WhatsApp Pay क्या है इसका उपयोग कैसे करे- हिंदी मैं जानकारी

WhatsApp के 2010 में लांच होने के बाद से ही व्हाट्सएप दुनिया का और भारत का सबसे अधिक डाउनलोड होने वाला ऐप बन गया है व्हाट्सएप जैसे App की जरूरत सबको ही थी जो फ्री हो आसानी से मैसेज भेज सके मोबाइल में यूज किया जा सके और जिसमें वीडियो कॉल और वॉइस कॉल की सुविधा भी उपलब्ध हो|

व्हाट्सएप अपनी इसी popularity को बनाए रखने के लिए अपने Features में प्रतिदिन बदलाव करता रहता है और उन्हें और बेहतर करने का प्रयास करता है इन्हीं फीचर में से एक फीचर WhatsApp Payment Feature जिसे 7 फरवरी 2021 को लांच किया गया है इसकी जानकारी आज हम आपको देंगे जिसमे व्हाट्सएप पे क्या है, व्हाट्सएप पे का इस्तेमाल कैसे करें, व्हाट्सएप पे को अपने मोबाइल मैं चालू कैसे करे, तो चलिए सुरू करते है-

WhatsApp Pay क्या है WhatsApp UPI 

WhatsApp पे व्हाट्सएप का एक Payment Feature है जिसके जरिये आप किसी को भी UPI पिन के जरिये पैसे भेज सकते है, जिस प्रकार Phonepe, Google pay, PayTm UPI का इस्तेमाल कर एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट मैं पैसे भेजते है उसी प्रकार अब व्हाट्सप्प पे के जरिये भी आप बस कुछ ही क्लिक मैं पैसे भेज पाएंगे|

व्हाट्सएप पे को भारत में फरवरी 2018 में ट्रायल के लिए लांच किया गया था और उसके 2 साल बाद 7 फरवरी 2021 को NPCI की ओर से यूपीआई पेमेंट सर्विस को active करने का व्हाट्सएप को अप्रूवल मिला, जिससे व्हाट्सएप भारत की 160 बैंक के साथ UPI(Unified Payment Interface) के जरिये ट्रांजैक्शन को Process कर पाया|

WhatsApp Pay को कैसे ऑन करे How to activate WhatsApp Payment 

व्हाट्सएप का यह पेमेंट ऑप्शन व्हाट्सएप के अपडेट वर्जन में ही उपलब्ध है इसलिए यदि आपने अपने व्हाट्सएप ऐप को अपडेट नहीं किया है तो आप पेमेंट ऑप्शन का यूज नहीं कर पाएंगे इसलिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ऐप को अपडेट कर लेना है|

व्हाट्सएप पे का उपयोग करने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए, आपका व्हाट्सएप नंबर उस खाते से लिंक होना चाहिए साथ ही पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके पास आपके खाते का Debit card(ATM Card) भी होना चाहिए|

आपके पास बैंक अकाउंट और आपका व्हाट्सएप ऐप अपडेट है तो आप इन स्टेप्स के जरिये अपने व्हाट्सएप पे को on कर सकते है-

#1. व्हाट्सएप ऐप को ओपन करने के बाद आपको Right Corner वाले Three Dots पर क्लिक करना है, क्लिक करने पर आपको दिए गए ऑप्शन में से Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|

#2. व्हाट्सएप के पेमेंट मोड पर आने के बाद आपको अपना खाता जोड़ने के लिए Add Payment Method पर क्लिक करना है|

#3. अब आपके सामने Select Your Bank का ऑप्शन आएगा, आपका जिस भी बैंक में खाता है आपको उस बैंक को Select कर लेना है|

#4. बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर को Verify करना होगा उसके लिए आपको verify पर क्लिक करना होगा व्हाट्सएप द्वारा आपके बैंक को एक मैसेज भेजा जाएगा इसलिए आपके सिम में ₹1 का बैलेंस होना जरुरी है|

#5. Verify होने पर आपके मोबाइल नंबर से जुड़े सभी बैंक अकाउंट आपके सामने आ जाएंगे जिनमें से आपको अपना बैंक अकाउंट Choose कर लेना है|

#6. Setup Complete होने के बाद अब ऊपर आपका नाम और यूपीआई आईडी तथा QR-code आजायेगा, इसके बाद आप इसमें इसी प्रोसेस से एक से ज्यादा भी बैंक अकाउंट जोड़ सकते हैं|

WhatsApp Pay से पैसे कैसे भेजे – WhatsApp Pay Kaise Use kare

व्हाट्सएप पे मैं आप दो प्रकार से Payment भेज सकते हैं-

#1. Payment Option के जरिये-

आपको व्हाट्सएप Right Corner के Three dots पर क्लिक करना है पेमेंट ऑप्शन को Choose करना है, उसके नीचे आपको New Payment का ऑप्शन मिलेगा जहां से आप पेमेंट कर सकते हैं|

