|| Morpho डिवाइस का उपयोग किन कार्यों में किया जाता है? | मार्फो (Morpho) डिवाइस क्या होती है? | Morpho डिवाइस को उपयोग करने के लिए उसका ड्राइवर इंस्टॉल कैसे करें ? | What is Morpho device In Hindi | Morpho डिवाइस के क्या लाभ है? | What are the benefits of Morpho device? | Morpho डिवाइस का टेस्ट कैसे चेक करें? | How to check the test of Morpho device? ||
आज के समय में जब भी आप कोई नया सिम खरीदने जाते हैं तो सिम खरीदते वक्त आपके identification के लिए आपका finger print को स्कैन किया जाता है या फिर जब भी आप बैंक एकाउंट की KYC करवाते हैं या फिर बैंक की किसी मिनी ब्रांच पर जाकर पैसे निकालते या फिर डालते हैं तो उस समय भी आपका फिंगरप्रिंट स्कैन किया जाता है।
क्या आप जानते हैं? कि जिस finger print device से आपकी फिंगर को स्कैन किया जाता है उसे क्या कहते हैं ऐसी device को फिंगरप्रिंट डिवाइस कहते हैं जो कि कई कंपनियां बनाते हैं जैसे- Morpho, Startec, Mantra, 3M cogent। तो चलिए आज इस आर्टिकल की सहायता से Morpho Finger print device के बारे में जानते हैं कि यह क्या होती है? इसका क्या उपयोग होता है? इस phone या कंप्यूटर में Install कैसे करते है? चलिए इसी से सम्बंधित कुछ तथ्यो के बारे मे जानते हैं।
मार्फो (Morpho) डिवाइस क्या होती है? | What is Morpho device?
Morpho डिवाइस का कार्य Identification का होता है जोकि आपकी फिंगर को स्कैन करके आपका डाटा को आईडेंटिफाई करती है और जरूरत पड़ने पर सरकारी कामों में आपकी फिंगरप्रिंट से कोई स्कैन करके आपका डाटा को ऑटोमेटिक दूसरी जगह पर रिप्लेस करती है।
मार्फो (Morpho) डिवाइस का उपयोग आधार वेरिफिकेश (verification), एकाउंट KYC, अकाउंट एक्सेस तथा आईडेंटिफिकेशन डिवाइसेज में किया जाता है। इन फिंगरप्रिंट डिवाइसेज का उपयोग भारत में सबसे तेजी से 2012 के बाद से शुरू हुआ था क्योंकि 2012 के बाद से आधार कार्ड बनना शुरू हुए थे और इन आधार कार्ड के टाइम पर जब आपका डाटा फीड हो रहा था तो उसमें फिंगरप्रिंट का अहम रोल था और आज जब हम इस डाटा को दोबारा से एक्सेस करते हैं तो यह फिंगरप्रिंट के माध्यम से ही होता है आज के समय पर फिंगरप्रिंट devices का उपयोग काफी बड़े स्केल पर हो रहा है और जैसे-जैसे समय बदल रहा है वैसे-वैसे यह फिंगरप्रिंट की टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बढ़ती आ रही है।
Morpho डिवाइस का उपयोग किन कार्यों में किया जाता है?
