सीमेंट ईट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? | लागत, मुनाफा, नियम | (Fly Ash Bricks Making Business)

प्राचीन काल में लोग अपने घरों का निर्माण करने के लिए कई प्रकार के तरीके अपनाते आए है पहले के समय में लोग मिट्टी के घर बनाकर उनमें निवास करते थे लेकिन आज के इस डिजिटल युग में नई तकनीक आ जाने से लोग अपने घरों को मिट्टी की ईंट के द्वारा बनते है लेकिन इस प्रकार की ईंट का निर्माण करने में बड़ी बड़ी चिमनियों का उपयोग किया जाता है और इससे वायु प्रदूषण भी बढ़ता है इसलिए लोग मिट्टी की बनी ईंट के स्थान पर सीमेंट की बनी ईट का उपयोग कर रहे हैं क्योंकि सीमेंट की बनी ईट मिट्टी की बनी ईद की तुलना में ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होती है।

सीमेंट की बनी ईट का उपयोग आज लोग घर के आँगन में लगाने के लिए, ऑफिस, लॉन, पार्क, फूटपाथ ट्रैक, सड़क की पटरी आदि बनाने में कर रहे है। इस स्थिति में यदि आप सीमेंट ईट बनाने का बिजनेस (Fly Ash Bricks Making Business) शुरू करते हैं तो यह व्यवसाय आपके लिए बहुत अधिक मुनाफे का साबित होगा. अगर आप भी सीमेंट ईंट बनाने का व्यवसाय शुरू करने का मन बना चुके है

और आप जानना चाहते हैं कि सीमेंट ईट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? तो आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है क्योंकि इस आर्टिकल में हमने सीमेंट ब्रिक्स मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस से जुड़ी हर एक जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराई है, जिससे कि आप बड़ी आसानी से सीमेंट ईट बनाने का बिजनेस शुरू कर सकेंगे।

सीमेंट ईंट बनाने का बिजनेस क्या है? (What is Fly Ash Bricks Making Business)

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अभी तक लोग अपने घरों के निर्माण अथवा किसी अन्य निर्माण कार्य हेतु मिट्टी के साथियों के द्वारा चिमनी में पकाई जाने वाली ईट का इस्तेमाल करते थे जो लंबे समय तक नहीं चलती और बहुत जल्द खराब हो जाती हैं। वर्ष 2012 में भारत सरकार के द्वारा अवैध खनन करने पर प्रतिबन्ध लगा है तब से ही लोग मिट्टी बनाने के व्यवसाय के स्थान पर Fly Ash Bricks Manufacturing Business की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे है.

सीमेंट ईट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें लागत, मुनाफा, नियम (Fly Ash Bricks Making Business)

और वैसे भी वर्तमान समय में लोग अपने घर के आंगन, ऑफिस, लॉन, पार्क, फूटपाथ ट्रैक आदि के निर्माण हेतु मिट्टी की बनी ईद के स्थान पर सीमेंट और राख से बनाई जाने वाली ईटों का उपयोग कर रहे है. हालांकि इन सीमेंट की बनी ईंट मिट्टी की बनी ईट से महंगी होती है लेकिन यह बहुत ही मजबूत होने के साथ-साथ टिकाऊ भी होती है। यही कारण है कि आज Fly Ash Bricks Making Business की बहुत अधिक मांग है और दिन प्रतिदिन इसकी डिमांड बढ़ती ही जा रही है ऐसे में अगर आप सीमेंट ब्रिक्स मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस का शुभारंभ करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही लाभकारी होगा।

हमारे बीच ऐसे बहुत से लोग हैं जो यह नहीं जानते हैं कि सीमेंट ईट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (How to start Cement bricks making business) जिसकी वजह से वह अपना खुद का सीमेंट ईंट बनाने का कारखाना शुरू करने में असमर्थ हैं इसलिए इस पोस्ट में हमने सीमेंट ईट बनाने का वेबसाइट कैसे शुरू करें? के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराई है।

सीमेंट ईट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अगर आप सीमेंट ईंट बनाने का व्यवसाय शुरू (Fly Ash Bricks Making Business Start) करने का मन बना चुके हैं तो इस बिजनेस को शुरू करने से पूर्व आपको एक सुनिश्चित की योजना बना लेनी चाहिए क्योंकि अगर आप एक अच्छी योजना बनाकर अपने व्यवसाय को शुरू करेंगे तो आपको अपने व्यवसाय को शुरू करने और बिजनेस के किस Department में कितना निवेश करना है।

उसके संबंध में अच्छी तरह से फैसला ले सकेंगे। अगर आपको सीमेंट बनाने का व्यवसाय शुरू करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है तो हमने नीचे कुछ Points बताए है. जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपना खुद का सीमेंट ईंट बनाने का व्यवसाय बड़ी आसानी से शुरू कर सकते है जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताए गए है-

सीमेंट ईट बनाने के व्यवसाय के लिए उचित जगह का चुनाव करें

यह एक बड़े स्तर पर शुरू किया जाने वाला बिजनेस है इसलिए इस वेबसाइट को शुरू करने हेतु आपको गांव अथवा शहर से दूर एक एकांत जगह का चुनाव करना होगा, जहां सीमेंट ईट बनाने की मशीन (Fly Ash Bricks Making machine) लगाने एवं ईंटो को सुखाने के लिए पर्याप्त मात्रा में जगह मौजूद हो। सीमेंट की ईंट बनाने का उद्योग शुरू करने के लिए आपको तकरीबन 1000 स्क्वायर फुट जमीन की जरूरत होगी।

जहां से आप आसानी से फैक्ट्री में उत्पादित माल को ग्राहकों तक पहुंचा सके। आप चाहे तो यह जगह खरीद सकते हैं वरना बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने खेत या जमीन को किराए पर देते हैं आप किराए पर जमीन लेकर भी Cement Eeant Banane Ka Business कर सकते हैं।

सीमेंट ईंट उद्योग के लिए आवश्यक कच्चा माल

सीमेंट ईंट बनने के लिए आपको कच्चे माल के रूप में आपको सीमेंट, बालू, फ्लाई ऐश, पानी, चूना पत्थर, कंक्रीट आदि को खरीदने की जरूरत होंगी क्योंकि सभी रॉ मैटेरियल को मिक्स करके ही सीमेंट की ईंटो का निर्माण किया जाता है। इन सभी रॉ मैटेरियल को आप आसानी से किसी भी थोक विक्रेता अथवा किसी भी सीमेंट, बालू, फ्लाई ऐश, पानी, चूना पत्थर, कंक्रीट आदि बेचने वाली कंपनी से संपर्क करके खरीद सकते है। आप चाहे तो अपने बिजनेस के लिए जरूरी कच्चे माल को ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

सीमेंट ईंट बनाने के बिजनेस हेतु मशीन

मिट्टी के द्वारा ईटों का निर्माण करने हेतु लकड़ी के बने सांचे में मिट्टी को डालकर ईट का आकार दिया जाता था तथा फिर उसे बड़ी बड़ी चिमनी में पकाया जाता है। लेकिन सीमेंट ईट बनाने (Fly Ash Bricks) के लिए आपको बड़ी बड़ी चिमनी की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि आपको इसके लिए कुछ जरूरी मशीनरी जैसे-

मिक्सर मशीन, ईंट ढालने के सांचे, मैन्युअल ब्रिक्स मेकिंग मशीन या ऑटोमेटिक ब्रिक्स मेकिंग मशीन आदि खरीदनी होगी। जिनकी कीमत लगभग 2 से 3 लाख रुपए की कीमत पर मिल जाएंगी लेकिन आप चाहें तो इन मशीनों को आप काफी किफायती दामों पर ऑनलाइन खरीद सकते है।

सीमेंट ईंट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस

Cement Bricks Manufacturing Business 2024 को शुरू करने से पहले आपको अपने व्यवसाय का रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त आपको प्रदूषण नियंत्रण विभाग से पॉल्यूशन एक्ट के अंतर्गत एनओसी प्राप्त करना होगा और अगर आप अपने बिजनेस को एक कंपनी के अथवा ब्रांड के तौर पर लांच कर रहे हैं तो आपको ट्रेडमार्क लाइसेंस, लैंड रिकॉर्ड और लेबर लाइसेंस (Trademark license, Land Record and labor license) बनवाना होगा।

इन सभी जरूरी लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करना होगा जिसके बाद ही आप सफलतापूर्वक भविष्य में बिना किसी समस्या के अपने सीमेंट ईंट बनाने के बिजनेस को सही से चला सकेंगे अन्यथा आपको अपना बिजनेस चलाने के लिए कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

अपने बिजनेस की मार्केटिंग

आप किसी भी प्रकार का बिजनेस क्यों ना शुरू करें उस बिजनेस से आप सभी अधिक से अधिक कमाई कर सकेंगे जब आपके द्वारा उत्पादित प्रोडक्ट की बिक्री अधिक होगी। सीमेंट ईंट बनाने का व्यवसाय (Cement brick making business) प्रारंभ करने के उपरांत आपको सीमेंट ईंट को बेचने के लिए अपने बिजनेस की मार्केटिंग करनी होगी.

जिसके लिए आप बड़े-बड़े बिल्डर्स, कांट्रेक्टर, राजगीर, जिला पंचायत सदस्य इत्यादि से संपर्क करना होगा। इसके अलावा आप अपने बिजनेस को फैलाने के लिए अपने गांव अथवा शहर के निजी क्षेत्रों में जगह-जगह पोस्टर बैनर लगवा कर अपनी कंपनी का प्रचार प्रसार कर सकते है।

सीमेंट ईट मैन्युफैक्चरिंग उद्योग को लगाने में आने वाली लागत

सीमेंट ईंट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको बहुत अधिक निवेश करना होगा लेकिन इसे शुरू करने के बाद आप इससे कई गुना ज्यादा प्रॉफिट भी कमा सकते हैं अगर बात करें इसमें निवेश होने वाली राशि की तो Cement brick making business को शुरू करने के लिए आवश्यक कच्चे माल की कीमत, मशीनरी की कीमत, जगह की लागत एवं अन्य सभी खर्च मिलाकर आपको तकरीबन 1500000 रुपए तक निवेश करना पड़ सकता है।

यदि आप इस बिजनेस को वाकई में शुरू करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पर्याप्त धनराशि नहीं है तो आप आसानी से किसी भी बैंक अथवा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

सीमेंट ईंट बनाने की प्रक्रिया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीमेंट ईट एक ऐसा उत्पादन है जिसे बनाने की प्रक्रिया बेहद कठिन है और इसे बनाने के कई तरीके हैं। लेकिन आप चाहे तो हमारे द्वारा बताए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से सीमेंट से ईंटो का निर्माण कर सकते हैं जो निम्नलिखित प्रकार से नीचे बताए गए है-

पहला तरीका

सीमेंट ईट बनाने का यह तरीका काफी आसान होता है तथा इसमें ईंटो के निर्माण के लिए अधिक निवेश भी नही करना पड़ता है लेकिन इस तरीके से निर्माण की जाने वाली सीमेंट की ईट बेहद ही मजबूत और टिकाऊ होती हैं। इस तरीके मेंकंक्रीट + बालू + सीमेंट के संयोजन से घोल का निर्माण किया जाता है और फिर उस सीमेंट घोल को मशीन में डालकर ईंटों के साथ से में डाला जाता है जिसके बाद इंटे बनकर तैयार हो जाते हैं और इन्हें निकाल कर लगभग 1 दिन के लिए सूखने के लिए छोड़ देते हैं।

दूसरा तरीका

इस तरीके में उच्च गुणवत्ता वाले सभी फ्लाई ऐश(65%) + बालू(20%) + चूना पत्थर(10%) + जिप्सम(5%) के संयोजन को मशीन में डाला जाता है जिसके बाद मशीन ब्रिक्स का निर्माण करती है। ब्रिक्स का निर्माण होने के बाद इसमें पानी मिलाया जाता है और गीला घोल तैयार किया जाता है। इसके बाद इस गीले गोल को मैनुअल मशीन फुल ऑटोमेटिक मशीन में डाला जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार के साइज की ईटों की डाई लगी होती है जिस आकार की एक दूसरी ओर से बाहर निकलती है। इसके बाद इन यूट्यूब को बाहर निकालकर 24 घंटे के लिए छांव में रखा जाता है जिससे यह सुनकर एकदम सख्त हो जाती हैं।

FFly Ash Bricks Making Business Related AQs

सीमेंट ईंट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?

सीमेंट ईंट बनाने का व्यवसाय शुरू करना बहुत ही आसान है अगर आपके पास इस बिजनेस को शुरू करने के लिए निवेश के लिए पर्याप्त राशि मौजूद है तो आप जरूरी रजिस्ट्रेशन लाइसेंस एवं पर्याप्त जगह की व्यवस्था करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

सीमेंट ईट बनाने के बिजनेस के लिए एक कैसी जगह का चुनाव करना चाहिए?

इस वेबसाइट को शुरू करने के लिए आपको ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जो शहर अथवा गांव से बिल्कुल एकांत में हो, इसके अलावा वहां परिवहन एवं बिजली की उचित व्यवस्था हो।

सीमेंट ईट बनाने का उद्योग लगाने के लिए कितना निवेश करना होगा?

सीमेंट की ईंट बनाने की फैक्ट्री शुरू करने के लिए आपको लगभग 1500000 रुपए निवेश करने होंगे। अगर आपके पास इतना धन नहीं है तो आप लोन लेकर भी इस वेबसाइट को शुरू कर सकते हैं।

सीमेंट ईट बेचने के लिए किससे संपर्क करें?

अगर आप सीमेंट ईट बनाने का उद्योग शुरू कर चुके हैं और आप अपनी बिक्री को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बड़े-बड़े बिल्डर्स, कांट्रेक्टर, राजगीर, जिला पंचायत सदस्य इत्यादि से संपर्क करना होगा।

क्या इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है?

जी हां, सीमेंट बनाने का उद्योग हो या फिर कोई भी बिजनेस आप शुरू कर रहे हैं उसे बिना किसी समस्या के चलाने के लिए आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

निष्कर्ष

आज हमने आप सभी के लिए अपनी वेबसाइट के इस लेख के माध्यम से सीमेंट ईट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? (Fly Ash Bricks Making Business) से जुड़ी हर एक जानकारी विस्तार पूर्वक उपलब्ध कराई है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

यदि आपको इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारी इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें और सीमेंट ईंट बनाने के बिजनेस से संबंधित किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके अपने प्रश्न हमसे पूछ सकते हैं हम आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर जल्द ही प्रदान करेंगे।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Comments (3)

  1. एक मजबूत और अच्छा सीमेंट ईंट बनाने के लिए सीमेंट+चिप्स+रेत+पानी का क्या – क्या मात्रा होना चाहिए। कृपया बताइए।

    Reply

Leave a Comment