Whatsapp से Games और Apps Apk Send कैसे करे

आप सब Whatsapp का इस्तेमाल तो करते होंगे। क्या आपको पता है के Whatsapp से Android Games और Apps को भी Send कर सकते है। अगर नहीं पता तो आप इस post को पूरा पढ़े। इस पोस्ट में हम इसके बारे में अच्छे से जानेगे।

वैसे Whatsapp में आपको Games और Apps Send करने का कोई सीधा बिकल्प नहीं मिलता, पर आप एक ट्रिक की मदद से Whatsapp से कोई भी Android APK File को आसानी से Send कर सकते है।

whatsapp से games, apps और apk send कैसे करे

इस से पहले अगर आपको whatsapp से कोई Android Game या Apps को send करना होता था तो आपको सबसे पहले उस file और app को Cloud Storage में Upload करके उसका Download Link Whatsapp में share करना होता था।

पर इस method में ऐसा नही है, इसमें मैं आपको Original APK को Whatsapp से send करने के बारे में बताऊंगा।

ये भी पढ़े,

इस method का use करने से पहले आपको अपने फ़ोन में एक app install करना होगा, जिसका नाम है APK Extractor आप playstore से इस app को डाउनलोड करके इनस्टॉल करले।

Whatsapp से Games, Apps और apk Send कैसे करे

1. सबसे पहले आपको playstore से APK Extractor नाम का एक app download करके install करना है।

2. APK Extractor App खोले और जिस App या Game को आप सेंड करना चाहते है उस पर क्लिक करे।

Whatsapp से Games और Apps Apk Send कैसे करे

3. Whatsapp Chat खोलकर Document पर क्लिक करे।

whatsapp document

4. अब आपको Browse others docs… पर क्लिक करना है।

browse other document

5. Left Swipe करके Device Storage को सेलेक्ट करे।

select device storage

6. अब आपको ExtractedApks फोल्डर में APK file सेलेक्ट करनी है जो आप सेंड करना चाहते है।

select folder and file

जैसे ही आप फाइल सेलेक्ट करोगे तो वो Send होने लग जाएगी। आप नीचे फोटो में देख सकते है।

whatsapp game app apk send

तो देखा आपने कितना आसान था व्हाट्सप्प से गेम्स और अप्प्स को सेंड करना। अब आप भी इस तरीका का इस्तेमाल करके देखे और हमें कमेंट में बताये आपको ये पोस्ट कैसी लगी।

ये भी पढ़े,

अगर आपको Whatsapp से  Games और Apps Apk Send कैसे करे post पसंद आयी हो तो इसको share करना मत भूले।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment