Best 10 Other Apps like Beauty Plus App :- अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आपने कभी ना कभी सेल्फी तो जरुर ली होगी, और बहुत से लोग अपने स्मार्टफोन से लिए गये फोटो भी लेते है, लेकिन सोशल मीडिया पर उस फोटो को पोस्ट करने से पहले ज्यादातर बहुत से लोग अपने फोटो को Edit करना पसंद करते है और बहुत से लोग अपने फोटो को Beauty Plus App से Edit करना पसंद करते है।
अभी कुछ महीने पहले ही भारत सरकार द्वारा Beauty Plus App को बैन किये जाने के बाद उन यूजर्स को अपने Edit करने में काफी प्रॉब्लम होती है जो Beauty Plus App से अपने photos को Edit करते थे। आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको 10 Best Photo Editing Apps के बारे में बतायेगे जो Beauty Plus App की तरह ही है। अगर आप इन सभी apps के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Photo Editing Apps क्या होते है?
Photo Editing Apps वो apps होते है जो स्मार्टफोन में फोटो को Edit करने और उस फोटो को क्रॉप करने, Makeup Tool use करने, फोटो पर Beauty Interface लगाने या फोटो पर AR Sticker लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
भारत में Photo Editing Apps को बैन करने से पहले सबसे ज्यादा इसी app को फोटो Edit करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन अब ऐसे कई apps गूगल play स्टोर पर उपलब्ध है जिन app पर Beauty Plus App जैसी एडिटिंग कर सकते है।
अपने इस आर्टिकल में हम आपको 10 best Photo Editing Apps के बारे में बतायेगे जो Beauty Plus App की जगह पर आप यूज़ कर सकते है। इस आर्टिकल में बताये गये सभी Apps को हमारे द्वारा यूज़ किया गया है और उस App के यूजर experence के अनुसार ही हम इस आर्टिकल में App को बता रहे है। Beauty Plus App की तरह गूगल play स्टोर पर उपलब्ध Apps के बारे में नीचे बताया जा रहा है।
Best 10 Other Apps like Beauty Plus App । Beauty Plus App की तरह 10 अन्य स्मार्टफोन App डाउनलोड करें
B612 Photo Editing App
अगर आप अपने फोटो को Edit करने के लिए किसी App की तलाश में है जो Beauty Plus App जैसा हो तो यह B612 Photo Editing App आपकी पसंद हो सकती है। इस B612 Photo Editing App में आपको अपने फोटो को Edit करने और उन photos पर फ़िल्टर लगाने के लिए यह बेस्ट App है।B612 Photo Editing App पर आपको अपन फोटो पर फ़िल्टर लगाने और स्टीकर लगाने के करीब 1500 आप्शन मिलते है जो इस App को बाकि Photo Editing App से अलग बनाता है।
B612 Photo Editing App से आप अपने फोटो को Edit करके उनको और भी बेहतर बना सकते है और साथ ही उनपर कई तरह के फ़िल्टर लगाने के साथ ही आप ड्राइंग इफेक्ट्स, एडिटिंग टूल्स आदि का इस्तेमाल कर सकते है।
इस B612 Photo Editing App को Snow नाम की एक कंपनी द्वारा डेवेलोप किया गया है। अगर आप इस B612 Photo Editing App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे गये डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इस App को डाउनलोड कर सकते है।
PicsArt Photo Editing App
Beauty Plus App के बैन होने के बाद इस PicsArt Photo Editing App को भी यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस App में आपको वो सभी फीचर मिलते है जो beauty plus App में आपको मिलते है।
PicsArt Photo Editing App में अपने फोटो को Edit करते समय आप अपने फोटो में हाई एंड एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है जैसे फोटो पर फिल्टर लगाना, फोटो पर ग्रेडिएंट्स लगाना, फोटो पर effect लगाना जैसे फीचर शामिल है।
