आजकल हर व्यक्ति कुछ ना कुछ बनना चाहता है और उसका कोई ना कोई लक्ष्य होता है। जिसके द्वारा वह अपने जीवन में सफल हो जाता है। यदि आप भूगोल का टीचर बनना चाहते हैं। तो आज हम अपने इस लेख में भूगोल का टीचर कैसे बने? से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। टीचर बनना बहुत लोगों का सपना होता है। तथा टीचर बनकर लोग अपने भविष्य के साथ-साथ अपने देश का भविष्य भी संभालना चाहते हैं। इसलिए यदि आपका सपना भी टीचर बनने का है। तो आज आप बिल्कुल सही जगह भूगोल टीचर कैसे बने? से संबंधित जानकारी प्राप्त करने आए हैं।
यदि आप भूगोल टीचर बनने के इच्छुक हैं साथ ही आपके मन में इससे संबंधित बहुत सारे प्रश्न पूछ उठ रहे हैं। तो आज हम आपको इस लेख में Geography teacher kaise bane? गवर्नमेंट भूगोल टीचर बनने के लिए क्या-क्या करना चाहिए? भूगोल टीचर बनने की योग्यता,भूगोल टीचर की सैलरी, भूगोल विषय टीचर बनने के लिए कौन सी डिग्री के साथ कितने प्रतिशत अंक होने चाहिए। आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक अपने इस लेख में देंगे। जिससे आपको सभी की जानकारी हो। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़िए।
भूगोल टीचर कैसे बनें? | How to become a Geography Teacher?
यह तो सब लोग जानते हैं। कि भूगोल विषय बहुत ही रोमांचक विषय है। साथ ही इसमें कैरियर की बहुत संभावनाएं होती हैं। यदि आप भूगोल से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी डिग्री हासिल कर लेते हैं। आपके पास जॉब करने के क्षेत्र की संख्या बढ़ जाती है। परंतु ज्यादातर लोग भूगोल टीचर बनना चाहते हैं। यदि आप भी geography विषय के टीचर बनने के इछुक है। तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।
भूगोल टीचर बनने के लिए क्या-क्या करना चाहिए? | What should we do to become a Geography teacher?
भूगोल टीचर आप प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूलों में बन सकते हैं। भूगोल टीचर आपको कला वर्ग के अंदर देखने को मिलता है। साथ ही आप भूगोल टीचर बनके एक अच्छी प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते हैं। आइए बात करते हैं। कि आप गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों में भूगोल के टीचर कैसे बन सकते हैं?
कक्षा 12th भूगोल विषय के साथ पूर्ण करें?
जो लोग 12th कर रहे होंगे। या जो बच्चे 10th पास करके आये होंगें। अगर वह भूगोल विषय का टीचर बनना चाहते हैं। तो उन्हें 12th भूगोल विषय के साथ करना चाहिए। यानी उन्हें आर्ट साइड के सब्जेक्ट लेने चाहिए। भूगोल के साथ बाकी के अन्य कोई भी सब्जेक्ट आप ले सकते हैं। परंतु 12th में आपके पास भूगोल विषय होना आवश्यक है।
11th और 12th में भूगोल को वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाया जाता है। आपको 11th और 12th से ही अच्छे से भूगोल विषय को पढ़ना चाहिए और उस विषय में अपने नॉलेज बढ़ानी चाहिए। यदि आप भूगोल में एक अच्छी पकड़ हासिल कर लेते हैं। तो आगे होने वाले प्रतियोगिता परीक्षाओं में आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।।
भूगोल से B.A. (ग्रेजुएशन) करें?
12th के बाद ग्रेजुएशन करना बहुत जरूरी होता है। उसी के बाद आप किसी भी परीक्षा में बैठने के योग्य होते हैं। इसलिए यदि आप भूगोल के टीचर बनना चाहते हैं। तो आपको भूगोल से 12th करने के बाद 3 साल की स्नातक डिग्री प्राप्त करनी होती है। इसमें आपको भूगोल से ही स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी। किसी भी टीचर वैकेंसी में ग्रेजुएशन 50 परसेंट मार्क्स के साथ पास मांगा जाता है। इसलिए आपको कड़ी मेहनत करके ग्रेजुएशन में पढ़ाई करनी होगी।
जो व्यक्ति geography से पढ़ाई कर रहा है। उसे सैद्धांतिक बातों के साथ-साथ प्रयोगात्मक कार्यों का भी ज्ञान होना चाहिए। भूगोल में आपको अपने भारत से संबंधित सभी प्रकार की पढ़ाई करनी होती है। आपको पढ़ाई इस प्रकार करनी है। कि आप किसी दूसरे व्यक्ति को चंद मिनटों में Geography का मतलब समझा दे। और आने वाले किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा को बिना किसी परेशानी के पास कर ले जाए। यदि आप प्रयोगात्मक पढ़ाई नहीं करते हैं। तो आप कंपटीशन निकालने में सक्षम नहीं हो पाते है।
Geography से पोस्ट ग्रेजुएशन (P.G.) करें?
