सीआईडी क्या होता है? | सीआईडी ऑफिसर कैसे बने?. शैक्षिक योग्यता और सैलरी

फिल्में देखने का शौक तो हर व्यक्ति को होता है। कई लोग अपने भविष्य का चुनाव फिल्मों के माध्यम से ही करते हैं। पहले आपने बहुत सारी ऐसी फिल्में देखी होंगी। जिसमें सीआईडी ऑफिसर का कार्य दिखाया गया होगा। साथ ही साथ सोनी चैनल पर सीआईडी सीरियल के चलते लोगों की सीआईडी के अंदर बहुत ही दिलचस्पी पैदा हुई थी। इसके तहत बहुत से लोगों ने सीआईडी बनने का फैसला भी किया था। परंतु उन्हें सीआईडी से संबंधित कोई जानकारी नहीं थी। यदि आप भी उन लोगों में से एक हैं। तो हमारे द्वारा आज आपको इस आर्टिकल में CID KYA HOTA HAI? के बारे में बताया जा रहा है।

लोगों को जो भी फिल्मों के अंदर दर्शाया जाता है। वह उसी पद को प्राप्त करने के लिए इच्छुक हो जाते हैं। परंतु उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। हम आपको बता दें कि सीआईडी का कार्य बहुत ही मुश्किल होता है। परंतु लोग इसके बारे में जाने बिना ही सीआईडी बनने की ख्वाहिश पाल लेते हैं। यदि आप सच में सीआईडी बनने का जज्बा रखते हैं। तो सर्वप्रथम आपको सीआईडी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इसीलिए हमारे द्वारा आपको नीचे What is CID? How to become a CID officer? Salary, Eligibility आदि के बारे में बताया गया है। अधिक जानकारी के लिए हमारे इस लेख को अवश्य पढ़ें।

Contents show

सीआईडी क्या होता है? (What is CID?)

सीआईडी से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको हमारे द्वारा इस लेख में देखने को मिलेगी। परंतु सीआईडी की जानकारी देने से पहले हम आपको CID KYA HOTA HAI? इसके बारे में बताने जा रहे हैं। यह एक प्रकार की पुलिस बल की जांच एजेंसी होती है। प्रत्येक प्रदेश में पुलिस का एक खुफिया विभाग होता है। कई राज्यों में इसे पुलिस भाग कर हिस्सा माना जाता है। सीआईडी अपने आप में एक शॉर्ट फॉर्म है। यदि सीआईडी की फुल फॉर्म की बात करें, तो CID की फुल फॉर्म Crime Investment Department होती है। यह पुलिस की किसी भी कार्य हेतु खुफिया जांच निकालने में मदद करती है।

सीआईडी क्या होता है? | सीआईडी ऑफिसर कैसे बने?. शैक्षिक योग्यता और सैलरी

सीआईडी की स्थापना आज से 118 साल पहले की गई थी। यानी कि अंग्रेजों के वक्त ब्रिटिश काल के समय पर 1 अप्रैल सन 1902 में पुलिस आयोग की सिफारिश पर क्राइम इन्वेस्टमेंट डिपार्टमेंट की भी स्थापना की गई थी। यदि सीआईडी के प्रमुख पद की बात करें, तो इसके प्रमुख पद पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विराजमान होते हैं। जिन्हें एडीजीपी  के नाम से जाना जाता है। इनकी प्रत्येक कार्य में मदद करने के लिए महानिरीक्षक यानी आईजीपी के द्वारा कार्य किया जाता है। क्राइम इन्वेस्टमेंट डिपार्टमेंट के द्वारा ही पुलिस विभाग की बहुत मदद की जाती है। जिस कारण पुलिस असली मुजरिम को पकड़ने में सक्षम होती है।

सीआईडी के कितने डिवीजन होते हैं?(How many divisions of CID are there?)

सीआईडी के अंतर्गत आपको कई डिवीजन देखने को मिलते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं की CID ke kitne division hote hai? हमारे द्वारा यहाँ आपको इसकी जानकारी दी जाएगी। सीआईडी के अंतर्गत फुट प्रिंट ब्यूरो, फिंगरप्रिंट ब्यूरो, मानव तस्करी, लापता व्यक्ति ब्यूरो, क्राइम इंपेक्शन, रिसर्च, मानवाधिकार विभाग, डॉग स्क्वायड और बैंक धोखाधड़ी आदि डिवीजन उपस्थित होते हैं। प्रत्येक ब्यूरो के अंदर कार्य करने वाले लोग अपनी सभी पहचान गुप्त रखते हैं। ताकि अपराधी तक बहुत आसानी से पहुंचा जा सके।

अपराध के बाद फिंगरप्रिंट ब्यूरो के द्वारा साक्ष्य यानी सुबूत जुटाने का कार्य किया जाता है। डॉग स्क्वायड के द्वारा एक कार्य में फिंगरप्रिंट ब्यूरो की मदद की जाती है। वहीं दूसरी तरफ रिसर्च विंग के द्वारा अपराधी के खिलाफ रिसर्च की जाती है। साथ ही साथ पक्के सबूतों को एक इकट्ठा भी किया जाता है। यह सभी डिवीजन खुफियां होती हैं। इसीलिए इसे सीआईडी के अंतर्गत रखा गया है। पुलिस डिपार्टमेंट के द्वारा सीआईडी की मदद प्रत्येक केस में ली जाती है। प्रत्येक डिवीजन अपना अलग-अलग कार्य करने के लिए प्रसिद्ध होता है। परंतु इन सभी के सारे एक दूसरे से इंटररिलेटेड होते हैं।

सीआईडी ऑफिसर बनने की योग्यताएं? (Eligibility for becoming a CID officer?)

किसी भी पद पर पहुंचने से पहले व्यक्ति के अंदर कोई ना कोई योग्यता अवश्य होनी चाहिए क्योंकि प्रत्येक पद के लिए सरकार द्वारा कुछ शर्ते/मापदंड रखे जाते हैं। जिन्हें पूरा करना बेहद आवश्यक होता है। इसी प्रकार यदि आप सीआईडी ऑफिसर या सीआईडी के अंदर कॉन्स्टेबल बनना बनना चाहते हैं। तो आपके अंदर कुछ योग्यताएं होनी चाहिए। यदि आपको नहीं पता कि सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए कौन सी योग्यता होना आवश्यक है। तो हमारे द्वारा नीचे आपको Eligibility for becoming a CID Officer? के बारे में बताया गया है।

आयु सीमा (Age limit)

सीआईडी के अंतर्गत अधिकारी बनने हेतु या कांस्टेबल बनने हेतु सरकार द्वारा आयु सीमा रखी गई है। जिसमें सामान्य वर्ग के लोगों के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 20 साल की होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी वालों के लिए इसके अंतर्गत 3 वर्ष की छूट दी गई है अर्थात हम कह सकते हैं कि इनके लिए न्यूनतम आयु 23 साल तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है।

वहीं एक तरफ अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्गों के अंतर्गत आने वाले लोगों के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट रखी गई है। यानी इनके लिए न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम आयु 32 वर्ष रखी गई है। यदि कोई व्यक्ति पीएच यानी फिजिकल हैंडीकैप वर्ग के अंतर्गत आता है। तो उसे आयु सीमा के अंतर्गत 10 साल तक की छूट दी जाती है। इसीलिए आप हमारे द्वारा बताए गए इस विवरण के तहत अपने आवेदन करने के सही समय को सुनिश्चित कर सकते हैं।

शारीरिक योग्यता (physical ability)

