अटल आवासीय विद्यालय योजना आवेदन कैसे करें? | Atal Residential School Scheme

 Atal Residential School Scheme 2024:- उत्तर प्रदेश में अभी भी भी बहुत क्षेत्र है। जहां शिक्षा के साधनों का अभाव है और उन क्षेत्रों में निवास करने वाली सभी परिवारों की आर्थिक स्थिती भी इतनी मजबूत नहीं है कि अपने बच्चों को आवासीय विद्यालय में प्रवेश करवाकर शिक्षा दिलवा सकें। लेकिन शिक्षा पर सबका समान हक और आज की पीढ़ी में हर व्यक्ति के पास शिक्षा होना बहुत आवश्यक हो गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए। उत्तर प्रदेश राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा अटल आवासीय विद्यालय योजना, उत्तर प्रदेश को शुरू करने का ऐलान किया है।

 जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा आवासीय विद्यालयों का संचालन कराया जायेगा। जिसमें प्रदेश के अनाथ, आर्थिक रूप से कमजोर, पंजीकृत श्रमिक परिवारों के बच्चों को उनकी योग्यता के आधार पर प्रवेश दिलाया जायेगा और आवास, भोजन, शिक्षा आदि की सुविधाओं को बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। इसलिए अगर आप भी उत्तर प्रदेश में निवास करते है। तो आपको भी Atal Residential School Scheme In Hindi के बारे में पता होना आवश्यक है। जिससे बारे में हमारे द्वारा इस लेख में विस्तार से बताया गया है। इसलिए लेख को अंत तक पढ़े। उम्मीद करते हैं कि ये आपकी बेहतर जानकारी में सहायक होगा।

उत्तर प्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना क्या है? | What is Atal Residential School Scheme

Atal Residential School Scheme

अटल आवासीय विद्यालय योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा के शिक्षा स्तर में सुधार लाने के लिए शुरू की गयी कल्याणकारी योजना है। जिसके अंतर्गत प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ परिवारों के बच्चों को उनकी गुणवत्तापरक कर योजना के तहत संचालित किए जा रहे विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जायेगा और शिक्षा, भोजन, आवास आदि की वो सभी व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी। जो जवाहर नवोदय विद्यालय योजना के अंतर्गत संचालित किए जा रहे विद्यालयों में उपलब्ध करायी जाती है या फिर ये भी कह सकते है कि अटल आवासीय पेंशन योजना जवाहर नवोदय विद्यालय योजना का ही दूसरा रूप है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस योजना अंतर्गत 6 वर्ष के 14 वर्ष तक के पात्र बच्चे आवेदन कर सकते है और प्राथमिक, जूनियर, हाईस्कूल और माध्यमिक तक की शिक्षा को प्राप्त कर सकते हैं।

अटल आवासीय विद्यालय मौजूदा सुविधाएं

अगर आप इस योजना के माध्यम से आवसीय विद्यालय में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको ये पता होना भी जरूरी कि इस योजना के अंतर्गत संचालित किए जा रहे विद्यालयों में क्या – क्या सुविधाएं उपलब्ध है। जो कि निम्न है –

  • रहने और खाने की व्यवस्था
  • निःशुल्क शिक्षा
  • स्वच्छ वातावरण
  • स्वच्छ वातावरण
  • स्कूल ड्रेस एवं शिक्षा उपयोगी सभी सामग्री जैसे – कॉपी, पेन, किताबों आदि का निःशुल्क वितरण
  • खेल कूद और मनोरंजन के संबंधित सभी सुविधा

अटल आवासीय विद्यालय योजना संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु

अगर आप इस योजना के बारे में पढ़ रहे हैं तो आपको इस योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बिंन्दुओं के बारे में भी पता का होना आवश्यक है। जो आपकी बेहतर जानकारी में सहायक होंगे। जो कि निम्न है –

  • अटल आवासीय विद्यालय योजना महिला समाख्या, गैर सरकारी, स्वच्छिक संस्थाओं द्वारा चलायी जा रही योजना है।
  • इस योजना के शुरू होने से प्रदेश के शिक्षा स्तर में सुधार आयेगा और आर्थिक रूप कमजोर, अनाथ बच्चों को भी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा।
  • अटल आवासीय विद्यालयों में CBSC और ICSE पैटर्न के आधार पर शिक्षा प्रदान की जायेगी।
  • इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली सभी सुविधाएं पूर्णतया निःशुल्क है।

अटल आवासीय विद्यालय योजना जरूरी पात्रताएँ | Atal Residential School Scheme Eligibility

कोई भी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत आवासीय विद्यालयों में प्रवेश प्राप्त करना चाहता है। तो उसके पास कुछ पात्रताओं का होना भी आवश्यक है। जो कि निम्न है –

  • आवेदक का परिवार उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत 6 वर्ष से 14 वर्ष तक बच्चे आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकते है।
  • अनाथ और पंजीकृत श्रमिक परिवारों के बच्चों को इस योजना के अंतर्गत प्रथम प्राथमिकता दी जायेगी।
  • आवेदक परिवार की वार्षिक आय 2 लाख या उससे कम होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना आवश्यक दस्तावेज Uttar Pradesh Atal Residential School Scheme Document| 

अगर आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको इसके लिए प्रूफ के तौर पर कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जो कि निम्न है –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक के माता – पिता का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर

उत्तर प्रदेश अटल आवासीय विद्यालय योजना आवेदन कैसे करें? | How to apply Uttar Pradesh Atal Residential School Plan

कोई भी बच्चा अगर इस योजना के माध्यम से आवेदन करना चाहता है। तो वह बहुत आसानी से नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करके आवेदन कर सकता है। जो कि निम्न प्रकार है –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • आप चाहे तो लिंक http://upbocw.in/index.aspxपर क्लिक करके भी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • जहां आपको नीचे की तरफ योजना का आवेदन का विकल्प दिखायी देगा। जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है।

अटल आवासीय विद्यालय योजना

  • क्लिक करने के बाद आपको आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। जहां आपको मंडल का चयन करना है, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर आदि को भरकर आवेदन करें के ऊपर क्लिक कर देना है।

अटल आवासीय विद्यालय योजना

  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा। जहां आपको पूछी गयी जानकारीयों को भरना है।
  • और फिर जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • जिसके बाद आखिर में सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार सफलतापूर्वक आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे।

Atal Residential School Scheme Related FAQ

अटल आवसीय विद्यालय योजना क्या है?

अटल आवासीय विद्यालय योजना प्रदेश सरकार द्वारा गरीब और अनाथ बच्चों को आवासीय स्कूल शिक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई सरकारी योजना है।

इस योजना से लगभग कितने परिवारों के बच्चों तक लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?

इस वर्ष लगभग 18 हज़ार श्रमिक परिवारों के बच्चों को इस योजना के माध्यम से लाभ पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अटल आवासीय विद्यालय योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें?

इस योजना के माध्यम से आप श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। जिसके बारे में ऊपर विस्तार से बताया गया है।

क्या इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए हमें किसी शुल्क का भुगतान करना होगा?

जी नहीं! इसके अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

इस योजना के तहत आवेदन आयु सीमा क्या रखी गई है?

अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत आवेदन आयु सीमा 6 वर्ष से 14 वर्ष निर्धारित की गई है।

निष्कर्ष –

आज हमने आपको UP Atal Residential School Scheme In Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उम्मीद करते है कि इसके बारे में पढ़कर आपको काफी अच्छा लगा होगा।

राधा वैश्य

राधा वैश्य लखनऊ उत्तर प्रदेश से हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ीं हैं, और लोगों के साथ ज्ञानवर्धक जानकारी साक्षा करने में रूचि रखतीं हैं। इनके 500 से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं।

Comments (16)

  1. क्या मैं कक्षा 7 में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता हूं और आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

    Reply
  2. अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 7 में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं क्या ,,?

    Reply
  3. अटल आवासीय विद्यालय इटावा के लिए ऑनलाइन फॉर्म कब भरे जाएंगे

    Reply
  4. क्या मैं कक्षा 7 में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता हूं और आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

    Reply
    • फरवरी-मार्च में इन स्कूलों में एडमिशन के फॉर्म फॉर्म डालने के बाद जून में प्रवेश शुरू किये जाते है.

      Reply
    • क्या अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 8 कक्षा 9 में एडमिशन लिया जा सकता है

      विद्यालय में

      Reply
  5. मा0 योगी सरकार द्वारा समाज के मजदूर ,निर्बल वर्ग के बच्चो को गुणवत्ता परक उचित एवं मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की दिशा मे सराहनीय कदम।

    Reply
  6. मेरठ में अटल आवासीय विद्यालय कहां है और उसमे प्रवेश को कब आवेदन किया जाएगा

    Reply
  7. सत्र 2024 24 मैं 50 साल के विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा और अंतिम तिथि क्या होगी ?

    Reply

Leave a Comment