सभी छात्रों के लिए दसवीं कक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। ज्यादातर सभी छात्र 10 वीं पूरी होने के बाद ही अपने करियर को लेकर परेशान होते हैं। दसवीं कक्षा के बाद ही आप लोगों के सामने विभिन्न प्रकार के विकल्प आते हैं। जिनमें से आप अपने करियर का चुनाव करते हैं, परंतु फिर भी छात्रों के मन में 10th ke baad kya kare? संबंधित सवाल होते हैं। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को इसकी जानकारी दी जा रही है।
कई छात्र ऐसे होते हैं, जो दसवीं कक्षा पास करने के बाद अपनी आगे की पढ़ाई करने में सक्षम नहीं होते हैं। तो ऐसे में यह सवाल आता है क्या दसवीं कक्षा करने के बाद भी आप लोगों के पास अपने भविष्य से संबंधित कोई रास्ते होते हैं या नही? बहुत से छात्रों के मन में इस प्रकार के सवाल रहते हैं। यही कारण है कि हमारे द्वारा आप सभी को यहां What to do after 10th? के बारे में बताया जा रहा है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।
10th के बाद क्या करें? (What to do after 10th?)
वर्तमान समय में बहुत ही काम छात्र होते हैं। जो पढ़ाई नहीं करते हैं। सभी छात्र अपनी दसवीं तक की पढ़ाई में बहुत सचेत रहते हैं, परंतु यदि आप लोग यह जानना चाहते हैं की दसवीं के बाद आप लोगों को क्या करना चाहिए? तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे What to do after 10th? इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक दी जा रही है।
1. विज्ञान से इंटर (12th with science)
बहुत से छात्र दसवीं के बाद अपनी आगे की पढ़ाई के बारे में सोचते हैं। अगर आप लोग 12th विज्ञान से करना चाहते हैं, तो आप बहुत ही अच्छा सोच रहे हैं क्योंकि साइंस से मैट्रिक करना बहुत ही फायदेमंद है। ज्यादातर छात्र के माता-पिता यही सोचते हैं की उनका बच्चा साइंस से दसवीं करें क्योंकि साइंस में छात्रों का एक अच्छा भविष्य बन सकता है।
12th में साइंस स्ट्रीम लेने के बहुत से फायदे होते हैं। सबसे पहला फायदा तो आपका यही होता है कि आप 12th साइंस से करने के बाद आगे बढ़कर अपनी स्ट्रीम चेंज कर सकते हैं। यानी आप ग्रेजुएशन में अपनी स्ट्रीम को अन्य किसी भी स्ट्रीम में चेंज आसानी से कर सकते हैं। हमने आपको नीचे कुछ करियर विकल्प के बारे में बताया है-
- डॉक्टर (Doctor)
- इंजीनियर (Engineer)
- आईटी (IT)
- शोध (Research)
- रिवीजन (Revision)
- मर्चेंट नेवी (Merchant nevy)
- फॉरेन साइंस (Foreign science)
- एथिकल हैकिंग (Ethical hacking)
साइंस स्ट्रीम को 2 मुख्य भागों में बांटा गया है-
1. मेडिकल (Medical)
2. नॉन-मेडिकल (Non-medical)
10th के बाद साइंस लेने के फायदे? (Benefits of taking science after 10th?)