सरकार के द्वारा सीआईडी ऑफिसर या कॉन्स्टेबल बनने के लिए कुछ शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है। शारीरिक योग्यता हर पद के लिए नहीं मांगी जाती है। परंतु पुलिस, आर्मी आदि पदों पर कार्यरत होने के लिए शारारिक योग्यता को प्राथमिकता दी जाती है। इसीलिए हमारे द्वारा सीआईडी के लिए मांगी गई शादी की योग्यता के बारे में बताया जा रहा है-

1. कद (Hight):- सीआईडी के अंतर्गत अधिकारियों और कांस्टेबल बनने के लिए पुरुषों को 165 सेंटीमीटर कद की आवश्यकता होती है। इसमें आदिवासी और पहाड़ी पुरुषों को छूट दी गई है। वहीं दूसरी तरफ महिलाओं के लिए 150 सेंटीमीटर लंबाई निर्धारित की गई है।

2. नेत्र दृष्टि (Eye sight):- सभी अभ्यार्थियों की नेत्र दृष्टि को भी निर्धारित किया गया है। चश्मे के बिना चश्मे के साथ प्रत्येक व्यक्ति की दूर की नेत्र दृष्टि 6/6, नजदीकी नेत्र दृष्टि 6/9 होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता (Educational ability)

सीआईडी के अंतर्गत महिला और पुरुष जाना चाहते हैं। तो वह दोनों आवेदन करने में सक्षम होते हैं। यदि कोई व्यक्ति कॉन्स्टेबल के पद के लिए आवेदन करना चाहता है। तो उसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास सुनिश्चित की गई है। यदि आप सीआईडी के अंतर्गत उच्च पद को उप निरीक्षक यानी इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत होना चाहते हैं।

तो इसके लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवार को स्नातक की डिग्री किसी भी स्ट्रीम से प्राप्त की होनी चाहिए। यदि किसी व्यक्ति ने यूनिवर्सिटी कोर्स में क्रिमिनोलॉजी विषय को पड़ा है। तो वह अतिरिक्त योग्यताधारी कहलाएगा। इन सभी योग्यता को पूरा करने वाला व्यक्ति ही सीआईडी में कॉन्स्टेबल या अन्य किसी पद पर कार्यरत होने के लिए आवेदन करने में सक्षम होता है।

सीआईडी ऑफिसर कैसे बने? (How to become a CID Officer?)

सीआईडी ऑफिसर क्या है? इसके बारे में बहुत सी जानकारी हमारे द्वारा ऊपर दी गई है। परंतु आपके मन में यह बात जरूर आई होगी की CID Officer kaise bane? तो हम आपको यहां के बारे में बताने जा रहे हैं। सीआईडी बनने के लिए आपको बहुत से चरणों से होकर गुजरना पड़ता है। जिसने से पहला चरण लिखित परीक्षा दूसरा मेडिकल परीक्षण तथा तीसरा इंटरव्यू का होता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

जब कोई उम्मीदवार लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षण को पार कर लेता है। तो उसके बाद उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिसमें उसकी तार्किक क्षमता अर्थात उसकी स्किल्स को जानने की कोशिश की जाती है। इन सभी के आधार पर उम्मीदवार को अंक प्रदान किए जाते हैं। जिसके बाद ही उन्हें जॉब का लेटर दिया जाता है। यदि आप इन तीनों में से किसी एक चरण में भी डिसक्वालीफाई होते हैं। तो आपको वहीं से निकाल दिया जाता है और आप आगे के चरणों में नहीं जा पाते हैं।

सीआईडी ऑफिसर बनने हेतु परीक्षा? (Exam for becoming CID Officer?)