PicsArt Photo Editing App स्मार्टफोन के कैमरे को भी सपोर्ट करता है जिसका मलतब है कि आप इस App के द्वारा सीधे अपने कैमरे से फोटो ले सकते है और उसको Edit कर सकते है।
इस फीचर के कारण इस App को यूजर्स द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। अगर आप इस PicsArt Photo Editing App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।
Snow Photo Editing App
इस Snow Photo Editing App भी फोटो Edit करने का बहुत ही बेहतर स्मार्टफोन App है। Snow Photo Editing App अपने यूजर को फोटो Edit करने के लिए कई फीचर देता है इसी लिए यूजर इस App को इतना पसंद कर रहे है।
Snow Photo Editing App द्वारा अपने फोटो को Edit करने के यूजर को कई आप्शन मिलते है जिनमे AR मेकअप इफेक्ट्स, AR फिल्टर्स, पोर्ट्रेट मोड, स्किन स्मूथ जैसे ब्यूटी इफ़ेक्ट के साथ आपको स्टिकर्स भी मिलते है जो इस App को बाकि Photo Editing Apps से बेहतर बनाते है।
Snow Photo Editing App में आपको अपने फोटो पर लगाने के लिए हज़ारों स्टिकर मिलते है और आने वाले हर अपडेट में इनको improve कर दिया जाता है। इस Photo Editing App की मदद से आप अपने फोटो में चेहरे के दाग, Pimples को भी हटा सकते हैं। अगर आप इस Snow Photo Editing App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।
Candy Camera Photo Editing App
अगर आप अपने फ़ोन के कैमरा App को एक अच्छे कैमरा App से बदलना चाहते है तो यह Candy Camera Photo Editing App आपके काफी काम आ सकता है। इस App की मदद से आप सीधे अपने फ़ोन से फोटो ले सकते है और फोटो लेने के तुरंत बाद उसको Edit कर सकते है।
यह Candy Camera App एक काफी अच्छा Photo Editing App है जिसको बहुत से यूजर्स द्वारा पसंद किया जा रहा है। Candy Camera Photo Editing App द्वारा फोटो Edit करने पर आप अपने फोटो को अपने अनुसार Edit कर सकते है और उसमे किसी भी तरीका का effect डाल सकते है।
Candy Camera Photo Editing App को आज बेस्ट Photo Editing App के तौर पर माना जाता है। अगर आप इस Candy Camera photo Editing App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।
Snapchat Photo Editing App
वर्तमान में यह सबसे ज्यादा फेमस Photo Editing App है। इस Snapchat Photo Editing App पर आपको हजारो तरीके के फ़िल्टर मिलते है जिनसे आप अपने फोटो को और भी बेहतर बना सकते है। Snapchat Photo Editing App पर आपको इनबिल्ट ऐसे के फीचर मिलते है जो beauty plus आप में आपको मिलते थे।
Snapchat Photo Editing App की मदद से आप सीधे अपने फ़ोन से फोटो भी ले सकते और उन फोटो पर सीधे फ़िल्टर लगा सकते है। इस आप के इन फीचर्स की वजह से इस App को इतना पसंद किया जा रहा है। अगर आप इस Snapchat Photo Editing App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।
Facetune2 Photo Editing App
इस आप को भी beauty plus App का अल्टरनेटिव माना जा सकता है क्योंकि इस App में ऐसे कई फीचर है जो बाकि किसी Photo Editing App में नही है और इसी कारण इस App को यूजर्स के द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है। Facetune2 Photo Editing App पर आपको बहुत ही बेहतर मेकअप Editर मिलता है जिससे आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी तरह का फ़िल्टर लगा सकते है और कोई भी effect फोटो पर यूज़ कर सकते है।
Facetune2 Photo Editing App किसी भी यूजर के लिए बिलकुल फ्री है और कोई भी यूजर इस App को गूगल play स्टोर से डाउनलोड कर सकता है। इस App पर आपको फोटो एडिटिंग के कई टूल्स मिल जाते है जिनका इस्तेमाल आप अपने फोटो को Edit करने के लिए कर सकते है।