Morpho डिवाइस का उपयोग फिंगरप्रिंट स्कैन से संबंधित कार्यों में किया जाता है इनमें से कुछ कार्य इस प्रकार हैं –
- आधार validation या authentication मोरफो डिवाइस का उपयोग किया जाता है।
- बैंक अकाउंट से संबंधित बैंक एकाउंट की E-KYC में भी Morpho डिवाइस का उपयोग किया जाता है।
- यदि आप कोई नया सिम कार्ड खरीदने हैं तो उस समय पर आपका आधार को access करने के लिए Morpho Fingerprint device की सहायता से आपका अंगूढा स्कैन किया जाता है और यह device आपका आधार के डाटा को स्वयं से ही सिम कार्ड प्रोवाइडर की वेबसाइट पर ट्रांसफर कर देती है।
- आजकल ऑफिस में भी इस Morpho कंपनी की डिवाइसेज का उपयोग किया जाने लगा है क्योंकि वहां पर एम्पलाइज अपनी attendance Morpho डिवाइस की सहायता से लगते हैं।
- आप जब भी किसी बैंक में अपना नया अकाउंट ओपन करवाते हैं तो उसे समय भी आपका आधार को ऑथेंटिकेट करने के लिए Morpho फिंगरप्रिंट डिवाइस का उपयोग किया जाता है।
- आजकल तो कॉलेज और स्कूल में भी इन Morpho डिवाइस का उपयोग काफी बढ़ गया है क्योंकि जैसे-जैसे समय बदल रहा हैं तो आजकल स्कूल तथा कॉलेज में भी स्मार्ट क्लास में इस तकनीक का उपयोग attendance लगाने में हो रहा है।
- आजकल भारत सरकार कुछ नई योजनाएं लाती है तो उस पर भी इस Morpho डिवाइस के माध्यम से आधार के डाटा को एक्सेस किया जाता है जैसे – हाल में ही सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना में E-KYC आवश्यक करने का निर्णय लिया था तब वहां पर भी इस डिवाइस का उपयोग हुआ था।
Morpho डिवाइस को उपयोग करने के लिए उसका ड्राइवर इंस्टॉल कैसे करें?
Morpho डिवाइस को हम कंप्यूटर, लैपटॉप या फिर फोन, इन सब डिवाइस में इस Morpho डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए हमें चाहिए कि सबसे पहले हम Morpho डिवाइस के ड्राइवर को अपने सिस्टम में इंस्टॉल करें। इसके लिए कंप्यूटर और फोन में अलग-अलग प्रकार से सॉफ्टवेयर और ड्राइवर इंस्टॉल होते हैं चलिए इसके विषय में जानते हैं –
लैपटॉप या कंप्यूटर में Morpho ड्राइवर को इंस्टॉल कैसे करें?
लैपटॉप या कंप्यूटर में Morpho ड्राइवर को इंस्टॉल करने के लिए हमें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिनके माध्यम से आप आसानी से ड्राइवर इंस्टॉल कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आपको Morpho की ऑफिशल वेबसाइट https://rdserviceonline.com को ओपन करना होगा।
- इसके पश्चात वेबसाइट पर ऊपर की ओर कॉर्नर पर एक डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आप click कीजिये।
- फिर आप अपने डिवाइस के मॉडल को सुनिश्चित कर लें कि आपके Morpho device का मॉडल क्या है।
- इसके पश्चात जिस मॉडल का डिवाइस आपके पास है उसे मॉडल वाले version को select करके window पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आपके कंप्यूटर पर डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगी और जैसे ही आपके PC में यह फाइल पूरी तरह से डाउनलोड हो जाती है यह file आपके PC में Zip file के रूप मे यह सॉफ्टवेयर डाउनलोड होगा।
- जिसमें आप फाइल के ऊपर राइट क्लिक करके फाइल को Extrect कर लीजिए जिसमें आपके लिए मोरफो डिवाइस का एक सेटअप मिलेगा।
- अब आपको सेटअप के ऊपर Run as administator पर क्लिक कर कर, उस फाइल को रन करा लीजिए।
- इसके पश्चात कुछ स्टेप्स में आपका यह सॉफ्टवेयर या फिर ड्राइवर आपके PC में इंस्टॉल हो जाएगा।
- यह प्रक्रिया कंप्लीट हो जाने के बाद आप Morpho डिवाइस का उपयोग अपने PC के माध्यम से कर सकते हैं।
फोन या फिर मोबाइल में मार्फो Morpho apk कैसे डाउनलोड करें?
