क्या आपको भी अपने phone के wallpapers day to day बदलना चाहते हो? या आप लोग भी अपने फोन में unique और different wallpaper लगाना चाहते हो? तो यह post आपके लिए बहुत जरूरी होने वाला है क्योंकि आज के इस पूरे post में मैं आपको Top 5 Wallpaper Download करने वाले Application बताने जा रहा हूं।
हम सभी Smartphone का use करते हैं, और Smartphone को on करते ही सबसे पहले Wallpaper पर ध्यान जाता है चाहे Home screen wallpaper हो या फिर Lock Screen Wallpaper हो। Wallpaper लगाने से फोन मैं अलग ही लुक आता है। Wallpaper भी बहुत प्रकार के होते हैं।
किसी को Nature wallpapers पसंद होते हैं तो किसी को Technical wallpaper तो किसी को धार्मिक Wallpaper लगाना पसंद होता है और हम में से कुछ लोगों को Live wallpaper लगाने का शौक होता है और कुछ लोगों को तो Wallpaper बनाने का भी शौक होता है तो आज के इस पूरे post में हम आपको बताते हैं। Top 5 Wallpaper Download ऐप for Android users.
वॉलपेपर डाउनलोड करने वाला ऐप (wallpaper Download Karne wala Apps)
इस पूरे post में हम आपको 5 बेहतरीन wallpaper download करने वाले Aps के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आप अपनी Home Screen – Lock Screen पर wallpaper लगा सकते हैं और Wallpaper को Downloads करके अपने Friends के साथ share भी कर सकते हैं और साथ ही साथ आप लोग Live wallpaper भी लगा सकते है। Wallpaper Application बताने के साथ-साथ आपको उस Application का link भी दिया जाएगा। जिस पर आप क्लिक करके आसानी से उस Application को Downloads कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं –
ZEDGE™ Wallpapers App
यह एक बहुत ही Popular और amazing Application है, इस Application के 100 Million से भी ज्यादा Downloads है और 4.3 की Rating है Plays tore पर तो आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना अच्छा Application है। इस Application में आपको HD wallpaper देखने को मिल जाते हैं और उसी के साथ साथ live wallpaper भी देखने को मिल जाते हैं और आप Home screen और lock screen इन दोनों पर wallpaper लगा सकते हैं।
इस Application में आपको तरह-तरह के wallpaper देखने को मिल जाएंगे जैसे Nature से Related, Action से Related, Technical से Related या फिर और भी बहुत types के। और इस Application की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको Ringtone या फिर Notification भी देखने को मिल जाते हैं जिसको आप फ्री Download करके Notification या Ringtone सेट कर सकते हैं।
4k live Wallpaper WALLOOP App
अगर आप अपने phone के लिए live wallpaper apk खोज रहे हैं तो 4k live Wallpaper WALLOOP आपके लिए एकदम Perfect Apk है, यह apk सबसे ज्यादा लोकप्रिय और सबसे ज्यादा downloaded है Plays tore पर और साथ ही साथ 4.5 से ज्यादा इसकी Rating है, यह Application लगभग सारे phone को support करता है इस ऐप में आपको Animated Live wallpaper देखने को मिल जाते हैं।
इस Apk की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इस Apk से अपनी Video को Live wallpaper में convert कर सकते हैं और अपने home screen lock screen पर लगा सकते हैं।इस Apk को WALLOOP के द्वारा DEVELOPED करा गया है।
Backgrounds HD App (Wallpapers)
Background HD बहुत ही popular Apk है, इस Apk की 4.4 की Rating है और इस ऐप के 100 Million+ से भी ज्यादा Downloads है तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि यह एक कितना popular है।
इस Apk में भी आपको Live wallpaper देखने को मिल जाते हैं और इस apK की सबसे खास बात यह है कि इस apk में self create का option दिया गया है जिससे आप अपने phots और videos को Live wallpaper बना सकते हैं और उन्हें सेल आउट करके पैसे भी कमा सकते हैं और comments box के द्वारा बातें भी कर सकते हैं।
Tapet App
अगर आप एक Creator है या फिर आपको New wallpaper create करने में मजा आता है तो यह Tapet Apk आपके के लिए एकदम Perfect Apk है क्योंकि यह एक wallpaper बनाने वाला apk है जिसमें आप तरह-तरह के wallpaper बना सकते हैं।
इस ऐप में आपको तरह-तरह के free background देखने को मिल जाते हैं जिसको आप अपने wallpaper बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही साथ वॉलपेपर edit करने के लिए आपको बहुत से tools देखने को मिल जाते हैं। इस ऐप में आपको automatic wallpaper change का भी option देखने को मिल जाता है इस apk के 1 Million+ से भी ज्यादा users है और इसकी Playstore पर 4.2 की Rating है।
Walp – Stock Hd Wallpapers App
Walo एक High quality wallpaper Application है यहां पर आपको बहुत सारे wallpaper के stock देखने को मिल जाते हैं यह पर wallpaper के रोजाना updated देखने को मिल जाते हैं इस ऐप से आप 4K, ultra HD में wallpaper Downloads कर सकते हो। और इस ApK में आपको side से Popular tab का option देखने को मिल जाता है जहां पर आपको नए-नए trending wallpaper देखने को मिल जाते हैं trend के हिसाब से तू जब भी कोई नया wallpaper add होगा तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
यह Walp Application easy to use है, इस Application के 1 Million+ से भी ज्यादा Downloads है, और 4.5 की Rating है Playstore पर और आप इससे wallpaper Downalod करके अपने home screen और lock screen पर दोनों ही जगह पर आसानी से लगा सकते हैं।
Conclusion-
आज के इस Post में हमने आपको बताया Top 5 Wallpaper Downalod करने वाले Android Application के बारे में ,I hope कि आप लोगों को दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आप अपने फोन में wallpaper set कर चुके होंगे और अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ share करिए । धन्यवाद।
Pintu kumar Yadav village Dorwar dis madhubani via jaynagar madhubani ????????????❤????❣️❣️❣️patna khan sir ka pass ????????????❣️❣️❣️❤