Affiliate Marketing: शुरू से लेकर अंत तक की पूरी जानकारी।

affiliate-marketing-5331528
Affiliate Marketing

Affiliate Marketing एक इतनी बड़ी फील्ड है की शायद ही कोई इसमें पूरा घुसकर इस से पैसे कमा सकता हो और जितने रूपए आप इस फील्ड से कमा सकते हो उतना और किसी फील्ड से नहीं कमा सकते हो।

तो स्वागत है आप सभी का हमारी वेबसाइट samajikyojana.in में।

यह हमारी Affiliate Marketing के बारे में पुरे विस्तार से बताने वाली पोस्ट है और इसके अंदर हम सब कुछ टॉपिक्स कवर करेंगे जैसे की Affiliate Marketing क्या है, Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमा सकते है, Affiliate Marketing क्यों चुनना सही है और कैसे हम इस के साथ शुरू करे यह सब कुछ आज हम यहाँ पर आपको बताने वाले है।

तो मेरी आप सभी से यही विनती है की इस आर्टिकल को आप पुरे ध्यान के साथ पढ़े और जो स्टेप्स हम बताने वाले है उन्हें फॉलो करे जिस से की आपको सब कुछ समझ आ जाये और आप इसके बारे में कुछ न भूल पाए।

वैसे तो आज के समय में इतने बड़े – बड़े ब्लोग्गेर्स है जो की महीने के लाखो रूपए  के ज़रिये कमाते है और आज इसकी वजह से वह अपनी ज़िन्दगी शान से जीते है।

बहुत से ऐसे ब्लोग्गेर्स भी है जो इस फील्ड में आते ज़रूर है लेकिन वह पूरी जानकारी न होने की वजह से इस फील्ड में कामयाब नहीं हो पाते है और फिर मजबूर होकर उन्हें कोई और रास्ता चुन ना पड़ जाता है।

लेकिन आप ऐसी बेवकूफी कभी मत कीजिये क्योकि हम नहीं चाहते की आप इस फील्ड में सक्सेस न हो तो इसके लिए आप हमारी पोस्ट को पूरा अंत तक पढ़े जिस से की सब कुछ आपकी समझ में आ जाये।

तो चलिए अब शुरू कर लेते है और इन सभी टॉपिक के बारे में पुरे विस्तार के साथ जान लेते है।

Affiliate Marketing क्या है?

यह एक तरह से पूरी की पूरी फील्ड है जिसमे हम किन्ही बड़ी – बड़ी कंपनी के साथ जॉइन हो कर उनके सभी प्रोडक्ट को बिक वाते है और इसके बदले में वह कंपनी उस पूरी अमाउंट की तय की गयी किमत हमे देती है।

सभी अलग – अलग कंपनी हमे अलग – अलग कमिशन देती है और इस पूरी की पूरी प्रक्रिया या इस फील्ड को हम Affiliate Marketing कहते हैं।

यह एक तरह की पूरी मार्केट है।

उम्मीद है कि आप Affiliate Marketing क्या है? के बारे में पूरी तरह से जान गए होगे।

तो अब बात कर लेते हैं कि इसके अन्दर क्या – क्या चीज़े होती है।

Affiliate Marketing की बेसिक जानकारी

इसके अन्दर वैसे तो बहुत सारी चीज़े और बाते आती है लेकिन मे आपको उनमे से कुछ खास चीज़ों के बारे में बताने वाला हू जो कि आपको इसे समझने में काफी मदद करेगी।

1. Commission

यह एक ऐसा चीज़ होती है कि इसमे आपको बताया जाता है कि इतने percent उस सामान की वैल्यू की commission मिलेगी।

यानी कि जो चीज़ की वैल्यू के percentage आपको मिलती है वह commission कहलाती है।

इसमे सभी कंपनी अलग अलग कमिशन देती है।

2. Affiliate Link

यह एक ऐसा यूनिक लिंक होता है जो कि कंपनी आपको दिया करती है और इसकी मदद से ही वह आपके द्वारा उनकी वेबसाइट पर भेजे गए customers का पता लगा पाती है।

इस लिंक पर अगर कोई क्लिक करके आपका विजिटर्स उस सामान को खरीद लेते हैं तो तभी आपको इसकी commission मिलती है।

3. Affiliate Programs

किसी वेबसाइट के affiliate के साथ अगर आप जॉइन होते हो तो उसे हम उस वेबसाइट का Affiliate Program कहेगे।

4. Affiliates

Affiliates उन्हे बोलते हैं जो कि कंपनी के प्रोडक्ट सेल करवाते है।

जैसे कि अगर आप किसी कंपनी का कोई Affiliate Program में जॉइन हो जाते हो तो इस कंडिशन में आप खुद Affiliates कह लाओगे।

5. Affiliate ID

यह एक कंपनी द्वारा दी गयी एक यूनिक ID होती है और यह आपके Affiliate लिंक में डाली हुयी होती है।

इसकी मदद से ही आपके द्वारा भेजे गए विजिटर्स को कंपनी ट्रैक करती है और अगर वह उनके प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको फिर कमिशन देती है।

6. Affiliate Softwares

सॉफ्टवेयर के बारे में तो आप जानते ही होगे कि यह किस लिए काम करता है और ऐसे ही Affiliate Softwares होते हैं जो कि आपके Affiliate के पूरे प्रोग्राम पर नज़र रखते हैं।

इनकी मदद से आप सब कुछ देख सकते हैं कि कितने आदमी आए कितने आदमियों ने क्लिक किया और कितनो ने सामान को खरीदा आदि।

7. Payment Method

इस मे आप यह देख सकते हैं कि वह कंपनी आपको किस तरह से आपकी कमाई देगी।

उदहारण के लिए PayPal, Wire Transfer, Bank Deposit आदि।

8. Link Cloaking

यह एक ऐसा तरीका होता है जिसे आप कंपनी द्वारा दिए गए लिंक को बदल कर अपने तरीके का सेट कर देते हो।

और फिर आपके द्वारा बनाया गया लिंक उस original लिंक पर आपके customer को redirect कर देता है।

उदहारण के लिए कंपनी द्वारा दिया गया लिंक और उसे आप कैसे बदल सकते हो।

कंपनी द्वारा दिया गया लिंक –

आपके द्वारा बदला गया लिंक – https://samajikyojana.in/Go/Amazon/

अब जब कोई विजिटर्स आपके द्वारा बनाए गए लिंक पर भी क्लिक करेगा तो वह ऑटोमैटिक कंपनी के original लिंक पर चला जाएगा।

अगर आप भी अपने Links की Cloaking करना चाहते हैं तो आप Shortlinks by Pretty Links plugin का इस्तेमाल करे।

9. Affiliate मैनेजर

यह एक मैनेजर होता है जो कि कुछ Affiliate कंपनी अपने Affiliates को देती है जिससे कि वह उन्हे सिखा सके कि ज़्यादा कमाई कैसे करनी चाहिए।

यह सभी Affiliate Marketing की बेसिक चीज़े है जो कि आपको ज़रूर आनी चाहिए और इसकी मदद से ही आप पूरी Affiliate Marketing के बारे में जान सकते हो।

अब हम जान चुके हैं कि Affiliate Marketing क्या है और उसकी कुछ बेसिक बाते तो अब हम जान लेते हैं कि कैसे यह काम करती है।

Affiliate Marketing कैसे काम करती है?

सबसे पहले तो आपको इसके बारे मे बिल्कुल सिंपल तरीके से समझाता हू।

माना कि आप कोई कंपनी चलाते हो या फिर ऑनलाइन कुछ भी सामान बेचते हो तो आपने एक अपनी उस वेबसाइट का Affiliate Program भी चला रखा है।

और दूसरी तरफ आपका दोस्त एक सिंपल सा ब्लॉग चलाता है और वह आपके उस Affiliate Program का Affiliates है।

तो अब जो process होगी वह इस तरह होगी।

सबसे पहले कोई विजिटर्स आपके Affiliate लिंक के द्वारा उस प्रोडक्ट की मैन वेबसाइट पर जाता है।

इसके बाद वह वहा से कुछ सामान खरीदता है तो इससे आपकी भी कमाई होगी और जिस वेबसाइट से उसने समान खरीदा है उसके मालिक की भी।

यानी कि यह एक चक्र है और इसकी मदद से ब्लॉग का मालिक और Product वाली वेबसाइट के मालिक मिलकर customer को उस प्रोडक्ट को लेने के लिए उत्साहित करते है जिसके बदले दोनों की कमाई होती है।

यह एक पूरी चैन होती है और हमे उम्मीद है कि आप समझ गए होगे कि यह Affiliate मार्केटिंग की process कैसे काम करती है।

अब हम सब कुछ जान चुके हैं और लगभग सभी छोटे ब्लॉगर्स के दिमाग में यह सवाल आता है कि वह किस जगह से Affiliate Marketing की शुरुआत करे।

तो अब हम इसके बारे में जान लेते हैं।

Affiliate Marketing की शुरुआत कहा से करे?

इसका कोई सीधा – साधा जवाब नहीं है क्योकि यह सभी Niche के लिए अलग होता है तो मे यहा पर कुछ बहुत ही फैमस Niche के बारे में बताने वाला हू।

Tech Niche

अगर Affiliate Marketing मे सबसे ज़्यादा पैसे किसी Niche मे कमाए जा सकते हैं तो वह Technology ही है क्योकि आज मार्केट के अंदर Technology के बहुत सारे प्रोडक्ट है और आप उन्हे promote कर के बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।

आप इस नीचे में E-commerce Tech प्रोडक्ट को advertise कर सकते हो या फिर किसी बड़ी कंपनी के tech प्रोडक्ट्स आदि।

Blogging और SEO Niche

यह भी एक बहुत ही बढ़िया Niche है बहुत ज़्यादा पैसे कमाने के लिए क्योकि Blogging फील्ड के अंदर बहुत सारे प्रोडक्ट्स है।

इस मे आप Themes, Plugins, Software, Hosting आदि बहुत सी चीज़ों का एडवर्टाइजिंग कर सकते हो।

Health Niche

यह एक और बहुत बढ़िया Niche है क्योकि इसके अन्दर आप Health से रिलेटीड प्रोडक्ट्स सेल करवा सकते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे ज़्यादा प्रोडक्ट internet पर हेल्थ के ही बिकते हैं और यह आपके लिए भी बहुत फायदेमंद हो सकता है।

क्योकि कोई भी आदमी अपनी हेल्थ के साथ बिल्कुल भी लापरवाही नहीं कर ता है और यह प्रोडक्ट ज़रूर खरीदता है।

Business Niche

इसमे आप बहुत सी बड़ी कंपनियों के लिए कस्टमर्स उन तक भेज सकते हो और इस की खास बात यह है कि अगर आपने पूरे महीने में सिर्फ 1 या 2 कस्टमर्स ही भेज दिए तो आपका पूरे महीने का खर्च बहुत असानी से मिल जाएगा।

अब अगर आपका इनके अलावा कोई और Niche है तो आपको सिर्फ थोड़ी सी मेहनत करनी है और देखना है कि किन प्रोडक्ट्स को आप promote कर सकते हो।

अगर एक दो प्रोडक्ट्स आपको सही भी न मिले तो आप फिर से दो बारा try किजिये क्योकि अगर आपको एक बार एक अच्छा प्रोडक्ट मिल गया तो इतने रुपए कमाएगे कि आपने कभी उतना expect भी नहीं किया होगा।

तो अब आपको सिर्फ वह कुछ अच्छे प्रोडक्ट्स को ढूंढना है।

अब हम बात कर लेते हैं कि Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

जैसा कि मे आप सभी को लगभग पूरी गाइड बता चुका हूं लेकिन अब मे आपको कुछ ऐसी टिप्स बताऊंगा जिस से की आप और ज़्यादा पैसे कमा सकते हो।

Product के ऊपर पोस्ट बनाकर लिखें।

यह एक बहुत ही effective तरीका होता है किसी प्रॉडक्ट को बहुत तेज़ी के साथ बिकवाने का क्योकि जब आप user को उस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी पोस्ट मे दे देते हो और उसे वह अच्छी लगती है।

तो फिर user उसे खरीदना पसंद करते हैं और इस वजह से उस प्रोडक्ट के बिकने के चांस 3× बढ़ जाते हैं और आपकी कमाई भी।

इसके लिए आप पहले कोई अच्छा सा प्रोडक्ट ले और उसके बाद उसकी पूरी जानकारी ले और 1000+ वर्ड का उसके ऊपर एक आर्टिकल लिख दे।

इसके बाद उस आर्टिकल की प्रोपर तरीके से SEO भी करे जिस से की आपको search engine से भी ट्रेफिक आना शुरू हो जाए।

Social Media का इस्तेमाल करे।

एक केस स्टडी के मुताबिक अगर आप अपना Affiliate Link सोशल मीडिया वेबसाइट पर शेयर करते हो तो आपकी सेल मे 2× इज़ाफा होता है।

उस के मुक़ाबले जो कि सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया करते हैं।

ऐसे मे बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो कि सिर्फ सोशल मीडिया का ही इस्तेमाल करते हैं और इस से बहुत सारे रुपए भी कमा लेते हैं।

आर्टिकल के खत्म होने के बाद ऐड शो करे।

जब आपका कोई विजिटर्स आपकी वेबसाइट पर आए तो उन्हे पहले पूरा आर्टिकल पढ़ने दे और इसके बाद उन्हे वह ऐड शो करे।

क्योकि पोस्ट के बीच में कोई भी विजिटर आपके ऐड पर बिल्कुल क्लिक करके उसे नहीं खरीदते हैं लेकिन अगर आप उन्हे पोस्ट के अंत मे ऐड शो करो तो फिर वहा पर क्लिक करना पसंद करते हैं।

इसलिए अपने Affiliate के ऐड पोस्ट के अंत में ही लगाए जिससे कि आपकी सेल Increase हो सके।

Recommended ऐड को चुने

अगर आप कंपनी द्वारा बताए गए ऐड को सिलेक्ट करके लगाते है तो आपकी सेल ज़रूर बढ़ेगी।

क्योकि कंपनी आपको सबसे बढ़िया तरीका बताती हैं और मे आपको हमेशा यही suggest करूंगा कि आप कंपनी के द्वारा बताए गए advertisement का ही इस्तेमाल करे।

तो यह थे कुछ ऐसे तरीके जिसकी मदद से आप बहुत ही असानी से Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हो और अपनी सेल भी बढ़ा सकते हो।

अब मे आपको कुछ ऐसी वेबसाइट की लिस्ट बताने वाला हू जिसमे शामिल हो कर आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो।

जी हां में बात कर रहा हू Affiliate Marketing की वेबसाइट के बारे में तो शुरू करते हैं।

आपको सही Affiliate Marketing वेबसाइट चुनना बहुत ज़्यादा ज़रूरी होता है क्योकि कुछ वेबसाइट आपके साथ धोखा भी कर देती है।

वह कहती हैं कि आप पहले इतनी सेल दिखाओ फिर आपको पेमेंट मिलेगी लेकिन जब आप उन्हे वह सेल दे देते हैं तो वह आपका अकाउंट ब्लॉक कर देती है।

या आधी कंपनी ऐसा करती है कि वह आपकी Affiliate सेल ही नहीं दिखाती है और आप सोचते हैं कि customers समान नहीं खरीद रहे हैं।

Affiliate Marketing Website List

इसमे वैसे तो ना जाने कितनी वेबसाइट आया करती है लेकिन हम आपको कुछ सबसे बढ़िया वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं।

1. Semrush Affiliate

आप सभी Semrush के बारे में जानते होगे क्योकि यह दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाला सॉफ्टवेयर है और इसके अन्दर आपको सबसे ज़्यादा कमिशन भी मिलती है।

यह आपको एक सेल का 40% हिस्सा देते हैं और इनका एक महीने का सबसे कम पैकेज भी 99$ का है यानी कि अगर आप सिर्फ एक महीने का पैकेज भी बिकवाल देते हो तो आपको 40$ ज़रूर मिलेंगे।

और इनकी सबसे खास बात यह है कि अगर आपके द्वारा भेजे गए कस्टमर्स का पैकेज खत्म हो गया और उसने फिर से इसे Renew करा लिया तो फिर आपको 40% की कमिशन मिलेगी।

इसका मतलब यह है कि जब तक वह customers Semrush से कुछ भी खरीदेंगे तो आपको उसकी कमिशन मिलेगी वह भी 40% की।

2. Hosting Affiliate

आप सभी जानते हैं कि सबसे ज़्यादा एक ब्लॉगर होस्टिंग में इनवेस्ट करता है और आपको इसका सीधा सा मौका मिलता है पैसे कमाने का।

तो आप आज ही किसी पॉप्युलर कंपनी की होस्टिंग Affiliate मे शामिल हो जाए और पैसे कमाए।

सभी कंपनी अलग – अलग कमिशन पर्सेंटेज देती है तो इस बारे में यह कहना मुश्किल है कि आपको कितनी कमिशन मिलने वाली है।

अब मे आपको कुछ अच्छी और ज़्यादा पैसे देने वाली कंपनी की लिस्ट दिखा देता हू।

  • BlueHost
  • HostGator
  • Godaddy
  • Bigrock आदि

3. Amazon Affiliate

यह भी एक ऐसी कंपनी है जो कि पूरे दुनिया मे है और इनके प्रोडक्ट भी बहुत असानी से बिक जाते हैं।

तो आप Amazon Affiliate मे शामिल हो कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

4. Flipkart Affiliate

Flipkart आज पूरे इंडिया की सबसे ज़्यादा चलने वाली e-commerce वेबसाइट है और अगर आपकी सारी Audience India से ही है तो यह आपके लिए सबसे ज़्यादा बढ़िया है।

Flipkart पर बहुत ज़्यादा लोग शॉपिंग किया करते हैं तो ऐसे में आप भी इसकी मदद से बहुत सारे रुपए कमा सकते हो।

वैसे इनके अलावा भी बहुत सी बड़ी Affiliate कंपनी है तो आप उनमे शामिल हो के भी पैसे कमा सकते हो।

लेकिन इस से पहले की आप किसी कंपनी मे शामिल हो उसे एक बार ज़रूर चेक कर ले की वह भरोसेमंद तो है क्योकि आज कल धोखा बहुत ज़्यादा होता है।

तो अब हम जान लेते हैं कि क्यों आपको Affiliate Marketing मे जॉइन हो जाना चाहिए।

क्यों Affiliate Marketing और तरीकों से ज़्यादा बेहतर है?

आप मे से बहुत सारे लोग Google Adsense का इस्तेमाल करते होगे या शायद 90% से अधिक हिंदी ब्लॉगर्स।

और लगभग सभी हिंदी ब्लॉगर्स Adsense का इस्तेमाल करना चाहते है जिनका अभी तक Adsense approved नहीं हुआ है।

तो अब मेरा सवाल है कि आप कितने रुपए Adsense से कमा लेते हो अगर आपके ब्लॉग पर दस हजार का डेली का ट्रेफिक है।

तो मेरे हिसाब से आपकी पूरे दिन की कमाई 10$ से लेकर 15$ के बीच या इससे भी कम ही होने वाली है।

