UPPCL Jhatpat Connection Online Apply :- उत्तर प्रदेश राज्य में अधिक जनसंख्या होने के कारण यहां पर काफी ऐसे परिवार निवास करते हैं जो आज के इस आधुनिक युग में भी बिना बिजली के अपने घर में अंधेरे में गुजारा करने के लिए मजबूर है। क्योंकि बिजली कनेक्शन लगवाने में काफी खर्ज आता है। जिसका भुगतान करना एक गरीब परिवार के मुखिया के वश में नही होता है। और जो गरीब परिवार किसी भी तरह अपने घरों में बिजली कनेक्शन लगवाते भी है।
उन्हें बिजली अपने घर मे बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए काफी कष्ट उठाना पड़ता है। और विभाग अधिकारी के द्वारा नागरिको का शोषण किया जाता है। इसलिए उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड ने गरीब नागरिको झटपट बिजली उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2024 का गठन किया गया। जिसके अंतर्गत BPL तथा APL परिवारों को कम दामो में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।
अब राज्य के किसी भी गरीब नागरिक को अंधेरे में अपना जीवन व्यतीत करना नही होगा और न ही बिजली कार्यालय में बिजली कनेक्शन प्राप्त करने के लिए लाइन में लगकर समय बर्बाद करना होगा। अगर आप BPL परिवार से सम्बद्ध रखते हैं तो आप आसानी से कम दामो पर बिजली कनेक्शन लगवा सकते हैं। बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको UPPCL Jhatpat Connection Online Apply करना होगा।
यूपी झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है? | What is Uttar Pradesh Jhatpat bijli Connection Yojana
पहले के समय मे नागरिको को अपने घरों में बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए बिजली कार्यालय में जाना पड़ता था और बिजली कनेक्शन के लिए अपील करनी होती थी। साथ ही उस समय घर मे बिजली कनेक्शन लगने में महीना लगा जाता था जिसके कारण काफी समस्याएं उठानी पड़ती थी खास तौर पर गरीब नागरिको को बिजली कनेक्शन लेने में काफी परेशानी होती है।
इसलिए उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने झटपट बिजली कनेक्शन स्कीम 2024 का आयोजन किया है। इस योजना के अंतर्गत BLP तथा APL कार्ड धारक मात्र 100 रुपये में अपने घरों में बिजली कनेक्शन लगवा पाएंगे। साथ ही BPL परिवार के नागरिको को इस योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट पर 10 रुपये तथा APL परिवार के नागरिको को 1 किलोवाट के 25 रुपये प्रतिमाह शुल्क का भुगतान करना होगा।
यदि आप इस योजना के अंतर्गत बिजली कनेक्शन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना से सम्बंधित सभी जरूरी जानकारी जैसे पात्रता, दस्तावेज, लाभ, उद्देश्य आवेदन प्रक्रिया आदि का ज्ञान होना चाहिए। जिसके बारे में हम आपको अपने इस लेख में बताने वाले हैं। इसलिए आप अंत तक हमारी वेबसाइट पर बने रहे।
योजना का नाम | यूपी झटपट योजना |
किसने शुरू की | उत्तर प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | राज्य के गरीब परिवार |
उद्देश्य | बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराना |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहां क्लिक करे |
यूपी झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लाभ | Benifit of UP Jhatpat Electricity Connection Sceem
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन के निम्नलिखित लाभ है जैसे-
- इस योजना के अंतर सभी गरीब परिवार तथा BPL, APL कार्ड धारक लाभ ले सकते हैं।
- BPL कार्ड धारक मात्र 10 रुपये का शुरू देकर अपने घरों में बिजली कनेक्शन लगावा सकते हैं।
- वही APL कार्ड धारकों को अपने घरों में बिजली कनेक्शन लेने के लिए 100 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा।
- जो BPL परिवार अपने घरों में बिजली कनेक्शन लगवाएंगे उन्हें 1 किलोवाट के लिए 25 रुपये और APL परिवार के नागरिको को किलोवाट के लिए 49 रुपये चुकाने होंगे।
- इस योजना के अंतर्गत नागरिको को आवेदन करने के 10 दिनों के अंदर बिजली कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा।
- अब बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए नागरिको को बिजली दफ्तरों में बार बार जाना नही होगा जिससे नागरिको का उत्त्पीडऩ व शोषण कम होगा।
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स | Required Documents for Uttar Pradesh Jhatpat bijli Connection Yojana
जो भी गरीब परिवार के लोग अपने घरों में बिजली कनेक्शन लगवाकर रोशन जीवन जीना चाहते हैं तो सर्वप्रथम उन्हें इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करना होगा, पंजीकरण करने के दौरान आपसे जरूरी दस्तावेज़ को अपलोड करने के लिए बोला जाएगा इसलिए आपको निम्न दस्तवेजो को अपने पास रखना है-
- आधार कार्ड
- APL, BPL राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोज़
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन के लिए महत्वपूर्ण योग्यता | Edibility forUttar Pradesh Jhatpat bijli Connection Yojana
इस परियोजना का लाभ पात्र जरूरतमंद गरीब नागरिको को ही मिले इसके लिए उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड ने कुछ पात्रता निर्धारित की है जिनकी पूरी करने वाले लाभार्थी को ही झटपट बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।
- Uttar Pradesh Jhatpat bijli Connection Yojana के तहत झटपट बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए आवेदक का UP का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- लाभ लेने वाले नागरिक का संबंध एपीएल कार्डधारक अथवा बीपीएल कार्ड धारक परिवार से संबंध होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश राज्य के सभी कमजोर वर्ग के नागरिक ले सकते हैं।
- बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए लाभार्थी को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
यूपी झटपट योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? | Uttar Pradesh Jhatpat bijli Connection Yojana
आज अधिक से अधिक कार्य ऑनलाइन ही सम्पन्न किये जाते हैं सरकार भी अपनी ज्यादातर योजनाओं का लाभ नागरिको को ऑनलाइन ही पहुँचती है इसलिए इस योजना के अंतर्गत भी आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर सकते हैं जो इस प्रकार है-
- ऑनलाइन पंजीकरण के लिए सबसे पहले पात्र नागरिक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इस लिंक पर क्लिक https://upenergy.in/ करके आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Connection Service का Section मिलेगा।
- इस पर टैब करने के बाद आपको Apply For New Electricity Connection & Load Enhancement ( jhatpat Connection ) का विकल्प मिलेगा।
- इस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक new page ओपन होगा। यहाँ आपको New Registration का option मिलेगा।
- इस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको झटपट बिजली कनेक्शन योजना का लिंक मिलेगा इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने अगला टैब ओपन हो जाएगा। इस मे आपको पूछी गयी जरूरी जानकारी को ध्यान से भरना होगा।
- सभी जानकारी fill करने के बाद आपको Registration के बटन पर क्लिक करे। अब आपका पंजीकरण हो जाएगा।
नया बिजली कनेक्शन आवेदन फॉर्म कैसे ट्रैक करें?
अगर आपने नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया है तो अब आप आवेदन फॉर्म को आसानी से ट्रैक नहीं कर सकते हैं। और उसकी स्थिति के बारे में जान सकते हैं जिसके लिए नीचे दी गयी है –
- सबसे पहले आपको UPCL https://upenergy.in/ की वेबसाइट पर जाना होगा।
- UPCL की वेबसाइट पर आपको My Connection के corner में Track My Connection (Offline Mode) के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको नया पेज मिलेगा जिसमे आपको Application Number और Account number, Mobile Number, name, Adress, Load आदि की जानकारी भरनी है। और Search बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने झटपट योजना आवेदन फॉर्म की स्थिति निकलकर आ जायेगी।
हेल्पलाइन नंबर
अगर आप झटपट बिजली कनेक्शन से जुड़ी अन्य जानकारी या कोई शिकायत करना चाहते हैं तो नागरिको की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसपर संपर्क करके आप अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Helpline Number- 1912
झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2024 से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (FAQ)
झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है?
यह उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के द्वारा गरीब परिवारों तक बिजली उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई एक लाभकारी योजना है जिसके अंतर्गत गरीब नागरिक अपने घरों में कम खर्च पर बिजली कनेक्शन लगवा सकते हैं।
बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए कितना शुल्क देना होगा?
इस योजना के तहत बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए नागरिको को 10 रुपये से लेकर 100 रुपये तक शुल्क का भुगतान करना होगा।
क्या इस योजना का लाभ APL तथा BPL परिवार को प्रदान किया जाएगा?
जी हाँ! इस योजना का लाभ केवल APL तथा BPL परिवार को प्रदान किया जाएगा। ताकि गरीब परिवार के नागरिको को बिजली मिल सके।
क्या इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा?
जी हाँ! इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन करना होगा।
इस योजना की शुरुआत किसने की है?
इस योजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा किया गया है। जिसका लाभ BPL तथा BPL परिवारों को मिलेगा।
निष्कर्ष
झटपट बिजली कनेक्शन योजना 2024 एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत जो नागरिक अपने घरों में बिजली कनेक्शन लगवाने में असमर्थ है उन्हें कम दर पर बिजली दी जाएगी। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हमने ऊपर आपको Uttar Pradesh Jhatpat bijli Connection Yojana 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?के बारे में बताया उम्मीद करते हैं आपको इस आर्टिकल दी जाने वाली जानकारी अच्छी लगी होगी।
Kiyo bevakoof bana rahe ho. Mei ne 18 sep 22 ko. Aavadan kia tha aur one month office ke chakker kay ta raha tab bhi connection nahi ho paya
Kiyoki estimate banaya hai 229644 Rs. Aur aap bata rahe ho ki kewal 25 Rs me connection ho jayega.
aapka ghar poll se door hoga new poll ka estimate ka itna kharcha bata rhe hoge. aur post me bataye gaye charge garib bpl aur antyodad card dharak ke liye hai. normal ke liye normal connection bina kisi estimate ke 2 kilowatt ka 2600 rs tk lag jata hai.