बहुत से लोगों को एनसीसी के बारे में जानकारी होगी। यहां तक कि यदि आप स्टूडेंट है, तो अपने एनसीसी संगठन में भी अवश्य भाग लिया होगा। लेकिन यदी अभी तक आपने एनसीसी के बारे में नहीं सुना है और एनसीसी में भाग भी नहीं लिया है, तो हमने यहां What is NCC? How to join NCC? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी है। जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। आजकल छात्रों को सीसी से संबंधित जानकारी भी रखनी चाहिए ताकि वह अपनी भविष्य में अन्य अवसर भी प्राप्त कर सके।
एनसीसी एक ऐसा संगठन होता है, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को राष्ट्र प्रेम की भावना सिखाई जाती है साथ ही साथ इसके अंतर्गत सैनिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है। आपको एनसीसी के बारे में अवश्य ही पता होना चाहिए। जिससे आप भी इसे ज्वाइन करने हेतु सक्षम हो सके। तो यदि आप एनसीसी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी जानना चाहते हैं, तो हमने इस लेख के अंतर्गत इससे जुड़ी हुई बातों को विस्तार पूर्वक बताया है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए लेख को अंत तक पढ़े।
एनसीसी क्या है? (What is The NCC?)
एनसीसी का मतलब National cadet corps कोर्स होता है। यह एक प्रकार का भारतीय सेवा का युवा संगठन होता है। जो कि पूरे भारत के सभी हाई स्कूल विश्वविद्यालय कॉलेज के अंतर्गत युवा कैडेट की भर्ती करता है। एनसीसी के अंतर्गत हथियारों और बुनियादी सैनिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इससे यह फायदा होता है कि यदि सेनाओं को जरूरत पड़ती है, तो एनसीसी कैंडीडेट्स उनका सहयोग करवाने में सक्षम हो पाते हैं। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि हमारे देश में तीन प्रकार की सेवा उपस्थित है।
स्थल सेना, नौसेना और वायु सेना हम आपको बता दे कि इन तीनों सेनाओं के अलग-अलग विंग बने हुए हैं। जो स्कूलों और कॉलेज के छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। एनसीसी का मुख्यालय दिल्ली के अंदर शामिल है साथ ही साथ हर राज्य में इसके रीजनल कार्यालय शामिल है। जहां से इसे दिशा निर्देश दिए जाते हैं। भारत के अंतर्गत सैनिक युवा फाउंडेशन का स्वैच्छिक संगठन है। जो की पूर्ण भारत में उच्च माध्यमिक विद्यालय कॉलेज विद्यालय और विश्वविद्यालय के द्वारा कैडेट की भर्ती की जाती है।
साथ ही साथ हम आपको बता दे की एनसीसी कैडेट्स को छोटे हथियारों और ड्रिल के अंतर्गत बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। हम आपको बता दे की एनसीसी के प्रतिक के चिन्ह में तीन रंग होते हैं। जो कि भारत के अंतर्गत तीनों सेनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। लाल, गहरा नीला, हल्का नीला। इसमे से लाल रंग का मतलब भारतीय सेवा और गहरा नीला रंग का मतलब नौसेना साथ ही साथ हल्का नीला वायु सेवा का प्रतीक होता है।
एनसीसी का इतिहास? (History of The NCC?)
यदि आप लोग एनसीसी के इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं, तो हम आपको यहां एनसीसी के इतिहास की जानकारी देंगे। हम आपको बता दें कि जब प्रथम विश्व युद्ध शुरू हुआ था। तब ब्रिटिश सरकार को सैनिकों की बहुत ही कमी पड़ी थी। यही कारण था कि ब्रिटिश सरकार भारतीय सैनिकों को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करना चाहते थे। इसका सीधा उद्देश्य यह था कि वह अपनी फौज के अंतर्गत अच्छे अधिकारियों और सैनिकों की भर्ती कर सके।
इसी से प्रेरित होकर यूनिवर्सिटी कोर को 1917 में स्थापित किया गया। इसके प्रथम बैच को कोलकाता विश्वविद्यालय के द्वारा 3 नवंबर 1917 को स्थापित किया गया था। जब 1920 के अंतर्गत भारतीय प्रादेशिक अधिनियम को पारित किया गया। तब उसके स्थान पर यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग कोर की स्थापना कर दी गई। इसके बाद पुनः इसका नाम बदलकर यूनिवर्सिटी ऑफिसर ट्रेनिंग कोर्स कर दिया गया। इसके अंतर्गत बहुत ही कम लोगों ने भाग लिया था। यूटीसी अपने उद्देश्य में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान असफल रही।
परंतु इसी को मध्य नजर रखते हुए भारत सरकार के द्वारा 1946 में राष्ट्रीय कैडेट कोर समिति को स्थापित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पंडित हृदयनाथ कुजरू के द्वारा की गई थी। इस समिति के द्वारा विकसित देशों के युवाओं के सैन्य प्रशिक्षण का बहुत ही गंभीरता से अध्ययन किया गया। इस समिति के द्वारा 1947 में अपनी रिपोर्ट पूरी तरह तैयार करके सरकार को दे दी गई। इसके पश्चात भारत सरकार के द्वारा समिति की सभी सिफारिश को स्वीकार कर लिया गया और 16 जुलाई 1948 को रक्षा मंत्रालय के अधीन एनसीसी संगठन की स्थापना कर दी गई।
एनसीसी का लक्ष्य? (Aims Of The NCC?)
यदि एनसीसी के लक्ष्य की बात की जाए, तो एनसीसी का आदर्श वाक्य “एकता और अनुशासन” होता है। इसे 12 अक्टूबर 1980 के अंतर्गत एनसीसी की 12वीं CAC (Central advisory committee) बैठक के अंतर्गत अपनाया गया था। हम आपको बता दे की बस इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एनसीसी अपने लक्ष्यों की पूर्ति करता है। जिसके अंतर्गत आज के समय में लगभग 3 लाख युवा और विद्यार्थी इस अद्भुत संगठन का हिस्सा बन चुके हों। साथ ही साथ इस कारण से राष्ट्र की सेवा में भी समर्पित है। जोकि एकता और अनुशासन के आदर्श वाक्य पर आधारित है।
एनसीसी में क्या होता है? (What Happens in NCC?)
यदि आप लोग भी एनसीसी जॉइन करने के इच्छुक है, तो आपको यह अवश्य ही पता होना चाहिए कि एनसीसी के अंतर्गत होता क्या है? यदि आपको इसके बारे में नहीं पता होगा। तो आप एनसीसी जॉइन करने हेतु सक्षम नहीं हो पाएंगे। यदि आपको इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करनी है, तो हमने आप सभी को इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। भारत के अंतर्गत एनसीसी कैंडीडेट्स की भर्ती स्कूल व कॉलेज के जरिए करवाई जाती है।
जिसके अंतर्गत उन्हें अलग-अलग प्रकार के सैन्य प्रशिक्षण ही नहीं बल्कि इसके साथ-साथ अनुशासन और देश प्रेम की शिक्षा दी जाती है। यदि आपके अंतर्गत भी देश के प्रति कुछ करने का जज्बा है तो आपको यह सब सीखने हेतु एनसीसी अवश्य ही ज्वाइन करना चाहिए। एनसीसी के अंतर्गत दिए जाने वाली शिक्षा के बारे में हमने आप लोगों को निम्न प्रकार से बताया है:-
- इसके साथ-साथ एनसीसी के अंतर्गत आपके तीनों सेनाओ की ट्रेनिंग भी दी जाती है यही नहीं बल्कि सी से जुड़े हुए मिशनों से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाती है।
- यदि आप एनसीसी ज्वाइन करेंगे, तो उसके अंतर्गत आपको कुछ बुनियादी ट्रेनिंग दी जाती है साथ ही साथ प्रेम और अनुशासन के अंदर रहना भी सिखाया जाता है।
- एनसीसी के अंतर्गत मिलिट्री से जुड़ी हुई शिक्षाएं दी जाती है।
- साथ ही साथ सेना से संबंधित सारे छोटे-छोटे हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
- साथ ही साथ इसके अंतर्गत यह भी सिखाया जाता है कि यदि आप सेना में भर्ती होते हैं तो आपको कैसे रहना है और साथ ही साथ यह भी बताया जाता है कि आपको सेना में रहकर दुश्मन का सामना कैसे करना होता है।
- एनसीसी के अंतर्गत आपको देश प्रेम की भाषा भी सिखाई जाती है। देश प्रेम क्या होता है इसके बारे में बताया जाता है।
एनसीसी के नियम? (Laws of NCC?)