फोन में Morpho डिवाइस उपयोग करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिनके माध्यम से आप अपने फोन में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इस डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं-
- इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करना होगा।
- उसके पश्चात आपको Play Store में सर्च बॉक्स के ऊपर क्लिक कर कर Morpho LCC RD Services को सर्च करना होगा।
- आपके मोबाइल फोन में Morpho का ऑफिशल एप्लीकेशन सामने आ जाएगा जिसको आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लीजिये।
- इस apk इंस्टॉल करने के बाद जब भी आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो मैं आपसे कुछ परमीशंस को एक्सेस देना होगा तो आप required permission को allow कर दें फिर आप इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
Morpho डिवाइस के क्या लाभ है? | What are the benefits of Morpho device?
- Morpho डिवाइस एकदम सटीक आइडेंटिफिकेशन करता है।
- इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है जो की साधारण स्टेप्स में उपयोग हो जाता है।
- Morpho 1 छोटी तथा बेहतर डिवाइस है जिसको कैरी करना भी आसान होता है।
- यह डिवाइस आज की लेटेस्ट तकनीक पर उपयोग होती है जो की आज के समय के फिंगरप्रिंट स्कैन करने में काफी सक्षम है।
Morpho डिवाइस में उपयोग होने वाली RD ( पंजीकृत डिवाइस) सेवा क्या होती है?
Morpho डिवाइस हमारे पर्सनल डाटा को बिना public किए दूसरी वेबसाइट को ट्रांसफर करती है इसके माध्यम से एक्सेस होने वाला डाटा ना तो हम डाउनलोड कर सकते हैं और ना ही किसी तरह से अपने उपयोग में ले सकते हैं यह डाटा सीधे हमारे उस वेबसाइट पर अपलोड हो जाता है जहां पर हम उसे व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन या फिर कोई भी फॉर्म एप्लीकेशन भर रहे हो।
Morpho डिवाइस द्वारा उपयोग होने वाली यह रजिस्ट्रेशन सर्विस 100% सेफ होती है जिसको किसी भी दूसरी व्यक्ति द्वारा एक्सेस करना आसान नहीं होता है अर्थात हम कैसे रखते हैं कि Morpho डिवाइस द्वारा एक्सेस होने वाला डाटा, जो की रजिस्ट्रेशन डिवाइस की तरह उपयोग होता है बह 100% सटीक होता है।
Morpho डिवाइस का टेस्ट कैसे चेक करें? | How to check the test of Morpho device?
- Morpho डिवाइस टेस्ट करने के लिए आपको https://rdserviceonline.com/pages/172iserialvalidatenumber लिंक पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करते हैं उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जिस पर आपको अपनी डिवाइस का सीरियल नंबर डालना होता है और उसके बाद साथ जब आप यह नंबर सबमिट करते हैं तो आपके सामने डिवाइस की स्टेटस आ जाएगी कि आपने यह डिवाइस रजिस्टर की गई है या नही! यदि है तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं। यह सर्विस आप फोन तथा लैपटॉप दोनों पर चेक कर सकते हैं उसके लिए आपको यही से वेबसाइट उपयोग करनी होती है।
Mantra डिवाइस क्या है?
जैसा कि हमने आपको Intro में बताया कि Mantra भी एक फिंगरप्रिंट स्कैन करने के लिए उपयोग होने वाली डिवाइस है यह Morpho डिवाइस की तरह ही कार्य करती है यह डिवाइस External USB डिवाइस है Mantra कंपनी की डिवाइसेज सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली डिवाइसेज में से एक है CSC केंद्र व सिम कार्ड विक्रेता इस डिवाइस का उपयोग करते हैं।
यह डिवाइस भी कंप्यूटर तथा मोबाइल दोनों पर कार्य करती है इस डिवाइस को उपयोग मे लाने के लिए आपको इस डिवाइस के सॉफ्टवेर को इसकी ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड करना होता है। मोबाइल के माध्यम से इस डिवाइस को उपयोग करने के लिए आपको दो ऐप डाउनलोड करने होते हैं जिसमें पहले एप्लीकेशन Mantra RD Service तथा Mantra Management client है। और यह दोनों एप्लीकेशन आपको प्ले स्टोर पर मिल जाती हैं जहां से डाउनलोड कर कर आप इनका उपयोग कर सकते हैं।
FAQ
Morpho डिवाइस किस कार्य के लिए उपयोग होती है?