यदि आप किसी भी विषय के व्याख्याता बनना चाहते है तो आपको उस विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन होना आवश्यक है यदि आप ज्योग्राफी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करते हैं तो आप इस विषय में मास्टर्स हो जाते हैं और आपको इस विषय में अच्छी खासी नॉलेज हो जाती है यदि आप घर में टीचर बनना चाहते हैं तो आपको एमएससी में 50% अंक लाना अनिवार्य होता है.
पोस्ट ग्रेजुएशन (P.G.) के बाद पीजीटी के टीचर बने?
यदि आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर लेते हैं। तो उसके बाद आप सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली पीजीटी परीक्षा में आवेदन करने के लिए सक्षम होते हैं। यदि आप भूगोल टीचर बनना चाहते हैं। तो आपको PGT की परीक्षा पास करनी होगी और उसके तत्पश्चात आपको भूगोल टीचर बन सकते हैं। यह परीक्षा केवल आपके विषय से संबंधित होती है।
यानी यदि आप Geography के टीचर बनना चाहते हैं। तो आपसे परीक्षा में Geography से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं और मैरिड लिस्ट में आपका नाम आ जाता है। तो आपको PGT के टीचर के पद पर कार्यरत होना होगा। इसमे आपको 11th और 12th क्लास के बच्चों को पढ़ना होगा।
2 वर्षीय बीएड का पाठ्यक्रम पूरा करें?
यदि आप geography से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर लेते है। तो उसके बाद टीचर बनने के लिए एक आपके पास आवश्यक डिग्री B.Ed होना आवश्यक है। यदि आप Geography के टीचर बनना चाहते हैं। तो आपको 2 वर्ष में संपन्न होने वाली यह B.ed डिग्री हासिल करनी होगी।
भूगोल विषय ही नहीं बल्कि यदि आप किसी भी विषय का टीचर बनना चाहते हैं। तो आपको B.Ed की डिग्री हासिल करनी होती है। जिसे हम टीचर ट्रेनिंग कोर्स के नाम से जानते हैं। इस कोर्स में आप को बच्चों को डील करना, उन्हें पढ़ाना और उनकी मानसिक स्थिति को समझने की शक्ति प्रदान की जाती है। इसके लिए आपको B.Ed या कोई और शिक्षा प्रशिक्षण डिग्री प्राप्त करनी होगी।
Geography teacher kaise bane/Geography teacher qualification/Geography main Career
यदि आप सामाजिक विषय की टीचर बनना चाहते हैं। तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएशन और B.ed की डिग्री होना आवश्यक है। इसके बाद आप प्राइमरी और माध्यमिक स्तर पर भी टीचर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास राज्य तथा केंद्र के द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी TET और CTET पास होना आवश्यक होता है।
और स्पेशल Geography का टीचर बनने के लिए आपको पीजीटी का एग्जाम देना होता है। इस प्रकार भूगोल विषय से टीचर बनने की इच्छा को पूरा कर सकते हैं। तथा अपने कैरियर को बुलंदियो तक पहुँचा सकते हैं। साथ ही आप छोटे से लेकर बड़े स्तर तक भूगोल के टीचर बन सकते है।
भूगोल टीचर बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? | What is the qualification required to become a Geography teacher?
- भूगोल का टीचर बनने के लिए 12th और स्नातक में आपके पास कम से कम 50% अंक लाना अनिवार्य है।
- टीचर बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से B.Ed की डिग्री या उसके समक्ष शिक्षा प्रशिक्षण डिग्री प्राप्त करनी चाहिए और उसके अंदर भी आप के 55% अंक होने अनिवार्य हैं।
- यदि आप निम्न स्तर यानी प्राइमरी और माध्यमिक स्तर पर टीचर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको राज्य आयोजित किए जाने वाले TET/CTET की परीक्षा को पास करना अनिवार्य है। हर राज्य में आयोजित की जाने वाली पात्रता परीक्षा अलग-अलग होती है। आप जिस राज्य की वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं। आपको उस राज्य की पात्रता परीक्षा पास करनी होती है।
- इन सब योग्यताओं के बाद ही आप राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा निकाली जाने वाली पीजीटी टीजीटी और प्राइमरी की वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सक्षम होते हैं। और भूगोल के टीचर बन सकते हैं।
भूगोल विषय के लेक्चरर कैसे बनें? | How to become a lecturer in Geography subject?
यदि आप स्कूल व्याख्याता नहीं बनना चाहते है और कॉलेज व्याख्याता बनना चाहते हैं। तो इसके लिए विभिन्न योग्यताएं दी गई हैं। जो नीचे हमने पॉइंट के माध्यम से बताई है।
- कॉलेज व्याख्याता बनने के लिए भी आपको ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और b.ed डिग्री या फिर इसके समक्ष कोई शिक्षा प्रशिक्षण डिग्री हासिल करनी होगी।
- Geography College Lecturer बनने के लिए आपको NET (national eligiblity test) देना होता है। जिसके लिए आपको पोस्ट ग्रेजुएशन करना आवश्यक है।
- यदि आप NET को JRF के साथ पास कर लेते हैं। तो आप पीएचपी करके किसी भी अच्छे कॉलेज में Geography lecturer के रूप में जॉब कर सकते हैं।
- और यदि आप नेट (NET) को बीना JRF के पास करते हैं। तो आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज में एक अच्छी पोस्ट पर भूगोल लेक्चरर के रूप में कार्यरत हो सकते हैं।
प्राइवेट स्कूलों में भूगोल टीचर की सैलरी कितनी होती है?
यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज या स्कूल में भूगोल अध्यापक के रूप में कार्यरत होते हैं। तो आप को कितनी सैलरी मिलती है? यह सवाल आपके मन में जरूर आया होगा। क्योंकि कोई भी व्यक्ति जॉब इसीलिए करता है। ताकि उसे एक अच्छी सैलरी मिल सके और वह अपना जीवन सुखमय तरह से बीता सकें। प्राइवेट कॉलेज या स्कूल की बात करें। तो प्राइवेट कॉलेज में भूगोल अध्यापक को स्तर के आधार पर सैलरी जाती है। परंतु ₹15000 से ₹20000 तक आपको प्राइवेट कॉलेज में मिल सकती है। जो समय के साथ बढ़ जाती है। यह आपके अनुभव पर भी निर्भर करती है।
सरकारी स्कूल में भूगोल टीचर की सैलरी कितनी होती है?
यदि आप पीजीट, टीजीटी या फिर राज्य और केंद्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा को पास कर के किसी सरकारी स्कूल में भूगोल के टीचर के रूप में कार्यरत होते हैं। तो आपको प्राइवेट कॉलेज और प्राइवेट स्कूल से ज्यादा सैलरी प्रदान की जाती है।
आपकी ₹70000 से लेकर ₹80000 प्रति महीना सैलरी होती है। जो समय के साथ बढ़ती जाती है। इसके अतिरिक्त आपको भत्ता भी दिया जाता है और आपको अपने देश के लिए कुछ करने का मौका मिलता है। सरकारी स्कूल और कॉलेज में आप को सैलरी प्राइवेट स्कूल और कॉलेज के अकॉर्डिंग ज्यादा मिलती है।
भूगोल टीचर कैसे बने? से संबंधित प्रश्न व उत्तर (FAQs)
भूगोल टीचर बनने के लिए 12th क्लास में क्या क्या करना चाहिए?
भूगोल टीचर बनने के लिए आपको 12th क्लास में भूगोल सब्जेक्ट यानी आर्ट्स लेनी होती है और कम से कम 50% मार्क्स से पास करना होता है.
Q:- भूगोल टीचर बनने के लिए क्या-क्या करना चाहिए?
भूगोल टीचर बनने के लिए आपको 12th के बाद भूगोल विषय से graduation करना होता है। इसके तत्पश्चात आपको शिक्षा प्रशिक्षण डिग्री प्राप्त करनी होती है।
Q:- सरकारी भूगोल टीचर कैसे बने?
Ans:- सरकारी भूगोल टीचर बनने के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा निकाली जाने वाली पीजीटी (PGT) परीक्षा को पास करके आप सरकारी वजह बन सकते हैं। इसके लिए आपको भूगोल से पोस्ट ग्रेजुएशन करना जरूरी है।
Q:- प्राइवेट स्कूल में भूगोल टीचर की सैलरी कितनी होती है?
Ans:- प्राइवेट स्कूल में भूगोल टीचर की सैलरी ₹15000 से ₹20000 तक होती है। यह अनुभव से वक्त के साथ बढ़ जाती है।
Q:- सरकारी स्कूल में भूगोल टीचर की सैलरी कितनी होती है?
Ans:- सरकारी स्कूल में भूगोल टीचर की सैलरी ₹70000 से ₹80000 प्रति माह होती है और आगे चलकर बढ़ जाती है।
Q:- कॉलेज व्याख्याता बनने के लिए क्या करना चाहिए?
Ans:- कॉलेज व्याख्याता बनने के लिए आपको NET (national eligibility test) को पास करना होता है।
निष्कर्ष
आज हमने अपने इस आर्टिकल में आपको भूगोल टीचर कैसे बने? से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान की है। यदि आप भी भूगोल टीचर बनना चाहते हैं। तो आपको आज इस लेख में Geography teacher kaise bane? योग्यता, सैलरी आदि के बारे में जानकारी मिली होगी। साथ ही भूगोल टीचर बनने के लिए आपको कौन-कौन सी डिग्री करनी है। तथा 12th के बाद कैसे-कैसे आप टीचर बनने के लिए कदम उठा सकते हैं।
इससे संबंधित सभी सभी जानकारी हमने इस लेख में दी है। यदि आप भी भूगोल टीचर बनना चाहते हैं। आपके लिए यह सारी जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताइए साथ ही हमारे द्वारा बताई गई जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
Good point thanks 👍 u sir good website
Please suggest me