अगर आप इस Facetune2 Photo Editing App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।
YouCam Perfect Photo Editing App
YouCam Perfect Photo Editing App को भी Photo Editing के लिए काफी बेहतर आप माना जा सकता है। इस App में आपको अपने फोटो को Edit करने के लिए कई एडिटिंग टूल, ट्रेंडी AR स्टिकर, ब्यूटी इफेक्ट्स, मेकअप टूल्स मिलते है और आप इन फीचर का इस्तेमाल बिलकुल फ्री में कर सकते है।
YouCam Perfect Photo Editing App पर आप अपने फोटो में कई तरह के क्रिएटिव टेम्प्लेट भी लगा सकते है जो इस App में फ्री में उपलब्ध होते है। इस YouCam Perfect Photo Editing App द्वारा अपने फोटो को Edit करने के बाद आप अपने फोटो को ऑप्टिमाइज़ भी कर सकते है।
जिससे आपके फोटो की क्वालिटी और भी बढ़ जाती है। अगर आप इस YouCam Perfect Photo Editing App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।
Retrica Photo Editing App
यह Retrica Photo Editing App एक ऐसा फोटो एडिटिंग App है जो यूजर को स्वतंत्र रूप से अपने फोटो को Edit और मैनेज करने की परमिशन देता है। इस Retrica App की मदद से आप अपने फोटो को कुछ सेकंड में ही कस्टमाइज कर सकते है और अपने फोटो को और भी बेहतर बना सकते है।
Retrica Photo Editing App में आपको कई फिल्टर पैक मिलते है जिनका इस्तेमाल आप अपने फोटो पर कर सकते है। Retrica Photo Editing App के एक फेमस फ़िल्टर का नाम “यूनिविसियम” है।
यह फ़िल्टर अपनी क्वालिटी के कारण काफी फेमस हो चुका है आप भी इस फ़िल्टर को अपने फोटो पर लगाकर इसका इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप इस Retrica Photo Editing App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।
CreamCam Photo Editing App
CreamCam Photo Editing App एक काफी फेमस और बेहतर फोटो एडिटिंग मोबाइल App है। इस App पर आपको कई तरह के फेमस सेल्फी फ़िल्टर मिलते ही जो आपके फोटो को काफी अच्छा लुक प्रदान करते है। CreamCam Photo Editing App में आपको इनबिल्ट Potrait एन्हांसमेंट फीचर्स भी मिलता है जो आपके फोटो के बैकग्राउंड को और भी कम या ज्यादा ब्लर कर सकता है और आपके चेहरे की चमक को बढाता है।
अगर आपको Photo Editing करना नही जानते है तो यह App आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है क्योंकि इस App का यूजर interface काफी सिंपल है और कोई भी इस App को आसानी से मैनेज कर सकता है और अपने फोटो को Edit कर सकता है। अगर आप इस CreamCam Photo Editing App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।
Photo Wonder Photo Editing App
हमारी best Photo Editing App की लिस्ट में यह आखिरी फोटो एडिटिंग आप है जो उन लोगो के लिए है जो बहुत कम फोटो एडिटिंग करना जानते है। यह App यूजर को बस कुछ क्लिक में फोटो Edit करने का फीचर देता है।
इसके अलावा इस Photo Editing App में आपको Real Time Filter यूज़ करने की अनुमति भी देता है जिससे यह आप बाकि Photo Editing App से काफी आसान हो जाता है। अगर आप इस Photo Wonder Photo Editing App को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गये डाउनलोड लिंक से इस App को डाउनलोड कर सकते है।
Conclusion
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपके साथ Best 10 Other Apps like Beauty Plus App – Beauty Plus App की तरह 10 अन्य स्मार्टफोन App list 2024 को share किया हैं। I hope की आर्टिकल में दी लिस्ट आपके लिए useful साबित रही होगी।