UP Board 10th Marksheet Online Correction In Hindi- 10 वीं मार्कशीट की नाम बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

UP Board 10th Marksheet Online Correction In Hindi:- जब बात 10वीं की परीक्षा की आती है तो हमारे दिल में धक धक करने लगता है। यदि बात 10बीं बोर्ड की आती है तो आपके मन मे कई तरह के सवाल आते हैं। जैसा कि आप जानते हैं की उत्तर प्रदेश माध्यम शिक्षा परिषद ने इस वर्ष का रिजल्ट पहले ही घोषित कर दिया गया है।

रिजल्ट घोषित होने के बाद कई स्टूडेंट्स की मार्कशीट में बहुत कम नंबर आये है या फिर उनके मार्कसीट में उनका नाम, बिर्थ ऑफ डेट गलत है या उनकी मार्कसीट पर कुछ गड़बड़ हो जाती है। जैसे की कभी कभी आपके मार्कशीट और जन्मतिथि में गड़बड़ हो जाती है। जिसे सुधार करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

UP Board 10th Marksheet Online Correction In Hindi

लेकिन अब आप 10 वीं की मार्कशीट का online सुधार कर सकते हैं। यदि आपकी मार्कशीट में किसी भी की गड़बड़ है। और आप उसका सुधार करना चाहते हैं तो ऑनलाइन कैरेक्शन कर सकते हैं। हम आज आपको अपने इस आर्टिकल में बातये की आप किस प्रकार अपनी 10 वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि अथवा अन्य सुधार करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। हम आपके लिए 10 वीं मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि कैसे सुधार करवाएं की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान करेंगे।

10 वीं मार्कशीट की नाम और जन्मतिथि में ऑनलाइन कैरेक्शन कैसे करवाएं-

यदि आप अपनी मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि में सुधार करना चाहते हैं तो आपको अपनी मार्कसीट का सुधार करने के लिए अपने स्कूल के प्रधानचार्य जी को एक आवेदन पत्र लिखना है। प्रधानाचार्य जी के द्वारा आपके सभी आवश्यक दस्तावेज और आवेदन पत्र को ले जा कर जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद में पेश किया जाएगा।

जिसके बाद आपके नाम तथा जन्मतिथि का सुधार कर दिया जाएगा। इसके बाद आपकी मार्कशीट की प्रतिलिपि माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से सीधा छात्र के विद्यालय में भेज दी जाती है। जिसे आप अपने विद्यालय के सचिव से प्राप्त कर सकते हैं।

10 वीं मार्कशीट की नाम बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-

यदि आपकी मार्कसीट में किसी प्रकार की गड़बड़ है तो आप इसे सही करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है। अगर आप अपनी 10वीं मार्कशीट में लिखे नाम और जन्मतिथि का ऑनलाइन कैरेक्शन करना चाहते हैं तो हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स प्रदान करने वाले हैं। जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी 10वीं मार्कशीट के नाम और जन्मतिथि का कैरेक्शन करने के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Step1. 10वीं मार्कशीट के नाम और जन्मतिथि का ऑनलाइन कैरेक्शनकरने के लिए आपको माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफशियल वेबसाइट पर जाना होगा। शिक्षा परिषद की ऑफशियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से पहुँच सकते है।

UP Board 10th Marksheet Online Correction In Hindi

Step2. ऑफशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच कर आपको अपना username, password तथा captchr code डालकर login करना होगा। लॉगिन करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन ओपन हो जाएगा।

Step3. जिसमें आपको अंकपत्र संशोधन का एक ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र ओपन हो जाएगा।

Step4. इस आवेदन पत्र में आपको अपनी कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी जैसे- विद्यालय का नाम, जिले का नाम, अपने माता पिता का नाम, 10वीं का रोलनंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि कई सारी डिटेल भरनी होगी।

Step5. अब आपको अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र को 40kb से कम की साइज में दो फ़ोटो के साथ उपलोड करना होगा।

Step6. इसके बाद सभी डिटेल को सही सही भरने के बाद आपको एक बार जाँच कर लेना है, इसके बाद आपको सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Step7. इस प्रकार आप कुछ आसान स्टेप्स को follow करके अपनी 10वीं की मार्कशीट में ऑनलाइन कैरेक्शन कर सकते हैं।

बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन कैसे करे-

अगर आपने किसी प्रिवेट कॉलेज से 10वीं की परीक्षा दी है तो आप अपने क्षेत्र के शिक्षा परिषद के कार्यालय में जाकर कुछ जरूरी दस्तावेज के साथ संपर्क कर सकते है। क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा और जन्म प्रमाण पत्र, आधारकार्ड जैसे दस्तावेजों के साथ लगा कर जमा कर देना है। इसके बाद के निश्चित समय के बाद आपके घर के पते पर कैरेक्शन की गई मार्कशीट को पोस्ट के द्वारा पहुँच दिया जाता है। इस प्रकार आप अपनी 10वीं का कैरेक्शन क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा कर सकते हैं।

10 वीं मार्कशीट नाम चेंज करवाने के लिए sms के द्वारा शिकायत दर्ज करें-

दोस्तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने 10 वीं मार्कशीट में दिए हुए नाम को sms के द्वारा भी शिकायत दर्ज कर सकते है। इसके अलावा आप बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के फ़ोन नंबर से कॉल करके भी संपर्क कर सकते हैं। यदि आप sms या call के द्वारा अपनी 10वीं की मार्कशीट बदलना चाहते हैं तो हम आपको नीचे क्षेत्रीय कार्यालयों के नंबर की जानकारी दे रहे हैं जिनपर आप आसानी से संपर्क कर सकते है।

  • बरेली क्षेत्रीय कार्यालय सम्पर्क नंबर- 0581 2576 494
  • मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय सम्पर्क नंबर- 012 1266 0742
  • वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय सम्पर्क नंबर- 054 2250 9990
  • प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय सम्पर्क नंबर- 053 22423 265
  • गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय सम्पर्क नंबर- 055 12205 271

दोस्तो तो यह थी.आज की हमारी पोस्ट में आप से उम्मीद करता हूँ। आपको हमारी पोस्ट UP Board 10th Marksheet Online Correction In Hindi- 10 वीं मार्कशीट की नाम बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? की पोस्ट की पूरी जानकारी समझ मे आ गई होगी। अगर कोई भी प्रोब्लेम्स हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स कंमेंट कर के जरूर पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी पूरी तरह से मदद करेगी। और अपने रिश्तेदारों को यह जानकारी ज़रूर शेयर करें ताकि आपके रिस्तेदारो भी इस UP Board 10th Marksheet Online Correction In Hindi- 10 वीं मार्कशीट की नाम बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? का लाभ ले सके ।। धन्यवाद।।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (21)

    • 2010 की मार्कशीट में ऑनलाइन करेक्शन के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है । आप अपने जिला के बेसिक शिक्षा विभाग में जाकर मार्कशीट करेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

      Reply
  1. Sir mera 10th ki marksheet main papa ka name main gap hai muga vo tik karana ha to kasa hoga aur sir isma kitna samay lagaga.

    Reply
  2. Or m Abhi 11th kr rhu hu to fir jb 12th job marksheet aegi to usme bhi glti hogi…. Kya kru sir school m bhi boli thi teacher ko but vo bolti hn hm correction nhi kr sakti…

    Reply
  3. sar mary high school per marksheet mein pitaji ka naam galat hai mujhe sahi karvana hai aur markseet 2 sal purani hai kya sahi ho jaega

    Reply
  4. Sir mai Raghvendra meri high mark sheet galat ho gai h name galat h mark sheet me Raghuvendra usme Raghvendra karna h agar aap meri madad kare to aapki mahan dya hogi sir

    Reply

Leave a Comment