Best Backup And Restore Android Apps 2024 :- आज के समय मे हर किसी के पास अपना स्मार्टफोन होता हैं। और इसमें कोई शक नही है जिसके पास अपना मोबाइल होता है उसमें वह अपनी जरूरी डाटा जैसे फ़ाइल, फ़ोटो, डॉक्यूमेंट को अपने मोबाइल में ही सेव रखता हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि जब हमारे मोबाइल में कोई वायरस आ जाता है जिस कारण मोबाइल स्लो चलने लगता है, तब हमें अपने मोबाइल को फॉरमेट करना पड़ता है।
लेकिन जब हम अपने मोबाइल को फॉर्मेट करते हैं तब हमारे मोबाइल में मौजूद सारा डाटा डिलीट हो जाता है। जिसे हमे खोना नही चाहते है। लेकिन अब अगर आप बिना डाटा खोए हुए अपने मोबाइल को फॉरमेट करना चाहते है। तो इसके लिए आज Play Store पर मोबाइल बैकअप डाटा सेव करने वाला एप कई सारे एप्लीकेशन मौजूद। जिन्हें Download करके अपने Android Backup को इन एप में Backup ले सकते हैं।
लेकिन Play Store वह कौन सी एप्लीकेशन है जिन्हें डाउनलोड करके हम अपने Mobile Data Backup And Restore सकते हैं, तो इसके लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूतत नही है क्योंकि नींचे हमनें इस आर्टिकल में Best Backup And Restore Android Apps को साझा किया है जिन्हें आप हमारे Website से ही डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए जानते हैं –
मोबाइल बैकअप डाटा सेव करने वाला एप डाउनलोड करें. Best Backup And Restore Android Apps
आज हर किसी के मोबाइल में उसके ऐसी फ़ाइल, फ़ोटो, वीडियो SMS और अन्य कई करूरी फ़ाइल मौजूद होती होती है जिन्हें वह अपनी यादों के लिए हमेशा अपने मोबाइल में लंबे समय तक सेव रखना चाहता है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मोबाइल डिवाइस एक इलेट्रॉनिक डिवाइस है।
जिसमें कभी भी कोई टेक्निकल प्रॉब्लम हो सकती है। कई बार मोबाइल में तकनीकी प्रॉब्लम के कारण हमारे मोबाइल में मौजूद डाटा डिलीट हो जाता है। जिसे बाद में रिकवर करना मुश्किल हो जाता हैं। जो कि परेशानी का विषय बन जाता हैं। लेकिन अब अगर आप अपने Data, File, Photo, Video को हमेसा के लिए मोबाइल के सेव रखना चाहते है।
Backup and Restore App का Use करके मोबाइल में मौजूद डाटा का बैकअप बना सकते है। अगर आप ऐसा करते है तो आपका डाटा हमेसा के लिए इन App में सुरक्षित रहेगा जिसे आप जब चाहे एक्सेस कर सकते हैं। बाकी नींचे हमनें Top 10 Backup and Restore Wala App 2024 list को शेयर किया हैं। आप किसी भी App को Download लरा सकते है –
Backup & Restore
मोबाइल एप्लीकेशन, कांटेक्ट करने के लिए Backup And Restore App सबसे अच्छा Android एप्लीकेशन हैं। इस App का Use करके आप अपने मोबाइल के में मौजूद एप्लीकेशन, कांटेक्ट ले साथ – साथ मोबाइल मेमोरी मेमोरी, चिप कार्ड मेमोरी, गूगल ड्राइव का Backup बनाकर रख सकते हैं।
जिसे आप जब चाहे अपने मोबाइल में Backup And Restore App का इस्तेमाल करके एक्सेस कर सकते है। सो अगर आप अपने मोबाइल एप, फ़ोन मेमोरी का बैकअप करने के लिए अच्छे एप्लीकेशन की तलास कर रहे तो Backup And Restore App को नीचे दिए गए लिंक Download कर सकते हैं।
Google Photo
हर किसी के मोबाइल फ़ोटो और वीडियो मोबाइल यूजर के लिए उसकी यादगार होती है जिन्हें वह कभी अपने मोबाइल से कभी डिलीट करना नही चाहता है। अगर आप भी उनमें से एक है तो Google Photo App को अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड कर लें।
Google Photo App Video, Photo को सेव रखने के लिए सबसे No 1 App है जिसे अब तक प्ले स्टोर से 5 बिलियन मोबाइल यूजर डाउनलोड कर चुके हैं। 5 बिलियन डाउनलोड यूजर जो काफी बड़ी संख्या है। जिससे आप इस एप्लीकेशन की लोकप्रियता के बारे में समझ सकते हैं। अगर आप भी इसे डाउनलोड करना चाहते है तो नींचे इसका डाउनलोड लिंक मौजूद है जहाँ से क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Super Backup And Restore
Super Backup And Restore मोबाइल डाटा को रिस्टोर करने के लिए सबसे फ़ास्ट बैकअप एप हैं। जिसकी मदद से आप मोबाइल के कांटेक्ट, मैसेज, कॉल हिस्ट्री का बैकअप बना सकते हैं। अगर आप चाहे तो इस का Use करके आटोमेटिक बैकअप शेड्यूल कर सकते है और अपने शेड्यूल टाइम के अनुसार डेटा बैकअप बना सकते हैं।
यकीनन Super Backup And Restore मोबाइल के मैसेज, कॉल हिस्ट्री, कांटेक्ट, बुकमार्क, एसडी कार्ड, गूगल ड्राइव आदि का बैकअप बनाने के लिए यह काफ़ी अच्छा एप है। अगर आप आप इसका Use करके मोबाइल बैकअप बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
G Cloud Backup
G Cloud Backup मोबाइल के मौजूद वीडियो, म्यूजिक, फ़ोटो को सेव रखने ले लिए अच्छा एप्लीकेशन हैं। जहां पर आप 1GB तक बैकअप बनाकर रख सकते हैं। G Cloud Backup App में Free 1 GB डेटा फ़ाइल रिस्टोर करने के लिए आपको पहले इस एप पर अपना एकाउंट और पासवर्ड बनाना होता है।
इस एप की अच्छी बात यह है कि आप G Cloud Backup App में जिस डाटा का बैकअप बनाकर सेव रखते है उसे अगर आप चाहे तो किसी दूसरी डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं। साथ ही आप चाहे तो इस एप पर अपना पर्सनल लॉक भी लगा सकते है। और अपने डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं। सो अगर मोबाइल डाटा को सुरक्षित तरीके से सेव रखना चाहते है तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक से G Cloud Backup App को Download कर सकते हैं।
Google Drive App
Google Drive App काफ़ी पॉपुलर app है जो मोबाइल यूजर के द्वारा काफी उपयोग किया जाता हैं। चुकी यह Google का ही एप है। इसलिए यह यूजर के द्वारा और भी ज्यादा पसंद किया जाता है। Google Drive App यूजर को 15GB का स्टोरेज प्रदान करता हैं। जहाँ पर आप अपने Dacuments, Photo आदि को स्टोर कर सकते हैं।
Google Drive App की अच्छी बात है यह है कि आपने इस App में जो फ़ाइल, फ़ोटो सेव कि है उन्हें आप यही से सीधे किसी को शेयर भी कर सकते हैं। गूगल ड्राइव को भी 5 बिलियन मोबाइल यूजर के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है और यह app प्ले स्टोर पर वर्तमान में 4.5 रेटिंग के साथ मौजूद हैं।
Titanium Backup app
Titanium Backup app भी एक मोबाइल बैकअप एप्प है जिसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल के SMS, Contact, और मोबाइल एप का बैकअप और रीस्टोर कर सकते हैं। Titanium Backup app वर्तमान में सभी एंड्रॉयड डिवाइस के लिए उपलब्ध है।
अगर इस App लोकप्रियता की बात करें तो अब तक प्ले स्टोर से 10 मिलीयन यूजर्स के द्वारा इसे डाउनलोड किया जा चुका है और 4.2 की रेटिंग के साथ गूगल प्ले स्टोर पर ही है उपलब्ध है। अगर आप भी इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
Easy Backup app
मोबाइल के कांटेक्ट का बैकअप बनाने और उन्हें रिस्टोर करने के लिए Easy Backup app सबसे अच्छा एप्लीकेशन है। इस ऐप का उपयोग करके आप अपने कांटेक्ट बैकअप को गूगल ड्राइव, एसडी कार्ड में एक्सपोर्ट कर सकते हैं। जो कि इस ऐप का काफी अच्छा विकल्प है।
SMS Backup And Restore App
मोबाइल के इनबॉक्स में मौजूद SMS का Backup बनाने और restore करने के लिए SMS Backup And Restore App एक अच्छा विकल्प है। जिसे वर्तमान समय मे लगभग 10 मिलियन यूजर्स के द्वारा उपयोग किया जा रहा है। अगर आप चाहें तो इस ऐप में बनाए गए SMS Backup को गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स पर भी अपलोड कर सकते हैं। साथ ही WiFi का इस्तेमाल करके आप किसी अन्य दूसरे फोन में ईमेल या डायरेक्ट भी बैकअप को ट्रांसफर कर सकते हैं।
Helium App
Helium App मोबाइल कांटेक्ट, मेसेज, कॉल हिस्ट्री का बैकअप और रिस्टोर करने सर्विस प्रदान करता हैं। Helium App ऐसे कई अन्य Feature है जो यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। इस एप्प की बात करें तो 30 जून 2013 में इसे गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया था और अब तक इस ऐप को प्ले स्टोर से 1 मिलियन से भी ज्यादा एंड्राइड मोबाइल यूजर्स के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। अगर आप भी तो डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट के नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
Dropbox App
Dropbox अपने मोबाइल यूजर्स के लिए 2GB ऑनलाइन डाटा स्टोरेज की सर्विस प्रोवाइड करता है। जहां पर आप अपने जरूरी dacuments, photo, media, file आदि को सुरक्षित तरीके से save रख सकते हैं। Dropbox App mobile User के द्वारा काफी use किया जाता है।
Dropbox App की बात करें इसे प्ले स्टोर से अब तक 1 बिलियन मोबाइल यूजर्स के द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है जो अपने आप में एक बहुत बड़ी संख्या है। इस डाउनलोड संख्या से आप इस एप्लीकेशन की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं। अगर आप भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमने नीचे का डाउनलोड लिंक दिया है जहां से क्लिक करके आप डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज मोबाइल मे लंबे समय तक जरूरी डॉक्यूमेंट, फाइल, फोटो, वीडियो, SMS आदि को सेव रखने के लिए Backup And Restore app की सबसे ज्यादा जरूरत होती है ताकि आप अगर किसी भी कारण अपने फोन को फॉर्मेट करें तो इन ऐप का उपयोग करके आप आसानी से अपने डेटा का बैकअप इन Application की मदद से अपने फोन में दोबारा रीस्टोर कर सकें।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपके साथ मोबाइल बैकअप डाटा सेव करने वाला एप डाउनलोड करें. | Best Backup And Restore Android Apps 2024 को शेयर किया है मैं उम्मीद करता हूं। कि आपके लिए हमारा इस कारण काफी Helpful रहा होगा। और आप किसी Application को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके होंगे।