Best Antivirus Virus Apps :– अगर आप मोबाइल या लैपटॉप/कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे है तो आपने मोबाइल वायरस, लैपटॉप वायरस का सामना जरूर किया होगा। वायरस जो कि किसी भी मोबाइल या लैपटॉप में आ जाता है तो मोबाइल में मौजूद जरूरी जानकारी लीक होने का खतरा बढ़ जाता हैं। इसके साथ ही मोबाइल, लैपटॉप स्लो चलने लगता है।
अगर आप भी अपने अपने सिस्टम में वायरस जैसी समस्या का सामना कर रहे है तो आपके लिए आज का हमारा यह आर्टिकल बहुत Useful साबित होने वाला है, क्योकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के वायरस हटाने वाले एप शेयर करने जा रहे है। जिन्हें आप हमारे वेबसाइट से Download करके आसानी से अपने मोबाइल वायरस, वायरस को नष्ट कर सकते हैं।
मोबाइल मैं मौजूद इनफार्मेशन को सुरक्षित रखने के लिए और मोबाइल की स्पीड फ़ास्ट रखने के लिए मोबाइल में एक Antivirus Application का होना बहुत जरुरी है। इसलिए नींचे हमने Best Antivirus Virus App List 2024 को शेयर करने जा रहे हैं।
वायरस हटाने वाले एप डाउनलोड करें. Best Antivirus Virus Apps
आज के समय मे हर व्यक्ति ले पास अपना मोबाइल होता है। जिसमे हर मोबाइल User अपनी Persional Information को सेव रखते है। लेकिन आज के समय मे मोबाइल में मौजूद डेटा को सेफ रखना आसान नही है क्योकि साइबर क्राइम काफ़ी बढ़ता जा रहा है।
हैकर आज अनेक तरह के तरीके अपनाकर किसी भी मोबाइल की जानकारी को हैक कर लेते हैं। जैसे कि Virus की मदद वर्तमान समय मे काफ़ी मोबाइल हैक किये जा रहे है। कई बार हमारे मोबाइल में Virus आ जाते है को मोबाइल मौजूद डेटा को लीक कर देते है। इसके साथ ही इन वायरस की बजह से Mobile Slow चलने लगता है।
जब किसी मोबाइल यूजर को इस तरह की समस्या होती है तब हर मोबाइल यूजर How To Remove Mobile Virus के बारे में Search करने लगते है। बेशक अगर आप हमारे इस आर्टिकल पर है तो आप भी इसके बारे में जानना चाहते होंगे। अगर हां तो आप बिल्कुल सही पेज पर है।
Top 10 Antivirus Virus Apps को लेकर आये है जिन्हें आप हमारे वेबसाइट के दिए गए लिंक से Download कर सकते है और वायरस हटाने वाले एप को Virus हटाने के लिए इनका इस्तेमाल ला सकते हैं।
AVG Antivirus
AVG Antivirus App मोबाइल से वायरस हटाने के लिए सबसे अच्छा एप है। इस एप का use करके आप आसानी आए अपने मोबाइल से किसी भी तरह के वायरस को remove कर सकते हैं। इस एप में काफ़ी ऐसे Featur है जो मोबाइल यूजर के लिए अपनी तरफ केंद्रित करते है।
अगर AVG Antivirus App के फ़ीचर की बात करे तो मोबाइल User को इसमे VPN, Battry Saver, Storage Cleaner जैसे का फ़ीचर मिल जाता है जो मोबाइल सिक्योरटी को और भी Secure कर देते है।
इतना ही नही अगर आप AVG Antivirus App को डाउनलोड करते है तो आप इस एप की मदद मदद से मोबाइल वायरस को नष्ट करने के साथ – साथ मोबाइल स्क्रीन या मोबाइल में मौजूद किसी भी App पर पासवर्ड लगा सकते हैं।
यक़ीनन Mobile Virus को नष्ट करने के लिए AVG Antivirus App काफी अच्छा Antivirus Application हैं। जिसे अब तक प्ले स्टोर से 100 मिलियन Mobile User अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके हैं। अगर आप भी इसे डाउनलोड करना चाहते है। तो नींचे दिए गए लिंक से डाउनलोड लरा सकते हैं।
Avsat Antivirus App
वायरस से मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए आप Avsat Antivirus App को Download कर सकते है। यह मोबाइल वायरस को नष्ट करने के लिए मोबाइल user के लिए काफ़ी अच्छा विकल्प हैं।
इस एप की मदद से आप अपने पूरे फोन को scna करके आसानी से पता लगा सकते है कि मोबाइल में वायरस है या नही। अगर Mobile कोई वायरस है तो आप इसका Use करके उसे नष्ट भी कर सकते हैं।
Avsat Antivirus App में भी आप VPN, Ram Cleaner, Photo, App Hide जैसे फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते है और मोबाइल को वायरस से बचा सकते हैं और मोबाइल को Secure रख सकते हैं।
अगर आप इस एप को डाउनलोड करना चाहते है तो इसका डाउनलोड लिंक नींचे दिया है जिसके ऊपर क्लिक करके आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
Kaspersky
अगर आप अपने मोबाइल में वायरस होने के कारण मोबाइल की गति का इस्तेमाल सही से नही कर पा रहे है तो Kaspersky एक अच्छा हैं। Kaspersky जो किकाफ़ी पॉपुलर एंटीवायरस एप है। जिसे डाउनलोड करके आप मोबाइल में मौजूद वायरस को सकैन करके उन्हें खत्म कर सकते हैं।
