यूपीएससी क्या है तैयारी कैसे करे सिलेबस-पूरी जानकारी

यूपीएससी क्या है?एक उच्च पद के साथ पैसा, पावर, सम्मान आदि तो सभी चाहते हैं लेकिन इन्हीं उच्च पदों को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम और लगन की आवश्यकता होती है यूपीएससी परीक्षा जिसे भारत की सबसे कठिन परीक्षा का दर्जा दिया जाता है यह वही परीक्षा या पड़ा है जिसे पार करने के बाद ही छात्र आईएएस आईपीएस जैसे बड़े पदों के लिए अपनी जगह बना पता है|

यदि आपने इस परीक्षा को पास कर जीवन में कुछ बेहतर करने का सोचा है तो आपको इस परीक्षा की जानकारी तो अवस्य ही होगी ओर यदि नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं आज हम आपको इस लेख में यूपीएससी क्या है, यूपीएससी का सिलेबस क्या है और किस प्रकार आप बिना कोचिंग के भी UPSC परीक्षा को पास कर सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं-

यूपीएससी क्या है – UPSC Meaning in Hindi

UPSC Full Form in Hindi(यूपीएससी फुल फॉर्म) – संघ लोक सेवा आयोग

UPSC Full Form in English– Union Public Service Commission

यूपीएससी भारत के संविधान द्वारा स्थापित एक संस्था या संघ है जो भारत सरकार के पदाधिकारियों के चयन के लिए परीक्षाओं का संचालन करता है, यूपीएससी देश में केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के अंदर 24 सर्विसेस के लिए नेशनल लेवल एग्जाम कंडक्ट कराती है|

इन परीक्षाओं मैं IAS, IPS, AFS जैसे बड़े पदों के लिए Written और Interview जैसी प्रक्रिया को निभा कर संपन्न की जाती है ताकि इन बड़े पदों के लिए उपयुक्त छात्र का चुनाव हो|

1 अक्टूबर 1926 में इसकी स्थापना कर इसे PSC(Public Services Commission) नाम दिया गया था लेकिन 26 अक्टूबर 1950 को इसके अधिकारों में विस्तार और बदलाव कर इसे UPSC का नाम दिया गया इस प्रकार यह PSC से UPSC मैं स्थानांतरण हो गई|

UPSC के लिए योग्यता

यूपीएससी क्या है यह तो आप जान चुके है लेकिन UPSC परीक्षा देने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिए तथा आपकी ग्रेजुएशन या डिग्री किसी भी स्ट्रीम और मान्य University से Complete होनी चाहिए तो ही आप इस परीक्षा को दे सकते हैं और यदि आप अपनी डिग्री के अंतिम वर्ष में हैं या अंतिम सेमेस्टर में है तब भी आप इस परीक्षा को दे सकते हैं|

यूपीएससी परीक्षा देने मैं उम्र सीमाएं भी जिसमे आप एक निश्चित उम्र तक ही इस परीक्षा को दे सकते है-

GENERAL21 वर्ष की उम्र से अधिकतम 32 वर्ष की उम्र तक
OBC21 वर्ष की उम्र से अधिकतम 35 वर्ष की उम्र तक
SC-ST21 वर्ष की उम्र से अधिकतम 37 वर्ष की उम्र तक

यूपीएससी परीक्षा को कितनी बार दे सकते हैं- UPSC Attempts

GENERAL6 बार
OBC9 बार
अन्य श्रेणीअसीमित(कितनी भी बार)

यूपीएससी का पेपर कैसे होता है – UPSC syllabus in Hindi

यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने के लिए आपको तीन प्रकार की परीक्षाएं देनी होती है जो इस प्रकार है-

  • प्रारंभिक परीक्षा – Preliminary Exam
  • मुख्य परीक्षा – Mains Exam
  • साक्षात्कार – Interview

यह भी पड़े- 12th के बाद क्या करे

प्रारंभिक परीक्षा क्या है – UPSC Preliminary Exam

यूपीएससी का एग्जाम फॉर्म भरने पर सर्वप्रथम प्रारंभिक परीक्षा होती है जो कि 400 अंक की ऑब्जेक्टिव(Objective) परीक्षा होती है, इसमें 2 पेपर होते हैं paper1 और Paper2. और इन दोनों पेपर मैं 1/3 की नेगेटिव मार्किंग भी होती है|

Paper(1)- इस पेपर में General Studies Subject होता है और इसमें प्रश्नों की संख्या 100 होती है तथा यह 200 मार्क्स का पेपर होता है, इस पेपर को करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है, इसी एक पेपर के आधार पर आपकी Prelims Qualifying मानी जाती है या इसी के आधार पर आपकी Prelims की मेरिट बनती है इसलिए इसमें आपको अच्छा स्कोर करना होता है|

Paper(1) Syllabus – UPSC Pre syllabus in Hindi

Current events of national and international importance
History of India and Indian National Movement
Indian and World geography(physical, social, economic, geography of India and the world)
Indian Polity and governance (constitution, political system, Panchayat Raj, public policy, rights issue etc.
Economic and social development (suckstable development, poverty, inclusion, demography, social sector initiatives etc.
General issues on Environment ecology, biodiversity and climate change
General science

Paper(2)- यह preliminary का दूसरा पेपर होता है जिसे civil service Aptitude Test(CSAT) कहा जाता है, इसमें आपको 80 प्रश्न दिए जाते हैं जो 200 मार्क्स के होते हैं तथा पेपर करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है यह भी क्वालीफाइंग पेपर होता है जिसमें केवल आपको 33% का score करके पास होना होता है, इस पेपर के मार्क्स Prelims की मेरिट में नहीं जुड़ते हैं इसलिए इसमें केवल आपको पास होना होता है|

Paper(2) Syllabus – UPSC syllabus in Hindi

Comprehension (paragraph)
Interpersonal skills including communication skills
Logical reasoning and analytical ability
Decision making and problem solving
General mental ability
Basic numeracy (number and their relation, order of magnitude etc (class X level)
Data interpretation (charts, graph, table, data sufficiency etc (class X level)

मुख्य परीक्षा क्या हैUPSC Mains Syllabus in Hindi

Prelims को Qualify करने के बाद ही आप मुख्य परीक्षा दे सकते हैं यह परीक्षा कुल 1750 अंकों की होती है जिसमें आपको 9 पेपर देने होते हैं और यह 9 पेपर subjective होते है जिसमे आपको प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लिखना होता है|

Paper(1) Any Indian Language Paper- संविधान के आठवें भाग में दी गई भाषाओं में से आपके द्वारा चुनी गई किसी एक भाषा का यह पेपर होता है और यह पेपर 300 मार्क्स का होता है|

Paper(2) English Language Paper- यह पेपर भी 300 मार्क्स का होता है और इसमें आपको इंग्लिश भाषा का पेपर देना होता है|

यह दोनों पेपर भी केवल Qualifying होते हैं अर्थात इन दोनों पेपर मैं आपको 25% मार्क्स लाना होता है और पास होना होता है, इन दोनों पेपर के मार्क्स मुख्य परीक्षा के रिजल्ट या मेरिट मैं नहीं जोड़े जाते हैं, Mains Exam देने पर सर्वप्रथम यह दोनों पेपर ही चेक किए जाते हैं यदि आप इन दोनों पेपर में पास हो जाते हैं तो ही आपके आगे के 7 पेपर को चेक किया जाता है|

Paper(1)/Paper(2)- paper structure 

Essay
Reading comprehension
Precis writing
Translation:-English language to compulsory language, compulsory language to English language, Grammar and basic language uses

Paper(3)- Essay-यह केवल एक पेपर होता है जिसमें आपको दिए गए Topics पर निबंध(essay Writing) लिखना होता है और यह आपकी चुनी गई भाषा में दिया जाता है, यह पेपर 250 मार्क्स का होता है|

अगले 4 पेपर General Studies(GS) के होते हैं-

Paper(4) GS-1 – यह पेपर 250 मार्क्स का होता है और इसका Syllabus-

Art & Culture
Modern History
India after Independence & Political Philosophies
World History
Society of India
Geography

Paper(5) GS-2 – यह पेपर भी 250 मार्क्स का होता है और इसका Syllabus-

Polity -Indian Constitution, Features of Indian Constitution etc.
Governance – Government policies and interventions, Transparency
Social Justice -Issues relating to the development and management of Social Sector/Services ,Issues relating to poverty and hunger
International Relations- Regional and global groupings, Agreements involving India and/or affecting India’s interests

Paper(6) GS-3 – यह पेपर भी 250 मार्क्स का होता है और इसका Syllabus-

Economics – Economic Development in India, Macroeconomics
Science & Technology -Artificial Intelligence, Space Technology, Defence Technology
Biodiversity -Types of Biodiversity, Biodiversity and Environment
Security-Internal Security Challenges in India, Extremism
Disaster Management-Disaster Management in India, PM Cares Fund

Paper(7) GS-4 – यह पेपर भी 250 मार्क्स का होता है और इसका Syllabus-

Ethics and Human Interface – The Essence of Ethics, Determinants and Consequences of Ethics in Human Interaction, Dimensions of Ethics
Human Values -Content, structure and function of attitude, Influence of attitude in thought and behaviour
Attitude – Aptitude and foundational values of Civil Service, Integrity, Impartiality and non-partisanship
Aptitude – Aptitude and foundational values of Civil Service, Integrity, Impartiality and non-partisanship
Emotional Intelligence- Concepts of emotional intelligence, Utility and application of emotional intelligence in administration and governance
Ethical issues in international relations
Sharing and transparency in government, Right to information, codes of ethics, codes of conduct
Citizen’s Charters, Work Culture, Quality of Service delivery, utilization of public funds, challenges of corruption

Paper(8)/Paper(9)- यह मुख्य परीक्षा के अंतिम दो पेपर होते है जो 250-250 मार्क्स के होते है, यह Optional पेपर अर्थात आपको 48 विषय मैं से किसी एक विषय को चुनकर उससे दोनों पेपर देने होते है|

यह 48 subject इस प्रकार होते है –

 1. Agriculture10. Geography19. Physics
2. Animal Husbandry and Veterinary Science11. Geology20. Political Science & International Relations
3. Anthropology12. History21. Psychology
4. Botany13. Law22. Public Administration
5. Chemistry14. Management23. Sociology
6. Civil Engineering15. Mathematics24. Statistics
7. Commerce & Accountancy16. Mechanical Engineering25. Zoology
8. Economics17. Medical Science
9. Electrical Engineering18. Philosophy

literature optional subjects

1. Assamese9. Kashmiri17. Oriya
2. Bengali10. Konkani18. Punjabi
3. Bodo11. Maithili19. Sanskrit
4. Dogri12. Malayalam20. Santhali
5. Gujarati13. Manipuri21. Sindhi
6. Hindi14. Marathi22. Tamil
7. Kannada15. Nepali23. Telugu
8. Urdu16. English

साक्षात्कार – Interview

यूपीएससी क्या है यह तो आप जान चुके है लेकिन upsc का आखरी पड़ाव साक्षात्कार होता है यह एक Personality Test होता है और यह 275 अंक का होता है, Prelims और mains में आपकी Subjective Knowledge का टेस्ट होने के बाद यहा पर अधिकतर वह प्रश्न पूछे जाते है जो आपको आते हो, साथ ही आपकी धैर्य शक्ति तथा कठिन समय मैं Decision लेना आदि को जानने के लिए आपको को कठिन situation दी जाती है|

इस प्रकार मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार(Interview) को मिलाकर कुल 2025 अंक हो जाते हैं इन्हीं अंकों के आधार पर UPSC मैं आपकी Rank निर्धारित की जाती है|

बिना कोचिंग के यूपीएससी तैयारी कैसे करें

बीना कोचिंग से तैयारी करने के लिए आपको कुछ Points का ध्यान रखना होता है-

1. Syllabus(पाठ्यक्रम)- UPSC Exam अपने सिलेबस के कारण ही इतनी कठिन मानी जाती है क्योंकि UPSC देश, दुनिया, साहित्य, संविधान जैसे बड़े-बड़े विषयों के आधार पर होती है, यह विषय बहुत ज्यादा बड़े होते हैं इसलिए सर्वप्रथम आपको यूपीएससी के संपूर्ण विषय की जानकारी अच्छे से ले लेनी है और उसे समझ लेना है और उनमें से वह टॉपिक जो एग्जाम में आते हैं उनकी एक श्रेणी बनाकर उनका अध्ययन करना है|

2.  Study Material– बाजार में बहुत सा Study Material मिल जाता है यूपीएससी की तैयारी के लिए लेकिन वह सही है या नहीं यह जान पाना आपके लिए कठिन होता है इसलिए आपको एक Authentic Study Material को ढूंढना है और उससे ही पढ़ाई करनी है साथ ही प्रत्येक टॉपिक जो आप पढ़ेंगे उसे Prelims, Mains और Interview तीनों के अनुसार पढ़ना है, क्योंकि बहुत से लोग Prelims क्लियर कर लेते हैं लेकिन Mains क्लियर नहीं हो पाती है|

Prelims मैं Objective Knowledge तथा Mains में Subjective Knowledge यह दोनों आपके पास होनी चाहिए इसलिए हर एक टॉपिक की Deep Research करें तथा उसका अत्यधिक गहराई से अध्ययन करें, ध्यान रहे किसी भी Concept में आपको Doubt ना रहे एक Doubt ही आपके नंबरों के लिए नुकसानदायक हो सकता है साथ ही कोशिश करें कि अत्यधिक NCERT किताबों मैं से ही पढ़ाई करें|

