Android Mobile Locker Apps 2024 :-आज इस स्मार्टफोन के युग में हर किसी के पास अपना स्मार्टफोन होता है। और इसमें कोई शक नहीं है कि जिस व्यक्ति के पास अपना स्मार्टफोन होता है, वह अपनी ज्यादातर जरूरी Data, File, Photo, Video को अपने स्मार्टफोन में ही रखना पसंद करता है। लेकिन कई बार देखा जाता है कि जब हमारे स्मार्टफोन में हमारी जरूरी चीजें ऐसी होती है। तो हमें डर रहता है कि हमारे फोन का Lock खोलकर कोई उनको देख ना ले।
कोई ऐसा ना करें इसलिए हम अपने फोन में कुछ ऐसा करते हैं कि मोबाइल में ऐसा लॉक या पैटर्न लगाएं जो किसी को पता ना हो। बेसिकली हर कोई अपने स्मार्टफोन में लॉक लगाकर रखता है ताकि कोई दूसरा व्यक्ति उसके मोबाइल में मौजूद पर्सनल डाटा को ना देख ले।
लेकिन कई बार हम जब मोबाइल में कोई लॉक लगाते है वह आसानी से open हो जाता है। जो Mobile User के लिए परेशानी का विषय बन जाता है। लेकिन इस परेशानी को दूर करते हुए कुछ एप निर्माताओं ने मोबाइल में लॉक लगाने वाले ऐप को बनाया हैं। जिनके बारे में आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। तो चलिए अगर आप भी अपने मोबाइल की प्राइवेसी को प्रोटेक्ट रखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Mobile Lock Karne Wala App Download कर सकते हैं।
मोबाइल में लॉक लगाने वाले ऐप डाउनलोड करें.
आज हर किसी के पास उसका Android Mobile है, जिसमे वह अपनी Personal चीजे रखता है जो किसी दूसरे को दिखाना नही चाहता है, लेकिन कई बार जब हमारे Smartphon में Lock लगा हुआ नही होता है। तो मोबाइल में मौजूद पर्सनल चीज़ो को हर कोई देख लेता हैं। इसलिए Mobile में Lock लगाना बहुत जरूरी होता है।
Mobile में lock लगाने के लिए Mobile Locker App Download करना बहुत जरूरी हो गया है। ताकि आप इन App का Use करके अपने मोबाइल को सिक्योर कर सकें। अगर आप भी अपने मोबाइल को सिक्योर रखना चाहते है तो हमारे आर्टिकल में नीचे दिए गए Mobile Locker Apps में किसी एक App को download कर सकते है। और उसका इस्तेमाल करके Mobile में Lock लगा सकते हैं।
Android Mobile Locker Apps
हमारे मोबाइल में Gallery, Whatsapp, Facebook, Instgram और Banking Application मौजूद होते है जिन्हें Secure रखना बहुत जरूरी होता है। इसलिए आज हमने नींचे Best Android Mobile Locker Apps List 2024 को Share किया है। जो पूरी तरह से free है।
आप Mobile Lock Wala Apps को Play Store या हमारी Website ले दिए गए Link से click करके सीधे अपने mobile में Download कर सकते हैं।
MAX AppLock
MAX AppLock जिसे आप Google Play Store से Download कर सकते हैं। यह Mobile को Lock करने के लिए काफ़ी अच्छा App है। इस App का Use करके आप अपने मोबाइल के Gallery, Whatsapp जैसे App को Hide कर सकते है। और मोबाइल को सुरक्षित रख सकते हैं।
MAX AppLock के Feature की बात करे तो अगर आप एक बार इस App को Download अपना Mobile Lock कर दे तो आपके बिना Permission के न तो कोई दूसरा व्यक्ति आपके प्राइवेट एप को open नही कर सकता है। इसके साथ ही कोई दूसरा MAX AppLock को mobile से Unistall नही कर सकता है।
तो अगर आप अपने Mobile को Lock करने के लिए Best App की तलाश कर रहे है तो MAX AppLock आपके लिए काफी विकल्प है जिसे आप नींचे दिए गए लिंक से क्लिक करके Download कर सकते हैं।
Smartlocker
Mobile को Secure रखने के लिए Smartlocker काफी अच्छा एप है। इसका Use करके आप अपने मोबाइल में मौजूद फाइल इमेज एप को हाइड कर सकते हैं। किसी भी फाइल एप को हाइड करने के बाद आपके बिना परमिशन के कोई भी इन्हें नहीं देख सकता है।
Smartlocker App की अरे लोकप्रियता की बात करें तो अब तक इस ऐप को प्ले स्टोर से 5 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल यूजर अपने फोन में डाउनलोड कर चुके हैं। 5 मिलियन जो कि इस एप को डाउनलोड करने की काफी बड़ी संख्या है जिसे आप पता लगा सकते है कि यह Smartlocker Mobile Lock करने के लिए कितना अच्छा विकल्प हैं।
Applock
Mobile Lock करने के लिए Applock भी काफ़ी अच्छा App है। इसकी मदद से आप अपने मोबाइल में मौजूद प्राइवेट Apps, Files, Image को Hide कर सकते है, जिन्हें आपकी बिना परमिशन के कोई भी नहीं देख सकता है।
अगर Applock के Feature की बात करे तो इसमे User के लिए Media vault जैसे फ़ीचर के साथ मौजूद इसके अलावा Applock की theme को इस तरह से डिजाइन किया गया है जो हर user को अपनी तरफ Attractive लेती हैं।
वास्तव में मोबाइल को लॉक करनेके लिए Applock एक Best App है जो Play Store पर अभी 4.3 Rating के साथ मौजूद हैं। अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल को Secure रखना चाहते हैं। तो हमारे नीचे दिए गए लिंक से फ्री में तो डाउनलोड कर सकते हैं।
Applock Plus
Applock Plus अपने बेस्ट फ्यूचर के साथ मोबाइल को लॉक करने के लिए काफी पॉपुलर ऐप है ऐप का यूज करके आप अपने मोबाइल में पासवर्ड के रूप में अपने Face का यूज कर सकते हैं। मतलब की अगर आप चाहे तो इस App का Use करते हुए अपने mobile में Facelock लगा सकते हैं।
FaceApp के साथ आप Password का भी Use कर सकते है ताकि अगर किसी condition में Facelock काम न करे तो आप आसानी से Password का use करके मोबाइल को unlock कर सकें। हम कहे सकते है कि Applock Plus पूरी तरह मोबाइल यूजर पर निर्भर करता है कि वह इसका इस्तेमाल किस तरह करना चाहता है।
CM Locker
CM Locker का Use करके आप अपने mobile को smart तरीके से Lock कर सकते है क्योकि इस App में Mobile User को Intruder Selfie जैसे कई Feature मिल जाते हैं। जो इस app को अन्य app Lock से अलग करते हैं।
CM Locker आप सिर्फ मोबाइल को लॉक करने तक सीमित नहीं है बल्कि इसका यूज करके अपने फोन की स्पीड गति को बढ़ा सकते हैं साथ ही अपनी बैटरी को सेव रख सकते हैं। आप इस ऐप का यूज करके अपने मोबाइल को प्रोटेक्ट रखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इस लिंक से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
हर मोबाइल यूजर को अपने मोबाइल में मौजूद डाटा, फाइल, वीडियो, इमेज को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से मोबाइल में लॉक लगाने वाले ऐप डाउनलोड करें. Android Mobile Locker Apps List 2024 को आपके साथ साझा किया है मैं उम्मीद करता हूं। कि आप ऊपर दिए गए लिंक से किसी एक ऐप को डाउनलोड करके अपने मोबाइल को लॉक कर चुके होंगे।