अगर आपने 12th करने के लिए साइंस स्ट्रीम चुन्नी है, तो इसका मतलब आपको आगे चलकर बहुत सारे फायदे प्राप्त होने वाले हैं। इसीलिए हमारे द्वारा आप सभी को नीचे 10th ke baad science lene ke fayede? के बारे में बताया जा रहा है-
- साइंस से 12th करने के बाद आप बायोलॉजी और गणित के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कोर्स को कर सकते है।
- इसके साथ ही आगे चलकर आप अन्य किसी भी स्ट्रीम जैसे:- आर्ट्स, कॉमर्स आदि में अपना भविष्य बना सकते है।
- यदि आप 10वीं के बाद साइंस लेते हैं तो आगे चलकर आप लोगों को विश्व प्रसिद्ध इंस्टिट्यूट जैसे:- आईटीआई, एम्स, एनआईटी जैसे संस्थान में जाने का मौका प्राप्त होता है।
- इन सभी इंस्टिट्यूट में आप लोगों को आवश्यक तौर पर प्लेसमेंट दिया जाता है।
- इस विषय में पढ़ाई करने में के साथ-साथ आपको एक्सपेरिमेंट भी करवाए जाते हैं। जिसे करते हुए आपको काफी नहीं-नई चीज देखने को भी मिलती है। साथ ही आपको प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्राप्त होती है।
- हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर साइंस लेने के फायदे के बारे में बताया गया है। यदि आप 10th करने के बाद साइंस विषय लेते हैं, तो ऊपर दिए गए संपूर्ण फायदे प्राप्त कर सकते है।
2. वाणिज्य से इंटर (12th with commerce)
अगर बात करें साइंस के बाद कोई अच्छे स्ट्रीम की तो वह कॉमर्स है। अगर आप लोग भविष्य में व्यापार करने के इछुक है या आपको हिसाब किताब करना बहुत अच्छे तरीके से आता है और आपका अर्थशास्त्र जैसे विषय को पढ़ने में मन लगता है ,तो यह स्ट्रीम आपके लिए बहुत ही लाभदायक है।
जो छात्र 12वीं कक्षा में कॉमर्स विषय को लेते हैं। वह आगे चलकर अपने स्ट्रीम को आर्ट्स में तो बदल सकते हैं। लेकिन साइंस विषय में नहीं बदल सकते हैं। यदि आप लोग कॉमर्स से इंटर करते हैं, तो उसके बाद आप लोग विशेष क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं। हमारे द्वारा आप सभी को निम्न प्रकार इन क्षेत्रों की जानकारी दी जा रही है-
- अकाउंट (Account)
- कंपनी सेक्रेटरी (Company secretary)
- एमबीए (MBA)
- फाइनेंशियल प्लानर (Finacial planner)
- मैनेजर काउंटिंग (Manager accounting)
- चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartaed accountent)
- एक्चुअरीज (Actuaries)
10th के बाद कॉमर्स लेने के फायदे? (Benefits of taking commerce after 10th?)
जो छात्र 10th के बाद कॉमर्स लेना चाहते हैं और बैंकिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। उन सभी को हमारे द्वारा नीचे कॉमर्स लेने के फायदे के बारे में बताया गया है। यह संपूर्ण जानकारी आप सभी के लिए बहुत फायदेमंद रहेगी। जोकि निम्न प्रकार है-
- 10th के बाद कॉमर्स स्ट्रीम लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इसके अंतर्गत बहुत प्रोफेशनल कोर्स देखने को मिलते हैं। जिन्हें करके आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
- कॉमर्स स्ट्रीम लेने के बाद आप आगे चलकर कंपनी सेक्रेटरी, चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसे कई सारे पदों पर कार्यरत हो सकते है। यह सारे पद उच्च वेतन वाले होते हैं ।
- कॉमर्स विषय के अंतर्गत आप सभी को पैसा और मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी दी जाती है। इसिलिए यदि आप आगे अपनी फैमिली बिजनेस या अपने बिजनेस को चलाना चाहते हैं, तो इस क्षेत्र से की गई पढ़ाई आपके लिए फायदेमंद होगी।
3. कला से इंटर (12th with Art)
कई सारे छात्रों के दिमाग में यह धारणा है कि जो छात्र पढ़ने में कमजोर होते हैं या फिर उनके अंक बहुत कम आते हैं। तो वह आर्ट्स स्ट्रीम को लेते हैं, परंतु यह धारणा बिल्कुल गलत है। इसमें छात्रों की गलती नहीं होती है। यह हमारे आसपास के सामाजिक वातावरण के तौर पर हमारे दिमाग में बैठ चुका होता है, परंतु इसके विपरीत जो लोग पढ़ने में अच्छे होते ।हैं वह लोग भी इस स्ट्रीम को चूनते हैं।
इस स्ट्रीम को ज्यादातर वही विद्यार्थी लेते हैं, जो सरकारी जॉब प्राप्त करने के इछुक होते हैं। छात्र ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरियों जैसे:- यूपीएससी, एसएससी और स्टेट एग्जाम आदि में आर्ट्स स्ट्रीम के समान ही पाठ्यक्रम आता है। आईएएस की तैयारी करने वाले स्टूडेंट विशेष तौर पर आर्ट्स स्ट्रीम चुनते है। आर्ट्स स्ट्रीम लेकर भविष्य में बनने वाले करियर के बारे में हमारे द्वारा आप सभी को नीचे बताया गया है-
- पत्रकार (Journalist)
- ग्राफिक (Graphic)
- डिजाइनर (Designer)
- वकील (Lawer)
- इवेंट मैनेजर (Event manager)
- शिक्षक (Teacher)
- एनिमेटर (Animetor)
10th के बाद आर्ट्स लेने के फायदे? (Benefits to taking Arts after 10th?)
10th के बाद यदि आप लोग आर्ट्स स्ट्रीम लेते हैं, तो आप लोगों को यह बात ध्यान रखनी होगी कि आगे चलकर आप इस स्ट्रीम को नहीं बदल सकते हैं। परंतु इसमें आपको बहुत सारे फायदे भी प्राप्त होते हैं। इसके बारे में हम लोगों ने आप सभी को नीचे बताया है-
- दसवीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं, तो आर्ट्स साइड आपकी सहायता करेगी क्योंकि ज्यादातर पाठ्यक्रम आर्ट्स साइड और कंपटीशन का सेम होता है ।
- ज्यादातर देखा गया है कि यूपी बिहार के बच्चे आर्ट्स साइड लेते हैं। परंतु ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह आगे चलकर कोई बड़ी सरकारी पोस्ट पर कार्यरत होना चाहते है।
- आर्ट्स साइड में आपको अन्य स्ट्रीम जैसे:- साइंस, कॉमर्स की तरह ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान नहीं देना पड़ता है। आर्ट्स साइड लेकर आप अपना कोई भी साइड बिजनेस भी चला सकते हैं।
- इस प्रकार आप अर्निंग और पढ़ाई दोनों आराम से करने में सक्षम हैं।
- इस प्रकार यदि आप 12वीं के बाद आर्ट्स स्ट्रीम लेते हैं, तो आपको विभिन्न प्रकार के फायदे प्राप्त होते हैं।
4. पॉलिटेक्निक (Politechnic)
अगर आप लोग 10th के बाद इंटर के अलावा कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं, तो आप पॉलिटेक्निक कोर्स कर सकते हैं। यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है, जो 3 साल का है क्योंकि यह कोर्स टेक्निकल होते हैं। इसलिए इसे करने के बाद आपकी जॉब लगने की संभावना ज्यादा होती हैं।
यदि आप लोग नहीं जानते कि आप लोग किसी विशेष क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कर सकते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे विभिन्न प्रकार के पॉलिटेक्निक कोर्सेज के बारे में बताया गया है। जो अलग-अलग क्षेत्र विशेष के हैं। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार दी है-
- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियर (Diploma in Civil engineer)
- डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियर (Diploma in mechanical engineer)
- डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियर (Diploma in chemical engineer)
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियर (Diploma in Computer engineer)
- डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंट टेक्नोलॉजी (Diploma in instrument technology)
- डिप्लोमा इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (Diploma in aerospace engineering)
- डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Diploma in mechanical engineering)
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Diploma in electrical engineering)
- डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (Diploma in Automobile engineering)
- डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग (Diploma in biotechnology engineering)
पॉलिटेक्निक करने के बाद आप अगर आगे भी पढ़ना चाहते हैं, तो आप बीटेक कर सकते हैं क्योंकि पॉलिटेक्निक के बाद latatal entry के जरिए बीटेक के सेकंड ईयर में एडमिशन मिल जाता है। यह सुविधा आप सभी को IITs के अंदर नहीं मिलती है।
5. आईटीआई (ITI):-
अगर आप भी उन छात्रों में से हैं। जो दसवीं के बाद सीधे जॉब करना चाहते हैं, तो आप आईटीआई कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स को करने में आपको एक से तीन साल लगते हैं। आप लोग यदि आईटीआई कोर्स करने के इच्छुक है, तो आप लोगों को इसकी फुल फॉर्म के बारे में पता होना चाहिए। आईटीआई की फुल फॉर्म Industrial training institute होती है।
जो विद्यार्थी आईटीआई कोर्स करते हैं, उन्हें ट्रेनी कहा जाता है। यदि आप लोग भी आईटीआई करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को कुछ प्रमुख आईटीआई कोर्सेज के बारे में बताया गया है। जिन्हें आप 10th करने के बाद कर सकते हैं। यह संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार है-
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical engineering)
- पंप ऑपरेटर (Pump operator)
- टूल एंड डाई मेकर इंजीनियरिंग (Tool and dye maker engineering)
- फिटर इंजीनियरिंग (Fitter engineering)
- मैन्युफैक्चर फुटवियर (Manufacture footwear)
- फूड एंड वेजिटेबल प्रोसेसिंग (Food and Vegetables processing)
- रेफ्रिजरेशन इंजीनियरिंग (Refrigeration engineering)
6. पैरामेडिकल (Paramedical)
कुछ विद्यार्थियों का सपना हेल्थ केयर सेक्टर में जाना का होता है। अगर आप उन विद्यार्थियों में से है, तो आप लोग पैरामेडिकल कोर्स कर सकते है। पैरामेडिकल कोर्स ऐसा हेल्थ केयर कोर्स है। जिसे आप बिना नीट की परीक्षा को क्वालीफाई करके कर सकते है। वर्तमान समय में हमारे चारों ओर बहुत सारी बीमारियां बढ़ रही हैं।
जिस कारण हेल्थ केयर सेक्टर में डॉक्टर से लेकर एक्स-रे असिस्टेंट की डिमांड भी बढ़ गई है। इसलिए पैरामेडिकल कोर्स करके आप अपने एक अच्छे करियर की शुरुआत कर सकते हैं। मैट्रिक करने के बाद आप अगर पैरामेडिकल कोर्स करना चाहते हैं, तो वह दो तरीके के होते हैं।
1. सर्टिफिकेट कोर्स
2. डिप्लोमा कोर्स
सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा कोर्स में केवल अवधि का बदलाव होता है, जहां सर्टिफिकेट कोर्स 3 महीने से 1 साल तक का होता है। वही डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल तक का होता है। अगर आप पैरामेडिकल कोर्स के बारे में विस्तार से पढ़ना चाहते हैं, तो यह कुछ प्रमुख पैरामेडिकल कोर्स निम्न प्रकार दिए गए है-
- डिप्लोमा इन एक्स-राय टेक्नोलॉजी (Diploma in X-ray technology)
- एमआरआई टेक्निशियन (MRI technician)
- डिप्लोमा इन नर्सिंग केयर असिस्टेंट (Diploma in nursing care assistant)
- डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्निक (Diploma in dialysis technic)
- डिप्लोमा इन मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नोलॉजी (Diploma in medical record technology)
- सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Certificate in medical lab technology)
- डिप्लोमा इन रूरल हेल्थकेयर (Diploma in rural healthcare)
7. शॉर्ट टर्म कोर्स (Short term course)
आजकल के ज्यादातर विद्यार्थी पढ़ने से ज्यादा स्किल्स सीखने में ज्यादा ध्यान लगाते हैं। अगर आप भी कोई हुनर सीखना चाहते हैं, तो दसवीं के बाद शॉर्ट टर्म कोर्स करके सीख सकते है। इन कोर्सेज के आपको सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाते हैं।
10th करने के बाद शॉर्ट टर्म भी दो होते हैं। शॉर्ट टर्म कोर्सेज में भी आप सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा कोर्स करने में सक्षम हो सकते हैं। यदि आप लोग कुछ शॉर्ट टर्म कोर्सेज के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे दसवीं के बाद किए जाने वाले शॉर्ट टर्म कोर्सेज के बारे में बताया गया है-
- ग्राफिक इंजीनियरिंग (Graphic engineering)
- इवेंट मैनेजर (Event manager)
- SEO एनालिस्ट (SEO analyst)
- डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing)
- साइबर सिक्योरिटी (Cyber security)
- होटल मैनेजमेंट (Hotel management)
- सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन एमएस ऑफिस (Certificate program in MS Office)
8. वोकेशनल कोर्स (Vocational course)
वोकेशनल कोर्स में अन्य कोर्सेज की तरह एकेडमिक ज्ञान या थियोरेटिकल ज्ञान नहीं दिया जाता है। इस कोर्स में आपको सीधे प्रैक्टिकल करवाये जाते हैं। यानी आपको कोई हुनर सिखाया जाता है। इससे आपको ही फायदा होता है कि आप सीधे जो काम करना चाहते हैं, उस काम पर तुरंत लग जाए।
यह कोर्स भी लगभग ऊपर बताए गए आईटीआई और शॉर्ट टर्म कोर्स जैसा ही होता है। परंतु इसके अंतर्गत आपको स्नातक डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट जैसे कोर्स देखने को मिलते हैं। यदि आप लोग भी वोकेशनल कोर्स के बारे में जानकारी रखने के इच्छुक हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे वोकेशनल कोर्सेज के बारे में बताया गया है-
- हाउसकीपिंग इंश्योरेंस एंड मार्केटिंग (Housekeeping insurance and marketing)
- फिजियोथैरेपी टेक्नीशियन (Physiotherapy technician)
- ट्रैवल एंड टूरिज्म (Travel and tourism)
- टाइपराइटिंग (Typewriting)
- मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (Medical lab technology)
- ऑफिस अस्सिटेंटशिप्स (Office assistantship)
- इवेंट मैनेजमेंट (Event management)
- कैटरिंग मैनेजमेंट (Catering management)
- फूड एवं बेवरेज सर्टिफिकेट (Food and beverages certificate)
9. नौकरी (Job)
अगर आप 10वीं के बाद ही नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको प्राइवेट जॉब और सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती है। परंतु आज के समय में बहुत अधिक कंपटीशन हो गया है। जिस कारण दसवीं कक्षा पास करना कोई बड़ी बात नहीं है। इसलिए आप लोगों को दसवीं कक्षा के बाद छोटी-मोटी नौकरी ही प्राप्त होती है।
दसवीं के बाद प्राइवेट सेक्टर की बात की जाए, तो इसके अंतर्गत आप सभी को क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि प्रकार की कई नौकरियां मिल सकती हैं। यह बात तो सभी जानते हैं कि प्राइवेट सेक्टर में आपकी जॉब पक्की नहीं होती है। परंतु आप लोग दसवीं के बाद कुछ सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर सकते हैं। दसवीं के बाद सरकारी नौकरी के क्षेत्र के बारे में आप सभी को नीचे बताया गया है-
- इंडियन आर्मी (Indian army)
- इंडियन नेवी (Indian navy)
- इंडियन एयर फ़ोर्स (Indian air force)
- बीएसएफ (BSF)
- इंडियन रेलवे (Indian railway)
- पोस्ट ऑफिस (Post office)
यदि प्रैक्टिकल होकर यह बात सोची जाए, तो दसवीं के बाद जॉब करना बेहतर नहीं होगा क्योंकि दसवीं यदि आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं तो उसकी कोई गारंटी नहीं होती और सरकारी क्षेत्र में जॉब करने के लिए आपको बहुत अधिक पढ़ाई करनी होती है।
हां अगर आप किसी पैसे की परेशानी की वजह से 10th से आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे है, तो आप लोग दसवीं के बाद नौकरी कर सकते हैं। साथ ही दूर शिक्षा के माध्यम से अपनी आगे की पढ़ाई को भी पूरा कर सकते हैं क्योंकि दूर शिक्षा की पढ़ाई बहुत कम पैसों में होती है।
दसवीं के बाद की जाने वाली गलतियां? (Mistakes made after 10th?)
अभी तक हमने आपको ऊपर यह जानकारी दी है कि दसवीं के बाद क्या करें? अब हम आपको यह बताएंगे की दसवीं के बाद आपको क्या नहीं करना चाहिए? क्योंकि काफी छात्र 10 वी के बाद कई सारी गलतियां कर देते हैं। यह इसलिए होता है की दसवीं के छात्र में इतनी समझ नहीं होती है।
दसवीं कक्षा के बाद आप लोग कोई भी फैसला अपने आप ना लें। 10th के बाद अपने माता-पिता या भाई बहन से जरूर राय ले। साथ ही आप ऐसे व्यक्ति से भी गाइडेंस ले सकते हैं। जो बहुत ही पढ़ा लिखा हो, वह आपको सही जानकारी देगा। कई बार छात्र गलत जानकारी लेकर गलत क्षेत्र में पढ़ाई करते है। जिससे उन्हें आगे नुकसान होता है।
दसवीं कक्षा के बाद क्या करना चाहिए? इससे संबंधित प्रश्न का उत्तर (FAQs):-
Q:- 1. दसवीं कक्षा के बाद क्या करें?
Ans:- 1. दसवीं कक्षा के बाद आप लोग पढ़ाई भी कर सकते हैं साथ ही साथ प्रोफेशनल कोर्स करके नौकरी करने में भी सक्षम हो सकते हैं। दसवीं के बाद आप विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं।
Q:- 2. दसवीं के बाद साइंस क्यों लें?
Ans:- 2. यदि आपको मेडिकल या इंजीनियरिंग लाइन में जाना चाहते है, तो आप साइंस स्ट्रीम ले सकते हैं। यदि आप इंटर में साइंस स्ट्रीम लेते हैं, तो आगे चलकर आप अपनी स्ट्रीम को बदलने में भी सक्षम होते हैं। यह सुविधा आपको अन्य स्ट्रीम्स में नहीं मिलती है।
Q:- 3. दसवीं कक्षा की बात कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं ?
Ans:- 3. यदि आप 10वीं कक्षा करने के बाद नौकरी करना चाहते हैं, तो आप लोग विभिन्न प्रकार के प्राइवेट क्षेत्र जैसे:- डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क आदि में नौकरी कर सकते हैं। साथ ही साथ आप लोग सरकारी क्षेत्र में जाने के लिए भी विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं को दे सकते हैं।
Q:- 4. आर्ट्स साइड लेने के फायदे क्या होते है?
Ans:- 4. जो स्टूडेंट आर्ट साइड लेते हैं। उन लोगों को कम दिमाग का समझा जाता है, परंतु ऐसा नहीं होता है। आर्ट्स साइड लेने वाले स्टूडेंट पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी कंपटीशन एग्जाम की भी तैयारी करते हैं क्योंकि आर्ट साइड और कंपटीशन एग्जाम का पाठ्यक्रम काफी हद तक एक सा होता है।
Q:- 5. वोकेशनल कोर्स क्या होते हैं?
Ans:- 5. वोकेशनल कोर्स एक प्रकार के प्रोफेशनल कोर्स होते हैं। जिनके अंतर्गत आप सभी को विभिन्न प्रकार की स्किल्स सिखाई जाती हैं। इस कोर्स के अंतर्गत डिग्री डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स आते हैं वोकेशनल कोर्सेज को करके आप विभिन्न प्रकार के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं।
Q:- 6. दसवीं के बाद नौकरी प्राप्त करने के लिए कौन सा कोर्स करें?
Ans:- 6. यदि आप 10वीं कक्षा करने के बाद नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप लोग विभिन्न प्रकार के प्रोफेशनल कोर्स जैसे:- वोकेशनल कोर्स, आईटीआई कोर्स आदि कर सकते हैं। इसके अंतर्गत आपको अलग-अलग क्षेत्र के कोर्स देखने को मिलते हैं। जो 3 साल के हो सकते हैं।
Q:- 7. दसवीं के बाद कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए?
And:- 7. दसवीं करने के बाद छात्र अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित होते हैं। जिस कारण वह गलत गाइडेंस के चलते बहुत सारी गलतियां कर देते हैं। इन सभी से आप लोगों को बचना चाहिए। इसलिए आप लोगों को हमेशा सही इंसान से ही 10th के बाद क्या करें? इसके बारे में पूछना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion):- दोस्तों, हमारे द्वारा आज आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत 10th ke baad kya kare? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है। यदि आप लोग कंफ्यूज है कि आपको दसवीं के बाद क्या करना चाहिए? तो आप लोगों के लिए हमारा यह लेख बेहद फायदेमंद होगा। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह संपूर्ण जानकारी पसंद आई होगी। यदि आप लोगों को इससे संबंधित कोई भी समस्या उत्पन्न होती है, तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए। साथ ही इस लेख को अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर जरूर करें।