आज हम आपको बताने वाले हैं CCC Full Form & CCC से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी मे। तो आप लोगो का स्वागत करते हैं हम इस पोस्ट पर आप लोग हर दिन CCC के बारे में सुनते होगे जो कि एक कंप्यूटर कोर्स होता है CCC कंप्यूटर कोर्स की आजकल लगभग सभी सरकारी व प्राइवेट नोकरियो में माग होती जा रही है अगर आप लोगो को भी इस कोर्स की जानकारी चाहिये तो हमारे साथ जुड़े रहे । पिछली पोस्ट में हमने आपको NGO Full Form In Hindi & NGO क्या काम करती है? की पूरी जानकारी सापेक्ष मे बतायी थी और हमे उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपकी काफी नॉलेज भी बड़ी होगी क्यूकि यह बहुत काम आने वाली जानकारी है NGO के बारे में हर व्यक्ति को पता होना चाहिए और जिन विजिटर्स ने यह पोस्ट अभी तक नहीं पढ़ी वह अभी जाकर पढ़ लीजिए
CCC FULL FORM
C – Course
C – Computer
C – Concepts
CCC की Full Form Course On Computer Concepts होती है जिसे हम हिन्दी में कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम कहते हैं ।
CCC से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी मे
CCC एक ऐसा कंप्यूटर कोर्स है जिसे कोई भी व्यक्ति कर सकता है इस कोर्स मे कोई योग्यता नहीं होती है 8th 10th 12th कोई भी क्लास का स्टूडेंट हो इस कोर्स को कर सकता है यह एकमात्र ऐसा कंप्यूटर कोर्स है जो सरकारी व प्राइवेट दोनों जॉब्स मे काम आता है एक ऐसा कोर्स जिसे सीखने से आपको कंप्यूटर के Basic Concepts जैसे की Operating System, MS Office, Internet and Multimedia आदि की जानकारी प्राप्त हो जाती है इस कोर्स से आपको Internet की बेसिक चीज़ों की जानकारी मिल जाएगी इस कोर्स को करने के बाद आप Computer Operator की जॉब करने योग्य हो जाओगे ।
CCC कंप्यूटर कोर्स भारत सरकार द्वारा अप्रूव कोर्स है सरकारी नोकरियो के लिए यह Computer Approved कोर्स है आज के समय मे CCC कंप्यूटर कोर्स को सभी सरकारी नौकरी मे मांगते है चाहे वो केंद्र सरकार के लिए हो चाहे राज्य सरकार के लिए हो CCC Course को Nielit (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) इंस्टिट्यूट द्वारा कराया जाता है यह भारतीय सरकार द्वारा Approved Course है।
CCC कंप्यूटर कोर्स को सीखने की क्या योग्यता होनी चाहिए?
CCC कंप्यूटर कोर्स को सीखने की कोई योग्यता नहीं होती इस कोर्स मे 8th Pass, 10th Pass, 12th Pass, होना कोई मायने नहीं रखता यह कोर्स बिना 8th, 10th, 12th किए भी किया जा सकता है ।
CCC कंप्यूटर कोर्स की कितनी फीस होती है
CCC कंप्यूटर कोर्स की फीस हर इंस्टीट्यूट मे एक जैसी नहीं होती वो तो आप लोगो को भी पता है इंस्टीट्यूट जीतने हाई लेवल का होता है उसकी फीस भी उतनी ही हाई लेवल की होती है लेकिन फिर भी CCC कंप्यूटर कोर्स करने मे लगभग 3200 रुपये से 3500 रुपये का खर्चा आता है
CCC कंप्यूटर कोर्स का सिलेबस क्या होता है?
अगर आपको कंप्यूटर के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है तो आपको CCC कंप्यूटर कोर्स सीखना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इस कोर्स का सिलेबस बिल्कुल Fresher लोगो को ध्यान मे रखकर बनाया जाता है। नीचे लिखा सिलेबस ध्यान से पढ़ लीजिए।
- Introduction to GUI Operating System
- Computer Communication and Internet
- Microsoft Office Power Point
- Microsoft Office Excel
- Microsoft Office Word
- Introduction to Computer
- Basic Finance Terms
उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल से आपकी नॉलेज भी बड़ी होगी और ऐसे ही रोज़ न्यू आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारा ब्लॉगSubscribe किजिये और आप लोगो से रिक्वेस्ट है कि इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले इस आर्टिकल मे अगर आपको कोई कमी लगे तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ।ऐसी ही और जानकारी लेने के लिए इन्हे जरुर पढ़े ?