New Payment में आपको दो ऑप्शन मिलते हैं –

1.Send To UPI ID– इसमें आपको, जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं उसकी UPI ID डालनी होगी और वेरीफाई करना होगा वेरीफाई होने पर आपको Amount डालना है और UPI Pin डालकर अमाउंट को Send कर देना है|

यदि आप Phonepe, Gpay, Paytm चलाते है तो आपको अपना UPI Pin तो याद ही होगा और यदि आप अपना यूपीआई पिन नहीं जानते तो Enter UPI Pin के ऊपर आपको Don’t Know Your UPI Pin के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने डेबिट कार्ड को वेरीफाई करके अपना यूपीआई पिन जान सकते हैं|

2. Scan QR Code– QR Code के जरिए पैसे भेजने के लिए आपको जिसे आप पैसा भेजना चाहते हैं उसके WhatsApp Payment Option के QR code या किसी भी अन्य UPI App के क्यूआर कोड को स्कैन करना है और Send Money पर क्लिक करके Amount डालकर UPI Pin Enter करके पेमेंट कर देना है|

#2. Chat Option के जरिये 

जिस भी व्यक्ति के साथ आप पेमेंट करना चाहते हैं उसके साथ आपको Chat में Attach Icon में पेमेंट का ऑप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक कर Amount Enter करके UPI Pin डालकर पैसे भेज सकते है|

जिस भी व्यक्ति को आप पैसे भेज रहे हैं उसके साथ पेमेंट का ऑप्शन तभी Enable होगा जब उसके भी फोन में व्हाट्सएप पे चालू होगा|

Transaction की सारी Details या History आपको पेमेंट ऑप्शन और चैट दोनों में मिल जाती है|

FAQ

WhatsApp पेमेंट ऑप्शन नहीं आरहा है?  WhatsApp Payment Option Not Showing.

WhatsApp मैं पेमेंट ऑप्शन तभी उपलब्ध होगा जब आपका WhatsApp अपडेट होगा, पेमेंट जोड़ने के लिए WhatsApp को अपडेट जरूर करे|

WhatsApp Payment Option से पैसे भेजने मैं कोई चार्ज लगता है?

व्हाट्सएप पे भी WhatsApp के अन्य Features की तरह बिलकुल फ्री है इसमें पैसे भेजने या लेने पर कोई चार्ज नहीं लगता है|

क्या मैं एक से ज्यादा Account WhatsApp payment Option मैं जोड़ सकता हूँ?

जी हा, एक-एक करके Add your Bank option से आप एक से ज्यादा बैंक अकाउंट भी जोड़ सकते है|

व्हाट्सएप पे बैलेंस कैसे चेक करे? WhatsApp Pay Balance Kaise Check kare 

यह ऑप्शन अभी व्हाट्सएप पे मैं उपलब्ध नहीं है, केवल आप पैसे भेज सकते है तथा ले सकते है, Bank Balance चेक नहीं कर सकते|

WhatsApp से बैंक अकाउंट कैसे हटाए? 

बैंक अकाउंट हटाने के लिए आपको Three Dot पर क्लिक करके Payment ऑप्शन के अंदर अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको UPI PIN चेंज करने वाले ऑप्शन के निचे Remove Bank Account का ऑप्शन मिलेगा|

व्हाट्सएप पे से पैसे नहीं भेजे जा रहे है?

यदि जिसे आप पैसे भेजना चाहते है उसके पास व्हाट्सएप पे चालू नहीं होगा तो आप पैसे नहीं भेज पाएंगे|

जिसके पास व्हाट्सएप पे नहीं है उसे पैसे कैसे भेजे?

बिना व्हाट्सएप पे वाले व्यक्ति को पैसे भेजने के लिए आपको उस व्यक्ति की UPI ID पता करके उसे Send To UPI ID वाले ऑप्शन से पैसे भेज सकते है|

WhatsApp Payment के जरिये कितना अधिक पैसा भेजा जा सकता है?

आप एक बार मैं ₹5000 तथा एक दिन मैं ₹1,00,000 तक पैसे भेज सकते है|

मुझे उम्मीद है आपको यह WhatsApp Pay से जुड़ा आर्टिकल पसंद आया होगा, मेरा हमेशा से यह प्रयास रहता है की मैं reader को किसी भी विषय की जानकारी पूरी तरह से दे पाव जिससे उसे किसी और जगह पर उस जानकारी के बारे मैं ढूंढ़ना न पड़े और उनका समय बर्बाद ना हो|

मेरे इस व्हॉट्सपप्प पे से जुड़े लेख मैं आपको किसी भी प्रकार की कमी या इससे जुड़ा कोई Doubt है तो आप कमेंट मैं लिख सकते है, इसे Social Media जैसे facebook, Whatsapp आदि पर सेयर जरूर करे|

यह भी पड़े- इस एक Website से कैसे कमा सकते है लाखो|  

अंकित कुमार

लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने की रूचि रखने वाले अंकित कुमार लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। ये वाणिज्य, व्यापार, कर, वित्त और शैक्षिक मुद्दों और अपडेट पर लिखना पसंद करतें हैं।

Leave a Comment