अगर इस एप की लोकप्रियता की बात करे तो गूगले प्ले स्टोर पर यह एप्प 4.8 की रेटिंग के साथ मौजूद है और अब तक 50 मिलियन से भी ज्यादा User के द्वारा इस एप को डाउनलोड किया जा चुका हैं।
Safe Security
Safe Security एक Mobile Virus Cleaner App है। जिसे 11 जून 2013 को गूगल प्ले स्टोर पर उपलोड किया गया था। और अब तक इस एप को 100 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल user अपने मोबाइल में डाउनलोड करके Mobile Virus को नष्ट करने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।
अगर आप अपने मोबाइल में Virus, Slow Speed जैसी समस्या को फेस कर रहे है तो आप इस App को हमारे वेबसाइट से डाउनलोड करके आसानी से मोबाइल वायरस को नष्ट लरा सकते है और मोबाइल की गति को Boost कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस एप का इस्तेमाल करके Storage Cleaner, App Manager, Phone Coler, Battry Saver जैसे फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।
Eset Security App
Eset Security एक powerfull Mobile Antivirus App है। जिसका use करके आप कम समय मे अपने मोबाइल में मौजूद वायरस को नष्ट कर सकते है। इस एप में आपको Anti Thief, Phishing And Malware जैसे सभी फ़ीचर मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके आप खुद को फ़ोन को secure रख सकते हैं।
Eset Security App के सभी फ़ीचर का use बिल्कुल फ्री कर सकते है इसके लिए कोई भी भुगतान राशि देने की जरूरत नही पड़ेगी। अगर आप इस एप का इस्तेमाल करके मोबाइल वायरस को हटाना चाहते है तो नींचे दिए गए लिंक से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Mobile Security
एंड्राइड मोबाइल को malware और वायरस से बचाने के लिए Mobile Security App काफ़ी अच्छा एंटीवायरस एप्लीकेशन है। जिसे आप हमारे वेबसाइट ले दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस एप के फ़ीचर की बात करे तो आपको इसमे Safe, Browsing, App Lock, Battery Saver जैसे फ़ीचर मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप खुद के फ़ोन को secure रख सकते हैं।
इन फ़ीचर के साथ – साथ Mobile Security का इस्तेमाल करके आप अपने पूरे मोबाइल को स्कैन कर सकते है और स्कैन कर मोबाइल मौजूद वायरस का पता लगाकर उन्हें नष्ट कर सकते हैं।
Super Security
मोबाइल से वायरस हटाने के लिए Super Security काफी अच्छा एंटीवायरस एप है। इसमे user के लिए Jung Cleaner, WIFi Security, Time Protection app Lock जैसे फीचर मिल जाते है। जिनका Use करके आप अपने मोबाइल को secure रख सकते हैं।
अगर आपके मोबाइल में वायरस है तो आप नीचे दिए गए Link से इस app को Download करके Mobile Virus को नष्ट कर सकते हैं।
One Security
One Securuty App की मदद से आप अपने पूरे मोबाइल को।स्कैन कर सकते है और मोबाइल में मौजूद वायरस को आसानी से नष्ट कर सकते हैं। इस एप में भी आपको Mobile Speed Boster, App Lock, battery सेवर जैसे फ़ीचर मिल जाते है।
जिनका इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से मोबाइल के वायरस को खत्म कर सकते है और मोबाइल में मौजूद डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।
NON Security App
NON Security App भी एक Security Master App है जिसे आप हमारे वेबसाइट के नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। NON Security App जिसे 1 मार्च 2019 में गूगल प्ले स्टोर पर उपलोड किया गया था। तब से इस app को 10 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल user अपने मोबाइल में download कर चुके हैं।
NON Security App में user के लिए jung Cleaner, Battery Saver, Do Not Disturb जैसे कई फ़ीचर मिल जाते है जो आपके मोबाइल को वायरस से Secure रखते हैं।
APus Security App
मोबाइल को वायरस बचाने के लिए APus Security App को डेवलप किया था। जिसे प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल user डाउनलोड कर चुके हैं।
अगर आप अपने मोबाइल में वायरस या स्लो स्पीड जैसी समस्या का सामना कर रहे है तो आप नीचे दिए download APus Security App लिंक पर क्लिक करके इसे मोबाइल डाउनलोड कर सकते है और मोबाइल वायरस को आसानी से हटा सकते हैं.
Conclusion
आज इस बढ़ते इंटरनेट युग में Mobile को secure रखना बहुत जरूरी है। इसलिए हमने आज आपके साथ वायरस हटाने वाले एप डाउनलोड करें. Best Antivirus Virus Apps को शेयर किया हैं। I Hope की आप अपने mobile के लिए इस आर्टिकल से मोबाइल वायरस app को डाउनलोड कर चुके होंगे।
Mera chainal par 2.4m subscribe hona chahiye