|| एप्पल लैपटॉप की कीमत क्या है? | laptop Mac book Air | किस कंपनी के लैपटॉप सबसे ज्यादा महंगे होते हैं? | एप्पल का सबसे सस्ता लैपटॉप कौन सा है? | एप्पल के लैपटॉप मे कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग होता है? | एप्पल लैपटॉप का क्या उपयोग है? | apple laptop ki kimat kya hai | एप्पल कंपनी के लैपटॉप को क्या कहते है? ||
आज के समय में जहां प्रत्येक चीज आधुनिक हो चुकी है और ज्यादातर कार्यों में यह आधुनिकरण कर बहुत सहायक बन गया। यदि इस आधुनिक युग की बात करें तो आज के समय में स्मार्टफोन लैपटॉप और कंप्यूटर का उपयोग बहुत बड़ गया है।
ऐसे में आज के समय में लैपटॉप सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली डिवाइस है जिसमें कई प्रकार के लैपटॉप आपको बाजार में मिल जाएंगे, जो की कई कंपनियों ने अलग-अलग तरह से डिजाइन किए हुए है। ऐसे में हम यदि एक बेहतर लैपटॉप की बात करें तो उसमें apple की Mac book का नाम जरूर आता है और एप्पल का laptop Mac book Air पूरी दुनिया में पॉपुलर है।
Mac book में ऑपरेटिंग सिस्टम Mac का उपयोग होता है जो की दूसरी कंपनी में उपयोग होने वाली Window सिस्टम से अलग है। तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Mac Book की कीमतों के बारे में बात करेंगे। तथा Mac Book संबंधित और तत्वों के बारे में जानकारी इस आर्टिकल में शेयर करेंगे।
एप्पल कंपनी के लैपटॉप को क्या कहते है?
एप्पल कंपनी के लैपटॉप को मैकबुक Mac Book कहते हैं और यह मैकबुक में Window की जगह Mac ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग होता है जो कि इस लैपटॉप को दूसरी कंपनियों के लैपटॉप से बेहतर बनाता है। एप्पल के द्वारा लाये गए I Phone पूरी दुनिया भर में पॉपुलर है। आज के समय मे जितनी भी हाईटेक कंपनियां है वह अपने office work के लिए एप्पल के laptop का उपयोग करती है.
एप्पल के लैपटॉप की कीमत क्या होती है? (Apple ka laptop price kya hai?)
एप्पल के लैपटॉप की कीमत प्रत्येक मॉडल पर अलग-अलग होती है जैसे यदि आप साधारण कार्य के उपयोग में कोई लैपटॉप लेना चाहते हैं तो उसके लिए Mac Book Air ज्यादा उपयोगी रहेंगे पर यदि आप कोई हाई ग्रैफिक्स जैसे संबंधित कार्यों में उसे लैपटॉप का उपयोग चाहते हैं तो आप Mac Book pro सीरीज के लैपटॉप का उपयोग कर सकते हैं। तो ऐसे में इन लैपटॉप्स की कीमत अलग- अलग होते हैं मैकबुक के कीमतों का अनुमान कंपनी द्वारा मॉडल की कैपेबिलिटी के अनुसार किया जाता है।जिसमें प्रत्येक मॉडल की कीमत अलग-अलग है समानता Laptop की कीमत ₹80000 से लगभग ₹300000 तक होती है।
आज के समय मे apple का नया laptop air सीरीज का Mac Book Air 15 M2 है जो कि apple ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार 134900 रुपए का है जिसमें CPU की 8 core तथा GPU की 12 core है। इस लैपटॉप की स्क्रीन साइज 38.91cm है जो की एक बेहतर ग्राफिक्स का अनुभव देती है। ऐसे लैपटॉप आपके वीडियो एडिटिंग और ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे चीजों काफी उपयोगी है। और यदि हम आज के समय में Pro सीरीज नया लैपटॉप Mac Book Pro 16 M2 Pro या फिर M2 altra है जिसका स्क्रीन साइज 41.05 cm है जिसमें CPU की 12 core तथा GPU की 38 Core है और यह लैपटॉप हाई क्वालिटी ग्राफिक डिजाइन, वीडियो एडिटिंग तथा हाई क्वालिटी गेमिंग में बहुत ही ज्यादा उपयोग लैपटॉप है। यह laptop आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोगी laptop है।
यह दोनों तो आज के समय के नए लैपटॉप है लेकिन यदि हम एप्पल के पुराने लैपटॉप के बारे में बात करें तो वह भी अपने समय में काफी बेहतर लैपटॉप थे। जैसा कि हम जानते हैं कि समय के साथ-साथ तकनीक में भी बदलाव आता रहता है ऐसे ही एप्पल के Laptop के जो पुराने मॉडल में भी समय-समय पर नई-नई तकनीके आती रही और प्रत्येक लैपटॉप की कीमतें भी अलग-अलग थी और यदि आपको इन लैपटॉप्स के बारे में जानना है तो आप apple के ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इनकी कीमतों की जानकारी ले सकते हैं।
एप्पल के लैपटॉप की कीमत बाकी लैपटॉप कंपनियों से ज्यादा होती है जो की एक मिडिल क्लास फैमिली के व्यक्ति को एफर्ट करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि जहां एचपी के लैपटॉप या फिर किसी अन्य कंपनी के लैपटॉप लगभग 22000 से शुरू होते हैं तो ऐसे में एप्पल का लैपटॉप लगभग 80000 रुपए से शुरू होता है आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं की नार्मल लैपटॉप्स और एप्पल के लैपटॉप में कितना अंतर होता है।
एप्पल (Apple) के लैपटॉप सस्ते कहां मिलते है?
एप्पल कंपनी ने भारत में भी अपने Apple store खोल लिए हैं यदि आप एप्पल का कोई भी लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो एप्पल के स्टोर से खरीद सकते हैं लेकिन आप यदि आप एप्पल का laptop सस्ता चाहते हैं तो ऐसे में कई थर्ड पार्टी वेबसाइट जैसे- Flipkart, Amazon इन लैपटॉप्स को कई सस्ते ऑफर्स के साथ सेल करती हैं तो आप यहाँ पर इन लैपटॉप को कम कीमतों में खरीद सकते हैं।
कई बार आपने Flipkart या फिर Amazon जैसी कंपनियों के सेल में किसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर कई परसेंट की छूट मिलती देखी होगी तो इसी प्रकार के ऑफर्स के साथ आप एप्पल का कोई भी लैपटॉप उसकी मूल कीमतों से काफी कम कीमतों में खरीद सकते हैं। यह थर्ड पार्टी कंपनियां कई बार त्योहार पर सेल चलते हैं जिसमें वह ऐसी कई वस्तुओं पर काफी छूट देती है जिन offers का फायदा लेकर आप इन लैपटॉप्स को काफी कम कीमतों में खरीद सकते हैं यह ऑफर ज्यादातर नई साल, होली, दीवाली और क्रिसमस जैसे त्योहारों पर आपको मिलेगा।
यदि आप किसी भी मेट्रो सिटी में रहते हैं तो आप कोई भी laptop कम पैसों मे खरीदने के लिए मेट्रो सिटी में लोकल शॉप्स में जाकर पता कर सकते हैं वहां पर आपको एप्पल के लैपटॉप काफी कम दामों में मिल जाते है और ये दुकाने कई बार आपको refurnished लैपटॉप या फिर अन्य डिवाइसेज भी प्रोवाइड कराते है।
apple laptop ki kimat kya hai FAQ
एप्पल का सबसे सस्ता लैपटॉप कौन सा है?
पिछले दो वर्षों को यदि ध्यान में रखा जाए तो एप्पल का Mac Book Air M2 13cm डिस्प्ले का लैपटॉप लगभग कम कीमत का है।
एप्पल का सबसे महंगा लैपटॉप कौन सा है?
एप्पल का सबसे महंगा लैपटॉप MJ’S Swarovski & Diamond Studded Notebook है।
एप्पल लैपटॉप का क्या उपयोग है?
Apple का लैपटॉप का उपयोग आमतौर पर बाकी लैपटॉप के तरह ही किया जाता है पर एप्पल का लैपटॉप काफी स्टेप्स को भी आसानी से कर सकता है यह आपको हाई क्वालिटी वीडियो एडिटिंग एंड ग्राफिक डिजाइनिंग भी उपलब्ध कराता है।
किस कंपनी के लैपटॉप सबसे ज्यादा महंगे होते हैं?
एप्पल कंपनी इसके लैपटॉप को मैकबुक कहा जाता है यह लैपटॉप सबसे महंगे होते हैं
एप्पल के लैपटॉप मे कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग होता है?
एप्पल के लैपटॉप में एप्पल का ऑफिशियल Mac ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग होता है। तथा एप्पल के लैपटॉप्स को ही मैक बुक (Mac Book) कहा जाता है।
निष्कर्ष :-
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एप्पल के लैपटॉप की कीमतों के बारे में बताया तथा यह भी बताया कि आपको एप्पल का लैपटॉप्स कहां पर से सस्ता मिल सकता है और एप्पल से संबंधित कुछ अन्य तथ्यों के बारे में भी हमने आपके साथ साझा किया आशा करते हैं आपको या आर्टिकल पसंद आया होगा और यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो उसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।