हम आपको बता दें कि एनसीसी के अंतर्गत कुछ नियम भी होते हैं। जिनका पालन करना आप सभी के लिए अनिवार्य होता है। जिस तरह सेना के अंतर्गत अनुशासन का कठोरता से पालन कराया जाता है, ठीक उसी प्रकार एनसीसी के अंतर्गत भी अनुशासन का पालन किया जाता है क्योंकि एनसीसी को सेवा का ही रूप कहा जाता है। इसमें बहुत से नियमों का पालन कड़ाई से कराया जाता है। जो निम्न प्रकार से है:-
- एनसीसी के अंतर्गत आपको अनुशासन में रहना होता है।
- साथ ही साथ आपको उसके अंतर्गत अपने सीनियर्स और उच्च अधिकारियों का सहायता से आदर करना होता है और उनके आदेशों का भी पालन करना होता है।
- यदि आप एनसीसी के अंतर्गत जाना चाहते हैं, तो आपको समय के लिए पाबंद होना होता है क्योंकि समय बहुत कीमती होता है।
- साथ ही साथ आपको एनसीसी के अंतर्गत अपने उच्च अधिकारी और सीनियर्स का अभिवादन करना होता है।
- यही नहीं बल्कि इसके अंतर्गत आपको कोई भी गड़बड़ किए बिना कठिन परिश्रम भी करना होता है।
- एनसीसी के अंतर्गत आपकी बहाने बाजी बिल्कुल भी नहीं चलती है और नाहीं आपको झूठ बोलना होता है।
एनसीसी जॉइन कैसे करे? (How to join NCC?)
यदि आप लोग भी एनसीसी जॉइन करने के इच्छुक है और यदि आप स्कूल व कॉलेज के नियमित विद्यार्थी हैं, तो आपसे एनसीसी को ज्वाइन करने हेतु सक्षम हो सकते हैं और इसके बहुत से फायदे भी हैं। एनसीसी जॉइन करने हेतु आपको कुछ योग्यताओं के बारे में पता होना चाहिए। जो हमने आपको निम्न प्रकार से बताया है:-
- हम आपको बता दें कि वैसे तो एक्टिव मिलिट्री सर्विस के लिए छात्रों का कोई दायित्व नहीं होता है, उन्हें मिलिट्री से संबंधित बस केवल ट्रेनिंग दी जाती है।
- एनसीसी जॉइन करने हेतु यदि आयु सीमा की बात की जाए, तो इसकी न्यूनतम आयु सीमा 13 वर्ष है वही अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष होनी अनिवार्य है।
- एनसीसी जॉइन करने से पहले आपका एक छोटा सा फिजिकल टेस्ट लिया जाता है साथ ही साथ इस टेस्ट के लिए आपको एक फॉर्म भरना होता है। जिसके अंतर्गत आपके माता-पिता के हस्ताक्षर होना अनिवार्य होता है। तत्पश्चात आप एनसीसी ट्रेनिंग करने हेतु सक्षम हो जाते हैं।
- यदि आपके स्कूल में कॉलेज के अंतर्गत एनसीसी नहीं है, तो आप आसपास के कॉलेज या विद्यालय के माध्यम से एनसीसी जॉइन करने हेतु सक्षम हो सकते हैं।
- एनसीसी के अंतर्गत दो डिवीजन होते हैं, एक जूनियर डिवीजन और एक सीनियर डिवीजन होता है। जिसे आप अपनी उम्र व क्लास के अनुसार ज्वाइन करने हेतु सक्षम हो सकते हैं। जूनियर डिवीजन स्कूलों के लिए होता है, वहीं सीनियर डिवीजन कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के लिए होता है।
एनसीसी सर्टिफिकेट? (NCC Certificate?)
यदि आप एनसीसी में ज्वाइन कर लेते हैं, तो एनसीसी जॉइन करने के उपरांत आपको तीन प्रकार के सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। जोकि अलग-अलग श्रेणी के अंतर्गत आपको मिलते हैं। यदि आप आर्मी में जाने के इच्छुक है, तो एनसीसी के द्वारा दिया जाने वाला सर्टिफिकेट आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं क्योंकि एनसीसी सर्टिफिकेट द्वारा आप बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के दिए तीनों सेना के अंतर्गत भर्ती होने हेतु सक्षम हो सकते हैं। जोकि एक सामान्य उम्मीदवार के लिए काफी ज्यादा कठिन होता है।
एनसीसी सर्टिफिकेट के फायदे? (Benefits of a NCC Certificate?)
दोस्तों, हम आपको बता दें कि यदि आप एनसीसी ज्वाइन करते हैं, तो उसके उपरांत आपको तीन सर्टिफिकेट दिए जाते हैं। जिसके बहुत सारे फायदे होते हैं। यदि आप इन फायदे के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमने आप सभी को निम्न प्रकार Benefits of a NCC Certificate के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है-
- एनसीसी सर्टिफिकेट का सबसे पहला फायदा तो यही है कि एनसीसी होल्डर के लिए तीनों सेनाओं के अंतर्गत अलग से सीट रिजर्व हो जाती है, जिसके परिणाम स्वरुप आपको तीनों सेना में बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के एंट्री मिल जाती है। आपको सिर्फ इसके अंतर्गत जाने के लिए मेडिकल और इंटरव्यू पास करना होता है।
- साथ ही साथ आपको यदि आगे पढ़ाई करनी है, तो उसके लिए आपको स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
- यही नहीं बल्कि एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर को बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के अंतर्गत एडमिशन हेतु छूट मिल जाती है।
- साथ ही साथ भारत सरकार के अधीन कई प्रकार की नौकरियां खास तौर पर पॉलिसी नौकरियों में एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर को अलग से सम्मान व महत्व दिया जाता है।
एनसीसी परीक्षाएं? (NCC Exams?)
एनसीसी के अंतर्गत ए बी सी प्रमाण पत्र की परीक्षाएं हर साल आयोजित कराई जाती है। जिसके अंतर्गत आपको विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट मिलते हैं। इसकी पात्रताएं निम्न प्रकार से दी गई है:-
- A certificate:- इस परीक्षा हेतु जूनियर डिवीजन के छात्र, इसका मतलब वे स्कूल के छात्र जो एलिजिबल होंगे। जिन्होंने एनसीसी जॉइन कर ली साथ ही साथ दो वर्ष का सफलतम प्रशिक्षण भी प्राप्त किया हो। यही नहीं बल्कि 75% वार्षिक उपस्थिति हो और एक वार्षिक शिविर में भी भाग लिया हो।
- B certificate :- इस परीक्षा में वह कैंडिडेट सी बैठ सकता है। जो 2 वर्ष के सफलतम प्रशिक्षण ही नहीं बल्कि उसके साथ साथ 75% वार्षिक उपस्थिति हो। यही नहीं बल्कि एक वार्षिक शिविर में भी भाग लिया हो।
- C certificate:- इस परीक्षा के अंतर्गत वही कैंडीडेट्स बैठ सकते हैं। जोकि B certificate परीक्षा पास कर चुके हो साथ ही साथ सीनियर सर्टिफिकेट के अंतर्गत 3 साल का प्रशिक्षण और कम से कम 75% वार्षिक उपस्थिति हो। यही नहीं बल्कि दो या उसके समान कक्षा के अंतर्गत कैंपों में भाग लिया हो।
- A, B और C परीक्षाओं को पास करने हेतु प्रत्येक कैंडिडेट्स को प्रत्येक विषय में 45% अंक और कल परीक्षा में 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। इस परीक्षा के अंतर्गत कैंडिडेट को डिवीजन नहीं दी जाती है बल्कि ग्रेडिंग दी जाती है। जैसे:-
- जो 80 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त करता है। उसे A Grade दिया जाता है।
- जो 65 से 70% अंक प्राप्त करता है। उसे B Grade दिया जाता है।
- जो 50% या 50% से अधिक या 64% से कम मार्क्स आता है। उसे C Grade प्राप्त होता है।
एनसीसी के शिविर? (NCC Camps?)
