बहुत से स्टूडेंट्स 12th आर्ट्स विषय से करते हैं, और कंफ्यूज रहते हैं कि वह 12 के बाद क्या करें? कुछ स्टूडेंट्स ऐसा सोचते हैं कि 12th आर्ट्स से करने के बाद करियर बनाने के लिए ज्यादा ऑप्शंस नहीं रहते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप 12वीं पास करने के बाद बहुत से कोर्स जैसे:- स्नातक स्तरीय कोर्स, लैब टेक्निशियन कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स और प्रोफेशनल कोर्स आदि कर सकते हैं। यदि आप लोग जानना चाहते है What are doing after 12th in Arts? तो हम आपके यहां इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।
यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो 12th आर्ट्स से करने के बाद आपके पास सरकारी नौकरी के लिए बहुत सारे विकल्प होते हैं। आर्ट्स से 12th करने वाला छात्र अक्सर यूपीएससी, एसएससी की तैयारी करने में लग जाता है। परंतु इसके अलावा भी आपके पास प्राइवेट क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के विकल्प होते हैं। इस लेख में आपको 12th Arts ke baad kya kre? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है। यदि आपको इसके बारे में जानना है, तो आपको हमारा लेख अवश्य पढ़ना होगा।
12th के बाद आर्ट्स स्टूडेंट को क्या करना चाहिए? (What should an arts students do after 12th?)
हर साल बहुत से विद्यार्थी आर्ट्स से 12th इसलिए करते हैं क्योंकि वह आगे अपना करियर बहुत अच्छा बनाना चाहते हैं। कुछ छात्रों का यह सोचना सही भी है क्योंकि 12th आर्ट्स से करने के बाद बहुत से करियर के ऑप्शंस उपलब्ध होते हैं। यदि आप 12th पास करने के बाद नौकरी प्राप्त करने हेतु कम समय का कोई कोर्स करना चाहते हैं, तो आपके लिए डिप्लोमा कोर्स बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
जब आप आर्ट्स से 12th करते है, तो आपके पास बहुत सारे बेस्ट डिप्लोमा कोर्स:- जैसे डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज, डिप्लोमा इन मार्केटिंग आदि। विकल्प के तौर पर उपस्थित होते है। आर्ट्स फील्ड में यदि आप स्नातक की डिग्री हासिल करते हैं तो ग्रेजुएशन में आपके लिए दो प्रकार के कोर्स होते हैं। पहला- सामान्य ग्रेजुएशन कोर्स जैसे:- B.A, दूसरा कोई प्रोफेशनल कोर्स जैसे:- B.B.A
आप कोई प्रोफेशनल कोर्स करते हैं, तो आपके लिए प्रोफेशनल कोर्स करना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यदि आप कोई प्रोफेशनल कोर्स करते हैं, तो उसमें आपको नौकरी मिलने के चांसेस अधिक होते हैं। यदि आप सामान्य ग्रेजुएशन स्तरीय कोर्स करते हैं, तो इससे आप कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं और आगे की पढ़ाई करने में सक्षम हो सकते है।
12th आर्ट्स के बाद बैचलर डिग्री? (Bachelor degree after 12th Arts?)
बहुत से स्टूडेंट्स के मन में यह कंफ्यूजन रहती है कि 12th आर्ट्स से करने के बाद उन्हें कौंन सा कोर्स करना चाहिए। परंतु आपके पास इसके बाद बहुत सारे कोशिश करने के ऑप्शन होते हैं। यदि आप 12th आर्ट्स से करने के बाद बैचलर डिग्री का विकल्प चुनते हैं, तो यह विकल्प आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है।
जो स्टूडेंट 12वीं कक्षा के बाद सामान्य स्नातक और प्रोफेशनल कोर्सेज के बारे में जानने का इच्छुक है, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे इसके बारे में जानकारी दी जा रही है। इन कोर्सेज की जानकारी प्राप्त करके आप आवश्यक तौर पर अपने लिए एक अच्छा फैसला लेने में सक्षम हो सकेंगे। यह जानकारी निम्न प्रकार है-
1. बैचलर ऑफ़ आर्ट्स (B.A)
यदि आपलोग 12th Arts में करते है। 12th कक्षा के बाद बैचलर ऑफ़ आर्ट्स आप लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। B.A जोकी 3 साल का ग्रेजुएशन कोर्स है। B.A में आपको एक विशेष सब्जेक्ट चुनना होता है। जिसे आप ऑनर्स विषय भी कह सकते हैं।
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स आप लोग अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी विषय से कर सकते हैं। इसके अलावा आप लोगों को इसमें बहुत प्रकार स्पेशलाइजेशन भी उपलब्ध है। हमने आपको कुछ स्पेशलाइजेशन के बारे ने बताया है। जो निम्नलिखित हैं:-
- बीए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (BA in public Administration)
- बीए साइकोलॉजी (BA Psychology)
- बीए इंग्लिश लिटरेचर (BA english literature)
- बीए इकोनॉमिक्स (BA economics)
- बीए हिस्ट्री (BA history)
- बीए स्पेशल वर्क (BA special work)
- बीए फिलासफी (BA philosophy)
- बीए पॉलीटिकल साइंस (BA political science)
- बीए ज्योग्राफी (BA Geography)
- बीए इंटरनेशनल रिलेशंस (BA international relations)
ऊपर दिए गए सभी कोर्स ग्रेजुएशन कोर्स है। यदि आप इसे करते हैं, तो साथ साथ बहुत सारे कंपटीशन एग्जाम जैसे:- यूपीएससी (UPSC) बीपीएससी (BPSC) आदि।
की तैयारी कर सकते है। इन स्नातक कोर्स के साथ इन सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करना आप सभी के लिए आसान हो जाता है क्योंकि इन कोर्सेज का सिलेबस प्रतियोगी परीक्षाओं के समान होता है।
2. बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (B.B.A)
12th आर्ट्स से करने के बाद आप बीबीए कर सकते है। यह एक प्रकार का बहुत अच्छा प्रोफेशनल कोर्स है। इस कोर्स के अंतर्गत आपको कुछ हुनर सिखाए जाते हैं। यदि आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं, तो आप बहुत आसानी से नौकरी पाने में सक्षम हो सकते हैं। प्रोफेशनल कोर्सेज करके आप लोग कुछ स्किल में महारत हासिल कर लेते हैं। जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद साबित होता है।
बीवी में आपको दो प्रकार देखने को मिलते हैं। पहला:- जनरल बीबीए तथा दूसरा – बीबीए स्पेशलाइजेशन। जनरल बीबीए में आपको बहुत प्रकार के विषय जैसे मैनेजमेंट,एकाउंटिंग, बिजनेस ला, कम्युनिकेशन स्किल, इकोनॉमिक्स के साथ-साथ अन्य बहुत से विषय पढ़ाए जाते हैं। दूसरी तरफ बीबीए स्पेशलाइजेशन में आप जिस विषय का चुनाव करते है। उस विषय को ही पढ़ाया जाता है।हमने आपको बहुत से बीबीए स्पेशलाइजेशन कोर्सेज के नाम बताए है। जो निम्नलिखित है:
- बीबीए एंटरप्रेन्योरशिप (BBA entrepreneurship)
- बीबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस (BBA in international business)
- बीबीए इन हुमन रिसोर्स (BBA in human resources)
- बीबीए इन मार्केटिंग (BBA in Marketing)
- बीबीए इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (BBA in sports management)
- बीबीए इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (BBA in computer application)
- बीबीए इन ग्लोबल बिजनेस (BBA in global business)
- बीबीए इन मैनेजमेंट इन अकाउंटिंग (BBA in Management in Accounting)
- बीबीए इन हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर (BBA in Hospital and health care)
3. बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (B.J.M.C)
जिन स्टूडेंट्स को पत्रकारिता में रुचि है। उनके लिए यह विकल्प बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। यही कोर्स भी एक प्रोफेशनल कोर्स है। इसकी अवधि लगभग 3 साल है। जिसमे 6 सेमेस्टर होते हैं। यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है।
हमने यहां पर आपको बहुत से फेमस जर्नलिज्म और कंप्यूटर एप्लीकेशन कॉलेज की लिस्ट दी है। जो निम्नलिखित है:-
- आई आई एफ ए मल्टीमीडिया (IIFA multimedia)
- सिंबोसिस सेंटर ऑफ़ मीडिया एंड कम्युनिकेशन (Symbiosis center of media and communication)
- सेंट जेवियर्स कॉलेज (Sent javiors college)
- क्रिस्ट यूनिवर्सिटी (Christ university)
- जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia millia islamia)
जब कोई इस कोर्स को कर लेते है, तो वह विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों जैसे:- पत्रकारिता, प्रिंट मीडिया,पब्लिक रिलेशन, टीवी प्रोडक्शन, मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग आदि में करियर बनाने में सक्षम होते हैं।
4.बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट (B.H.M)
12th आर्ट्स से करने के बाद मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी आप लोग अपना करियर बनाने में सक्षम हो सकते हैं। यदि आपको मैनेजमेंट के क्षेत्र में इंटरेस्ट है, तो आपके लिए यह विकल्प अच्छा कोर्स है। इसकी अवधि लगभग तीन से चार साल की होती है। यदि आपके अंतर्गत होटल को मैनेज करने की योग्यता है, तो आप इस क्षेत्र में एक अच्छा भविष्य बना सकेंगे।
यदि आप लोग इस प्रकार के होटल मैनेजमेंट कोर्स को किसी अच्छे कॉलेज से करना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे कुछ मुख्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज के नाम हमने यहां बताए हैं। जो निम्नलिखित है:-
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग एंड न्यूट्रिशन, पूसा (Institute of hotel management, catering and nutrition, pusha)
- वेलकम ग्रुप ग्रैजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन, मणिपाल (Welcome group graduate school of hotel administration, manipal)
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड अप्लाइड न्यूट्रीशन, लखनऊ (Institute of hotel management, catering technology and applied nutrition, Lucknow)
- ओरिएंटल स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट (Oriental school of hotel management)
- डॉ आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग एंड न्यूट्रिशन, चंडीगढ़ (Dr. Ambedkar institute of hotel management, catering and nutrition, Chandigarh)
यदि आप बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट कोर्स करते हैं, तो होटल मैनेजर, कैटरिंग ऑफिसर, फूड सर्विस मैनेजर, सेल्स मैनेजर आदि बनने में सक्षम हो सकते हैं। यह होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में काफी अच्छी पोस्ट होती है।
5. बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एजुकेशन (B.C.A)
जो स्टूडेंट कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो उनके लिए यह विकल्प बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है। यह कोर्स कंप्यूटर एप्लीकेशन से जुड़ा है। लेकिन इसे आर्ट्स वाले भी करने में सक्षम हो सकते हैं। जबकि कुछ कॉलेजों में 12th साइंस से करने पर ही विद्यार्थी को इस कोर्स में एडमिशन दिया जाता है। लेकिन ऐसा हर कॉलेज में नहीं होता है। कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं, जिसमें सभी स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स इस कोर्स को करने में सक्षम हो सकते हैं।
यदि आपने 12th आर्ट्स से किया है और आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो आप बेफिक्र इस कोर्स को करने में सक्षम हो सकते हैं। यदि आप लोग एक सरकारी कॉलेज से बीसीए कोर्स करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप सभी को आवश्यक तौर पर एक प्रवेश परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। सरकारी कॉलेज के अंदर बीसीए कोर्स हेतु एडमिशन प्राप्त करने के लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम निम्न प्रकार दिए गए हैं:-
- गीतम साइंस ऐडमिशन टेस्ट (GSAT)
- स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET)
- उत्तर प्रदेश स्टेट एंटरेंस एग्जामिनेशन (UPSEE)
- एसआरएम हरियाणा इंस्टीट्यूट कॉमन टेस्ट (SRMHCAT)
- इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (IPU CET)
6. इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स (BA + LLB)
दोस्तों, इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स के अंतर्गत आपको दो प्रकार के कोर्स देखने मिलते हैं। पहला- बैचलर ऑफ़ आर्ट्स तथा दूसरा – लेजिसलेटिव। यह एक बहुत ही बेहतरीन लॉ कोर्स है। इसके अंतर्गत आप एडमिनिस्ट्रेशन से लेकर लॉ से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं। यह कोर्स 5 साल का होता है। इस कोर्स के अंतर्गत आप लोगों को एडमिशन प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही मिलता है।
लॉ कोर्स के अंतर्गत एडमिशन प्राप्त करने हेतु जिन प्रवेश परीक्षाओं से होकर आपको गुजरना पड़ता है। उसकी जानकारी निम्न प्रकार दी गई है-
- डी यू एलएलबी एंटरेंस एक्जाम (DU LLB Entrance Exam)
- ऑल इंडिया लॉ एंटरेंस एक्जाम (All India Law Entrance Exam)
- लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट ( Law School Admission Test)
- कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Common Law Admission Test)
- यूपीईएस लॉ स्टडीज एप्टीट्यूड टेस्ट (UPES Law Studies Aptitude Test)
12th आर्ट्स के बाद डिप्लोमा कोर्स? (Diploma courses after 12th arts?)
जो लोग कम समय में जॉब के परपस से कोई कोर्स करना चाहते हैं, तो उनके लिए डिप्लोमा कोर्स बहुत ही बेहतरीन विकल्प है क्योंकि डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपको सामान्य स्नातक स्तर के कोर्स को करने की तुलना में जल्दी नौकरी प्राप्त होती है।
यदि आप लोग अपने भविष्य में जल्दी सक्सेज होना चाहते हैं। यह कोर्स आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे, परंतु बहुत से लोगों को यह नहीं पता होता कि उन्हें कौन से डिप्लोमा कोर्सेज करने हैं, तो हमारे द्वारा आप सभी को नीचे इन डिप्लोमा कोर्स इसकी लिस्ट दी गई है-
- डिप्लोमा इन 3D एनीमेशन (Diploma in 3D Animation)
- डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट (Diploma in event management)
- डिप्लोमा इन साइकोलॉजी (Diploma in Psychology)
- डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स (Diploma in fine arts)
- डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (Diploma in elementary education)
- डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाइनिंग (Diploma in interior designing)
- डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट (Diploma in Hotel management)
- डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म (Diploma in travel and tourism)
- डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग (Diploma in digital marketing)
- डिप्लोमा इन फॉरेन लैंग्वेज (Diploma in foreign languages)
12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरी (Government job after doing 12th in Arts?)
जो छात्र 12वीं साइंस से करते हैं, वो डॉक्टर या इंजीनियरिंग की बनने के क्षेत्र की ओर जाते हैं। यदि आप 12th कॉमर्स से करते हैं, तो आप बैंकिंग के क्षेत्र में भविष्य बनाते है। लेकिन यदि आप 12th आर्ट्स से करते हैं, तो अधिकतर छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी करने लगते हैं। ट्वेल्थ के बाद आपके पास सरकारी नौकरी के विभिन्न अवसर होते हैं।
12वीं से आर्ट्स से करने के बाद आपको मुख्य रूप से ग्रेड बी या ग्रेड सी के रूप में जॉब मिलती है। हमने यहां आपको प्रमुख सरकारी नौकरियों के बारे में बताया है। जो निम्नलिखित है:-
- नेशनल डिफेंस एकेडमी (National defence academy)
- एमएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (Msc combined higher secondary level exam)
- फॉरेस्ट गार्ड (Forest guard)
- एमएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ (एमएससी multitasking staff)
- इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian coast guard)
- इंडिया रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Indian railway recruitment)
- एमएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड ग्रेट डी (Msc stenographer grade C and grade D)
12th के बाद आर्ट्स स्टूडेंट को क्या करना चाहिए? इससे संबंधित प्रश्नों व उत्तर (FAQs):-
Q:- 1. ट्वेल्थ के बाद आर्ट्स स्टूडेंट को क्या करना चाहिए?
Ans:- 1. यदि आप लोग आर्ट्स विषय से ट्वेल्थ पास करते हैं, तो आप लोग सामान्य स्नातक स्तरीय कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा आप लोग सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं। जिन्हें पास करके आप सरकारी नौकरी प्राप्त करने में सक्षम होते हैं।
Q:- 2. गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी करने के लिए कौन से एग्जाम देने होते हैं?
Ans:- 2. गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी करने के लिए आप टीचिंग के क्षेत्र में, एसएससी और यूपीएससी आदि की परीक्षाएं दे सकते हैं। इन्हें पास करके आप लोग सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप लोग विभिन्न प्रकार की और भी परीक्षाएं देकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
Q:- 3. जर्नलिस्ट बनने के लिए छात्रों को क्या करना चाहिए?
Ans:- 3. यदि आप लोग जर्नलिस्ट बनने के इच्छुक हैं, तो आप लोग आवश्यक तौर पर 12वीं कक्षा आर्ट्स विषय से करेंगे। इसके बाद आप लोगों को एक प्रोफेशनल कोर्स “बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन” करना होता है। जिसके बाद आप एक जर्नलिस्ट के तौर पर किसी भी क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं।
Q:- 4. 12th के बाद डिप्लोमा कोर्स कौन से करने चाहिए?
Ans:- 4. ट्वेल्थ के बाद आप लोग विभिन्न प्रकार के डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। यदि आप लोगों को इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं है, तो हमारे द्वारा आप सभी को ऊपर Diploma courses doing 12th in Arts? के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। आप लेख को पढ़कर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Q:- 5. इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स के क्या फायदे है?
Ans:- 5. दोस्तों, इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स करने के लिए आपको 12th आर्ट्स विषय से पास करनी होगी। इसके अंतर्गत आपको दो कोर्स देखने को मिलते हैं बीए यानी बैचलर आफ आर्ट्स तथा एलएलबी यानी लेजिस्लेटिव लॉ कोर्स यह इंटीग्रेटेड लॉ कोर्स 5 वर्ष का होता है।
Q:- 6. बीसीए कोर्स करने के लिए कौन से एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं?
Ans:- 6. यदि आप लोग बीसीए कोर्स किसी अच्छे सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं, तो आप लोगों को एंट्रेंस एग्जाम से होकर गुजरना पड़ता है। इसके लिए आप लोगों को निम्न एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं-गीतम साइंस ऐडमिशन टेस्ट (GSAT)
स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET)
उत्तर प्रदेश स्टेट एंटरेंस एग्जामिनेशन (UPSEE)
एसआरएम हरियाणा इंस्टीट्यूट कॉमन टेस्ट (SRMHCAT)
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (IPU CET)
Q:- 7. आर्ट्स सब्जेक्ट लेकर पढ़ने से क्या फायदे होते हैं?
Ans:- 7. आर्ट्स सब्जेक्ट लेकर आप प्राइवेट सेक्टर में प्रोफेशनल कोर्स के जरिए बहुत ही आसानी से नौकरी पा सकते हैं। इसके साथ-साथ आप लोग सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर सकते हैं। आर्ट्स सब्जेक्ट से पढ़ने वाले छात्र एसएससी, यूपीएससी की भी तैयारी में ध्यान दे सकते हैं।
निष्कर्ष(conclusion):
दोस्तों, हमारे द्वारा आप सभी को आज इस आर्टिकल के अंतर्गत 12 arts se krne ke baad kya kare? इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई है। बहुत से छात्र कंफ्यूज रहते हैं कि 12th आर्ट्स से करने के बाद उन्हें क्या करना चाहिए। जो उनके भविष्य को बेहतर बना सके। इसलिए हमारे द्वारा आप सभी को बहुत सारे कोर्सेज और कॉलेज की जानकारी दी गई है। जो आपके लिए आवश्यक तौर पर फायदेमंद होगी। हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हममारा यह लेख पसंद आया होगा। यदि आप सभी को हमारा यह लेख पसंद आया हो, तो हमे कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं। साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करना ना भूले।