Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए और यह दूसरे Affiliate से क्यों ज़्यादा बढ़िया है?

Amazon Affiliate आज पूरी दुनिया में चलने वाली Affiliate कंपनी है और यही वजह है कि आज Amazon पूरी दुनिया की नंबर 1 e-commerce कंपनी है।

आज एक के बाद एक Affiliate कंपनी मार्केट में आती है लेकिन वह चाह कर भी Amazon को पीछे नहीं छोड़ पाती है।

आज लगभग पूरी दुनिया के अंदर Amazon के अपने customer है और सभी बहुत ही ज़्यादा शॉपिंग भी करते हैं।

अब जब सभी लोग Amazon से बहुत सारी शॉपिंग किया करते हैं तो आप खुद सोचिए कि जब पूरी दुनिया में इतने ज़्यादा लोग इस कंपनी से इतनी ज़्यादा शॉपिंग करते हैं तो आप इस से कितनी कमाई कर सकते हो।

तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए।

amazon-affiliate-9873469
Amazon Affiliate

Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए?

Amazon कंपनी आपको एक सुविधा देती है कि आप उसके समान बिकाऊ और फिर इसके बदले में वह आपको उस समान की कीमत की कुछ percent commission देती है।

माना कि आप ने Amazon का कोई प्रोडक्ट अपने ज़रिए से बिकवा दिया है और उसकी कीमत 5000 रुपए है और उस पर आपको 5% की कमिशन मिल रही है तो आपकी जो कमाई होगी वह 250 रुपए होगी।

इस काम के लिए यह ज़रूरी नहीं कि आपके पास वेबसाइट ही हो बल्कि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हो।

बहुत से ऐसे आदमी भी होते हैं जो कि Facebook की मदद से बहुत सारी कमिशन बना लेते हैं।

इसके लिए आपको Facebook पर किसी ग्रुप मे जॉइन होना है जो कि अच्छी अच्छी डील देता हो और उसमे आपको ऐसे Affiliate Link डालने है जो कि बहुत सस्ती डील देते हो।

इसके बाद जो भी आपके उस लिंक से कुछ भी खरीदेगा आपको इसके बदले मे कमाई होगी।

अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो फिर आप बहुत असानी से कमाई कर सकते हो क्योकि Amazon आपको एक से बढ़िया एक टूल देती है।

जिसे आप अपनी वेबसाइट में लगाकर कमाई कर सकते हो।

उम्मीद है कि आप समझ गए होगे कि Amazon से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

अब जान लेते हैं कि यह दूसरी वेबसाइट या दूसरी Affiliate कंपनी से बढ़िया क्यों है।

इसे भी पढे: Affiliate Marketing: शुरू से लेकर अंत तक की पूरी जानकारी।

Amazon Affiliate दूसरी कंपनी से बढ़िया क्यों है?

अब देखते है वह कुछ वजह कि Amazon क्यों बढ़िया है।

1. Amazon एक ग्लोबल कंपनी है।

यह एक ग्लोबल कंपनी है यानी कि पूरी दुनिया में स्थित है और अगर आपकी वेबसाइट पर किसी और कंट्री के विजिटर्स आते हैं तो यह उन्हे अपनी दूसरी वेबसाइट पर भेज कर आपको तब भी कमिशन देती है।

अगर आप किसी दूसरी कंपनी जैसे कि Flipkart आदि के ऐड लगाते है और आप की वेबसाइट पर किसी और कंट्री से विजिटर्स आते हैं तो आपको इसकी कमिशन नहीं मिलेगी।

2. Amazon से लोग समान खरीदना पसंद करते हैं

जब लोग Amazon के ऐड देखते हैं तो वह समान खरीदना ज़्यादा पसंद करते हैं किसी दूसरी वेबसाइट के मुक़ाबले और इस वजह से आपकी और ज़्यादा कमाई होती है।

3. Amazon 30 दिन तक Cookies इस्तेमाल करती हैं

अगर किसी यूज़र ने आपके ऐड पर क्लिक किया और समान नहीं खरीदा तो अगर वह फिर अगले 30 दिन के अंदर समान खरीदता है तो फिर आपको इसकी कमिशन मिलेगी।

इस से आपकी और भी ज़्यादा कमाई होगी।

इन तीनों वजह से Amazon बहुत ज़्यादा बढ़िया है और आप इस से ज़्यादा कमाई भी कर सकते हो।

उम्मीद है कि आप समझ गए होगे कि क्यों Amazon Affiliate दूसरी कंपनी से बढ़िया है और कैसे आप इसकी मदद से बहुत सारे पैसे कमान सकते हैं।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Comment (1)

Leave a Comment