल किया गया है। इसके बारे में नीचे बताया है। जो कि निम्नवत है –

A Catagory – इस योजम के अंतर्गत ऐ श्रेणी में रुद्रप्रयाग, चंपावत, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले को शामिल किया गया है।

B Catagory – UK Rojgaar Data Yojana के अंतर्गत B Catagory में नैनीताल, अल्मोड़ा का पूरा क्षेत्र, पौड़ी, गढ़वाल का फोफट विकासखंड, टिहरी के पर्वतीय बाहुल विकासखंड आदि को रखा गया है।

C Catagory – इसके अंतर्गत C Catagory में डोईवाला विकास खंड, सहसपुर, देहरादून के रायपुर, हल्द्वानी और रामनगर को शामिल किया गया है।

D Catagory – योजना के अंतर्गत चौथी यानि D कैटेगरी में उधमसिंह नगर का सम्पूर्ण क्षेत्र, हरिद्वार और नैनीताल और देहरादून के बचे हुए क्षेत्र को रखा गया है।

उत्तराखंड रोजगार दाता योजना जरूरी पात्रताएँ | Uttarakhand Employment Donor Scheme Eligibility

यदि कोई भी नागरिक इस योजना के अंतर्गत स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण राशि को प्राप्त करना चाहता है। तो उसके पास कुछ पात्रताओं का होना आवश्यक है। जो कि निम्न है –

  • ये योजना विशेष रूप से उत्तराखंड प्रदेश के नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है। इसलिए आवेदक उत्तराखंड प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके स्वरोजगार शुरू करने के लिए लाभार्थी की न्यूनतम आयु को 18 वर्ष रखा गया है।
  • UK Rojgaar Data Yojana 2024 के अंतर्गत केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के युवाओं को कारोबार को शुरू करने के लिए मदद प्रदान की जायेगी। इसलिये आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार से संबंध रखता हो।
  • आवेदक का किसी भी बैंक में खाता होना भी आवश्यक है। क्योंकिविभाग द्वारा दी जाने वाली ऋण राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में स्थांतरित की जाती है।

यूके रोजगार दाता योजना आवश्यक दस्तावेज | Uttarakhand Employment Donor Scheme Eligibility

इस योजना के अंतर्गत यदि कोई पात्र नागरिक आवेदन करता है तो उसके पास कुछ दस्तावेजों का होना आवश्यक है। जिनकी आवेदन करते समय आवश्यकता होगी। जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • वार्षिक आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • परियोजना रिपोर्ट

उत्तरखण्ड रोजगार दाता योजना 2024 आवेदन कैसे करें? | How to Apply Uttarakhand Employment Data Scheme

यदि आप इस UK Rojgaar Data Yojana 2024 In Hindi के अंतर्गत लाभान्वित होने के लिए आवेदन करना चाहते है। तो बहुत आसानी से योजना से संबंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। जिसके लिए आप नीचे बतायी गयी स्टेप्स को फॉलो कर सकते है। जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

1st Step –

  • इसके लिए सर्वप्रथम आपको उत्तराखंड स्वरोजगार योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • आप चाहे तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी Uk Swarojgaar Yojana 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।

उत्तराखंड रोजगार दाता योजना

  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का Home Page खुल जायेगा।
  • जहां आपको ‘पंजीकरण करें?’ का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।

उत्तराखंड रोजगार दाता योजना

  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने Next Page खुल जायेगा। जहां आपको एक फॉर्म दिखाई देगा।
  • जिसमें आपको पूछी गयी। सभी जरूरी जानकारीयों जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, पता, जिला, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर आदि को भरना है।
  • जिसके बाद दिए गये कैप्चर कोड को बॉक्स में दर्ज करके Register पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप Portal पर Register हो जाएंगे और आपको एक User Name और Password आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।

2nd Step –

  • इसके पश्चात आपको फिर से Home Page पर जाना है और ‘आवेदन के लिए यहां क्लिक करें?‘ के बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Login Form खुल जायेगा। जहां आपको User Id और Password को दर्ज करना है।

उत्तराखंड रोजगार दाता योजना

  • फिर दिए गए Capture Code को दर्ज करके Login पर क्लिक कर देना है।
  • जिसके बाद आपके सामने Registration Form खुल जायेगा। जिसमेंआपको पूछी गयी सभी जानकारीयों को सावधानीपूर्वक भरना है।

उत्तराखंड रोजगार दाता योजना

  • भरने के बाद एक बार दोबारा से उसकी। जांच अवश्य कर लें? जिससे आपको बाद में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
  • इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों की छायाप्रति को पत्र स्कैन करके अपलोड कर देना है।
  • जिसके बाद आखिर में फॉर्म को Submit कर देना है।
  • इस प्रकार क UK Rojgaar Data Yojana 2024 के तहत सफ़लतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे।

UK Rojgaar Data Yojana Related FAQ

कोई भी उत्तराखंड वासी यदि इस योजना के बारे में पढ़ रहा है। तो उसके मन में UK Rojgaar Data Yojana से जुड़े बहुत से सवाल आ रहे होंगे और आना स्वाभाविक है। लेकिन हमने आपकी बेहतर जानकारी को ध्यान में रखते हुए। इस योजना से जुड़े कुछ जरुरी सवाल और उनके जबाबों को नीचे साझा किया है। जो अक्सर पाठकों द्वारा हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पुछे जाते है। जो कि कुछ निम्न प्रकार है –

उत्तराखंड स्वरोजगार दाता योजना क्या है?

UK Swarojgaar Data 2024 उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को मात देने के लिए शुरू की महत्वकांक्षी योजना है। जिसके तहत प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों से संबंध रखने वाले परिवारों को स्वरोजगार शुरू करने के लिए ऋण राशि उपलब्ध करायी जाएगी।

क्या इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है?

जी हां! आप चाहे तो इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। जिसके बारे में ऊपर विस्तार से Step By Step जानकारी साझा की गयी है।

क्या इस योजना का विशेष रूप से उत्तराखंड प्रदेश के नागरिक ही लाभ प्राप्त कर पाएंगे?

जी हां! इस योजना के अंतर्गत केवल उत्तराखंड प्रदेश के नागरिक ही ऋण राशि को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर पाएंगे।

इस योजना के तहत किन – किन जिलों को शामिल किया गया है?

उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024 के अंतर्गत बहुत से जिलों को शामिल किया गया है। जिनके बारे में ऊपर विस्तार से जानकारी साझा की गयी है।

उत्तराखंड रोजगार दाता योजना को शुरू करने से उत्तराखंड सरकार का क्या उद्देश्य है?

इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार नागरिक को स्वरोजगार करने के प्रति प्रेरित करना है। जिससे उन्हें अपना जीवन यापन करने के लिए अन्य प्रदेशों में नहीं जाना पड़े।

निष्कर्ष –

आज हमने आपको इस लेख में उत्तराखंड रोजगार दाता योजना 2024 के बारे में विस्तार से चर्चा की। उम्मीद करते है। कि इसके बारे में पढ़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा। इसके अलावा अगर आप योजना से जुड़ी कोई विशेष जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। हमारी टीम द्वारा आपकी कमेंट का जल्द से जल्द उत्तर प्रदान किया जायेगा।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment