झटपट बिजली कनेक्शन योजना | घर बैठे नए बिजली कनेक्शन के लिए करें आवेदन

उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए झटपट बिजली कनेक्शन योजना को जारी किया गया है जिसके माध्यम से नागरिकों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से बिजली कनेक्शन लिया जा सकता है। आवेदक के द्वारा केवल jhatpat electricity connection scheme के पोर्टल पर नए electricity connection हेतु registration करने की आवश्यकता होगी। यदि आपको इस योजना से संबंधित कोई भी जानकारी नहीं है। तो हमारे द्वारा इस लेख में झटपट बिजली कनेक्शन योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में बताया गया है। इसके माध्यम से आप को क्या-क्या लाभ होंगे? इसके बारे में भी इस लेख में बात की गयी है।

झटपट बिजली कनेक्शन योजना के तहत APL तथा BPL श्रेणी में आने वाले लोगों को बहुत ही कम शुल्क में नए बिजली कनेक्शन को प्रदान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश की जनता ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ  Jhatpat electricity connection scheme के पोर्टल से उठा सकती है। हमारे द्वारा इस लेख में झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है? इस पोर्टल पर आवेदन कैसे करें? Benefits, eligibility और important documents से संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में बताया गया है। यदि आप झटपट बिजली कनेक्शन योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं। तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Contents show

झटपट बिजली कनेक्शन योजना यूपी 2022 क्या है? (What is Jhatpat electricity connection UP 2022?)

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य के वह सभी नागरिक जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। तथा गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन करते हैं। उनके लिए jhatpat electricity connection scheme UP 2022 को जारी किया गया है। वह इस योजना के तहत बहुत कम शुल्क पर नया बिजली कनेक्शन प्राप्त करने में सक्षम होते हैं। इस पोर्टल पर गरीबी रेखा से नीचे (BPL) अपना जीवन यापन करने वाले नागरिकों को केवल ₹10 के शुल्क में new electricity connection प्रदान किया जाता है। जबकि जो नागरिक गरीबी रेखा से ऊपर (APL) अपना जीवन यापन करते हैं। उन्हें ₹100 शुल्क देकर नया कनेक्शन प्राप्त करना होता है।

झटपट बिजली कनेक्शन योजना घर बैठे नए बिजली कनेक्शन के लिए करें आवेदन

इस योजना के माध्यम से यूपी सरकार द्वारा जनता के नागरिकों को बहुत ही कम शुल्क पर 1 से 25 किलोवाट तक की electricity connection की सुविधा को मुहैया कराया जाता है। परंतु इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने हेतु नागरिक को इस योजना के लिए पात्र होना आवश्यक है। यदि कोई पात्र व्यक्ति Jhatpat electricity connection scheme 2022 के पोर्टल पर अप्लाई करता है। तो इस योजना के तहत उसको आवेदन करने के  10 दिनों के उपरांत नया बिजली कनेक्शन दे दिया जाता है। इस सुविधा का लाभ केवल उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे नागरिकों के द्वारा उठाया जा सकता है।

यूपी झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2022 का उद्देश्य? (Aim of UP jhatpat electricity connection scheme 2022?)

हमारे द्वारा आपको ऊपर Jhatpat electricity connection scheme की जानकारी दी गई है परंतु आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर इस योजना का उद्देश्य क्या है? क्यों उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा इस योजना को चलाया गया है? जैसा कि हमने ऊपर बताया है। कि यूपी में आर्थिक रूप से जो नागरिक कमजोर हैं। उनको उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा बहुत कम शुल्क पर बिजली का new connection प्रदान किया जाएगा। इसीलिए हम कह सकते हैं कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के उन नागरिकों को बिजली उपलब्ध कराना है। जो आर्थिक रूप से स्थिर नहीं है। इस योजना के अंतर्गत उन सभी लोग परिवारों को रखा गया है। जो अपनी आर्थिक स्थिति के कारण बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता से वंचित है।

Jhatpat electricity connection scheme 2022 के जरिये ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग वाले परिवारों को बहुत ही कम मूल्य पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। साथी कोई भी व्यक्ति online घर बैठे नया कनेक्शन लेने में सक्षम होगा। तथा uttar pradesh power corporation limited (UPPCL) के द्वारा इस योजना के माध्यम से सभी घरों तक बिजली पहुँचाने का कार्य किया जाएगा। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी व्यक्ति को कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें इस योजना का लाभ उठाने के लिए online माध्यम से अपना पंजीकरण करना होगा। और वह बिना किसी परेशानी के इस योजना का लाभ उठा सकें।

उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2022 के लाभ ? (Benefits of UP jhatpat electricity connection scheme)

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई गई Jhatpat electricity connection scheme 2022 के बहुत से लाभ है। यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा इसके बारे में बताया गया है। यह लाभ निम्न प्रकार है-

  • उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले नागरिकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से new electricity connection प्राप्त कर सकते है।
  • सारी प्रक्रिया online mode में होगी तथा उपभोक्ता कार्यालय के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे।
  • आवेदन करता अपनी सुविधा के अनुसार मीटर लगवाने हेतु, new electricity connection हेतु किसी भी तीन तिथियों का निर्धारण कर सकता है।
  • इस portal के माध्यम से आवेदन करता अपने आवेदन की स्थिति को Online माध्यम से देख सकता है।
  • झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2022 के तहत आवेदन कर्ता केवल 10 दिनों के अंतर्गत guaranteed बिजली का नया कनेक्शन प्राप्त करने में सक्षम होता है।
  • राज्य के नागरिक जो गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करते हैं। वह केवल ₹10 शुल्क से ही New electricity connection प्राप्त कर सकते हैं। परंतु जो लोग गरीबी रेखा से ऊपर (APL) अपना जीवन व्यतीत करते हैं। वह ₹100 शुल्क देकर ही electricity connection प्राप्त कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के बाद उपभोक्ताओं को 1 किलो वाट से लेकर 49 किलो वाट तक की बिजली उपलब्ध होती है।
  • आवेदनकर्ताओं के द्वारा helepnie number के माध्यम से कॉल करके भी नए बिजली कनेक्शन हेतु apply किया जा सकता है।
  • इस योजना का हेल्पलाइन नंबर 1912 है। आवेदन कर्ताओं के द्वारा इसी नंबर पर call किया जाता है।
  • New electricity connection हेतु भुगतान किया जाने वाला शुल्क online माध्यम से भुगतान किया जा सकता है।

जरूरी दस्तावेज एवं पात्रता? (Documents and eligibility?)

यदि राज्य के नागरिक jhatpat electricity connection scheme 2022 का लाभ उठाना चाहते हैं। तो उन्हें power corporation limited UP electricity connection scheme (UPPCL) में आवेदन करने हेतु कुछ जरूरी Documents की आवश्यकता होती है। साथ ही साथ यदि नागरिक इस योजना के लिए पात्र होगा। तभी वह इस योजना का लाभ उठाने में सक्षम हो सकता है। यदि आपको नहीं पता कि झटपट बिजली कनेक्शन योजना का लाभ उठाने के लिए कौन सी पात्रता को पूरा करना होगा? तथा कौन से जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? तो हमारे द्वारा नीचे इसकी जानकारी दी गई है जो कि निम्न प्रकार है-

पात्रता (eligibility)

झटपट बिजली कनेक्शन योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता को नीचे दी गई पात्रताओं को पूरा करना होगा-

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है कि आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश राज्य का ही निवासी हो।
  • झटपट बिजली कनेक्शन योजना कब प्रारंभ केवल उत्तर प्रदेश में जीवन यापन कर रहे APL और BPL श्रेणी के नागरिकों के लिए किया गया है।
  • उत्तर प्रदेश में रह रहे एपीएल तथा बीपीएल श्रेणी में आने वाले नागरिक इस योजना में apply करने के लिए पात्र होंगे।

महत्वपूर्ण दस्तावेज (important documents):-

Jhatpat electricity connection scheme 2022 मैं आवेदन करने हेतु कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। जिनकी जानकारी निम्न प्रकार है-

  • आधार कार्ड
  • BPL श्रेणी या APL श्रेणी का राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का मतदाता पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

झटपट बिजली कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया? ( process to apply online for jhatpat electricity connection scheme)

उत्तर प्रदेश के अंदर BPL तथा APL श्रेणी में आने वाले नागरिक Jhatpat electricity connection scheme 2022 के लिए online माध्यम से घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया को नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है जो कि निम्न प्रकार है-

  • Jhatpat electricity connection scheme का लाभ उठाने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम Power corporation department की अधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाना होगा।
  • इस official website को open करते ही आपके सामने एक home page ओपन हो जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको एक consumer corner का section दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक apply for new electricity connection (jhatpat connection) का विकल्प show होने लगेगा। आपको इस विकल्प पर click करना होगा।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना | घर बैठे नए बिजली कनेक्शन के लिए करें आवेदन
  • जैसे ही आप इस option पर क्लिक करेंगे। आपकी screen पर login और registration का पेज ओपन हो जाएगा।
  • आपको नया बिजली कनेक्शन लेने हेतु New Registration वाले विकल्प पर click करना होगा। जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे। आपके सामने registration form खुलकर आ जायेगा।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना | घर बैठे नए बिजली कनेक्शन के लिए करें आवेदन
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे पूछी गई सभी जानकारी जैसे:- नाम, date of birth, मोबाइल नम्बर आदि आपको निर्धारित स्थान पर भरना होगा।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना | घर बैठे नए बिजली कनेक्शन के लिए करें आवेदन
  • जब आप पूछी गयी सभी जानकारी को निर्धारित स्थान पर सही ढंग से भर देंगे। तब आपको नीचे दिए गए registered के विकल्प पर click करना होगा।
  • जैसे ही आप registered के विकल्प पर क्लिक करेंगे। आपका registration process पूरा हो जाएगा।
  • जैसे ही आप इस portal पर आवेदन करेंगे। उसके बाद आपके registration form की पुष्टि होगी। तथा आवेदन करने के 10 दिनों के उपरांत झटपट बिजली कनेक्शन 2022 के तहत आपके घर में बिजली मीटर लगाकर new electricity connection लगा दिया जाएगा और आप इस योजना का लाभ उठा सकें।

नया बिजली कनेक्शन और लोड बढ़ाने के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for a new electricity connection?)

नए बिजली कनेक्शन तथा लोड बनाने के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी है। जो कि निम्न प्रकार है-

  • इसके लिए आपको सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की official website पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे। आपके सामने home page ओपन हो जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको सामने connection service का एक विकल्प दिखाई देगा।
  • इस इस पर क्लिक करते ही आपके सामने Apply for new electricity connection & load enhancement (झटपट कनेक्शन) का एक option दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर click करना होगा।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना | घर बैठे नए बिजली कनेक्शन के लिए करें आवेदन
  • इस पर click करते ही आपके सामने एक नया पेज open हो जाएगा। इस पेज पर आपको “नए पंजीकरण हेतु यहां क्लिक करें” का एक विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर click करना होगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर click करेंगे। आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल जाएगा।
  • इसमें आप से पूछिए समझ जानकारी जैसे:- नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड आदि आपको ध्यान पूर्वक सही-सही भरना होगा।
  • तथा नीचे दिए गए “पंजीकरण करें” के विकल्प पर click करना होगा।
  • इस प्रकार अपने बिजली कनेक्शन और लोड बढ़ाने हेतु पंजीकरण करने में सक्षम हो सकते हैं।

नए बिजली कनेक्शन को ट्रैक कैसे करें? (How to track a new electricity connection?)

यदि आपने Jhatpat electricity connection 2022 की योजना के तहत नए बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन किया है। तो आप उस आवेदन की स्थिति को track करने में सक्षम हो सकते हैं। यदि आपको नहीं पता कि How to track a new electricity connection? तो हमारे द्वारा नीचे इसके बारे में point के माध्यम से बताया गया है यह प्रक्रिया निम्न प्रकार है-

  • नए बिजली कनेक्शन को track करने हेतु आपको उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट को visit करेंगे। आपके सामने एक home page खुल जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको track my new electricity connection (office mode) का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस option पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक new page ओपन हो जाएगा। इस पेज पर आपसे पूछे गयी सभी जानकारी जैसे:-  एप्लीकेशन नंबर, मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर आदि आपको ध्यान पूर्वक निर्धारित स्थान पर भरनी होगी।
  • जब आप सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक निर्धारित स्थान पर भर देंगे। तो आपको नीचे दिए गए search बटन पर click करना होगा।
  • इसके बाद आप कनेक्शन हेतु किए गए आवेदन की स्थिति को आसानी से track कर सकते हैं।

निजी नलकूप हेतु बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें? (How to apply for an electricity connection for a private tap?)

यदि आप अपने निजी नलकूप हेतु बिजली कनेक्शन के लिए Jhatpat electricity connection scheme 2022 के तहत आवेदन करना चाहते हैं। तो इसकी जानकारी नीचे दी गई है जो कि निम्न प्रकार है-

  • यदि आप निजी नलकूप हेतु बिजली कनेक्शन के लिए apply करना चाहते हैं तो आपको सर्वप्रथम योजना की official website upenergy.in पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप अधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर क्लिक करते हैं। आपके सामने वेबसाइट का home page को open हो जाएगा।
  • आपको इस home page पर apply new electricity connection for private tubewell का एक विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना | घर बैठे नए बिजली कनेक्शन के लिए करें आवेदन
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक new page ओपन हो जाएंगा।
  • अब आपको इस पेज पर online application for new electricity connection for private tube well का विकल्प दिखाई देगा। अब आपको इस option पर click करना होगा।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना | घर बैठे नए बिजली कनेक्शन के लिए करें आवेदन
  • अब इसके पश्चाताप के सामने नए पेज पर “पंजीकरण करे” का विकल्प show होगा।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना | घर बैठे नए बिजली कनेक्शन के लिए करें आवेदन
  • जैसे ही आप इस पर click करेंगे। आपके सामने registration form ओपन हो जाएगा।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना | घर बैठे नए बिजली कनेक्शन के लिए करें आवेदन
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
  • इसकी तत्पश्चात नीचे दिए गए registered के option पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप अपने घर के प्राइवेट नलकूपों के लिए connection लेने में सक्षम हो सकते हैं।

लॉगिन करने की प्रक्रिया? (Process to login?)

यदि आपने इस portal पर पहले ही registration कर रखा है। तो आपको केवल login करने की आवश्यकता होती है। यदि आपको इस प्रक्रिया की जानकारी नहीं है। तो हमारे द्वारा इस पोर्टल पर login करने की प्रक्रिया के बारे में नीचे बताया गया है जो कि निम्न प्रकार है-

  • लोगिन करने के लिए आपको सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की official website uppclonline.com पर जाना होगा।
  • जैसे ही आवेदनकर्ता uppclonline.com को ओपन करता है। उसकी स्क्रीन पर इस वेबसाइट home page ओपन हो जाता है।
  • जैसे आप इस पेज पर पहुंचेंगे। आपको एक login का option दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर click करना होगा।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे। आपके सामने login फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको अपना अकाउंट नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड fill करना होगा।
  • जैसे ही आप यह सारा कार्य ध्यानपूर्वक कर लेंगे। आपको नीचे दिए गए login के बटन पर click करना होगा।
  • इस पूरी प्रक्रिया को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से लॉगिन करने में सक्षम हो सकते हैं।

पंजीकरण प्रक्रिया? (Registration process?)

यदि आप झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2022 के पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं। परंतु आपको प्रक्रिया की कोई भी जानकारी नहीं है तो हमारे द्वारा इस portal पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है। यह प्रक्रिया निम्न प्रकार है-

  • आवेदक को सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप अधिकारिक वेबसाइट को visit करेंगे। आपके सामने एक home page ओपन हो जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको registered का एक ऑप्शन दिखाई देगा। रजिस्टर करने हेतु आपको इस विकल्प पर click करना होगा। जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक new page ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको इस पेज पर कुछ जानकारी जैसे account number, Bill number या SBM Bill number को दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको नीचे दिए गए continue के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक पेज open होगा। आपको इस पेज पर अपनी समझ जानकारी ध्यान पूर्वक निर्धारित स्थान पर भरनी होगी।
  • जानकारी भरने के तत्पश्चात आपको नीचे दिए गए submit button पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से इस पूरी प्रक्रिया को अपनाकर इस portal पर पंजीकरण कर सकते हैं।

प्रोफाइल प्रबंधित कैसे करें? (How to manage profiles?)

यदि आप इस पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल को manage करना चाहते हैं। तो आपको इसकी प्रक्रिया की जानकारी होना आवश्यक है। यदि आपकी इस प्रक्रिया के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। तो हमारे द्वारा आपको How to manage profile? के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक की गई है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-

  • यदि आप झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2022 के तहत अपनी प्रोफाइल को manage करना चाहते हैं। तो आपको uppclonline.com पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे। आपके सामने इस वेबसाइट का home page ओपन हो जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको My connection का एक section दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर click करना होगा।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे। आपके सामने manage profile का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस option पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक पेज ओपन हो।
  • इस page पर आपको अकाउंट नंबर, पासवर्ड तथा captcha code आदि को ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • जैसे ही आप सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भर देंगे। आपको नीचे दिए गए submit button पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप अपनी profile को manage करने में सक्षम हो सकते हैं।

झटपट बिजली कनेक्शन में होने वाले खर्च की जानकारी कैसे प्राप्त करें? (How to know the cost of jhatpat electricity connection scheme?)

यदि आप झटपट बिजली कनेक्शन में होने वाले खर्च की जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको उसकी प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए। यदि आप इस प्रक्रिया की जानकारी नहीं है। तो हमारे द्वारा नीचे How to know the cost of jhatpat electricity connection scheme? की जानकारी के बारे में बताया गया है। यह जानकारी निम्न प्रकार है-

  • इसके लिए आपको uttar pradesh power corporation limited की ऑफिशल वेबसाइट https://upenergy.in/ पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप इस पर जाएंगे। आपके सामने एक home page ओपन हो जाएगा। तथा इस होम पेज पर आपको consumer services का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर click करना होगा।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर click करेंगे। आपके सामने New connection charges का एक विकल्प show होगा। आपको इस विकल्प पर पुनः click करना होगा।
  • जैसे ही आप इस विकल्प पर click करेंगे। आपके सामने एक new page ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज से new electricity connection प्राप्त करने हेतु आने वाले खर्च की जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आप ऊपर दी है। प्रक्रिया के अनुसार जानकारी प्राप्त करने में सक्षम है।

मोबाइल नंबर को अपडेट कैसे करें? (How to update mobile number?)

यदि आप jhatpat electricity connection scheme 2022 के पोर्टल पर अपने मोबाइल नंबर को update करना चाहते हैं। तो आपको इसकी प्रक्रिया के बारे में जानना आवश्यक है। यदि आप तो इसकी प्रक्रिया की जानकारी नहीं है। तो हमारे द्वारा नीचे How to update mobile number? की जानकारी के बारे में point के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताया गया है यह जानकारी निम्न प्रकार है-

  • मोबाइल नंबर को अपडेट कराने हेतु आपको सर्वप्रथम UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट पर visit करना होगा।
  • जैसे ही आप इसकी official website  को अपनी screen पर खोलेंगे। आपके सामने इस वेबसाइट का एक home page ओपन हो जाएगा।
  • इस होम पेज पर आपको update mobile number  का एक option दिखाई देगा। मोबाइल नंबर अपडेट कराने हेतु आपको इस option पर click करना होगा
  • जैसे ही आप इस option पर click करेंगे। आपकी स्क्रीन पर एक दूसरा पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस page पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी। जैसे:- अकाउंट नंबर, बिल नंबर और SBM नंबर आदि आप को ध्यान पूर्वक निर्धारित स्थान पर धरना होगा।
  • जैसे ही आप इस जानकारी को ध्यानपूर्वक भरेंगे। आपको नीचे दिए गए Continue button पर क्लिक करना होगा।
  • इसके तत्पश्चात आपको अपने पुराने मोबाइल नंबर के स्थान पर new mobile number को भरकर अपडेट करना होगा।
  • इस प्रकार आप ऊपर दी गई प्रक्रिया के अनुसार अपने मोबाइल नंबर को update करने हेतु सक्षम हो सकते हैं।

झटपट बिजली कनेक्शन योजना? से संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs)

Q:-1. झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2022 क्या है?

Ans:-1. इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में रहने वाले एपीएल तथा बीपीएल श्रेणी के लोगों को ऑनलाइन माध्यम से नए बिजली कनेक्शन की सुविधा बहुत ही कम शुल्क पर उपलब्ध कराई जाती है।

Q:-2. UPPCL का पूरा नाम क्या है?

Ans:-2. UPPCL उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड होता है। जिसका कार्य राज्य की जनता को आवश्यकतानुसार बिजली कनेक्शन से संबंधित सुविधा प्रदान करने का होता हैं.

Q:-3. झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2022 के क्या लाभ है?

Ans:-3. झटपट कनेक्शन योजना 2022 के बहुत से लाभ नागरिकों को दिए जाते हैं। तथा बहुत ही कम कीमत पर 1 किलो वाट से लेकर 49 किलो वाट तक की बिजली नागरिकों को प्रदान की जाती है।

Q:-4. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans:-4. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट uppclonline. com है इस वेबसाइट के माध्यम से आप बहुत से कार्य कर सकते हैं।

Q:-5. झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2022 के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans:-5. हमारे द्वारा ऊपर इस लेख में झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2022 के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में बताया गया है। आप उस प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमारे द्वारा इस लेख में आपको Jhatpat electricity connection scheme से संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में बताया गया है। इसके माध्यम से उत्तर प्रदेश में APL तथा BPL श्रेणी में आने वाले लोगों को बहुत ही कम दामों पर new electricity connection की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इस सुविधा का लाभ नागरिकों के द्वारा घर बैठे online माध्यम से उठाया जा सकता है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा jhatpat electricity connection scheme से संबंधित जो भी जानकारी आपको बताई गई है। वह आपके अवश्य काम आएगी। साथ ही साथ यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताइए। तथा हमारे इस लेख को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर करना ना भूले।

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment