Microsoft ने Windows 11 दुनिया के सामने पेश करदी है। अब आप भी अपने Computer और Laptop में Windows 11 Download और Install कर सकते है।
Windows 11 में बहुत सारे नए फीचर्स के साथ-साथ इसको एक नया लुक दिया गया है। देखा जाये तो, ये विंडोज का अब तक का सबसे बेस्ट Operating System है।
लेकिन Windows 11 के आने के साथ बहुत सारे Compatibility Issue भी आ रहे है। जैसे के बहुत सारे पुराने Processors और Motherboard को Windows 11 Support नहीं करती है।
अगर आपके पास कोई पुराना कंप्यूटर या लैपटॉप है, तो बहुत कम चांस है के उसपर विंडोज 11 चले।
Windows 11 Download और Install कैसे करे
सबसे पहले Windows 11 की Minimum System Requirements जान लेते है।
Windows 11 Minimum System Requirements
Processor | 1 gigahertz (GHz) or faster with 2 or more cores on a compatible 64-bit processor or System on a Chip (SoC). |
Ram | 4 gigabyte (GB). |
Storage | 64 GB or larger storage device. |
System firmware | UEFI, Secure Boot capable. |
TPM | Trusted Platform Module (TPM) version 2.0. |
Graphics Card | Compatible with DirectX 12 or later with WDDM 2.0 driver. |
Display | High definition (720p) display that is greater than 9” diagonally, 8 bits per color channel. |
Internet Connection and Microsoft Account | Windows 11 Home edition requires internet connectivity and a Microsoft account. |
Windows 11 Download करने से पहले चेक करना होगा के आपके PC पर Windows 11 चलेगी या नहीं। इसके लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करे।
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर PC Health Check App Download करके इनस्टॉल करे।
2. अब आपको Check Now बटन पर क्लिक करना है।
3. अगर आपका कंप्यूटर PC Health Check में पास हो जाता है, तो आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा और आप आगे बढ़ सकते है।
अगर आपको “TPM 2.0 is requirement for running Windows 11. we recommend that you check if TMP 2.0 is enabled.” Warning आये तो आपको अपने कंप्यूटर की Bios में TPM Enable करना होगा।
TPM Enable करने के लिए Bios में Peripherals section में Intel Platform Trust Technology (PTT) और Trusted Computing दोनों को Enable करे और सेटिंग को save करे।
4. अब Windows 10 की सेटिंग में Update & Security में जाये और Check for updates पर क्लिक करे।
5. अब आपके सामने Windows 11 Update आ जायेगा। आपको Download and Install बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपकी Windows 11 Install होने लग जाएगी। ये सबसे आसान तरीका है जिसकी मदद से आप विंडोज 11 install कर सकते है।
अगर check for updates पर क्लिक करने के बाद आपके सामने विंडोज 11 डाउनलोड करने की ऑप्शन नहीं आती, तो आप Windows 11 Installation Assistant या ISO फाइल की मदद से Windows 11 Install कर सकते है।
Windows 11 Installation Assistant से install कैसे करे
1. सबसे पहले Windows 11 Installation Assistant डाउनलोड करके ओपन करे।
नोट – आगे के स्टेप्स फॉलो करने से पहले आपको चेक करना है के आपके पास Windows 10, version 2004 होना चाहिए और आपकी Windows 10 Activate होनी चाहिए।
इसके इलावा PC Health Check App से चेक करके देखे आपका PC विंडोज 11 को Support करता है या नहीं।
2. अगर आपके सिस्टम का Hardware Compatible होगा, तो आपके सामने Accept and Install की ऑप्शन आएगी उसपर क्लिक करे।
3. Windows Download होने के बाद Restart Now पर क्लिक करे।
अब आपके PC में Windows 11 Installation शुरू हो जाएगी। Installation को 10 से 15 मिनट लगेंगे।
Windows 11 ISO File से इनस्टॉल कैसे करे
1. सबसे पहले Windows 11 Download Page पर जाये।
2. अब आपको Download Windows 11 Disk Image (ISO) section में Windows 11 को सेलेक्ट करके Download पर क्लिक करना होगा।
3. फिर आपको English Language Select करके Confirm पर क्लिक करना है।
4. आखिर में 64-bit Download बटन पर क्लिक करना है और ISO File Download कर लेनी है।
5. जब डाउनलोड पूरी हो जाये तो अपने सिस्टम में Minimum 8GB की Pendrive लगाए।
6. अब Rufus Software Download करके ओपन करे।
7. अब जो फाइल आपने डाउनलोड की थी उसको सेलेक्ट करके Start पर क्लिक करे।
8. जब प्रोसेस पूरा हो जाये, तो rufus software बंद करके कंप्यूटर को restart करे और Bios setting में जाये।
9. BIOS Setting में जाने के लिए keyboard पर Delete Key लगातार दबाये।
10. अब आपको Save & Exit Section में Boot Override में अपनी Pendrive को सेलेक्ट करना होगा।
जैसे ही आप Pendrive सेलेक्ट करोगे, तो आपकी Windows Installation start हो जाएगी।
आप ऊपर बताये हुए तीनो तरीको में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके Windows 11 Donwload और Install कर सकते है।
अगर Windows 11 Install करने के बाद कोई प्रॉब्लम आये और आप Windows 10 पर वापिस जाना चाहते हो, तो उसको लिए आप Windows 10 Installation Guide देख सकते है।