3. Strategy- देशभर में यूपीएससी की तैयारी तो बहुत से स्टूडेंट करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही स्टूडेंट यूपीएससी को क्लियर कर पाते हैं जिसका मुख्य कारण उनकी Strategy और Time Management का बेहतर होना होता है, आप भी एक सही Time Table का चुनाव करें तथा एक बेहतरीन Strategy बनाएं, Strategy आदि की जानकारी आप अपने Senior आदि से ले सकते है|

4.Previous Paper- पिछले वर्षों के पेपर आप की तैयारी में Boost ला सकते हैं, आपको यूपीएससी के पिछले सभी पेपर को TopicWise complete हल करते रहना है, जिससे आपको पेपर का Pattern समझने में सहायता मिलेगी और कौन से ऐसे Topic है जो प्रतिवर्ष परीक्षा में आते रहते हैं इसकी भी जानकारी आपको हो जाएगी, साथ ही Previous Paper को हल करने से आपकी पेपर Solving पर Command बढ़ती जाएगी और Time Management भी आपका अच्छा हो जाएगा|

5. Newspaper/GK- प्रतिदिन सभी न्यूज़पेपर को पढ़े या लाइब्रेरी join करें जहां आपको सभी न्यूज़पेपर मिल सके, Newspaper प्रतिदिन आपके ज्ञान को बढ़ाते रहेंगे और वर्तमान में हो रही घटनाओ की जानकारी भी देते रहेंगे, UPSC मैं सारी दुनिया का ज्ञान पूछा जाता है इसलिए आपको अपने General Knowledge को भी बढ़ाते रहना है और Market में आने वाली Current Affairs और GK Books आदि को भी पढ़ते रहना है|

6. Online Study- यदि आप ऑनलाइन पढ़ाई बहुत अच्छे से कर सकते हैं तो BYjus और Unacademy जैसे बहुत से Paid Online Platform है जहां पर टॉप लेवल के टीचर्स पढ़ाते हैं आप इनका Subscription ले सकते हैं तथा यहां से भी पढ़ाई कर सकते हैं|

लेकिन यदि आप फ्री में यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो YouTube जैसा बेहतरीन प्लेटफार्म आपके लिए ही है, YouTube पर भी बहुत से Quality टीचर है जो आपको Notebook आदि का ज्ञान देते हैं और पढ़ाते भी हैं, आपको एक अच्छे UPSC Preparation वाले YouTube चैनल को ढूंढना है तथा वहां से पढ़ाई करना है|

Online देखकर आप उन सभी Student की Strategy को समझ सकते हैं जो UPSC की परीक्षा को एक बेहतरीन Rank के साथ पार कर चुके हैं इन Student से आप Time Management आदि का ज्ञान लेकर अपनी पढ़ाई को और बेहतर ढंग से कर सकते हैं|

यूपीएससी के अंतर्गत कोन-कोन से एग्जाम आते है?

All India Civil Services

  • Indian Administrative Service – IAS
  • Indian Police Service – IPS
  • Indian Forest Service – IFoS

समूह ‘A’ Civil Services

  • Indian Foreign Service – IFS
  • Indian Audit and Accounts Service – IAAS
  • Indian Civil Accounts Service – ICAS
  • Indian Corporate Law Service – ICLS
  • Indian Defense Accounts Service – IDAS
  • Indian Defense Estates Service – IDES
  • Indian Information Service – IIS
  • Indian Ordnance Factories Service – IOFS
  • Indian Communication Finance Services – ICFS
  • Indian Postal Service – IPoS
  • Indian Railway Accounts Service – IRAS
  • Indian Railway Personnel Service – IRPS
  • Indian Railway Traffic Service – IRTS
  • Indian Revenue Service – IRS
  • Indian Trade Service – ITS
  • Railway Protection Force – RPF

समूह ‘B’ Civil Services

  • Armed Forces Headquarters Civil Service
  • DANIPS
  • DANICS
  • Pondicherry Police Service
  • Pondicherry Civil Service

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह यूपीएससी क्या है से जुड़ा आर्टिकल पसंद आया होगा मेरी हमेशा से कोशिश रहती है कि मेरे द्वारा लिखी गई जानकारी पूरी हो जिससे किसी भी रीडर्स को कहीं और ना जाना पड़े इससे उसके समय की बचत हो तथा उसको संपूर्ण जानकारी मिल सके|

यदि आपको यह यूपीएससी क्या है लेख इंटरेस्टिंग लगा हो तो इसे Social Networks जैसे Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites पर share करे और इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताये|

यह भी पड़े- नीट क्या है कैसे करे-पूरी जानकारी|

अंकित कुमार

लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने की रूचि रखने वाले अंकित कुमार लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। ये वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करतें हैं।

Leave a Comment