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आवेदन करने के पश्चात सर्वप्रथम एक लिखित परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। इस परीक्षा को यूपीएससी के द्वारा आयोजित कराया जाता है। यह लिखित परीक्षा दो भागों में आयोजित कराई जाती है। पहले भाग के परीक्षा में आपको 200 अंक का प्रश्न पत्र हल करना होता है। जिसको हल करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को 2 घंटे का समय प्रदान किया जाता है। इस प्रश्न पत्र में उम्मीदवार से सामान्य इंटेलिजेंस, रीजनिंग, सामान्य जागरूकता, संख्यात्मक योग्यता तथा अंग्रेजी ज्ञान से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाते हैं। आपको प्रथम भाग की परीक्षा की तैयारी करने हेतु इन विषयों पर अधिक ध्यान देना होगा। तभी आप इस भाग को पास कर सकेंगे।

दूसरे भाग का पेपर पूरे 400 अंकों का होता है। इसको पूरा करने हेतु प्रत्येक उम्मीदवार को 4 घंटे का समय प्रदान किया जाता है। एक प्रश्न पत्र के अंतर्गत 200 प्रश्न दिए जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होता है। हम आपको बता दें यदि आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं। तो आपको अगले चरण यानी शारीरिक परीक्षण हेतु बुलाया जाता है। यदि आप शारीरिक तौर पर एकदम फिट है। तो आपका इंटरव्यू लिया जाता है। इंटरव्यू के लिए 100 अंक निर्धारित होते हैं। जब आप इंटरव्यू को भी पास कर लेते हैं। तो आपको सीआईडी के अंतर्गत नौकरी हेतु कार्यरत कर दिया जाता है। परंतु इन सभी चरणों को पास करना आसान नहीं होता है।

सीआईडी ऑफिसर की परीक्षा कितनी बार दी जा सकती है? (How many times can the CID Officer exam be given?)

यूपीएससी के द्वारा सीआईडी ऑफिसर के लिए प्रत्येक वर्ष यह परीक्षा आयोजित कराई जाती है। परंतु सवाल यह उठता है, कि एक व्यक्ति सीआईडी ऑफिसर की परीक्षा में कितनी बार बैठ सकता है? यदि आप भी इसका जवाब जानना चाहते हैं। तो हमारे द्वारा नीचे इसके बारे में बताया गया है। जो कि निम्न प्रकार है-

  • जो उम्मीदवार सामान्य वर्ग के होते हैं। वह केवल 4 बार सीआईडी ऑफिसर बनने हेतु परीक्षा में बैठ सकते हैं। अर्थात केवल 4 बार ही परीक्षा को एटेम्पट कर सकते हैं।
  • ओबीसी यानी अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार 7 बार इस परीक्षा में बैठने के लिए सक्षम होते हैं।
  • अनुसूचित जाति तथा जनजाति वर्ग के लोग सीआईडी की परीक्षा को अपनी इच्छानुसार कितनी बार भी दे सकते हैं। इनके लिए किसी भी प्रकार की लिमिट निर्धारित नही की गई है।

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए जरूरी स्किल्स? (Important skills to become a CID Officer?)

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए आपके अंदर कुछ स्किल्स का होना बहुत जरूरी है। तभी आप सीआईडी ऑफिसर के पद पर कार्यरत हो सकेंगे तथा सभी कार्य को अच्छे से समझने में भी सक्षम हो सकेंगे। Important skills to become a CID Officer? के बारे में हमारे द्वारा आपको नीचे बताया गया है-

कम्युनिकेशन स्किल (Communication Skills)

सीआईडी में जॉब करने के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी होनी चाहिए। ताकि आपकी बातों पर सबको यकीन हो जाए। यदि आपके अंदर बेहतर संवाद की क्षमता उपस्थित होगी। तो यह आपकी स्किल को और ज्यादा निखारता है। इस स्किल के माध्यम से आप लोगों की बातों के पीछे छुपे हुए रहस्य को आसानी से पता कर सकते हैं।

एनालिसिस स्किल (Analysis Skills)

