|| वेबकैम क्या है? | कौन सी कंपनी की वेबकैम हम अच्छे होते हैं? | वेबकैम (Webcam) कितने प्रकार के होते हैं? | वेबकाम कैमरा का उपयोग कहां-कहां होता है? | वेबकैम से क्या-क्या नुकसान है? | क्या वेबकैम रिकॉर्डिंग के समय लोकेशन ट्रैक करते हैं। ||
आज कैसे डिजिटल दौर में जब लैपटॉप कंप्यूटर या फिर phone का काफी इस्तेमाल हो रहा है इसके माध्यम से लोग ज्यादातर अपनी पिक्चर्स क्लिक करते रहते हैं तथा अच्छी यादों को अपने camere के माध्यम से अपने फोन में स्टोर कर लेते हैं तो ऐसे में अपने वेबकैम (Webcam) का नाम तो जरुर सुना होगा।
जिसके माध्यम से आप वीडियो रिकॉर्डिंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और वीडियो कॉलिंग जैसे कार्य कर पाते हैं वेबकैम हमारी जिंदगी में एक बेहतर अबसर के रूप मैं साबित हुआ है वेबकैम माध्यम से हम आजकल अपनी अच्छी यादों को स्टोर कर सकते हैं।
तो चलिए आज किस आर्टिकल में हम वेबकैम के बारे में जानते हैं की वेबकैम क्या होता है? इसका क्या उपयोग है? इसे इंस्टॉल कैसे करते हैं? तथा इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जानते हैं और वेबकैम से संबंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्यो के बारे में भी जानेंगे चलिए शुरू करते हैं।
वेबकैम (Webcam) क्या है? | Webcam Kya hai?
वेबकैम (webcam) कैमरा युक्त एक डिवाइस है जो की फोटो या फिर वीडियो रिकॉर्डिंग में उपयोग होती है पहले के समय में वेबकाम कंप्यूटर पर एक इनपुट डिवाइस की तरह कार्य करता था जिसकी सहायता से हम image तथा video recording करते थे यह तकनीक आज के समय भी उपयोग होती है।
लेकिन जहां आज के समय में लैपटॉप का trend चल रहा है तो ऐसे मैं लैपटॉप में कमरे पहले से ही फिक्स होकर आ रहा है साधारणता वेबकैम का उपयोग video calling, live streaming तथा video confrencing meeting के दौरान किया जाता है।
लैपटॉप के कैमरे ज्यादा अच्छी क्वालिटी की recording नहीं करते हैं इसके लिए आजकल लोग अपने लैपटॉप में भी अलग से वेबकैम का उपयोग करते हैं ताकि वह रिकॉर्ड होने वाली वीडियो क्वालिटी को सुधर सके। Webcam की सहायता से आप वीडियो कॉलिंग करके कितनी भी दूर बैठे व्यक्ति से बात कर सकते हैं।
वेबकैम से होने वाली रिकॉर्डिंग हमें किसी मेमोरी कार्ड या फिर कंप्यूटर की स्टोरेज में स्टोर करना होता है क्योंकि वेबकैम की कोई अपनी मेमोरी नहीं होती है।
वेबकैम (Webcam) कितने प्रकार के होते हैं?
समानता webcam दो प्रकार के होते है लेकिन समय-समय पर वेबकैम में काफी अपडेट्स आए हैं यदि इनको नजर में रखें, तो वेबकैम को फीचर्स के आधार पर कई अलग-अलग भागों में बांटा गया है। जोकि इस प्रकार है –
- बनावट के आधार पर।
- फीचर्स के आधार पर।
बनावट के आधार पर वेबकैम को दो भागों में बांटा गया है जो की मुख्यतः जाना जाता है –
• आंतरिक वेबकाम ( Internal Webcam )
• बाहरी वेबकाम ( External Webcam)
• आंतरिक वेबकाम ( Internal Webcam ) :-
जैसा की इंटरनल का मतलब आंतरिक या फिर अंदर से होता है तो इस आधार पर इंटरनल वेबकाम लैपटॉप के सिस्टम में ही फिक्स होकर आता है जैसा कि आज कल ये webcam लैपटॉप के अंदर लगकर आते हैं जो कि लैपटॉप में नॉर्मल कैमरा या फिर वीडियो रिकॉर्डिंग का कार्य करते हैं।
यह कैमरे काफी उपयोगी हो गए हैं क्योंकि जब लोग आजकल घर से ही कार्य कर रहे हैं तो एयर सर्विस work from home और Online Education में काफी उपयोगी साबित हुई है। इन कैमरा के माध्यम से रिकॉर्ड होने वाला डाटा सीधे लैपटॉप के इंटरनल डिवाइस में ही से होता है।
इस प्रकार की कैमरा में रिकॉर्डिंग का कोई भी माइक सिस्टम नहीं होता है पर लैपटॉप में इनके लिए अलग से माइक होता है जो कैमरा और माइक को peripheral technique से उपयोग करते हैं।
• बाहरी वेबकाम ( External Webcam) :-
एक्सटर्नल वेबकैम का उपयोग कंप्यूटर में किया जाता है पर जरूरत पड़ने पर आप इसका उपयोग लैपटॉप में भी कर सकते हैं कंप्यूटर में वेबकैम का उपयोग करते वक्त इसे हमें कंप्यूटर के ऊपर फिक्स करना होता है ताकि Video Recording या फिर Photo Clicking के टाइम के हिले ना और आपका रिकॉर्डिंग प्रॉपर सही तरीके से हो सके।
यह वेबकैम एक इनपुट डिवाइस की तरह कार्य करता है जो कि कंप्यूटर में USB के माध्यम से कनेक्ट होता है और इस वेबकैम में आवाज के लिए माइक भी लगा रहता है जो की आपके अनुभव को और ज्यादा बेहतर बनाता है।
2. फीचर्स के आधार पर –
फीचर्स के आधार पर भी इस वेबकैम को कई प्रकार के भागों में बांटा गया है जो कि कुछ इस प्रकार है –
• पोर्टेबल वेबकाम (Portable webcam) :-
पोर्टेबल वेबकैम के नाम से ही समझ में आ रहा है कि इस वेबकैम को हम आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर उपयोग कर सकते हैं लेकिन इसकी एक निश्चित दूरी होती है अर्थात हम कह सकते हैं कि यह एक निश्चित रेंज तक ही कार्य करता है इस प्रकार के कैमरे ज्यादातर वीडियो कॉलिंग में उपयोग होते हैं।
• डिजिटल वेबकाम (Digital webcam) :-
डिजिटल कैमरा एक काफी आधुनिक कैमरा है जिसके माध्यम से आप high quility picture क्लिक कर सकते हैं लेकिन इस प्रकार के वेबकैम से आप लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर सकते हैं और आप वीडियो रिकॉर्डिंग भी नहीं कर सकते है।
• नेटवर्क वेबकैम (Network webcam) :-
इस प्रकार के कैमरे का उपयोग आजकल बहुत ज्यादा किया जा रहा है क्योंकि आप अपने घर की सिक्योरिटी या फिर ऑफिस की सिक्योरिटी में जो कैमरे उपयोग करते हैं वह कैमरे cabal के माध्यम से ही कनेक्ट रहते हैं और इस प्रकार की कैमरा की वीडियो क्वालिटी भी काफी अच्छी रहती है।
तथा इस प्रकार के कैमरे को हम वाई-फाई के माध्यम से भी उपयोग कर सकते हैं जैसे- कि आपने देखा होगा कि आप अपने घर पर कुछ वायरलेस कैमरे लगते हैं जो कि आप कहीं पर भी से भी मैनेज कर सकते हैं इस प्रकार के कैमरे नेटवर्क वेबकाम की श्रेणी में आते हैं क्योंकि यह एक नेटवर्क के माध्यम से ही कनेक्ट रहते हैं।
• रिकमेंड वेबकाम (Recomanded webcam) :-
इस प्रकार के वेबकाम एवरेज वेबकैम होते हैं जिन्हें हम काफी कम पैसों में बाजार से खरीद कर अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हैं और यह वेबकाम साधारण स्टेप्स मे कार्य करते हैं जिन्हें हम आसानी से लैपटॉप में फिक्स कर लेते हैं।
वेबकाम को कैसे इनस्टॉल (Install) करें ?
लैपटॉप और कंप्यूटर में वेबकैम में उपयोग करने के अलग-अलग तरीके हैं इसलिए हम वेबकैम को इंस्टॉल करने के लिए दो तरीकों से जानेंगे।
Note :- यदि आपके लैपटॉप में Window 7 है तो आपको वेबकैम उपयोग करने के लिए software Installtion की आवश्यकता होती है लेकिन यदि आपके लैपटॉप में Window 8, 10 and 11 है तो यह सॉफ्टवेयर आपके फोन में पहले से ही इंस्टॉल होता है।
लैपटॉप में वेबकैम इंस्टॉलेशन (webcam installation) :-
- लैपटॉप में webcam Install करने के लिए सबसे पहले हमें इंटरनेट के माध्यम से वेबकैम के सॉफ्टवेयर या फिर ड्राइवर को डाउनलोड करना होता है।
- वेबकैम का ड्राइवर डाउनलोड होने के पश्चात आपको उसे अपने लैपटॉप में इंस्टॉल करना है।
- webcam install करते वक्त इसमें 5 से 6 स्टेप्स आते हैं जिन्हें आप अपने उपयोग के अनुसार costomize कर सकते हैं।
- webcam install होने के पश्चात आप अपने लैपटॉप में वेबकाम को ओपन कर उसका उपयोग कर सकते हैं।
कंप्यूटर में वेबकैम इंस्टॉलेशन ( Webcam installation in PC ) :-
जैसा कि हमने आपको बताया की कंप्यूटर में वेबकैम एक एक्सटर्नल डिवाइस की तरह कार्य करता है तो कंप्यूटर में वेबकैम इंस्टॉल करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा-
- सबसे पहले वेबकैम को अपने कंप्यूटर के ऊपर फिक्स कर लें ताकि वेबकैम से वीडियो रिकॉर्डिंग या फिर फोटो क्लीकिंग के टाइम पर हिले ना।
- इसके पश्चात वेबकैम को USB पोर्ट के माध्यम से अपने सीपीयू के इनपुट पोर्ट में प्लगइन कर दें।
- इसके पश्चात वेबकैम के साथ आई सीडी को अपने कंप्यूटर मे insart करें।
- सीडी में स्टोर वेबकैम के ड्राइवर या फिर सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करें।
- इंस्टॉल करने के पश्चात वेबकैम का शॉर्टकट आपके डेस्कटॉप पर आ जाएगा जिसके माध्यम से आप वेबकैम को ओपन करके उपयोग कर सकते हैं।
- यह दोनों तरीके वेबकैम को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में इंस्टॉल करने का सबसे आसान और साधारण तरीका है।
वेबकाम कैमरा का उपयोग कहां-कहां होता है?
- Video Confrencing में वेबकैम का उपयोग किया जाता है।
- वेबकैम का उपयोग photo click करने में भी किया जाता है।
- आजकल वीडियो कॉलिंग के लिए वेबकैम का सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है।
- वेबकैम का उपयोग CCTV कैमरा में सुरक्षा के लिए किया जाता है।
- वेबकैम का उपयोग space project में भी किया जाता है जो कि हमें अंतरिक्ष से pictures क्लिक करके भेजते हैं।
- वेबकैम का उपयोग लाइव स्ट्रीमिंग में भी किया जाता है।
- इस प्रकार के काफी कार्य हैं जिनमें आप वेबकैम का उपयोग करते हैं।
वेबकैम को हैकर्स ( Heckers) सुरक्षित कैसे बना सकते हैं?
- लैपटॉप फोन या फिर कंप्यूटर में वेबकम हैकर्स के लिए आपकी प्राइवेसी क्लिक करने का एक जरिया बन गया है जिसे रोकने के लिए आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं जैसे-
- आप अपने डिवाइस में किसी प्रकार का unauthorised softwere, application install ना करें क्योंकि इस प्रकार के एप्लीकेशन आपके डिवाइस का एक्सेस लेकर आपकी प्राइवेसी leak कर सकते हैं।
- Unauthorised वेबसाइट पर कार्य करते वक्त या फिर एक्सप्लोर करते वक्त VPN का उपयोग करें क्योंकि यह आपके करंट IP Adreess को चेंज कर एक temprory IP address जनरेट करता है जो आपके लिए साइबर सुरक्षा में मदद कर सकता है।
- ऑनलाइन ब्राउज़र का उपयोग करते वक्त किसी भी वेबसाइट को वेबकैम का एक्सेस देते वक्त ध्यान रखें कि यह वेबसाइट विश्वास करने योग्य है या नही! और यदि आपको किसी भी प्रकार का डाउट हो तो आप वेबकैम का एक्सेस ना दें।
- वेबकैम से संबंधित कहीं भी सिक्योरिटी पैनल रिकमेंड होता है तो उसका प्रयोग अवश्य करें और साथ ही एक मजबूत पासवर्ड भी सेट करें।
- अपने डिवाइस में इंटरनेट उपयोग करते वक्त firewall या फिर किसी
- Antivirus की प्रोटेक्शन अवश्य रखें।
वेबकैम क्या-क्या फायदे हैं?
