स्वागत किया जाता है आप सभी हमारी वेबसाइट के रीडर्स का और आज मे आपको बताने वाला हू गेम डाउनलोड कैसे करे, ट्रिक्स और कुछ सबसे बढ़िया गेम के बारे में जो कि आपको काफी पसंद आने वाले है। आप अगर गेम खेलने के शौकीन हैं या फिर आपको Hindi Gana पसंद है, या आपका बेटा या बेटी गेम की शौकीन है तो यह वाला आर्टिकल फिर आपके लिए ही है।
इसके अन्दर हम आपको सबसे बढ़िया गेम, गेम डाउनलोड कैसे करे आदि सभी चीज़ों के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी देने वाले हैं और आज कल जो गेम काफी Famous है उनकी पूरी डिटेल्स भी आपको देने वाले हैं जिससे कि आपका भी पूरा मनोरंजन हो सके तो अब बिना समय गंवाए शुरु करते हैं।
गेम डाउनलोड कैसे करे?
यह सवाल अक्सर हर एक आदमी के दिमाग में ज़रूर आता है अगर वह Internet की इस दुनिया में नया है क्योकि उन्हें गेम को डाउनलोड करने मे काफी सारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके लिए काफी तरीके है कि हम गेम कैसे डाउनलोड कर सकते हैं तो अब मे आप को उन तरीके के बारे में पूरी जानकारी बताता हू।
- डायरेक्ट इंटरनेट के माध्यम से
- गूगल प्ले स्टोर से
- किसी एप्लिकेशन की मदद से
डायरेक्ट इंटरनेट के माध्यम से
यह तरीका थोड़ा सा ट्रिक्स वाला है यानी कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी ब्राउज़र को चलाना आना चाहिए।
सबसे पहले तो कोई ब्राउज़र अपने मोबाइल या किसी और डिवाइस के अंदर खोले फिर आपको जो गेम चाहिए उसका नाम लिखे और फिर उसके बाद Download का वर्ड लगाकर सर्च कर दीजिए।
उदहारण के लिए आपको PUBG गेम डाउनलोड करना है तो इसके लिए आप Pubg Download के इस वर्ड को किसी ब्राउज़र मे सर्च कर दे।
जैसे ही आप अच्छे से सर्च कर देगे वैसे ही यह आपको काफी सारी वेबसाइट दिखा देगा तो फिर आप किसी पर भी जाकर इसे असानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
एक वेबसाइट Abouttrending.com है जिस पर आपको सबसे बढ़िया गेम, apps मिलते हैं तो आप वहा से भी जाकर इसे मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं।
गूगल प्ले स्टोर की मदद से
Google Play Store आज के समय का सबसे ज़्यादा चलने वाला App है जिस पर आपको सभी तरह के गेम, Apps आदि चीज़े मिलती है तो आपको भी इसकी मदद से सारे game को डाउनलोड कर लेना है इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर पर जाए और वहा से जो गेम या application पसंद आए उसे डाउनलोड कर ले।
(नोट: गूगल प्ले से कोई गेम डाउनलोड करने के लिए आपके पास पहले से Android मोबाइल होना बहुत जरूरी है।)
किसी एप्लिकेशन की मदद से
आज कल मार्केट के अंदर काफी सारे ऐसे Apps आ चुके हैं जो कि आपको यह सुविधा मुहैया कराते हैं कि आप उन पर जाकर किसी अन्य दूसरे गेम या Apps को असानी से डाउनलोड कर सकते हैं तो अब हम उनके कुछ के नाम जान लेते हैं।
- 9 Apps
- Apkpure
- Mobi App
उम्मीद है कि अब आप गेम को डाउनलोड करना सीख गए होगे तो अब मे आपको कुछ बढ़िया गेम की लिस्ट के बारे में बता देता हूं।
PUBG (Play Unknown Battle Ground)
Pubg यह आज के समय का सबसे ज़्यादा चलने वाला एक्शन और Adventure से भरपूर गेम है और इसके अंदर आपको अपने opponent को मारकर यह बैटल जितनी होती है जिसके अंदर 100 आदमी हिस्सा लेते हैं जो कि वह भी आपकी तरह ही कोई प्लेयर होते हैं न कि कंप्यूटर द्वारा चालित।
Clash Of Clans
यह एक बिल्डर गेम है यानी कि यह लड़ाई वाला गेम है जिसके अंदर आपको अपनी सेना बनानी होती है और इसके साथ अपने गांव की देखभाल भी करनी पड़ती है जिस वजह से यह भी आज के समय का सबसे ज़्यादा चलने वाला गेम है।
Mini Militia
एक गेम इसमे यह आर्मी का Mini Militia आता है जो कि बहुत ही बढ़िया लड़ाई वाला गेम है तो अगर आपको एक्शन गेम खेलना पसंद है तो फिर आप आज ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा Mini Militia Hack भी आप बड़ी असानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- CPU Full Form | सीपीयू फूल फ़ॉर्म की जानकारी
- Mini Militia Hack गेम कैसे डाउनलोड करे और सब कुछ अनलिमिटेड पाए।
- Game Khelna Hai: अपने मोबाइल मे सबसे बढ़िया गेम कैसे खेले।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट काफी पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना बिल्कुल न भूले।
very nice bhai thank for share
Thanks Bhai
thanu for sharing i am such a game lover
शुक्रिया @Nitin