Bank Account Kitne Prakar Ke Hote Hain In Hindi:- दोस्तो क्या आप जानते है कि बैंक एकाउंट कितने प्रकार के होते हैं तथा हमारे देश मे कितने प्रकार के बैंक खाता खोले जाते है। यदि नहीं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में आप लोगों के लिए बताएगे की Bank Account कितने प्रकार के होते हैं। जैसा आप सभी जानते है कि आज के समय मे हर किसी का का बैंक में एकाउंट खुला होगा।
और यदि आप स्कूल, कॉलेज में पढ़ाई कर रहे है तो स्कालरशिप के लिए आपको बैंक एकाउंट की आवश्यकता होगी। तथा अगर आप कोई नौकरी कर रहे है तो आपको अपनी सैलरी पाने के लिए बैंक एकाउंट की जरूरत होगी। इसके साथ ही यदि आप किसी सरकारी योजना के तहत पेंशन का लाभ ले रहे है उस पेंशन की धनराशि को प्राप्त करने के लिए आपको आपके बैंक एकाउंट की जरूरत होती है।
इसका मतलब यह है कि किसी भी कम के लिए आपको बैंक में एकाउंट की जरूरत पड़ती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक एकाउंट कई तरह के होते है सभी बैंक अपने ग्रहको के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराते हैं यदि आप अपने भविष्य के लिए सेविंग करके बैंक से ब्याज प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आसानी से किसी भी बैंक में सेविंग एकाउंट ओपन कर सकते हैं।
यदि आप किसी प्रकार का कोई बड़ा बिज़नेस कर रहे है तो बैंक में Current Account ओपन कर सकते है तथा यदि आप अपनी सेविंग को बैंक में लंबे समय के लिए सुरक्षित करके अधिक ब्याज पाना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक द्वारा FD की जाती है। और भी कई ऐसी सुविधा बैंक द्वारा अपने ग्रहको के लिए प्रदान की जाती है जिसकी जानकारी हम आपके लिए विस्तार से बतायेगे। इसके साथ ही हम आपको बतायेगे की बैंक एकाउंट कितने प्रकार के होते है।
Bank Account कितने प्रकार के होते हैं-
भारत मे लगभग सभी बैंक अपने ग्रहको के लिए मुख्यतः 4 प्रकार के बैंक एकाउंट की सेवा प्रदान करती है। जिनकी जानकरी हम आपके लिए विस्तार पूर्वक नीचे देने जा रहे है। जिसकी मदद से आपको यह पता लग जायेगा कि आपको कौन से बैंक एकाउंट ओपन करना चाहिए तथा यह आपके लिए कितना लाभकारी है।
Savings Account-
Saving Account ओपन करने से आप अपनी को सुरक्षित रख सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नौकरी की सैलरी, स्कोलरशिप के लिए जो खाते खोले जाते हैं वो ज्यादातर सेविंग एकाउंट होते है। सेविंग एकाउंट आप बैंक में एक सुनिश्चित धनराशि जमा करके सेविंग एकाउंट ओपन कर सकते है। इस बैंक एकाउंट में आप कभी में पैसों का लेन देन कर सकते हैं क्योंकि सेविंग के लिए बैंक एकाउंट को पर्सनल लेन देन के लिए कोई भी व्यक्ति ओपन करा सकता है।
जिसके लिए बैंक द्वारा आपके लिए कुछ नियम निर्धारित किए जाते है। बैंक के नियमों के अनुसार आप 6 महीने में केवल 30 ही पैसों का लेन देन कर सकते हैं। saving account ओपन करते समय बैंक द्वारा आपको cheque book, debit card, mobile banking and internet banking जैसी कई सुविधाएं दी जाती है। इसके अलावा आपको आपकी सेविंग पर 4 से 6% तक का ब्याज भी प्रदान किया जाता है।
Current Account-
यह बैंक खाता ज़्यादातर Business करने वाली induatry, company के लिए ओपन किया जाता है। Current Bank Account में आप आसानी से अनलिमिटेड कभी भी लेन देन कर सकते हैं इसके लिए किसी प्रकार की लिमिटेड या नियम नही होते है। इस बैंक एकाउंट को कभी भी बंद किया जा सकता है इसलिए Current Account में हमेशा minimum धनराशि होना जरूरी है।
यदि कभी आपके बैंक एकाउंट का बैलेंस कम हो जाता है तो बैंक एकाउंट को पुनः मेंटेन करने के लिए बैंक द्वारा एकाउंट होल्डर से इसकी penalty सर्विस टैक्स के रूप में बसूला जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एकाउंट में जमा धनराशि के लिए आपको कोई ब्याज नही दिया जाता है।
Recurring Deposit Account-
इस बैंक एकाउंट को वह लोग ओपन कर सकते है जिनके पास जमा करने के लिए कोई fixed धनराशि उपलब्ध नही होती है। इस एकाउंट की सबसे खास बात यह है कि आप अपनी सेविंग को 6 से 10।साल के लिए जमा करके अधिक ब्याज दर प्राप्त कर सकते है। यदि आप अधिक धनराशि प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Recurring Deposit Account किसी भी बैंक में ओपन कर सकते है।
एक बार यदि आप इस एकाउंट में पैसे जमा कर देते है उसके बाद समय अवधि से पहले आप अपना पैसा निकाल नही सकते हैं। यदि आप चाहे तो इस बैंक एकाउंट को एप्लिकेशन देकर बंद कर सकते हैं। और अपना पैसा प्राप्त कर सकते हैं।
Fixed Deposit Account-
इस एकाउंट को उन लोगो के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है जिन्हें अपना पैसा निकालने की कोई जरूरत नही होती वो लोग इस बैंक एकाउंट को ओपन करके अपने बच्चों की शादी, पढ़ाई या किसी समस्या के लिए सेविंग कर सकते है। Fixed Deopsit अकॉउंट को ज्यादातर गरीब परिवार के लोग ही use करते है। इसमें आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए अपना पैसा fixed कर सकते है। यदि आप समय से पहले अपना पैसा।निकलते है।
तो आपको बैंक द्वारा निर्धारित penalty भरनी होगी इसके अलावा इसमें आपको बैंक की ओर से ब्याज भी प्रदान किया जाता है। इन बैंक एकाउंट के अलावा बैंक द्वारा अपने ग्रहको के लिए कई सारे बैंक एकाउंट की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिनकी जानकारी हम आपके लिए विस्तार से नीचे उपलब्ध करा रहे हैं।
Seniour citizen Saving Account-
यह खाता 60 साल से अधिक आयु का कोई भी Seniour citizen अपनी सेविंग करने के लिए किसी भी बैंक से ओपन करा सकते है। इस खाते के एकाउंट होल्डर को बैंक द्वारा जमा धनराशि पर अधिक ब्याज की सुविधा प्रदान की जाती है।
Student saving Account-
जैसा कि आप इसके नाम से अंदाजा लगा सकते है कि यह खाता पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए ओपन किया जाता है। इसमें आपको बैलेंस रखने की कोई आवश्यकता नही है क्योंकि आप इसे 0 बेलैंस पर ओपन कर सकते हैं।
Kids Saving Account-
कई बैंक द्वारा छोटे बच्चों के नाम पर Kid Saving एकाउंट खोला जाता है जिसमे बच्चे के माता पिता बच्चे के भविष्य के लिए, पढ़ाई के लिए या अन्य किसी कम का लिए अपनी आमदनी से कुछ धनराशि सेव करते है जो समय अवधि पूरी होने के बाद बच्चे के माता पिता निकल सकते हैं।
No Frill Account-
यदि आप No Frill Account open करते है तो आपको इसमें बैंक बैलेंस रखने की कोई आवश्यकता नही होगी। इसे आप 0 बैलेंस पर किसी भी बैंक में ओपन कर सकते है। इस बैंक एकाउंट सुविधा की शुरुआत RBI ने नई गाइड लाइन का पालन करते हुए की है।
NRI Bank Account-
यह बैंक एकाउंट भारतीयों के लिए NRE SAVING ACCOUNT AND NRO SAVING ACCOUNT दो प्रकार से ओपन किया जाता है। जिसमे एकाउंट के एकाउंट होल्डर को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। NIR बैंक एकाउंट को दो कोई भी दो NRI मिल कर ओपन कराते हैं। इस एकाउंट को ओपन करने के लिए मूल एकाउंट होल्डर को भारतीय होना अनिवार्य है।
अगर आप किसी foreign currency को NIR एकाउंट में जमा करते ही तो वह इंडिया करंसी में बदल जाती है। जिसमे ब्याज पर किसी भी प्रकार की टेक्स की कटौती नही की जाती है। इसके साथ ही एकाउंट होल्डर को overdraft की सुविधा प्राप्त होती है।
जन धन Saving Acount-
जन धन Saving Account खुलने की शुरुआत प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य देश के सभी गरीब परिवार के लोगों का 0 बैलेंस बैंक एकाउंट खोलना है। जिससे वह अपने लिए सेविंग कर सके। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने इस एकाउंट होल्डर को 30000 का इन्सुरेंस तथा 1 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा प्रदान किया हैं। इसमें आपको cheque book की सुविधा नहीं दी जाती है। तथा आप केवल एक महा में चार बार ही लेन देन कर सकते हैं।
दोस्तो तो यह थी.आज की हमारी पोस्ट में आप से उम्मीद करता हूँ। आपको हमारी पोस्ट Bank Account Kitne Prakar Ke Hote Hain In Hindi- बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते है? की पोस्ट की पूरी जानकारी समझ मे आ गई होगी। अगर कोई भी प्रोब्लेम्स हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स कंमेंट कर के जरूर पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी पूरी तरह से मदद करेगी। और अपने रिश्तेदारों को यह जानकारी ज़रूर शेयर करें ताकि आपके रिस्तेदारो भी इस Bank Account Kitne Prakar Ke Hote Hain In Hindi- बैंक अकाउंट कितने प्रकार के होते है? का लाभ ले सके ।। धन्यवाद।।