Whatsapp से अपनी Photo का Sticker बना कर Send कैसे करे

दोस्तों जैसा के आपको पता होगा के whatsapp ने Sticker Feature Release कर दिया है। अगर आपको इसकी पूरी जानकारी चाहिए तो आप Whatsapp Sticker Download और Use कैसे करे ये पोस्ट पढ़ सकते है। लेकिन आज हम बात  करेंगे whatsapp से अपनी photo का sticker बना कर send कैसे करे।

whatsapp custom sticker

यो तरीका मैं बताने जा रहा हु उसकी हेल्प से आप अपनी किसी भी फोटो को sticker में convert करके whatsapp पर भेज सकते है। पर इस तरीके का use करने से पहले आपको whatsapp sticker feature enable करना होगा।

जिसके बारे में मैंने पहले एक पोस्ट लिखी है आप उस पोस्ट को पढ़ कर सबसे पहले स्टीकर feature enable करे, और फिर दोवारा इस पोस्ट को पढ़े।

दोस्तों फोटो को sticker में convert करने के लिए आपको 2 apps की जरुरत पड़ेगी। जिनका link आपको नीचे मिल जायेगा।

Whatsapp से अपनी Photo का Sticker बना कर Send कैसे करे

  • सबसे पहले आप ऊपर बताये हुए apps को download करके install करले।
  • पहले आप Background Eraser app को open करे और जिस picture को आप sticker में convert करना चाहते है उसको select करे।
  • अब आपको इस app की हेल्प से photo का background remove करना है, इसके लिए आपको Background Eraser app में बहुत सारे tools मिल जायेंगे।

Photo का background remove हो जाने के बाद ये कुछ ऐसी लगेगी।

background eraser

आपको ऐसे ही minimum 3 photos का Background remove करना होगा। क्युके app में first time के लिए आपको एक साथ 3 photos add करनी होती है।

  • जब आपकी 3 photos ready हो जाये, तो आपको Personal Stickers for Whatsapp app open करना होगा।
  • आपको उसमे आपनी बनाई हुयी photos मिलेंगी। आपको उनके आगे लिखे हुए Add बटन पर क्लिक करना है।

यह सब करने के बाद आपकी photo का स्टीकर व्हाट्सप्प में add हो जायेगा। अब आप whatsapp के sticker section में जा कर अपने बनाये हुए stickers अपने दोस्तों को send कर सकते है।

दोस्तों आपको Whatsapp से अपनी Photo का Sticker बना कर Send कैसे करे पोस्ट कैसी लगी आप नीचे कमेंट करके जरूर बताये, और इस तरह की नई जानकरी पाने के लिए Notification Enable करना मत भूले।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Comment