|| एफडी का पैसा कितने साल में डबल होता हैं? | FD karane ki prakirya hai | FD ke kya fayde hote hai | ऑनलाइन FD कैसे करें? | Online FD Kaise karen? | FD कितने साल में डबल होती है? | पैसा निवेश करने के लिए सेविंग अकाउंट तथा एफडी अकाउंट क्या में कौन बेहतर है? | FD ka paisa kitne sal me double hota hai ||
हम सभी जानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन यापन करने के लिए कार्य करना पड़ता है जिससे वह कुछ पैसे कमा पता है और इससे वह अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण करता है तो ऐसे मे कई बार हमारे पास जो पैसे बचते हैं उन्हें हम लोग अपने-अपने तरह से पैसों को सेव कर लेते हैं कुछ लोग तो इसके बदले जमीन, सोना या फिर कुछ और खरीद लेते हैं।
ताकि कभी भविष्य में उन्हें पैसे की जरूरत हो तो बह इन का उपयोग कर अपनी जरूरत का पूरा कर सकते हैं और इससे उनके पैसे की कीमत बनी रहती है। कुछ लोग इसे अपने सेविंग बैंक अकाउंट में जमा कर देते हैं लेकिन सेविंग बैंक अकाउंट में बहुत अच्छी ब्याज दर न मिलने के कारण पैसों में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में बेस्ट ऑप्शन FD (Fixed Deposite) होता है।
तो चलिए इस आर्टिकल में FD (Fixed Deposite) के बारे में जानते हैं कि FD क्या होती है? || FD (Fixed Deposite) kya hota hai? FD कराने की क्या प्रक्रिया होती है? | FD karane ki prakirya hai? FD के क्या फायदे होते हैं? | FD ke kya fayde hote hai? FD कितने सालों में डबल होती है? ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब इस आर्टिकल में समझेंगे
FD क्या होता है? | FD kya hoti hai?
FD का अर्थ (Fixed deposite) फिक्स डिपॉजिट और इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार कुछ पैसा बैंक में फिक्स डिपाजिट के रूप में जमा कर देता है यहां आप जितना भी पैसा फिक्स डिपाजिट के रूप में जमा करते है इसकी एक निश्चित अवधि होती है पर यदि आप इस निश्चित अवधि से पहले यह पैसा वापस लेने की सोचते हैं तो ऐसी स्थिति में इस फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली सुविधाएं आपको नहीं मिल पाती हैं।
जब भी हम कोई भी फिक्स डिपाजिट किसी बैंक में जमा करते हैं तो बैंक हमें लगभग 2.5% से 6.5% परसेंट प्रतिवर्ष तक ब्याज देती है यह ब्याज दर आपकी धनराशि तथा समय के ऊपर निर्भर करती है ज्यादातर FD की अवधि 5 साल से ऊपर ही होती है किसी भी बैंक में जव आप फिक्स डिपाजिट करते हैं तो उसके लिए नियम, उस बैंक द्वारा बनाए जाते हैं। FD के लिए प्रत्येक बैंक कई प्रकार के ऑफर अपने ग्राहकों के लिए देती है ताकि ग्राहक अपने लाभ के अनुसार कोई भी FD उस बैंक में करा लें।
FD डबल कितने साल में होती है?
FD डबल करने के लिए रूल ऑफ़ 72 का उपयोग होता है इस रूल के द्वारा आप पता लगा सकते हैं कि जिस इंटरेस्ट रेट पर आप पैसा जमा कर रहे हैं बह पैसा कितने समय में डबल होगा। उदाहरण के लिए यदि कोई बैंक 7% के इंटरेस्ट रेट पर FD कर रही है तो 72 / 7 के हिसाब से 10.2 वर्ष में आपका पैसा डबल हो जाता है। अर्थात हम कह सकते हैं कि आपकी बैंक जिस ब्याज दर पर एचडी ऑफर कर रहे हैं उस अंक से 72 को भाग करना होता है और जो भी भागफल आता है उतने वर्ष में आपका पैसा डबल हो जाता है।
FD कराने से क्या फायदे हैं? | FD karane se kya kya fayde hain?
