Whatsapp Stickers Download कैसे करे ?

Whatsapp Stickers Download कैसे करे ? अगर आपको अपने whatsapp से किसी को stickers send करना है, पर आपको whatsapp से stickers send कैसे करे इसके बारे में नहीं पता, तो आप बिलकुल सही जगह आये है। आज मैं आपको whatsapp new Stickers Feature के बारे में बताने जा रहा हु, जिसकी हेल्प से आप किसी को भी व्हाट्सप्प से स्टीकर send कर पाएंगे।

Whatsapp Sticker Download kaise kare

Whatsapp Stickers Feature अभी आप सिर्फ Beta Users के लिए Available है। अगर आप भी व्हाट्सप्प का ये नई फीचर पाना चाहते है। तो आप ये पोस्ट पूरी पढ़े। इसमें मैं आपको Whatsapp Sticker Download और Use कैसे करे इसके बारे में deatil में बताउगा।

Whatsapp के इस feature की हेल्प से आप अपनी photo को sticker में convert करके भी send कर सकते है। इसके लिए आपको Whatsapp से अपनी Photo का Sticker बना कर Send कैसे करे ये पोस्ट पढ़नी पड़ेगी।

पर उससे पहले आप नीचे बताये हुए steps follow करके sticker feature enable करले, और बाद में ऊपर बताई हुयी पोस्ट को पढ़े।

Whatsapp Stickers Download कैसे करे ?

  • सबसे पहले आपको Whatsapp Beta Program Join करना होगा। इसके लिए आपको Whatsapp Beta Program लिंक पर click करना होगा और Next Page पर आपको Become a Tester पर click करना होगा।
  • इसके बाद आप अपना playstore open करके देखे आपको उसमे whatsapp का Beta Update मिलेगा। आप whatsapp को beta में अपडेट करले।

अगर ऊपर बताया तरीका काम न करे, तो आप Whatsapp Apk Beta इस लिंक पर क्लिक करके whatsapp beta update download करके install कर सकते है।

  • अब आपको whatsapp open करना है, और किसी की chat open करके Emoji icon पर क्लिक करना है।
  •  फिर आपको Gif Icon के बाद एक और नई icon मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको कुछ stickers show होने लग जायेंगे। और New stickers download करने के लिए आपको + Icon पर क्लिक करना होगा।

sticker download

इसके बाद आपके सामने बहुत सारे New Stickers Show होंगे जिनको आप Free में डाउनलोड कर सकते है, और Get More Stickers पर क्लिक करके आप Playstore से भी New Stickers Download कर सकते है।

दोस्तों आपको Whatsapp Stickers Download कैसे करे और Whatsapp Stickers Send कैसे करे जानकरी कैसी लगी आप नीचे कमेंट करके जरूर बताये, और इसी तरह की नई जानकारी पाने के लिए Notification Enable जरूर करे।

वैशाली

वैशाली लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके काफी लेख इन्टरनेट पर प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (2)

Leave a Comment