हम आपको बता दें कि एनसीसी हर वर्ष विभिन्न प्रकार के शिविर आयोजित करता है। जोकि आपको अवश्य ही पता होने चाहिए। हमने आपको यहां पर बताया है। जो निम्न प्रकार से है:-
- सोशल सर्विस शिविर (Social Service Camp)
- एडवांस्ड लीडरशिप कोर्स (Advance Leadership Course)
- ऑल इंडिया समर ट्रेंनिंग (All India Summer Training)
- वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (Annual Training Camp)
- नेशनल इंटीग्रेशन शिविर (Naitional Integration Camp)
- रिपब्लिक डे शिविर (Republic day Camp)
- कोर्स एट हिमालय माउंटेनियरिंग इंस्टीट्यूट दार्जिलिंग और मनाली (Course at Mountainering institute Darzline and Manali)
- पैरा ट्रूपर्स शिविर (Para trupers Camp)
- थल सेना कैंप (Army Camp)
- अटैचमेंट टू रेगुलर आर्मी (Attachment to regular Army)
- इंडिपेंडेंस डे शिविर (Independance Day Camp)
एनसीसी के सम्मान तथा पुरस्कार? (NCC Honors and Awards?)
एनसीसी के अंतर्गत कैंडिडेट्स को कई प्रकार के पुरस्कार दिए जाते हैं। जोकि आपको अवश्य ही पता होने चाहिए। यदि आप इसकी जानकारी जानना चाहते हैं, तो हमने आप सभी को निम्न प्रकार की जानकारी दी है:-
- रक्षा मंत्री पदक (Defence Minister Medal)
- रक्षा मंत्री प्रशंसा पत्र (Defense Minister appreciation letter)
- रक्षा सचिव प्रशंसा पत्र (Defense Secretary commendation letter)
- महानिदेशक प्रशंसा पत्र (Director General Appreciation Letter)
एनसीसी की ट्रेनिंग? (Training of NCC?)
यदि सीसी की ट्रेनिंग की बात की जाए तो एनसीसी की ट्रेनिंग हेतु तीन डिवीजन में बांटा गया है।
- जूनियर डिवीजन (Junior Division)
- सीनियर डिवीजन (Senior Division)
- गर्ल्स विंग (Girls Wing)
1. जूनियर डिवीजन (Junior Division)
जूनियर डिवीजन के अंतर्गत स्कूल के छात्र मौजूद होते हैं। जिसके अंतर्गत 13 से 17 वर्ष के विद्यार्थी शामिल होते हैं। इन्हें 2 वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके साथ-साथ एक वार्षिक कैंप भी कराया जाता है।
2. सीनियर डिवीजन (Senior Division)
सीनियर डिवीजन के अंतर्गत कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद होते हैं। इसके अंतर्गत 15 से 26 वर्ष वर्ष की विद्यार्थी शामिल होते हैं। इन्हें 3 वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाता है साथ ही साथ लगभग दो वार्षिक कैंप भी कराए जाते हैं। जिसमें से तीनों सेनाओं के बारी-बारी से ट्रेनिंग दी जाती है।
3. गर्ल्स विंग (Girls Wing)
गर्ल्स विंग के अंतर्गत आप सभी को सीनियर व जूनियर डिवीजन देखने को मिलते है। इसके अंतर्गत कॉलेज और स्कूलों की 16 से 26 वर्ष की छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। साथ ही साथ आपको सीनियर डिवीजन के अंतर्गत कंपनी और मेडिकल कंपनी देखने को मिलती है। इनकी ट्रेनिंग भी लगभग 3 वर्ष की होती है। NCC भारतीय सेना की एक विशेष शाखा होती है। जो युवाओं और विद्यार्थियों के अंदर एकता और अनुशासन से रखने की भावना सीखाता है। साथ ही साथ युवाओं को देश प्रेम की भावना भी सीखना है और उससे दूसरे लोगों को प्रेरित होने को भी बताता है।
एनसीसी क्या होता है? इससे संबंधित प्रश्न वउत्तर (FAQs):-
Q:- 1. एनसीसी क्या होता है?
Ans:- 1. एनसीसी की फुल फॉर्म National cadet corps होती है। हम आपको बता दें कि एनसीसी एक ऐसा संगठन होता है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को राष्ट्र प्रेम की भावना सिखाई जाती है। साथ ही साथ इसके अंतर्गत सैनिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
Q:- 2. एनसीसी के अंतर्गत कितने रंग होते हैं?