यदि आप किसी भी बैंक में FD करते हैं तो उसके तहत आपका पैसा कुछ साल में 1.5 से दो गुना तक बढ़ जाता है इसके साथ-साथ आपने जिस ब्याज दर पर FD कराई है उसका गारंटीड रिटर्न मिलता है जब भी आप किसी विश्वासनीय बैंक में FD कराते हैं तो इसमें आपको सिक्योरिटी का भी कोई issue नहीं रहता है तो चलिए कुछ महत्वपूर्ण फायदा के बारे में जानते हैं –
• क्रेडिट कार्ड लेने में फायदा ( Credit Card Se Loan Lene Me Fayda) :-
कई बार आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो आप अपना इनकम सोर्स या फिर आर्थिक स्थिति को इतनी अच्छी नही होती कि वह आपको क्रेडिट कार्ड दे पाए। तो ऐसी स्थिति में यदि आप संबंधित बैंक में कोई भी एचडी कर लेते हैं तो वह बैंक आपको बिना किसी एक्स्ट्रा डॉक्यूमेंटेशन के आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर कर देती है और जिसकी एवरेज लिमिट भी ठीक ही होती है साथ ही साथ यदि आप बैंक से कभी इमरजेंसी होने पर कोई कम पैसे वाला इंस्टेंट लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में यह लोन भी आपको मिल जाता है।
• गारंटीड रिटर्न (Garenteed return) :-
जब भी आप किसी बैंक में कोई भी FD करते हैं तो उसमें आपको एक निश्चित समय के पश्चात जब भी आपकी FD Meture हो जाती है तो उसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है और बैंक जो भी रिटर्न अमाउंट आपको क्लेम करती है उसमें किसी भी प्रकार का फ्रॉड होने का जोखिम नहीं होता है और आपकी FD का अमाउंट के हिसाब से आपके लिए जो भी बेहतर रिटर्न अमाउंट होता है वह आपको प्रदान किया जाता है।
• लोन लेने में फायदा (Loan lene me Fayda) :-
यदि आपने किसी बैंक में FD कराई हुई है और आप इस बैंक से अपने अमाउंट के बराबर या फिर उससे अधिक लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक आपको लोन प्रोवाइड कर देती है और इस प्रकार लोन लेने में आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी देने की भी आवश्यकता नहीं होती है अर्थात हम कह सकते हैं कि यह एक इंस्टेंट लोन की तरह कार्य करता है।
• इमरजेंसी में पैसे निकालना (Emergency me paise nikalna) :-
यदि आपने FD कराई हुई है और किसी भी आपातकालीन स्थिति में आपको पैसे की आवश्यकता होती है और आप उस समय पर उस FD को तोड़ना चाहते हैं या फिर समय से पूर्व पैसा निकालना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में बैंक FD को तोड़ देते हैं लेकिन जब भी आप FD के मैच्योर होने से पहले पैसा निकालते हैं तो आपको कुछ चार्ज देना होता है और आपका ब्याज दर पर भी कटौती की जाती है अतः आपातकालीन स्थिति में भी यदि हो सके तो एचडी को मैच्योर होने से पहले ना तोड़े इससे आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
उच्च ब्याज दरें (Uchh vyaj daren) :-
प्रत्येक बैंक FD के लिए ज्यादा से ज्यादा ब्याज दर ऑफर करती है ताकि ग्राहक उनकी बैंकों में FD करा सके और इससे ग्राहकों काफी फायदा होता है क्योंकि यदि कोई बैंक आपको ज्यादा ब्याज दर ऑफर करती है तो ऐसी स्थिति में आपका पैसा कम समय में डेढ़ गुना या फिर 2 गुना तक हो जाता है।
आपका अकाउंट जिस भी बैंक में खुला हुआ है आप उस बैंक में FD कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी दूसरा अकाउंट खुलवाने की आवश्यकता नहीं होती है और यदि कई बार आप अपनी बैंक से काफी समय से लेनदेन नहीं किया है तो उसके लिए आपको एक बार दोबारा से KYC करवानी होती है जिसके बाद आप FD करा सकते हैं।
यदि आप किसी भी बैंक में अपनी FD करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको दो तरीके उपलब्ध कराए गए हैं इसमें पहला तरीका है कि आप अपने बैंक जाकर ऑफलाइन मोड में FD करवा सकते हैं और इसके लिए दूसरा तरीका है कि आप घर से ही ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से अपनी FD कर सकते हैं –
ऑफलाइन FD कैसे कराये? | Online FD Process :-
- एफडी करने के लिए सबसे पहले आपको संबंधित बैंक जाना होगा।
- वहां पर आप संबंधित कर्मचारियों से FD ओपन करने के लिए फॉर्म लेना होगा।
- इस फॉर्म में आपसे आपकी पर्सनल जानकारी भरनी होगी जिसमें आपको आपका पता तथा ऑनलाइन कॉन्टैक्ट डीटेल्स है।
- इसके बाद आपको जितने रुपए की FD आप करना चाहते हैं और जिस इंटरेस्ट रेट पर आपको यह FD मिल रही है वह भरना होगा।
नोट :- FD प्लेन से सभी संबंधित सभी जानकारी आप बैंक की ऑफिशल वेबसाइट या फिर बैंक में कर्मचारियों से ले सकते हैं मैं आपको FD से संबंधित सारे प्लान समझा देगा।
- इस फॉर्म में आपके लिए एक नॉमिनी भी चुनना होगा और उसकी जानकारी भरनी होगी जिसमें आपको जिस व्यक्ति को आप नॉमिनी बनाना चाहते हैं उसका नाम तथा उससे आप क्या-क्या संबंध है? यह सभी जानकारी को सही-सही भरना होगा।
- इसके पश्चात आपको अपना signature करके अपना ऑथेंटिकेशन देना होगा।
- यह सारी जानकारी सही-सही फार्म पर भरने के पश्चात आपको यह फॉर्म बैंक ऑफिस में जमा करना होगा।
- इस फार्म के साथ आपको जितने भी रुपए रुपए आआप जमा करना चाहते हैं उतने रुपए का एक चेक या फिर उतने पैसे आपको इस फार्म के साथ ही जमा करने होंगे जो कि आपका FD में अटैच हो जाएंगे।
- यह फॉर्म जमा होने के पश्चात बैंक कर्मचारी आपको आपके द्वारा की गई एचडी का एक्नॉलेजमेंट पेपर आपको दे देंगे जिसमें आपके एचडी की सारी जानकारी दी गई होगी।
- इस प्रकार आप बैंक जाकर ऑफलाइन मोड में FD कर सकते हैं।
ऑनलाइन FD कैसे करें? | Online FD Kaise karen?