Morpho डिवाइस का उपयोग फिंगरप्रिंट स्कैन करने के लिए होता है जो की किसी भी इंडिविजुअल की Identification का कार्य करती है इस डिवाइस का उपयोग आप सिम कार्ड खरीदते वक्त तथा CSC केंद्र पर आधार के Validation डाटा Authenticaton के समय पर होता है।
क्या हम Morpho डिवाइस का उपयोग फोन के माध्यम से सकते है?
हां! Morpho डिवाइस का उपयोग हम फोन पर भी कर सकते हैं इसके लिए हमें Play Store से मोरफो डिवाइस की ऑफिशल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है जिसका नाम Morpho SCL RD Service है।
बाजार में Morpho डिवाइस का दाम क्या होता है?
बाजार में Morpho डिवाइस का कीमत अलग-अलग होती है और इस प्रकार की डिवाइस की कीमत उसके मॉडल पर आधार होती है समानता इसकी कीमत लगभग 2000 से 2500 रुपए तक होती है।
क्या फिंगरप्रिंट की प्रक्रिया विश्वास करने योग्य है?
फिंगरप्रिंट की की प्रक्रिया विश्वास करने योग्य है क्योंकि इसका आइडेंटिफिकेशन कभी भी गलत नहीं होता है इसमें मिसमैच होने की संभावना लगभग 0% होती है।
क्या फिंगरप्रिंट के लिए स्कैन होने बाली उंगलियां एक सी हो सकती हैं?
जी नहीं! प्रत्येक व्यक्ति की उंगलियां पर छोटी-छोटी लकीरों का पैटर्न होता हैं वह हर व्यक्ति की अलग-अलग होती हैं किसी भी कारण से फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन सबसे ज्यादा सिक्योर सिक्योरिटी सिस्टम है जो किसी भी व्यक्ति के डाटा को लीक होने से बचाता है।
आप Morpho डिवाइस को कैसे सक्रिय कर सकते हैं?
मोरफो डिवाइस सक्रिय करने के लिए आपको उसके लिए एक एप्लीकेशन या फिर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होता है जो की उपयोग होने वाले डिवाइस से संबंधित होता है जैसे कि यदि आप फोन में उपयोग कर रहे हैं तो उसके लिए आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी और यदि आप इसे लैपटॉप में उपयोग कर रहे हैं तो उसके लिए आपको एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा।
Morpho डिवाइस की सक्रिय होने की स्टेटस कैसे चेक करें?
जब भी आप Morpho डिवाइस की एप्लीकेशन ओपन करते हैं तो उसे पर Ready To Use का स्टेटस आता है जिससे पता चलता है कि यह डिवाइस सक्रिय मोड में है।
Morpho डिवाइस के प्राइस किस प्रकार तय होते हैं?
Morpho डिवाइस को यदि आप ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से रजिस्टर करते हैं तो आपके लिए एक निश्चित प्राइस पर की मिलती है लेकिन यदि इस डिवाइस को आप किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से आर्डर करते हैं तो उसके लिए प्राइस अलग-अलग हो सकते हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं कोई भी प्रोडक्ट जब हम किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट से आर्डर करते हैं तो उसके प्राइस हमेशा अलग ही होते हैं।
निष्कर्ष :-
आज के इस आर्टिकल में हमने CSC केंद्र तथा सिम कार्ड विक्रेता के शॉप पर उपयोग होने वाली Morpho डिवाइस के बारे में बताया कि यह Morpho डिवाइस क्या होती है? तथा इसका कार्य क्या होता है? तथा इसे फोन और लैपटॉप में कैसे इनस्टॉल करते हैं? और इससे संबंधित हमने कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में बताया जो की एक Morpho डिवाइस उपयोग करने वाला व्यक्ति को जानकारी होना आवश्यक है।
साथ ही हमने एक Mantra डिवाइस के बारे में भी बताया थी इसका क्या कार्य होता है? आशा करते हैं इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपको समझ आई होगी और यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी इन चीजों के बारे में सीख सकें।