Ans:- 2. हम आपको बता दे कि एनसीसी के प्रतीक के चिन्ह में तीन रंग होते हैं। जो कि भारत के अंतर्गत तीनों सेनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। लाल, गहरा नीला, हल्का नीला लाल रंग का मतलब भारतीय सेवा और गहरा नीला रंग का मतलब नौसेना साथ ही साथ हल्का नीला वायु सेवा का प्रतीक होता है।
Q:- 3. एनसीसी का लक्ष्य क्या है?
Ans:- 3. यदि एनसीसी के लक्ष्य की बात की जाए, तो एनसीसी का वाक्य “एकता और अनुशासन” होता है। इसे 12 अक्टूबर 1980 के अंतर्गत एनसीसी की 12वीं CAC (Central advisory committee) बैठक के अंतर्गत अपनाया गया था। हम आपको बता दे की बस इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एनसीसी अपने लक्ष्यों की पूर्ति करता है।
Q:- 4. एनसीसी के अंतर्गत क्या सिखाया जाता है?
Ans:- 4. एनसीसी के अंतर्गत मिलिट्री से जुड़ी हुई शिक्षाएं दी जाती है। यदि आप एनसीसी ज्वाइन करेंगे। तो उसके अंतर्गत आपको कुछ बुनियादी ट्रेनिंग दी जाती है साथ ही साथ प्रेम और अनुशासन के अंदर रहना भी सिखाया जाता है। साथ ही साथ सेना से संबंधित सारे छोटे-छोटे हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
Q:- 5. एनसीसी जॉइन कैसे करें?
Ans:- 5. एनसीसी जॉइन करने से पहले आपका एक छोटा सा फिजिकल टेस्ट लिया जाता है साथ ही साथ इस टेस्ट के लिए आपको एक फॉर्म भरना होता है। जिसके अंतर्गत आपके माता-पिता के हस्ताक्षर होना अनिवार्य होता है। एनसीसी जॉइन करने हेतु यदि आयु सीमा की बात की जाए, तो इसकी न्यूनतम आयु सीमा 13 वर्ष है वही अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष होनी अनिवार्य है।
Q:- 6. एनसीसी सर्टिफिकेट के फायदे क्या होते हैं?
Ans:- 6. एनसीसी होल्डर के लिए तीनों सेनाओं के अंतर्गत अलग से सीट रिजर्व हो जाती है, जिसके परिणाम स्वरुप आपको तीनों सेनन में बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के एंट्री मिल जाती है। आपको सिर्फ इसके अंतर्गत जाने के लिए मेडिकल और इंटरव्यू पास करना होता है साथ ही साथ आपको यदि आगे पढ़ाई करनी है, तो उसके लिए आपको स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
Q:- 7. एनसीसी की परीक्षाएं कैसी होती है?
Ans:- 7. एनसीसी की परीक्षाओं के बारे में आप लोगों को अवश्य ही पता होना चाहिए क्योंकि यदि आप सीसी में प्रवेश करना चाहते हैं, तो आपको इसकी परीक्षाओं के बारे में पता होना चाहिए। हमने आप सभी को एनसीसी की परीक्षा के बारे में ऊपर संपूर्ण जानकारी दी है। जो आपको अवश्य पढ़नी चाहिए। यह जानकारी आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है।
निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, आप सभी को आज हमारे द्वारा इस लेख के अंतर्गत NCC Kya Hota Hai? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है। जो आपको अवश्य पढ़नी चाहिए क्योंकि बहुत से छात्र एनसीसी के बारे में जानना चाहते हैं, परंतु उन्हें समझ नहीं आता है। एनसीसी ज्वाइन भी करना आपके लिए अच्छा होता है। इसलिए आपको एनसीसी के बारे में पता होना चाहिए। हमने यहां What is NCC? How to join NCC? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है। जो अपने बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। उम्मीद है कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी अवश्य ही पसंद आई होगी। यदि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है। तो कमेंट सेक्शन में लिखकर अवश्य भेजें साथ ही साथ इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर करना ना भूले।