- ऑनलाइन FD करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपनी इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से उसे login करना होगा।
- उसके पश्चात आपको आपके अकाउंट पेज पर FD आवेदन करने के लिए उसके लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने FD करने के लिए एक पेज ओपन हो जाएगा। उसे पढ़कर आप सभी जानकारी सही-सही भर दें और उसे आगे फॉरवर्ड करें।
- इन सबके पश्चात ओटीपी के माध्यम से आपका कंसेंट लिया जाएगा।
- यह सब होने के पश्चात जो भी अमाउंट है बह या तो आपको ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ट्रांसफर करना होगा या फिर आप ब्रांच जाकर उसे पैसे को FD में जमा कर सकते हैं।
- यह सारी प्रक्रिया होने के पश्चात आपको बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर ही एक acknowledgement receipt मिल जाएगी जिस पर FD से संबंधित जारी जा सारी जानकारी दी गई होगी।
- इस प्रकार आप ऑनलाइन मोड़ से FD के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
FD तथा Saving account में पैसे जमा करने में क्या अंतर है?
यदि आप पैसे अपने सेविंग अकाउंट में जमा करते हैं तो आपको ब्याज दर कम मिलती है और आपके द्वारा जमा किए गए पैसे में ज्यादा बड़त नहीं दिखती है लेकिन यदि हम FD की बात करें तो इसमें आपको 2.5% से 6% तक का ब्याज दर मिल जाता है और साथ-साथ इसमें एक निश्चित समय सीमा दी गई होती है इसके बाद ही आप उसे पैसे को निकाल सकते हैं। कई बार जब हम सेविंग अकाउंट में पैसे जमा करते हैं तो कभी-कभी हम छोटे-मोटे कर चुके लिए भी उससे पैसे निकालते रहते हैं तो ऐसी स्थिति में हमारे पास पैसा इकट्ठा नहीं हो पता है लेकिन यदि हम FD के माध्यम से पैसा जमा करते हैं तो हम उसे एक निश्चित समय के बाद ही निकाल सकते हैं जिससे हमारा पैसा पूरा बना रहता है।
FAQ :-
FD में 72 का नियम क्या है?
72 का नियम FD में उपयोग होता है इस नियम के हिसाब एचडी के दौरान आपका पैसा दोगुना होता है यदि आपको 6% के इंटरेस्ट रेट पर प्याज प्रदान किया जा रहा है तो 72 / 2 =12 अर्थात 6% के ब्याज दर पर आपका पैसा 12 साल में दोगुना हो जाता है।
क्या 5 साल में फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा डबल हो जाता है?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कोई भी बैंक लगभग 6 से 7% से ऊपर ब्याज दर पर फिक्स्ड डिपाजिट नहीं करती है इस हिसाब से देखा जाए तो यदि कोई बैंक 6% से ऊपर डिपाजिट नहीं कर रही है तो ऐसी स्थिति में पैसा डबल करने में लगभग 12 साल लग जाएंगे।
FD कितने साल में डबल होती है?
आप जब भी किसी बैंक में FD करते हैं तो प्रत्येक बैंक आपको अलग-अलग ब्याज दर ऑफर करती है तो जो भी ब्याज दर बैंक आपको ऑफर कर रही है उसको 72 से डिवाइड करना होता है और जो भागफल होता है आपका पैसा डबल होने की अवधि होती है।
पैसा निवेश करने के लिए सेविंग अकाउंट तथा एफडी अकाउंट क्या में कौन बेहतर है?
पैसा निवेश करने के लिए एफडी अकाउंट ज्यादा बेहतर है क्योंकि इसमें ब्याज दर ज्यादा होती है और सेविंग अकाउंट में ब्याज दर बहुत अधिक नहीं होती है।
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको FD (Fixed Deposite) से संबंधित कई महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में बताया जैसे कि यदि आप FD करते हैं तो यह कितने सालों में डबल हो जाती है? तथा एचडी के एक महत्वपूर्ण रूल 72 के बारे में भी बताया। आशा करते हैं इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और यदि पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।