अब आप सोच रहे होगे कि आपको अगर CPC हाई मिले तो शायद ज़्यादा अर्निंग हो जाए लेकिन ऐसा नहीं है क्योकि Google कभी भी हिंदी वेबसाइट पर हाई CPC वाले ऐड शो ही नहीं करता है क्योकि उन्हे मालूम है कि यहा कि Audience ज़्यादा पैसा waste नहीं करती है।

तो अगर आप एक दिन के 10$ कमाते हैं तो पूरे महीने के 300$ हो गए हैं।

अब उदहारण के लिए अगर आप इसकी जगह Semrush Affiliate का इस्तेमाल करते हैं और पूरे महीने में सिर्फ 1 आदमी से आप अपनी एक सेल करवाते हैं।

तो अब आपको मैंने ऊपर इनका रेट बता ही दिया है कि यह 40% की कमिशन देते हैं।

और वह आपका यूजर एक साल वाला पैकेज खरीदता है (ज़्यादा तर यही पैकेज खरीदते हैं) तो जो अब आपकी कमाई होगी।

40$ × 12 = 480$

लेकिन कही उसने कोई इससे ऊपर वाला पैकेज खरीदा तो आपकी कमाई और भी ज़्यादा होगी।

अब आपने Adsense से पूरे महीने में 300$ कमाए और वही Affiliate Marketing से सिर्फ एक customer भेजने पर 480$ सीधे कर लिए।

और ज़रा सोचिए कि आपके पास पूरे महीने मे 3 लाख का ट्रेफिक आता है तो उसमे से ज़्यादा नहीं सिर्फ 5 आदमी भी इसे खरीद ले तो आपके 2500$ से लेकर 3000$ के बीच रुपए हो जाएगे।

अगर आपका ट्रेफिक कम है तो फिर आप Google Adsense से कुछ भी नहीं कमा सकते हो लेकिन अगर आप Affiliate Marketing इस्तेमाल करते हो तो आप इससे तब भी कमाई कर सकते हो।

तो जो आप अपना ट्रेफिक Google Adsense के ज़रिए भेजते हो उससे आपको बहुत कम कीमत मिलती है।

इस वजह से मे आपको बताना चाह रहा हू की Affiliate Marketing बहुत ज़्यादा बेहतर है।

एक और सबसे बड़ी समस्या Google Adsense के साथ है वह है कि अगर आप अपने ऐड पर क्लिक करते है या फिर आपका कोई दुश्मन उन पर क्लिक कर ता है तो फिर आपका अकाउंट भी बंद हो जाएगा।

इस वजह से कभी भी एक तरीके पर निर्भर न रहे और किसी तरीके मे भी घुस कर देखें।

अगर आप अपना Adsense छोड़ना नहीं चाहते हो तो आप Adsense के साथ भी Affiliate Marketing का इस्तेमाल कर सकते हो।

(नोट: हमारा यह मक़सद नहीं है कि हम Google Adsense को खराब बता रहे हैं बल्कि हम सिर्फ ब्लॉगर्स को यह बता रहे हैं कि Affiliate Marketing भी एक बढ़िया option है।)

उम्मीद है कि आप समझ गए होगे कि कोन सा प्लैटफॉर्म ज़्यादा बेहतर है।

अब हमे उम्मीद है कि आप को Affiliate Marketing के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा तो अगर अब भी आपके दिमाग मे कोई सवाल है या फिर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कर सकते हो।

हमे यह पोस्ट लिखने मे बहुत ज़्यादा समय लगता है और यह सिर्फ हम अपने हिंदी ब्लॉगर्स के लिए लिखा करते हैं तो हमारी आपसे गुजारिश है कि आप इस पोस्ट को एक बार सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर कर दे।

क्योकि इस ही वजह से हमारे अंदर यह फुर्ती आती है कि हम आपके लिए एक से बढ़िया एक आर्टिकल लिखे।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (2)

Leave a Comment