कम्युनिकेशन स्किल के अलावा आपके अंदर एनालिसिस स्किल भी आनी चाहिए। ताकि आप किसी भी परिस्थिति को देखकर उसका विश्लेषण आसानी से कर सकें। इससे आप आधी बात ऐसे ही समझ जाएंगे। आपको किसी भी प्रकार के सबूत की आवश्यकता नहीं होगी। परंतु आप किसी भी जगह की स्थिति को देखकर यह बताने में सक्षम होंगे, कि इस जगह किस प्रकार की घटना हुई होगी।

इंस्टेंट डिसीजन (Instant decision)

इंस्टेंट स्किल एक महत्वपूर्ण स्किल है। इसके अंतर्गत आपको किसी भी परिस्थिति में तुरंत फैसला लेने की काबिलियत रखनी होगी। यह सभी स्किल्स सीआईडी के अंतर्गत जॉब लेने में तो आपकी मदद करेंगे ही साथ ही साथ जब आप अपने पद पर कार्यरत होंगे। तब उस पद पर कार्य में भी यह आपके लिए बहुत अधिक मददगार साबित होंगी।

सीआईडी में कौन-कौन से पद होते हैं? (What are the posts in CID?)

सीआईडी में भर्ती होने के विभिन्न पद सीआईडी के अंतर्गत उपस्थित होते हैं। यदि आप भी सीआईडी के अंतर्गत भर्ती होना चाहते हैं। परंतु अब यह सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं। कि सीआईडी के कौन से पद पर कार्यरत हो। तो हमारे द्वारा नीचे आपको What are the posts in CID? के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसने आपको बहुत से पद दिखाई देंगे। इनमें से आप अपनी इच्छानुसार और काबिलियत अनुसार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी निम्न प्रकार है-

  • कॉन्स्टेबल
  • सब इंस्पेक्टर
  • इंस्पेक्टर
  • डीएसपी
  • एसपी
  • डीआईजी
  • आईजीपी
  • एडीजीपी

सीआईडी ऑफिसर के कार्य? (Work as a CID Officer?)

सीआईडी ऑफिसर के द्वारा क्या कार्य किए जाते हैं। इसके बारे में आपको अवश्य ही जानकारी होनी चाहिए। तभी आप सीआईडी ऑफिसर बनने के सपने का सजा सकते हैं यदि आपको नहीं पता कि सीआईडी ऑफिसर के द्वारा क्या कार्य किए जाते हैं। तो हमारे द्वारा आपको इसकी जानकारी इस लेख में दी गई है। हमने आपको नीचे Work as a CID Officer? के बारे में पॉइंट के माध्यम से समझाया गया है  यह पॉइंट निम्न प्रकार है-

  • हम आपको बता दें कि प्रत्येक राज्य की अलग-अलग सीआईडी होती है। यह जांच एजेंसी केवल राज स्तर तक के अपराध की जांच करने के लिए बनाई जाती है।
  • सीआईडी के द्वारा राज्य के चोर, हत्या, दंगे और अपहरण आदि के मामले की जांच की जाती है।
  • इस एजेंसी के द्वारा साक्ष्य एकत्र करना, अपराधी को पकड़ना तथा उस अपराधी को अदालत में पेश करने का कार्य किया जाता है।
  • किसी भी प्रदेश की सीआईडी को कोई भी कार्य राज्य सरकार या राज्य की हाई कोर्ट के द्वारा ही सौंपा जाता है।
  • सीआईडी के अंतर्गत शामिल होने के लिए पुलिस कर्मचारियों को एक स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है। ताकि वह सीआईडी के सभी कार्य को सही ढंग से कर सके।
  • हमारे द्वारा ऊपर बताए गए सभी कार्य सीआईडी के द्वारा ही किए जाते हैं।

सीआईडी ऑफिसर की सैलरी? (Salary of CID Officer?)

सीआईडी ऑफिसर एक जोखिम भरा पद होता है। परंतु जिन लोगों के अंदर अपने देश की रक्षा करने की धुन सवार होती है। उनके लिए कोई भी कार्य जोखिम भरा नहीं होता है। लेकिन उन्हें एक अच्छे वेतन की आशा अवश्य रहती है। इसीलिए हमारे द्वारा यहां आपको Salary of CID Officer? के बारे में बताया जा रहा है। सीआईडी ऑफिसर की सैलरी लगभग 90 हज़ार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक हो सकती है।

सीआईडी ऑफिसर को वेतन के अलावा बहुत सारी सरकारी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं। साथ ही साथ में विभिन्न प्रकार के भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं। जैसे:- महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता और आवाज भत्ता आदि सीआईडी ऑफिसर की सैलरी समय के साथ-साथ अनुभव के आधार पर बढ़ा दी जाती है। साथ ही साथ में अपने कार्य में भी अव्वल हो जाते हैं।

सीआईडी क्या होता है? इससे सबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQS)

Q:-1. सीआईडी क्या है?

Ans:-1. सीआईडी प्रकार की खुफिया शाखा एजेंसी होती है। जिसके द्वारा खुफिया तरीके को अपनाकर अपराधिक मामले की जांच की जाती है। यह भारतीय राज्य पुलिस का एक अभिन्न अंग होता है। इस शाखा के अंतर्गत बहुत से अधिकारी कार्य करते हैं।

Q:-2. सीआईडी की फुल फॉर्म क्या होती है?

Ans:-2. सीआईडी अपने आप में एक निमोनिक होती है। इसकी फुल फॉर्म Crime Investment Department होती है। जिसे हिंदी में “अपराध जांच विभाग” के नाम से जाना जाता है।

Q:-3. सीआईडी हेल्पलाइन नंबर क्या होता है?

Ans:-3. यदि किसी के साथ कोई गंभीर अपराध होता है और वह तुरंत सीआईडी की सहायता प्राप्त करना चाहता है। तो उसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1800345628 प्रदान किया गया है।

Q:-4. सीआईडी कैसे बनते हैं?

Ans:-4. यदि आप सीआईडी के अंतर्गत कार्यरत होना चाहते हैं। तो आपको तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है। एक लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और इंटरव्यू इसके नंबरों के आधार पर ही आप सीआईडी बनने में सक्षम होते है।

Q:-5. सीआईडी की स्थापना कब और क्यों की गई थी?

Ans:-5. सीआईडी की स्थापना अंग्रेजों के समय ब्रिटिश काल में 1 अप्रैल सन 1902 में पुलिस आयोग की सिफारिश पर की गई थी। ताकि पुलिस बहुत आसानी से अपराधी तक पहुंच सके।

Q:-6. सीआईडी ऑफिसर का वेतन कितना होता है?

Ans:-6. सीआईडी ऑफिसर का वेतन 90 हज़ार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक होता है। जो कि वक्त के साथ-साथ बढ़ा दिया जाता है। इन्हें विभिन्न प्रकार के भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion):- आज हमारे द्वारा इस आर्टिकल के अंतर्गत आपको CID kaise bane? CID kya hota hai? इसकी जानकारी के बारे में बताया गया है। यदि आप भी सीआईडी बनना चाहते है या आपने किसी फिल्म को देखकर सीआईडी बनने का ख्वाब अपने मन में रखा था। तो अवश्य ही हमारे इस लेख के माध्यम से आपको सीआईडी कैसे बने? इसके बारे में जानकारी प्राप्त हुई होगी। यह लेख सभी के सपनों को पूरा करने के लिए बहुत मददगार साबित होगा। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइए। साथ ही साथ इस लेख को अपने सभी जरूरत में दोस्तों व रिश्तेदार के साथ शेयर करना ना भूले

रिया आर्या

मैं शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूँ। शुरू से ही मुझे डायरी लिखने में रुचि रही है। इसी रुचि को अपना प्रोफेशन बनाते हुए मैं पिछले 3 साल से ब्लॉग के ज़रिए लोगों को करियर संबधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment