Whatsapp Payment से पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह आये है। इस पोस्ट में हम जानेगे के व्हाट्सप्प से पैसे कैसे भेजे। आप Whatsapp के इस नए फीचर की मदद से किसी को भी ऑनलाइन पैसे सेंड कर सकते है।
Whatsapp Payment अभी सबके लिए उपलब्ध हो चूका है। पहले ये सिर्फ Beta Users के लिए ही उपलब्ध था।
अगर आपके मोबाइल में Whatsapp Payment की ऑप्शन दिखाई नहीं दे रही हो तो सबसे पहले अपने व्हाट्सप्प को playstore से अपडेट करे। अपडेट करने के बाद Whatsapp Chat ओपन करे और Attachment बटन पर क्लिक करके देखे आपको Payment की ऑप्शन दिखाई देगी।
Whatsapp Payment क्या है और काम कैसे करता है।
ये एक UPI (Unified Payment Interface) आधारित पेमेंट सिस्टम है जिसकी मदद से आप बिना बैंक जाये किसी को भी पैसे भेज और मगवा सकते है। इससे पेमेंट करने पर पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते है।
इस पेमेंट फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना जरुरी है।
Whatsapp Payment चालू कैसे करे।
व्हाट्सप्प से पैसे पैसे सेंड करने के लिए आपको सबसे पहले इस सर्विस को चालू करना होगा। जिसकी पूरी जानकरी आप नीचे देख सकते है।
- सबसे पहले Whatsapp Beta लिंक पर क्लिक करके Beta Program ज्वाइन करे।
- Beta Program Join होने के बाद whatsapp को अपडेट करे।
- अब whatsapp Setting में Payment की ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Accept and Continue पर क्लिक करे।
- अब आपको Verify via SMS पर क्लिक करके नंबर वेरीफाई करना होगा।
- जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक को सेलेक्ट करे।
- बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने खाता नंबर शो होगा उसको सेलेक्ट करे।
- आखिर में Done बटन पर क्लिक करे।
ये सब करने के बाद आपके मोबाइल में whatsapp payment फीचर चालू हो जायेगा। अब आप किसी को भी पैसे भेज सकते है। पैसे भेजने का तरीका आप नीचे जान सकते है।
Whatsapp से पैसे ट्रांसफर कैसे करे
पैसे ट्रांसफर करने से पहले सामने वाले को पूछ ले के उसने व्हाट्सप्प पेमेंट चालू किया है या नहीं क्युके अगर उसने इस फीचर को चालू नहीं किया हुआ होगा तो आप उसको पैसे नहीं भेज पाएंगे।
- जिसको पैसे भेजने है उसकी Chat खोले।
- Attachmnet बटन पर क्लिक करे और Payment की ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- अब जितने पैसे भेजना चाहते है वो अमाउंट डाले और आप साथ में कोई मैसेज भी लिख सकते है।
- अमाउंट डालने के बाद Send बटन पर क्लिक करे।
- आखिर में आपको अपना UPI Pin डाल कर पेमेंट कर देना है।
पेमेंट होने के बाद सामने वाले के बैंक अकाउंट में उसी वक़्त पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे।
तो देखा आपने कितना आसान था किसी को ऑनलाइन पैसे भेजना। अब आप भी इस तरीके का इस्तेमाल करके पैसे सेंड करके देखे और हमें नीचे बताये आपको व्हाट्सप्प का यह नया फीचर कैसा लगा।
अगर आपको Whatsapp Payment से पैसे ट्रांसफर कैसे करे पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूले और अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम हो तो आप नीचे कमेंट में बता सकते है।
mujhe whatapp invite chahiye, mob.no.-707*******
nice post, thanks for sharing Hardeep Ralh 🙂
Bhai mere pass payment option hai me kisi dost ko kaise invite karu
aap jisko invite karna chahate hai uski chat open karke payment option par click karde usko feature mil jayega.
mujhe whatapp invite chahiye, mob.no.-707*******
bahut he badiya article likha hai apne.
nice post, thanks for sharing Hardeep Ralh 🙂
Acchi post hai bro, thanks for sharing.
Acchi post hai bro, thanks for sharing.
Bhai mere pass payment option hai me kisi dost ko kaise invite karu
aap jisko invite karna chahate hai uski chat open karke payment option par click karde usko feature mil jayega.
Mujhe whatsapp invite chahiye 73805*****
bahut he badiya article likha hai apne.
Mujhe whatsapp invite chahiye 73805*****