- वेबकैम के माध्यम से आप अपने दोस्तों रिश्तेदार तथा अपने मिलने वाले लोगों से face to face बात कर सकते हैं यह आपको एक अच्छा अनुभव कराता है जैसे कि आप जिससे बात कर रहे हो वह आपके सामने ही हो।
- आज के समय में वेबकैम के माध्यम से आप अपने ऑफिस का कार्य घर से ही कर पा रहे हैं।
- Covid-19 के बाद से शिक्षा के क्षेत्र में भी इसका उपयोग काफी बड़े स्केल पर उपयोग किए जाने लगा है क्योंकि आजकल बच्चे online education में इसका काफी उपयोग कर रहे हैं अर्थात ऑनलाइन शिक्षा में इसका काफी महत्व रहा है।
- जब कॉविड-19 में आप घर से बाहर नहीं निकल पा रहे थे तो यह वेबकैम बातचीत का सबसे अच्छा जरिया बन गया था जो कि आपको अपनों से दूर होने का एहसास नहीं कर रहा था।
वेबकैम से क्या-क्या नुकसान है?
- वैसे तो वेबकैम में काफी उपयोगी डिवाइस है लेकिन यदि इसका उपयोग आप अच्छे नियत से नहीं करते हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकती है जैसे आजकल जब आप फोटो क्लिक करते हैं तो यह आपकी लोकेशन को भी एक्सेस करता है जो कि आपकी प्राइवेसी को डायरेक्ट हिट करता है
- आजकल hidden webcam जोकि आपकी प्राइवेसी leak का सबसे बड़ा जरिया बन गए हैं कई लोग होटल के रूम में या फिर किसी प्राइवेट प्लेस पर इस प्रकार के कैमरे लगाकर लोगों की प्राइवेसी को पब्लिक कर देते हैं।
- आजकल हैकर्स भी आपके फोन, कंप्यूटर तथा लैपटॉप का एक्सेस लेकर उनके वेबकैम का गलत तरह से उपयोग करने लगे हैं।
FAQ :-
वेबकैम का आविष्कार किसने किया था?
व्यापम का आविष्कार सबसे पहले Dr. Quentin Stafford Feasar और Paul Jardetzky ने 1991 में किया था।
वेबकैम से क्या फायदे हैं?
आमतौर पर वेबकैम हम बाजार में उपलब्ध कैमरे से काफी सस्ते होते हैं और यह हमें ऑनलाइन आमने-सामने बातचीत का अनुभव कराते हैं क्योंकि जिस व्यक्ति से आप बात करते हो बह व्यक्ति आपके सामने प्रतीत होता है वेबकैम का उपयोग सबसे ज्यादा offices में होता है।
वेबकैम और कमरे में क्या अंतर होता है?
कैमरे का उपयोग high quality video recording, professional videography जैसे कार्यों को करने के लिए डिजाइन किया गया है तथा इसमें एडवांस फीचर्स जैसे सेंसर ऑप्टिक्स और बेहतर इमेज को कंट्रोल करने के तरीके होते हैं। वेबकैम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा वीडियो कॉल जैसे कार्यों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है वैसे तो आज के समय मे वेबकैम भी काफी अपडेट फीचर्स के साथ आ रहे हैं।
क्या वेबकाम स्ट्रीमिंग के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है?
हां जरूर! क्योंकि वेब से हमको वीडियो स्ट्रीमिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंस को नजर में रखते हुए ही डिजाइन किया गया है जो कि इस प्रकार के कार्यों में काफी मददगार साबित होता है और इसके माध्यम से आप एक अच्छी लाइव स्ट्रीमिंग का अनुभव ले सकते हैं।
क्या वेबकैम आवाज रिकॉर्ड कर सकता है?
हां! वेबकैम आवाज भी रिकॉर्ड कर सकता है क्योंकि वेबकैम में वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कैमरे के साथ-साथ आवाज रिकॉर्डिंग के लिए माइक भी उपलब्ध होता है जो की एक साथ कार्य करते हैं और आपके वीडियो के साथ-साथ ऑडियो भी रिकॉर्ड करते हैं और आप इसे सिर्फ रिकॉर्डिंग के लिए भी उपयोग कर सकते हैं।
वेबकैम उपयोग न होने की स्थिति में रिकॉर्ड कर सकता है?
समानता यदि वेबकैम ऑन होने की स्थिति में नहीं है तो यह वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं कर सकता है लेकिन यदि यदि किसी परिस्थिति में हैकर्स ने आपके लैपटॉप में कोई hidden file डाल दी या फिर ऐसा कोई हिडन सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर दिया हो तो ऐसी स्थिति में आपको पता नहीं चलेगा लेकिन आपका वेबकैम कभी भी उपयोग हो सकता है तो ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको सचेत रहना होगा।
क्या वेबकैम एक डिजिटल कैमरा है?
जी हां! वेबकैम डिजिटल कैमरा है जो कि कंप्यूटर से जुड़ा होता है कुछ स्थिति में यह वेबकाम लैपटॉप में भी फिक्स होता है जो कि लैपटॉप में इनवेलिड ही आता है।
क्या वेबकैम IOT डिवाइस है?
जी हां! वेबकैम एक IOT डिवाइस है जिसका उपयोग आमतौर पर कंप्यूटर और लैपटॉप में किया जाता है जो कि हमें वीडियो स्ट्रीमिंग तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का अनुभव करता है।
क्या 1080P recording वेबकैम अच्छा होता है?
साधारणता वीडियो कॉलिंग या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 1,080p वेबकैम काफी अच्छा होता है लेकिन यदि कोई हाई क्वालिटी recording के लिए 1080 पिक्सल का कैमरा देख रहा है तो शायद आपको थोड़ा low quility महसूस कर सकते हैं।
कौन सी कंपनी की वेबकैम हम अच्छे होते हैं?
logitech कंपनी के वेबकैम आमतौर पर काफी अच्छे होते हैं जो कि आपको काफी अच्छी सर्विसेस प्रोवाइड कराते हैं।
क्या वेबकैम रिकॉर्डिंग के समय लोकेशन ट्रैक करते हैं।
जब भी हम वेबकैम से रिकॉर्डिंग करते हैं तो उस समय पर वेबकम लोकेशन भी ट्रैक करते हैं क्योंकि यदि है किसी कंप्यूटर या लैपटॉप में उपयोग हो रहा है तो वह करंट टाइम की लोकेशन भी एक्सेस कर लेते हैं।
क्या हम वेबकैम को सिक्योरिटी (CCTV) कैमरा की तरह उपयोग कर सकते हैं?
जी हां! हम वेबकैम को एक सीसीटीवी कैमरे की तरह प्रयोग कर सकते हैं लेकिन इसके लिए हमें एक पीसी की आवश्यकता होगी जो की करंट टाइम मॉनिटरिंग कर सके।
निष्कर्ष :-
आज के इस आर्टिकल के माध्यम ज्यादातर उपयोग होने वाले एक डिवाइस के बारे में जाना है जिसका नाम वेबकैम (Webcam) है हमने वेबकैम से संबंधित कुछ अन्य तथ्यों के बारे में जाना है जैसे कि वेबकैम क्या होता है? तथा इसके क्या फायदे तथा और नुकसान है? और वेबकैम के माध्यम से हम क्या-क्या कर सकते हैं?और यदि आपको भी वीडियो रिकॉर्डिंग तथा फोटो क्लिक करने का शौक है तो वेबकैम के बारे में अपने इस आर्टिकल के माध्यम से काफी कुछ सीखा होगा और यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि बह भी वेबकैम से संबंधित कुछ तथ्यों महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जान सके।