गेम डाउनलोड करने वाला एप डाउनलोड करे. Download Game Download App

आज ज्यादातर लोग अपने खाली समय में Time pass करने के लिए अपने smartphone में गेम खेलना like करते हैं। आपको आसानी से हर Android user के मोबाइल में एक Game देखने को जरूर मिल जाएगा क्योंकि Game play से अच्छा टाइम पास हो जाता है। कई बार हम अपनी पसंद का Game Download करना चाहते हैं।

लेकिन वह गेम डाउनलोड नहीं होता तो आप उस गेम को Game Download krne wale App के द्वारा आसानी से अपने Mobile फोन में Download कर सकते हैं। अगर आपको भी किसी अच्छे गेम डाउनलोड करने वाले ऐप की तलाश है तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में Best Game Download App के बारे में बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आप अपने स्मार्टफोन में आसानी से कोई भी गेम डाउनलोड कर सकते हैं।

गेम डाउनलोड करने वाला एप डाउनलोड करे. Download Game Download App

अगर आप किसी अच्छे गेम डाउनलोड करने वाले ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारे एप और वेबसाइट मिल जाएंगे जिनके माध्यम से आप गेम डाउनलोड करने वाले ऐप डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इनमें से बेस्ट गेम डाउनलोड करने वाला एप्लीकेशन कौन सा है।

इसकी जानकारी आपको नहीं होती है और आप किसी गलत एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं जिससे आपका समय और डेटा दोनों खर्च होता है इसलिए हम बहुत रिसर्च के बाद आपके लिए बेस्ट गेम डाउनलोड करने बाली एप की लिस्ट लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस में डाउनलोड करके जितने चाहे उतने गेम फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Google Play store

Google प्लेस्टोर आज के समय मे आने वाले सभी Android phone में देखने को मिलता है इससे Google के द्वारा बनाया गया है। यह सबसे अच्छा गेम डाउनलोड करने वाला एप है इस ऐप की मदद से आप ना सिर्फ गेम डाउनलोड कर सकते हैं बल्कि ऐप डाउनलोड कर सकते हैं इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

इस पर आप ऑनलाइन बुक भी खरीद सकते हैं और अगर आपको कोई गेम इस पर नहीं मिल रहा है तो आपको इसमें सर्च का भी ऑप्शन दिया गया है जिसमें आप अपनी पसंद का गेम सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।

वैसे तो गूगल प्ले स्टोर आप के समय में आने वाले प्रत्येक एंड्रॉयड डिवाइस में पहले से ही डाउनलोड होता है लेकिन यदि यह आपके मोबाइल में डाउनलोड नहीं है और आप उसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Aptoide

यदि आप एक से एक शानदार गेम फ्री में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको एक बार Aptoide ऐप को एक बार जरूर use करना चाहिए। यह एक बहुत ही Amazing डाउनलोड करने वाला ऐप है। यदि आप इस ऐप को अपने डिवाइस में Download कर लेते हैं।

तो आप हर कैटेगरी जैसे Action games, Board games, Adventure games , Racing games, Card games, Sports games, तथा Educational Games, categories के games डाउनलोड आसानी से Download कर सकते हैं।

Apkpure

यह गेम डाउनलोड करने वाले बहुत ही ज्यादा फेमस और शानदार ऐप में से एक है इस ऐप को Download करके आप अपनी पसंद के किसी भी Game को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें कई तरह के अन्य App भी आसानी से Download कर पाएंगे।

इसके अलावा इस शानदार App में कई सारे features जैसे theme color, Night mode आदि फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही आप इस ऐप में online news और video भी देख सकते हैं। अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो अपने फोन के browser को ओपन करके सर्च करना है और फिर डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने फोन में install कर लेना है।

या फिर अगर आप इसे डायरेक्ट अपने मोबाइल फोन में Download करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसे डायरेक्ट अपने Mobile  Phone में डाउनलोड व इंस्टॉल कर सकते हैं।

Happy mod

अगर आपको किसी बेस्ट Game Download App की तलाश है तो आप Happy mod App को डाउनलोड कर सकते हैं इसकी मदद से आप Mod Game और App यानी जिसमे आपको Unlimited Coins और keys free  को फ्री में Download करके आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा आप इस App में उन गमे App को download भी कर सकते हैं जिन्हें आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

प्ले स्टोर पर आपको उन ऐप को डाउनलोड करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं लेकिन हैप्पी मॉड एप में आप उन एप्लीकेशन को एकदम फ्री में डाउनलोड करें उपयोग कर सकते हैं। यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप की सुविधा के लिए हमें नीचे लिंक उपलब्ध कराया है जिस पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Amazon App Store

Amazon आज के दौर में दुनिया की सबसे बड़ी shopping Company में से एक है ऐसे बहुत ही कम लोग है जो इसके बारे में नही जानते हैं Amazon ने अपने ग्रहक बढ़ाने के लिए यूज़र्स को Free game और App डाउनलोड के लिए एक एप लांच किया है जिसका नाम Amazon Appstore है।

जिसके द्वारा आप किसी भी Android Game को Mobile Phone डाउनलोड कर सकते हैं। इससे Game Download करने वाले एप में आपको Free और paid दोनो तरह के गेम मिल जायेंगे। जिन्हें आप आसानी से Download करके अपना timepass कर सकते हैं। इस App को Download करके गेम Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे।

Mobogenie

Mobogenic App सबसे अच्छा पुराना और पॉपुलर App store है। जिससे आप फ्री में हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं यह एक बहुत ही शानदार ऐप और game download करने वाला एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप पॉपुलर गेम को आसानी से download कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप हिंदी, इंग्लिश, फांसी, बंगला आदि कईं भाषाओं में use कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको इस App में लगभग सभी कैटेगरी के गेम बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे। जिन्हें आप 100% free में अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।

9Apps

बहुत ही कम यूजर्स है जो 9Apps एप्लीकेशन के बारे में नहीं जानते होंगे क्योंकि 9Apps एक बहुत ही पुराना और बेहतरीन गेम Download App में से एक है जिसमें आप विभिन्न catagory के Game को बड़ी आसानी से अपने mobile phone में Download करके खेल सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां search का भी ऑप्शन मिल जाएगा। जिसमें आप अपनी पसंद के गेम को सर्च करके Download कर सकते हैं।

9Apps ऐप की मदद से आप गेम के साथ साथ हर तरह के ऐप भी आसानी से Download कर सकते हैं बस आपको उस ऐप का नाम search box में सर्च करना होगा। अगर आप 9Apps ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए link पर क्लिक करें।

AC market

यह भी देख गेम डाउनलोड करने वाले एप्लीकेशन में से बेस्ट एप्लीकेशन है यहां आपको एक बार नहीं बल्कि लागू गेम मिलेंगे जिन्हें आप बिना किसी समस्या के एकदम Free में डाउनलोड कर सकते हैं। इस Application की मदद से आप इंटरनेट पर मिलने वाली Paid Game को एकदम फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन में बहुत सारे ads दिखाई देते हैं जो आपको काफी परेशान कर सकते हैं लेकिन अगर आप एक बेस्ट गेम डाउनलोड करने वाले एप्लीकेशन में तलाश कर रहे हैं तो यह App आपके लिए ही है जिसे आप अभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल करें.

निष्कर्ष

तो यह था आज का हमारा आर्टिकल जिसके माध्यम से हमने आपके लिए इंटरनेट पर उपलब्ध टॉप गेम डाउनलोड करने वाले ऐप और वेबसाइट के बारे में जानकारी प्रदान की यदि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल में बताएगी जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें और  अगर आप किसी भी तरह का सवाल हम से पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Mukesh Chandra

मुकेश चंद्रा ने बीटेक आईटी से 2020 में इंजीनियरिंग की है। वह पिछले 5 साल से सामाजिक.इन पर मुख्य एडिटर के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें लेखन के क्षेत्र में 5 वर्षों का अनुभव है। अपने अनुभव के अनुसार वह सामाजिक.इन पर प्रकाशित किये जानें वाले सभी लेखों का निरिक्षण और विषयों का विश्लेषण करने का कार्य करते है।

Leave a Comment